मध्यप्रदेश में कला संस्कृति एवं साहित्य से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर | MP Art Culture And Literature Questions In Hindi Part 2
मध्यप्रदेश में कला संस्कृति एवं साहित्य से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर | MP Art Culture And Literature Questions In Hindi Part 2 आज की पोस्ट में आपको मध्यप्रदेश में कला संस्कृति एवं साहित्य से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर आपको इस पोस्ट में बताया गये है. इसलिए आप इन प्रश्नों को ध्यानपूर्वक पढ़ें यह आपकी परीक्षा के लिए बहुत ही फायदेमंद रहेंगे.

प्रश्न. मध्यप्रदेश उर्दू अकादमी का गठन कब किया गया?
(A) 1976
(B) 1977
(C) 1986
(D) 1987
उत्तर. (A)
प्रश्न. चक्रधरस्मृति समारोह कहाँ मनाया जाता है?
(A) मैहर
(B) भोपाल
(C) रायगढ़
(D) रायसेन
उत्तर. (C)
प्रश्न. नागाजी का मेला किस जिले में लगता है?
(A) भिण्ड
(B) मुरैना
(C) गुना
(D) रीवा
उत्तर. (B)
प्रश्न. मध्यप्रदेश समारोह कहाँ आयोजित किया जाता है?
(A) भोपाल
(B) मांडू
(C) दिल्ली
(D) ग्वालियर
उत्तर. (C)
प्रश्न. निम्न में से म.प्र.का राजकीय नृत्य कौन सा है?
(A) माच
(B) राई
(C) मटकी
(D) सुआ
उत्तर. (B)
प्रश्न. गुलाम हुसैनखान का संबंध है?
(A) सितार वादन से
(B) तबला वादन से
(C) बांसुरी वादन से
(D) शास्त्रीय नृत्य से
उत्तर. (A)
प्रश्न. बड़ा महादेव और छोटा महादेव मंदिर….. के पास स्थित हैं?
(A) उज्जैन
(B) मांडू
(C) नरसिंहगढ़
(D) भोजपुर
उत्तर. (C)
प्रश्न. किस कविका उपनाम जटाशंकर था?
(A) पद्माकर
(B) भूषण
(C) बाणभट्ट
(D) मैथिलीशरण
उत्तर. (B)
प्रश्न. भवभूति की रचना निम्न में से कौनसी है?
(A) मालती माधव
(B) उत्तराम चरित
(C) महावीर चरित
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर. (D)
प्रश्न. निम्न में से किस रचना द्वारा भवानी प्रसाद मिश्नको विशेष ख्याति प्राप्त हुई?
(A) गीत फरोश
(B) चकित है दुख
(C) अंधेरी कविताएँ
(D) युनी हुई रस्सी
उत्तर. (A)
प्रश्न. निम्न में से म.प्र. के लोक कवि पाप किस मुगल बादशाह के समकालीन थे?
(A) बाबर
(B)अकबर
(C) जहाँगीर
(D) हुमायूँ
उत्तर. (B)
प्रश्न. ‘मैहरबैंड’ का गठन निम्न में से किस संगीतकार ने किया?
(A) अलाउद्दीन
(B) तानसेन
(C) उस्ताद आमिर खाँ
(D) कृष्ण राय
उत्तर. (A)
प्रश्न. निम्न में म.प्र. के किस संगीतकार ने फिल्म बैजू बावरा’ में संगीत दिया था?
(A) कुमार गंधर्व
(B) शंकर राव
(C) आमिर अली खाँ
(D) कोई नहीं
उत्तर. (C)
प्रश्न. निम्न में से कोरकृ बोली के मुख्य जिले कौनसे हैं?
(A) छिंदवाड़ा
(B) होशंगाबाद
(C) बैतूल
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर. (D)
प्रश्न. गोंडसमतुल्य लछमनजतिदेतकथा है?
(A) रामायण
(B) महाभारत
(C) कृष्ण कथा
(D) लक्ष्मण कथा
उत्तर. (A)
प्रश्न. कौन-सा किला”भारत में किलों के बीच मोती” के साप में जाना जाता है?
(A) इंदौर किला
(B) ग्वालियर का किला
(C) महाराजा के किला
(D) राणा सांगा किला
उत्तर. (B)
प्रश्न. चित्र को पहचानें और सही उत्तर चुनें यह है….?
(A) उज्जैन में शिव मंदिर
(B) भोजपुर में शिव मंदिर
(C) खजुराहो में जैन मंदिर
(D) भीमबेटका में रॉक कट मंदिर
उत्तर. (B)
प्रश्न. कुंभमेला… में एकबारमनाया जाता है?
(A) 14 साल
(B) 12 साल
(C) 10 साल
(D) 3 साल
उत्तर. (B)
प्रश्न. सही जोड़ी चुने?
(A) उदयगिरि गुफाओ – भोजपुर
(B) भर्तृहरि गुफाओं – विदिशा
(C) पांडव गुफाओं- पचमढ़ी
(D) भीमबेटका की गुफाएं – उज्जैन
उत्तर. (C)
प्रश्न. बदरूद्दीन जमालुद्दीन काजी, प्रसिद्ध फिल्म हास्य अभिनेता और अधिक लोकप्रिय…. के नाम से जाना जाता था?
(A) देवेन वर्मा
(B) केष्टो मखर्जी
(C) जॉनी लीवर
(D) जॉनी वाकर
उत्तर. (D)
प्रश्न. भारत में सबसे बड़ा किला है…..?
