मध्यप्रदेश में कला संस्कृति एवं साहित्य से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर | MP Art Culture And Literature Questions In Hindi Part 5

मध्यप्रदेश में कला संस्कृति एवं साहित्य से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर | MP Art Culture And Literature Questions In Hindi Part 5

मध्यप्रदेश में कला संस्कृति एवं साहित्य से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर | MP Art Culture And Literature Questions In Hindi Part 5 आज की पोस्ट में आपको मध्यप्रदेश में कला संस्कृति एवं साहित्य से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर आपको इस पोस्ट में बताया गये है. इसलिए आप इन प्रश्नों को ध्यानपूर्वक पढ़ें यह आपकी परीक्षा के लिए बहुत ही फायदेमंद रहेंगे.

मध्यप्रदेश में कला संस्कृति एवं साहित्य से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर | MP Art Culture And Literature Questions In Hindi Part 5
 

 

प्रश्न. आठखंभा औरबनमठ मंदिर ….. में स्थित है?
(A) ग्यारसपुर
(B) खजुराहो
(C) हत्या
(D) रानेह
उत्तर. (A)

प्रश्न. भोजेश्वर(शिव) मंदिर….. में है ?
(A) भोपाल
(B) जबलपुर
(C) अनूपपुर
(D) भोजपुर
उत्तर. (D)

प्रश्न. उस्ताद अल्लाउद्दीन खान संगीत एवं कला अकादमी मध्य प्रदेश में कहां स्थित है?
(A) ग्वालियर
(B) होशंगाबाद
(C) भोपाल
(D) इंदौर
उत्तर. (C)

प्रश्न. मध्यप्रदेश के एक प्रसिद्ध कलाकार अमजद अली खान, निम्नलिखित में से किस वाद्य यंत्र से जुड़े हुए हैं?
(A) सितार
(B) तबला
(C) बाँसुरी
(D) सरोद
उत्तर. (D)

प्रश्न. मध्य प्रदेश सरकार ने….. में ‘रामायण सर्किट’ को विकसित करने का प्रस्ताव दिया है?
(A) सांची
(B) चित्रकूट
(C) खजुराहो
(D)ओरछा
उत्तर. (B)

प्रश्न. धार के भोजशाला मंदिर की देवी की छवि अब… के एक संग्रहालय में प्रदर्शित की गई है?
(A) लंदन
(B) न्यूयॉर्क
(C) बर्लिन
(D) मैनचेस्टर
उत्तर. (A)

प्रश्न. किस जिले में जनवरी-फरवरी के महीने में रामलीला मेला का आयोजन किया जाता है?
(A) इंदौर
(B) ग्वालियर
(C) रतलाम
(D) दतिया
उत्तर. (B)

प्रश्न. ओरछा के चतुर्भुज मंदिर में कौन से मुख्य देवता है?
(A) विष्णु
(B) शिव
(C) पार्वती
(D) लक्ष्मी
उत्तर. (A)

प्रश्न. चतुर्भुजनाधनंदिर…. अभ्यारण्य के पास स्थित है?
(A) गांधी सागर
(B) करेरा
(C) केन घड़ियाल
(D) शिवपुरी
उत्तर. (A)

प्रश्न. यूनेस्को के अनुसार विरासत स्थलों में से एक है……?
(A) उज्जैन में महाकाल मंदिर
(B) मांडू में जहाज महल
(C) खजुराहो स्मारक
(D) भोजपुर
उत्तर. (C)

प्रश्न. संग्रहालय जो की रीवा के महाराजा की निजी चीजे बरकरार रखता है,वो है?
(A) इंदौर में इंदौर संग्रहालय
(B) भोपाल में क्षिप्रा संग्रहालय
(C) बांधवगढ़में बघेर संग्रहालय
(D) उज्जैन में सतपुड़ा संग्रहालय
उत्तर. (C)

प्रश्न. देश का पहला रामायण कला संग्रहालय कहां स्थापित किया गया?
(A) बिलासपुर, मध्यप्रदेश
(B) इन्दौर, मध्यप्रदेश
(C) दमोह, मध्यप्रदेश
(D) ओरछा, मध्यप्रदेश
उत्तर. (D)

प्रश्न. इकबालसम्मान किसके लिए दिया जाता है?
(A) हिन्दी कविता
(B) उर्दू साहित्य
(C) आलोचना
(D) संगीत
उत्तर. (B)

प्रश्न. महामृत्युंजय मेला का आयोजन कहाँ किया जाता है?
(A) रीवा
(B) उज्जैन
(C) गुना
(D) ग्वालियर
उत्तर. (A)

प्रश्न. मध्य प्रदेश के बुंदेलखंड क्षेत्रकालोकनृत्य कौन-सा है?
(A) बधाई
(B) गणगौर
(C) मटकी
(D) भगोरिआ
उत्तर. (A)

प्रश्न. ‘मौरते’मध्यप्रदेश के किस क्षेत्रकी लोक कलाकृति है?
(A) मालवा
(B) निमाड़
(C) बुंदेलखण्ड
(D) बघेलखण्ड
उत्तर. (C)

