मध्यप्रदेश में कला संस्कृति एवं साहित्य से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर | MP Art Culture And Literature Questions In Hindi Part 1
मध्यप्रदेश में कला संस्कृति एवं साहित्य से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर | MP Art Culture And Literature Questions In Hindi Part 1 आज की पोस्ट में आपको मध्यप्रदेश में कला संस्कृति एवं साहित्य से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर आपको इस पोस्ट में बताया गये है. इसलिए आप इन प्रश्नों को ध्यानपूर्वक पढ़ें यह आपकी परीक्षा के लिए बहुत ही फायदेमंद रहेंगे.

प्रश्न. अधूरा लेकिन एक अद्भुत शिव मंदिर राजा परमार द्वारा निर्मित, …. में स्थित है?
(A) उज्जैन
(B) खजुराहो
(C) भोजपुर
(D) ग्वालियर
उत्तर. (C)
प्रश्न. मध्यप्रदेश में पत्रकारिताका उद्भव कय हुआ?
(A) 1848
(B) 1840
(C) 1853
(D) 1845
उत्तर. (B)
प्रश्न. ग्वालियर से उर्दू भाषा का कौन-सा साप्ताहिक पत्र प्रकाशित हुआ?
(A) नवजीवन
(B) ग्वालियर अखबार
(C) प्रदेश बंधु
(D) जागरण
उत्तर. (B)
प्रश्न. इन्दौर से हिन्दी भाषा का प्रथमसमाचार पत्र कौन-सा था?
(A) इन्दौर समाचार
(B) गोल दुनिया
(C) राष्ट्रभ्रमण
(D) मालवा अखबार
उत्तर. (D)
प्रश्न. प्रदेश का पहला हिन्दी मासिक नवजीवन कब प्रकाशित हुआ?
(A) 1905
(B) 1910
(C) 1915
(D) 1930
उत्तर. (C)
प्रश्न. इन्दौर से प्रकाशित होने वाला कौन-सा दैनिक समाचार पत्र 5 जून 1947 से प्रारम्भ किया?
(A) नईदुनिया
(B) दैनिक भास्कर
(C) नवभारत
(D) स्वदेश
उत्तर. (A)
प्रश्न. बीणासाहित्यिक पत्रिका कहाँ से प्रकाशित होती है?
(A) उज्जैन
(B) ग्वालियर
(C) इन्दौर
(D) भोपाल
उत्तर. (C)
प्रश्न. भोपाल से प्रकाशित होने वाली साहित्यिक पत्रिका कौन-सी है?
(A) साक्षात्कार
(B) चौमासा
(C) कलावती
(D) उपर्युक्त सभी
उत्तर. (D)
प्रश्न. संस्कृत के अमरसाहित्यकारकालिदास किस स्थान के निवासी थे?
(A) उज्जैन
(B) शाजापुर
(C) भर्तृहरि
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर. (A)
प्रश्न. प्रदेश के विख्यात कवि स्व.माखनलाल चतुर्वेदी कौनसासमाचार पत्र निकालते थे?
(A) लाजवाब
(B) विध्यांचल
(C) कर्मवीर
(D) युग प्रणेता
उत्तर. (C)
प्रश्न. मध्यप्रदेश के प्रसिद्धबाल साहित्यलेखक कौन हैं?
(A) जहूरबखा
(B) जांनिसार अख्तर
(C) सलीम
(D) भ्रमर
उत्तर. (A)
प्रश्न. कल्पना नामक मासिक पत्रिका के सम्पादक कौन रहे?
(A) सेठ गोविन्ददास
(B) भवानी प्रसाद मिश्रा
(C) रामेश्वर शुक्ल
(D) दुष्यंत कुमार
उत्तर. (B)
प्रश्न. पण्डवानी में क्या गाया जाता है?
(A) वीरगाथा
(B) छत्तीसगढ़का वर्णन
(C) महाभारत कथा
(D) पाण्डवों का यशोगान
उत्तर. (D)
प्रश्न. अभिज्ञानशाकुन्तलम्ब मेघदूत किस की रचनाएँ हैं?
(A) भारवि
(B) दण्डि
(C) कालिदास
(D) पृथ्वीचर
उत्तर. (C)
प्रश्न. हिन्दी की प्रथम कहानी कौन-सी थी?
(A) एक चादर मैली सी
(B) एक टोकरी भर मिट्टी
(C) एक ही भूल
(D) अंग्रेजों का दमन
उत्तर. (B)
प्रश्न. मान्यव्याकरण रचियता कौन हैं जो मध्य प्रदेश निवासी हैं?
(A) महावीरप्रसाद
(B) मुकुटधर पाण्डे
(C) कामताप्रसाद गुरु
(D) सूर्यकान्त त्रिपाठी
उत्तर. (C)
प्रश्न. मध्यप्रदेश निवासी व सर्वश्रेष्ठ व्यंग्यकार?
(A) हरिशंकर परसाई
(B) खुशवंत सिंह
(C) एफ.एम. किदवई
(D) विनोद शुक्ला
उत्तर. (A)
प्रश्न. खूब लड़ी मदानीयह तो झाँसी वाली रानी थी,के रचनाकार कौन?
(A) श्रीमती सुभद्रा कुमारी चौहान
(B) माखनलाल चतुर्वेदी
(C) कुन्तर गोयल
(D) हरिशंकर परसाई
उत्तर. (A)
प्रश्न. छत्रसाल दशक के रचयिता कौन मध्ययुगीनरचनाकार थे?
