मध्यप्रदेश में कला संस्कृति एवं साहित्य से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर | MP Art Culture And Literature Questions In Hindi Part 3
मध्यप्रदेश में कला संस्कृति एवं साहित्य से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर | MP Art Culture And Literature Questions In Hindi Part 3 आज की पोस्ट में आपको मध्यप्रदेश में कला संस्कृति एवं साहित्य से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर आपको इस पोस्ट में बताया गये है. इसलिए आप इन प्रश्नों को ध्यानपूर्वक पढ़ें यह आपकी परीक्षा के लिए बहुत ही फायदेमंद रहेंगे.

प्रश्न. अवन्ती के महान कवि कौन थे?
(A) कबीर
(B) कालिदास
(C) भवभूति
(D) बाणभट्टा
उत्तर. (B)
प्रश्न. निम्नलिखित के बीच क्या समानता है? बधाई,सायरा, जावरा, खालसा?
(A) सभी मध्य प्रदेश में उगाई जाने वाली फसलों के नाम हैं
(B) सभी नृत्य के रूप है जो मध्य प्रदेश में किये जाते हैं
(C) सभी प्रकार के भोजन है जो मध्यप्रदेश में आम है
(D) सभी मध्यप्रदेश में मनाये जाने वाले त्योहारों के नाम है
उत्तर. (B)
प्रश्न. पौरबुधान का मेला कहाँ लगता है?
(A) ग्वालियर
(B) रतलाम
(C) सतना
(D) शिवपुरी
उत्तर. (D)
प्रश्न. अमृता शेरगिल फेलोशिपकिस क्षेत्र में दी जाती है?
(A) साहित्य
(B) ललित कला
(C) लोक कला
(D) पत्रकारिता
उत्तर. (B)
प्रश्न. ‘चंडी देवी’ मेला कहाँ लगता है?
(A) सीधी
(B) शहडोल
(C) रीवा
(D) सतना
उत्तर. (A)
प्रश्न. तुलसी महोत्सव कहाँ मनाया जाता है?
(A) भोपाल
(B) चित्रकूट
(C) सागर
(D) देवास
उत्तर. (B)
प्रश्न. मालवा अंचल का प्रसिद्ध लोकनाटय क्या है?
(A) गम्मत
(B) स्वांग
(C) माच
(D) हिंगोला
उत्तर. (C)
प्रश्न. जोगेश्वरी देवीका मेलाकहाँ लगता है?
(A) शाजापुर
(B) सोडलपुर (होशंगाबाद)
(C) चंदेरी अशोक नगर
(D) धामोनी (सागर)
उत्तर. (C)
प्रश्न. अमीरखान समारोह मनाया जाता है?
(A) भोपाल
(B) इंदौर
(C) ग्वालियर
(D) धार
उत्तर. (B)
प्रश्न. तानसेन समारोह आयोजित किया जाता है?
(A) इन्दौर में
(B) मैहर में
(C) भोपाल में
(D) ग्वालियर में
उत्तर. (D)
प्रश्न. “रसिक प्रिया”के लेखक कौन है?
(A) केशवदास
(B) पदमाकर
(C) बिहारीलाल
(D) इनमें से कोई भी नहीं
उत्तर. (A)
प्रश्न. पुस्तक रंगों की बोली’ के लेखक कौन है?
(A) माखनलाल चतुर्वेदी
(B) भवानी प्रसाद मिश्र
(C) हरिशंकर परसाई
(D) शरद जोशी
उत्तर. (A)
प्रश्न. अनूपराग’किसने लिखा?
(A) तानसेन
(B) अलाउद्दीन खां
(C) कुमार गन्धर्व
(D) आमिर खां
उत्तर. (C)
प्रश्न. पुरास्थल नबदाटोलीकहाँ स्थित है?
(A) खंडवा
(B) इंदौर
(C) खरगोन
(D) भोपाल
उत्तर. (C)
प्रश्न. पुरातत्व स्थल आदमगढ़किस जिले में स्थित है?
