मध्यप्रदेश में कला संस्कृति एवं साहित्य से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर | MP Art Culture And Literature Questions In Hindi Part 4
मध्यप्रदेश में कला संस्कृति एवं साहित्य से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर | MP Art Culture And Literature Questions In Hindi Part 4 आज की पोस्ट में आपको मध्यप्रदेश में कला संस्कृति एवं साहित्य से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर आपको इस पोस्ट में बताया गये है. इसलिए आप इन प्रश्नों को ध्यानपूर्वक पढ़ें यह आपकी परीक्षा के लिए बहुत ही फायदेमंद रहेंगे.

प्रश्न. दमोह जिले में कुंडलपुर तीर्थयात्रा केंद्र किस विशेष धार्मिक संप्रदाय के लिए है?
(A) जैन
(B) हिंदु
(C) बौद्धों
(D) पारसियों
उत्तर. (A)
प्रश्न. निम्नलिखित में से कौन-सा भारतीय शहर, भगवान पशुपतिनाथ के शहर के रूप में प्रसिद्ध है?
(A) भोपाल
(B) मंदसौर
(C) सीधी
(D) दतिया
उत्तर. (B)
प्रश्न. मध्यप्रदेश के किसशहर में मशहूर गायककुमारगंधर्व संबंधित है?
(A) उज्जैन
(B) सागर
(C) देवास
(D) धार
उत्तर. (C)
प्रश्न. नीमच में जाबद और मनास…… के लिए प्रसिद्ध हैं?
(A) चट्टान चित्रकारी
(B) उद्योग
(C) उद्यान
(D) बाग
उत्तर. (A)
प्रश्न. निम्नलिखित घरानों में से कौन मध्यप्रदेश से संबधित नहीं है?
(A) मैहर
(B) ग्वालियर
(C) किराना
(D) सेनिया
उत्तर. (C)
प्रश्न. बैतूल में प्रत्येक वर्ष भूत मेला कहाँ आयोजित किया जाता है ?
(A) रामपुर
(B) मलाजपुर
(C) बैतूल बाजार
(D) सिमोरी
उत्तर. (B)
प्रश्न. भिंडजिलेमें पृथ्वीराज चौहान के द्वारा निर्मित मंदिरकानामक्याहै?
(A) वनखंडेश्वर मंदिर
(B) माता रेणुका मंदिर
(C) नारद देव मंदिर
(D) नीलकंठेश्वर मंदिर
उत्तर. (A)
प्रश्न. भगवान बुद्ध के शिष्यों,सारिपुत्र और महा मोगलयान के अवशेष कहाँ रखे गये हैं?
(A) साँची
(B) अंधेर
(C) सतधारा
(D) रांची
उत्तर. (A)
प्रश्न. भारतीय पर्यटन और यात्रा प्रबंधन संस्थानका मुख्यालय …. में हैं?
(A) नेल्लोर
(B) भोपाल
(C) ग्वालियर
(D) गोवा
उत्तर. (C)
प्रश्न. बेतवात्योहार(समारोह)…में आयोजित किया जाता है?
(A) भेड़ाघाट
(B) शिवपुरी
(C) विदिशा
(D) राजगढ़
उत्तर. (C)
प्रश्न. मध्य प्रदेश का सबसे पुराना उर्दू समाचार पत्र कौन-सा है?
(A) नदीम
(B) अवधनामा
(C) सिआसत
(D) सहाफत
उत्तर. (A)
प्रश्न. मध्यप्रदेश के किस जिले में रामलीला के मेले का आयोजन किया जाताहै?
(A) भोपाल
(B) जबलपुर
(C) इंदौर
(D) ग्वालियर
उत्तर. (D)
प्रश्न. जवारा नृत्य सम्बन्धित है?
(A) बघेलपण्ड से
(B) निमाड़ से
(C) मालवा से
(D) बुन्देलखण्ड से
उत्तर. (D)
प्रश्न. बसदेवालोकगायन किस क्षेत्र सेसम्बन्धित है?