प्रश्न. ‘कोहबर एवं तिलंगाचित्रकला किस अंचल से संबंधित है?
(A) बुंदेलखण्ड
(B) बघेलखण्ड
(C) छत्तीसगढ़
(D) निमाड़
उत्तर. (B)

प्रश्न. छिंदवाड़ा के पाण्टुर्ना तहसील में होने वाली गोटमार’ प्रथा किस नदी के किनारे होती है?
(A) पेंच नदी
(B) कान्हन नदी
(C) जाम नदी
(D) जोहिला नदी
उत्तर. (C)

प्रश्न. उज्जैन में सिंहस्थ कुंभ मेला का आयोजन हुआई?
(A) 2015
(B) 2016
(C) 2018
(D) 2020
उत्तर. (B)

प्रश्न. छाहरलोकनाट्य किस अंचल में प्रचलित है?
(A) बुंदेलखण्ड
(B) बघेलखण्ड
(C) मालवा
(D) निमाड़
उत्तर. (B)

प्रश्न. माखनलाल चतुर्वेदी उत्सवकहाँ परमनाया जाता है?
(A) खण्डया में
(B) होशंगाबाद में
(C) जबलपुर में
(D) सागर में
उत्तर. (A)

प्रश्न. शास्त्रीय संगीतज्ञकुमार गंधर्व मूलतः किस राज्य के निवासी थे?
(A) कर्नाटक
(B) आंध्रप्रदेश
(C) त्रिपुरी
(D) तेलंगाना
उत्तर. (A)

प्रश्न. मध्यप्रदेश सरकार द्वारा स्थापित महात्मा गांधी सम्मान में कितनी राशि प्रदान की जाती हैं?
(A)₹5 लाख
(B)10 लाख
(C)75 लाख
(D) ₹3 लाख
उत्तर. (B)

प्रश्न. विवेकानंद के बड़े भाई एवं संगीत गुरुहाबूदत्त के शिष्य थे?
(A) तानसेन
(B) अलाउद्दीन खाँ
(C) पं. शंकरराव
(D) बैजू बावरा
उत्तर. (B)

प्रश्न. पं. रविशंकरशुक्ल पुरस्कार किस क्षेत्र में दिया जाता है?
(A) बाल साहित्य
(B) एकांकी नाटक
(C) उपन्यास
(D) आलोचना
उत्तर. (A)

प्रश्न. प्रथमलता मंगेशकर सम्मान से सम्मानितव्यक्ति कौन है?
(A) नौशाद अली
(B) किशोर कुमार
(C) मन्ना डे
(D) आर.डी.बर्मन
उत्तर. (A)

प्रश्न. ‘मालती माधव’ के रचयिता हैं?
(A) जगनिक
(B) कालिदास
(C) भवभूति
(D) बाणभट्ट
उत्तर. (C)

प्रश्न. निम्न में से कौन-सी भाषा मध्य प्रदेश में नहीं बोली जाती?
(A) बुन्देली
(B) मालवी
(C) गोन्ही
(D) गढ़वाली
उत्तर. (D)

प्रश्न. राईस्थांगलोकनृत्य किस क्षेत्र में प्रचलित है?
(A) मालवा
(B) बुंदेलखण्ड
(C) निमाड़
(D) झाबुआ
उत्तर. (B)

प्रश्न. उस्ताद अलाउद्दीन खां किस स्थान से सम्बद्धथे?
(A) देवास
(B) बुरहानपुर
(C) ग्वालियर
(D) मैहर
उत्तर. (D)

प्रश्न. प्रसिद्ध’सांची स्तूप’ निम्नलिखित में से किस जिले में स्थित है?
(A) विदिशा
(B) इन्दौर
(C) रतलाम
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. (D)

प्रश्न. धारका एक गांव बाघ’प्रसिद्ध है…..के लिये?
(A) मूर्तिकला
(B) आर्किटेक्चर
(C) गुफा चित्रकला
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर. (C)

प्रश्न. उषा किरन महल….. में स्थित है?
(A) ग्वालियर
(B) भोपाल
(C) उज्जैन
(D) जबलपुर
उत्तर. (A)

 

 

 

मध्य प्रदेश की कला एवं संस्कृति pdf छिपा शिल्प कहा प्रसिद्ध है मप की जनजाति इन हिंदी मध्यप्रदेश की लोककला मध्यप्रदेश की चित्रकला मूर्तिकला एवं स्थापत्य कला पर प्रकाश डालिए लोक कला की विशेषताएं मध्य प्रदेश की लोक कला पर निबंध मध्य प्रदेश के प्रमुख कलाकार मध्यप्रदेश की स्थापत्य कला की विशेषताएं उदाहरण सहित स्पष्ट कीजिए मध्य प्रदेश की कला एवं संस्कृति मध्य प्रदेश की लोक कला कितने भागों में विभाजित है? मध्य प्रदेश की लोक कला पर निबंध लोक कला की विशेषताएं छिपा शिल्प कहा प्रसिद्ध है मध्यप्रदेश की चित्रकला मूर्तिकला एवं स्थापत्य कला पर प्रकाश डालिए मध्य प्रदेश की लोक कलाओं का विस्तार से वर्णन कीजिए

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*