(A) भोपाल
(B) इटारसी
(C) होशंगाबाद
(D) सिवनी
उत्तर. (C)
प्रश्न. निम्न में से म.प्र. के किस कवि को भारत का ‘शेक्सपियर’ कहा जाता है?
(A) माखन लाल चतुर्वेदी
(B) कालिदास
(C) भवभूति
(D) भर्तृहरि
उत्तर. (B)
प्रश्न. निम्न में कवि पद्माकर किस राजाके दरबार में रहे?‘
(A) जगतसिंह
(B) दौलतराव सिंधिया
(C) प्रतापसिंह
(D) सभी
उत्तर. (D)
प्रश्न. होशंगाबाद के निकट वान्दराभान में बालू की मूर्ति/स्थापत्य कला को प्रदर्शित किया?
(A) मानस कुमार साहु ने
(B) सुदर्शन पटनयक ने
(C) राघवेन्द्र कुमार हेगड़े ने
(D) नितिश कुमार भारती ने
उत्तर. (B)
प्रश्न. कालीदास समारोह सम्बन्धित है?
(A) दृश्य एवं प्रदर्शनात्मक कलाओं से
(B) शास्त्रीय संगीत से
(C) लोक नृत्य से
(D) लोक संगीत से
उत्तर. (B)
प्रश्न. सिन्धीअखबार फर्ज’कहाँ से प्रकाशित होता है?
(A) ग्वालियर
(B) भोपाल
(C) सागर
(D) उज्जैन
उत्तर. (B)
प्रश्न. मध्यप्रदेश साहित्य परिषदका मुख्यालय कहाँ स्थित है?
(A) इंदौर
(B) भोपाल
(C) रीवा
(D) सागर
उत्तर. (B)
प्रश्न. नर्मदा उत्सव की शुरुआत कहाँ की गई है?
(A) अमरकंटक
(B) भेडाघाट
(C) होशंगाबाद
(D) महेश्वर
उत्तर. (A)
प्रश्न. निम्नलिखित में से किसे हिंदी साहित्य में उनके योगदान के लिए 1955 में पहली बार साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया है?
(A) माखनलाल चतुर्वेदी
(B) महादेवी वर्मा
(C) रघुवीर सहाय
(D) विष्णु प्रभाकर
उत्तर. (A)
प्रश्न. वर्तमान में हिन्दी उत्सव का आयोजन कहाँ किया गया?
(A) भोपाल
(B) इन्दौर
(C) जबलपुर
(D) ग्वालियर
उत्तर. (A)
प्रश्न. खण्डवा में जन्में प्रसिद्ध पुरुष जो हिन्दी पार्श्वगायक, गीतकार, संगीतकार,अभिनेता,औरवीणावादक थे?
(A) किशोर कुमार
(B) सलीम खान
(C) दीपक चौसाला
(D) वर्षा वर्मा
उत्तर. (A)
प्रश्न. भीमबेटका की गुफाएं और आश्रय…. साइट रहे हैं?
(A) धार्मिक
(B) यूनेस्को की विश्व धरोहर ‘
(C) यूनीसेफ की विश्व धरोहर
(D) वास्तु मध्यकालीन
उत्तर. (B)
प्रश्न. जरी(पैटर्न)का काम किस क्षेत्र की विशेषता है?
(A) ग्वालियर
(B) उज्जैन
(C) टीकमगढ़
(D) चित्रकूट
उत्तर. (A)
प्रश्न. चतुर्भुज मंदिर के मुख्य देवता है?
(A) भगवान शिव
(B भगवान विष्णु
(C) भगवान राम
(D) भगवान चतुर्वेदी
उत्तर. (B)
प्रश्न. मध्य प्रदेश में जोड़ी मिलन और होली के त्योहार को …… कहा जाता है?