(A) लाल किला
(B) जामा मस्जिद
(C) ग्वालियर का किला
(D) रीवा के महाराजा का किला
उत्तर. (C)
प्रश्न. देओरकथा अपने….. के लिए लोकप्रिय है?
(A) गुफाओं
(B) जैन मंदिरों
(C) बौद्ध स्तूप
(D) जीवाश्म पार्क
उत्तर. (C)
प्रश्न. चतुर्भुजनाथ मंदिर… में स्थित है?
(A) राजगढ़
(B) उज्जैन
(C) भोपाल
(D) रायसेन |
उत्तर. (A)
प्रश्न. खजुराहो के मंदिरों का निर्माण हुआहै……. से?
(A) संगमरमर
(B) नवपाषाण पत्थर
(C) प्रेनाइट
(D) बलुआ पत्थर
उत्तर. (D)
प्रश्न. खजुराहो इसकी. के लिए प्रसिद्ध है?
(A) मुगल वास्तुकला
(B) मराठा वास्तुकला
(C) नगरी वास्तुकला
(D) मथुरा वास्तुकला
उत्तर. (C)
प्रश्न. पौराणिक कथाओं में कहा जाता है भिण्ड पर शासन किया था …?
(A) राजा भरत
(B) राजा शिशुपाल
(C) राजा बलराम
(D) राजा राम
उत्तर. (B)
प्रश्न. इन स्थानों चौसठ योगिनी, मतंगेश्वर, लाल्गुन महादेव, और बराह में समानता क्या है?
(A) सभी गुफाएं भीमबेटका के पास है
(B) सभी उज्जैन में मंदिर हैं
(C) सभी उज्जैन के पास जैन मंदिर हैं
(D) सभी खजुराहो के मंदिर है
उत्तर. (D)
प्रश्न. निम्न में से भीमबेटका गुफाएं जो अद्भुत चित्रों को आश्रय देती?
(A) नवपाषाण काल
(B) पाषाण काल
(C) हिमयुग
(D) पुराषाण काल
उत्तर. (A)
प्रश्न. मध्यप्रदेश में निम्नलिखित में से कौन-सी बोली नहीं बोली जाती है?
(A) बुंदेलखण्डी
(B) कौरवी
(C) मालवी
(D) गोडी
उत्तर. (B)
प्रश्न. अलाउद्दीनखान समारोह कहाँ मनाया जाता है?
(A) उज्जैन
(B) भोपाल
(C) मैहर
(D) सागर
उत्तर. (C)
प्रश्न. लोक नृत्य एवं कला संग्रहालय म.प्र. में कहाँ स्थित है?
(A) ग्वालियर
(B) माण्डू
(C) चन्देरी
(D) खजुराहो
उत्तर. (D)
प्रश्न. निम्न में से कौनसा शास्त्रीय एवं लोक संगीत घराना नहीं है?
(A) मैहर
(B) ग्वालियर
(C) इन्दौर
(D) भोपाल
उत्तर. (D)
प्रश्न. प्रसिद्ध शास्त्रीय गायक तानसेन का सम्बन्ध किस घराने से था?
(A) इन्दौर
(B) ओरछा
(C) ग्वालियर
(D) जबलपुर
उत्तर. (C)
प्रश्न. अमजद अली खान, एक भारतीय शास्त्रीय संगीतज्ञ जो सरोद बजाते हैं, उनका जन्म किस शहर में हुआ था? ‘
(A) इन्दौर
(B) ग्वालियर
(C) विदिशा
(D) खण्डवा
उत्तर. (B)
प्रश्न. बाबाशाहबुद्दीन की मज़ार कहाँ स्थित है?
(A) निमाड़
(B) नीमच
(C) सिवनी
(D) नरसिंहपुर
उत्तर. (B)
प्रश्न. निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सही है?
(A) होशंगशाह का मकबरा – भोपाल
(B) नवाब हसन का मकबरा -माण्डू
(C) गौस मोहम्मद का मकबरा – शिवपुरी
(D) झलकारी बाई की समाधि – ग्वालियर
उत्तर. (D)
प्रश्न. ‘हीरा भूमिया मेला’ निम्नलिखित में से किस जिले में आयोजित किया जाता है?
(A) देवास
(B) पार
(C) ग्वालियर
(D) बालाघाट
उत्तर. (C)
मध्य प्रदेश की कला एवं संस्कृति pdf छिपा शिल्प कहा प्रसिद्ध है मप की जनजाति इन हिंदी मध्यप्रदेश की लोककला मध्यप्रदेश की चित्रकला मूर्तिकला एवं स्थापत्य कला पर प्रकाश डालिए लोक कला की विशेषताएं मध्य प्रदेश की लोक कला पर निबंध मध्य प्रदेश के प्रमुख कलाकार मध्यप्रदेश की स्थापत्य कला की विशेषताएं उदाहरण सहित स्पष्ट कीजिए मध्य प्रदेश की कला एवं संस्कृति मध्य प्रदेश की लोक कला कितने भागों में विभाजित है? मध्य प्रदेश की लोक कला पर निबंध लोक कला की विशेषताएं छिपा शिल्प कहा प्रसिद्ध है मध्यप्रदेश की चित्रकला मूर्तिकला एवं स्थापत्य कला पर प्रकाश डालिए मध्य प्रदेश की लोक कलाओं का विस्तार से वर्णन कीजिए
Leave a Reply