(A) बघेलखण्ड
(B) बुन्देलखण्ड
(C) बालाघाट
(D) निमाड़
उत्तर. (A)
प्रश्न. निम्नलिखित में से किस शहर का प्राचीन नाम ‘अवंतिका’ था ?
(A) इन्दौर
(B) देवास
(C) उज्जैन
(D) ग्वालियर
उत्तर. (C)
प्रश्न. निम्न में से कौन-सायुग्म असत्य है?
(A) म.प्र. कला परिषद 1952
(B) म.प्र. साहित्य परिषद् 1954
(C) म.प्र. हिन्दी ग्रंथ अकादमी 1970
(D) म.प्र. उर्दू अकादमी 1976
उत्तर. (C)
प्रश्न. कानड़ानृत्य मुख्यतः कौन करते हैं?
(A) धोबी
(B) नाई
(C) बढ़ई
(D) सांची
उत्तर. (A)
प्रश्न. हिन्दुओं के सात प्रमुख तीर्थो या पवित्र स्थलों में से कौन सा तीर्थ मध्य प्रदेश में स्थित है?
(A) अयोध्या
(B) नर्मदा
(C) उज्जैन
(D) सांची
उत्तर. (C)
प्रश्न. ‘माण्डू सिटी ऑफ जॉय’ के लेखक है?
(A) गुलाम यजदानी
(B) जगनिक
(C) महात्मा गाँधी
(D) दिलाबर खाँ
उत्तर. (A)
प्रश्न. “मैथिलीशरण गुप्त”सम्मान किस क्षेत्र में दिया जाता है?
(A) हिंदी कविता
(B) भाषा
(C) साहित्य
(D) पत्रकारिता
उत्तर. (A)
प्रश्न. आल्हाखंड की रचना की है?
(A) घाधने
(B) जगनिक ने
(C) ईसुरी ने
(D) संत सिंगाजी ने
उत्तर. (B)
प्रश्न. “रानी नागफनी की कहानी” के लेखक है?
(A) बालकृष्ण शर्मा ‘नवीन’
(B) गजानन माधव मुक्तिबोध’
(C) शरद जोशी
(D) हरिशंकर परसाई
उत्तर. (D)
प्रश्न. “समरागणसूत्र” की रचना किसने की?
(A) कालिदास
(B) राजा भोज
(C) पद्मगुप्त
(D) भानुप्रताप
उत्तर. (B)
प्रश्न. मध्यप्रदेश में सर्वाधिक समाचार-पत्र किस स्थान से प्रकाशित होते?
(A) जबलपुर
(B) ग्वालियर
(C) इंदौर
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. (C)
प्रश्न. अमजद अली खान कौन साबाद्ययंत्रयजाते हैं?
(A) वीणा
(B) तबला
(C) सरोद
(D) सारंगी
उत्तर. (C)
प्रश्न. मालवी मध्य प्रदेश में बोली जाने वाली एक आम भाषा है इस?
(A) महाराष्ट्र
(B) राजस्थान
(C) मध्य प्रदेश की जनजाति
(D) छत्तीसगढ़
उत्तर. (B)
प्रश्न. सिहोनिया, मुरैना में स्थित एक पवित्र स्थल है जो इसके लिए जाना जाता है?
(A) जैन तीर्थ स्थल
(B) हिंदू मंदिर
(C) ध्यान केंद्र
(D) धार्मिक प्रवचलन केंद्र
उत्तर. (A)
प्रश्न. आदिनाथ की अखंड पत्थर की प्रतिमा इस जगह के समीप स्थित?
(A) बड़वानी क़स्बा
(B) भगोरिया
(C) चतुर्भुज
(D) खांडवा
उत्तर. (A)
प्रश्न. होशंगाबाद जिले के ऐसे प्रसिद्धव्यक्ति का नाम बताइये, जिन्होंने हिन्दी साहित्य में योगदान कर, 1955 में पहला साहित्य अकादमी पुरस्कार जीता ?