(A) देओकोथर
(B) भगोरिया
(C) फाग
(D) लोकरंग
उत्तर. (B)
प्रश्न. तानसेन संगीत समारोह ….. का एक सार्वजनिक संगीत उत्सव है?
(A) इंदौर
(B) भोपाल
(C) उज्जैन
(D) ग्वालियर
उत्तर. (D)
प्रश्न. उज्जैनकाएक प्रसिद्ध हिन्दू त्योहार है?
(A) भगोरिया
(B) लोटा और फाग
(C) कुम्भ मेला
(D) जोड़ी मिलन और होली
उत्तर. (C)
प्रश्न. मध्यप्रदेश के प्रसिद्ध सितारवादकका नाम बताइये?
(A) पं. निखिल बनर्जी
(B) पं. रविशंकर
(C) अनुपमा देवी
(D) उस्ताद शाही परवेज खान
उत्तर. (B)
प्रश्न. सांची पहाड़ी की चोटी पर असली पुरातत्व संग्रहालय की स्थापना किसने की थी?
(A) चार्ल्स कोरिया
(B) सर जॉन मार्शल
(C) मार्शल डूरंड
(D) सर थॉमस रो
उत्तर. B
प्रश्न. नाखून पेंटिंग के लिए जाना जाने वाला कलाकार जिसे ए.पी.जे. अब्दुल कलाम द्वारा तीनवारसम्मानित किया गया?
(A) सुमित्रा महाजन
(B) वाजिद खान
(C) आदित्य जोशी
(D) मीरा कुमार
उत्तर. (B)
प्रश्न. कौन-सी सही युग्म नहीं है?
(A) तानसेन-अकबर
(B) कालीदास-मेघदूत
(C) घराना-संगीत
(D) उमरिया-वसंत महोत्सव
उत्तर. (D)
प्रश्न. निम्न में से कौन-सा संग्रहालय है जिसमें सोने से रंगा दरबार हॉल है जो किबहुत आकर्षक है?
(A) महाराजा जीवाजी राव सिंधिया संग्रहालय, ग्वालियर
(B) पुरातत्व संग्राहलय,खजुराहो
(C) नीगंज में धुबेला राज्य संग्राहलय
(D) भारत भवन
उत्तर. (A)
प्रश्न. भगोरिया एक?
(A) बसंत त्योहार है
(B) ग्वालियर के भीतरी भाग की एक
(C) चंदेल शासको के कला का एक प्रकार है
(D) मार्गों में स्थित गुफा मंदिर है
उत्तर. (A)
प्रश्न. भारत में 12 ज्योतिलिंग हैं उनमें से दो मध्य प्रदेश में कहाँ स्थित हैं?
(A) भोपाल और इंदौर
(B) उज्जन और होशंगाबाद
(C) ओंकारेश्वर और इंदौर
(D) उज्जैन और ओंकारेश्वर
उत्तर. (D)
मध्य प्रदेश की कला एवं संस्कृति pdf छिपा शिल्प कहा प्रसिद्ध है मप की जनजाति इन हिंदी मध्यप्रदेश की लोककला मध्यप्रदेश की चित्रकला मूर्तिकला एवं स्थापत्य कला पर प्रकाश डालिए लोक कला की विशेषताएं मध्य प्रदेश की लोक कला पर निबंध मध्य प्रदेश के प्रमुख कलाकार मध्यप्रदेश की स्थापत्य कला की विशेषताएं उदाहरण सहित स्पष्ट कीजिए मध्य प्रदेश की कला एवं संस्कृति मध्य प्रदेश की लोक कला कितने भागों में विभाजित है? मध्य प्रदेश की लोक कला पर निबंध लोक कला की विशेषताएं छिपा शिल्प कहा प्रसिद्ध है मध्यप्रदेश की चित्रकला मूर्तिकला एवं स्थापत्य कला पर प्रकाश डालिए मध्य प्रदेश की लोक कलाओं का विस्तार से वर्णन कीजिए
Leave a Reply