(A) माखनलाल चतुर्वेदी
(B) महादेवी वर्मा
(C) रघुवीर सहाय
(D) विश्णु प्रभाकर
उत्तर. (A)
प्रश्न. मध्यप्रदेश में मालवा उत्सव निम्नलिखित में से किस स्थान पर मनाया जाताई?
(A) इंदौर
(B) माण्डू
(C) उज्जैन
(D) उपर्युक्त सभी
उत्तर. (D)
प्रश्न. ‘परचरी”किस लोककवि की रचना है?
(A) संत सिंगाजी
(B) लोक कवि ईसुरी
(C) पं.जगनिक
(D) घाघ
उत्तर. (A)
प्रश्न. लोक कवि ईसुरी’ किस क्षेत्र से संबंधित है?
(A) मालवा
(B) बुंदेलखंड
(C) बघेलखण्ड
(D) मध्यभारत
उत्तर. (B)
प्रश्न. ‘वसुधा पत्रिकाका प्रकाशन होता था?
(A) जबलपुर
(B) रतलाम
(C) भोपाल
(D) इंदौर
उत्तर. (A)
प्रश्न. मध्यप्रदेश साहित्यिक परिषदका मुख्यालय कहाँ स्थित है?
(A) इंदौर
(B) भोपाल
(C) रीवा
(D) सागर
उत्तर. (B)
प्रश्न. ” हंसते हैं रोते हैं”किसकी कृति है?
(A) शरद जोशी
(B) हरिशंकर परसाई
(C) मुल्ला रामूजी
(D) जेठराम
उत्तर. (B)
प्रश्न. व्यंग्यकारशरद जोशी का जन्म कहाँ हुआ था?
(A) इंदौर
(B) उज्जैन
(C) जबलपुर
(D) रीवा
उत्तर. (B)
प्रश्न. चांदका मुंह टेवा”किसकी रचना है?
(A) गजानन माधव मुक्तिबोध
(B) बालकृष्ण शर्मा
(C) भवानी प्रसाद मिश्र
(D) माखनलाल चतुर्वेदी
उत्तर. (A)
प्रश्न. उस्ताद अमीरखान किस नगर से सम्बंधित है?
(A) खंडवा
(B) खरगोन
(C)धार
(D) इंदौर
उत्तर. (D)
प्रश्न. व्यंग्य लेखन क्षेत्र में सर्वोच्च सम्मान कौन-सा है?
(A) शरद जोशी सम्मान
(B) हरिशंकर परसाई सम्मान
(C) कबीर सम्मान
(D) तुलसी सम्मान
उत्तर. (A)
प्रश्न. माखनलाल चतुर्वेदी का जन्म कहाँ हुआ?
(A) बाबई
(B) आष्टा
(C) उचेहरा
(D) चचाई
उत्तर. (A)
मध्य प्रदेश की कला एवं संस्कृति pdf छिपा शिल्प कहा प्रसिद्ध है मप की जनजाति इन हिंदी मध्यप्रदेश की लोककला मध्यप्रदेश की चित्रकला मूर्तिकला एवं स्थापत्य कला पर प्रकाश डालिए लोक कला की विशेषताएं मध्य प्रदेश की लोक कला पर निबंध मध्य प्रदेश के प्रमुख कलाकार मध्यप्रदेश की स्थापत्य कला की विशेषताएं उदाहरण सहित स्पष्ट कीजिए मध्य प्रदेश की कला एवं संस्कृति मध्य प्रदेश की लोक कला कितने भागों में विभाजित है? मध्य प्रदेश की लोक कला पर निबंध लोक कला की विशेषताएं छिपा शिल्प कहा प्रसिद्ध है मध्यप्रदेश की चित्रकला मूर्तिकला एवं स्थापत्य कला पर प्रकाश डालिए मध्य प्रदेश की लोक कलाओं का विस्तार से वर्णन कीजिए
Leave a Reply