(A) संत स्वरूपदास
(B) महाकवि भूषण
(C) महाकवि बिहारी
(D) महाकवि पद्याकर
उत्तर. (B)
प्रश्न. ‘हिम तरंगिणी’ के द्विवेदी युगीन साहित्यकारकौन थे?
(A) सुन्दरलाल शर्मा
(B) हरिपाक नपाध्याय
(C) माखनलाल चतुर्वेदी
(D) पदुमलाल पुत्रालाल
उत्तर. (B)
प्रश्न. व्यंग्यकारशरद जोशीकहाँ के निवासी हैं?
(A) मध्यप्रदेश
(B) उत्तरप्रदेश
(C) विहार
(D) दिल्ली
उत्तर. (C)
प्रश्न. मध्यप्रदेश के निम्नलिखित में से किस साहित्यकार को लोकसभा में सर्वाधिक समय बैठने का अवसर मिला था?
(A) द्वारिकाप्रसाद मिश्र
(B) बालकवि बैरागी
(C) सेठ गोविंददास
(D) माखनलाल चतुर्वेदी
उत्तर. (A)
प्रश्न. भोपाल ट्रेजेडी के रचयिता हैं?
(A) डेविड वियर
(B) एम.अरुण सुब्रह्मण्यम
(C) एन. के चोपड़ा
(D) खुशवंतसिंहा
उत्तर. (B)
प्रश्न. ‘राष्ट्रीय रामलीला मेला’ मध्यप्रदेश के किस नगर में आयोजित किया जाता है?
(A) भोपाल
(B) बालाघाट
(C) जबलपुर
(D) शिवपुरी
उत्तर. (A)
प्रश्न. मध्यप्रदेश के किस स्थान पर जागेश्वरी देवी का मेला आयोजित होता है?
(A) चंदेरी (अशोकनगर)
(B) पारेसा (मुरैना)
(C) घोघरा (सीधी)
(D) भाण्डेर (ग्वालियर)
उत्तर. (A)
प्रश्न. 1003 में मध्यप्रदेश के किस नगर में सिंहस्थ मेला आयोजित किया गया था?
(A) इन्दौर
(B) भोपाल
(C) अमरकंटक
(D) उज्जैन
उत्तर. (D)
प्रश्न. मध्यप्रदेश में बेरोजगार युवाओं को रोजगार की सूचना देने व उनका मार्गदर्शन करने वाला साप्ताहिक रोजगार और निर्माण का प्रकाशन किस वर्ष में प्रारम्भ हुआ था?
(A) 1984
(B) 1985
(C) 1986
(D) 1984
उत्तर. (A)
प्रश्न. निम्नलिखित समाचार पत्र तथा उनके प्रकाशन स्थान से सम्बन्धित गलतजोड़ाबताइए?
(A) अंजाम-दतिया
(B) अमृत मंथन-देवास
(C) अवन्तिका-इन्दौर
(D) ब्लैक टाइगर-सागर
उत्तर. (B)
प्रश्न. हर्षचरित में हर्ष की जीवनीकावर्णन हैयह ग्रन्थ किसने लिखाहै?
(A) केशवदास
(B) कालिदास
(C) भवभूति
(D) बाणभट्ट
उत्तर. (D)
प्रश्न. उर्वशीनामक कृति किसकी है?
(A) पद्माकर
(B) भूषण
(C) गजानन माधव मुक्तिबोध
(D) केशवदास
उत्तर. (C)
प्रश्न. जलबिहारी का मेला कहाँ आयोजित होता है?
(A) सीधी
(B) छतरपुर
(C) रीवा
(D) गुना
उत्तर. (B)
प्रश्न. काना बाया का मेला किस स्थान पर लगता है?
(A) सोडलपुर (हरदा)
(B) पिपल्याखुर्द (पश्चिमी निमाड़)
(C) सांवरा (शिवपुरी)
(D) पोरसा (मुरैना
उत्तर. A
प्रश्न. निम्न में से किस क्षेत्र में भीली नहीं बोली जाती है?
(A) रतलाम
(B) धार
(C) झाबुआ
(D) खण्डवा
उत्तर. (D)
प्रश्न. वरमानका मेला आयोजित किया जाता है ?
(A) सोदालपुर में
(B) पोरसा में
(C) पिपलिया खुर्द में
(D) गाडरवारा में
उत्तर. (D)
प्रश्न. निम्न में से कौनसा सम्मान मध्य प्रदेश सरकार द्वारा नहीं दिया जाता?
(A) तुलसी सम्मान
(B) कालिदास सम्मान
(C) तानसेन सम्मान
(D) संगीत नाटक सम्मान
उत्तर. (D)
प्रश्न. कालिदास समारोह कहाँ आयोजित होता है?
(A) ग्वालियर
(B) उज्जैन
(C) पचमढ़ी
(D) इन्दौर
उत्तर. (B)
मध्य प्रदेश की कला एवं संस्कृति pdf छिपा शिल्प कहा प्रसिद्ध है मप की जनजाति इन हिंदी मध्यप्रदेश की लोककला मध्यप्रदेश की चित्रकला मूर्तिकला एवं स्थापत्य कला पर प्रकाश डालिए लोक कला की विशेषताएं मध्य प्रदेश की लोक कला पर निबंध मध्य प्रदेश के प्रमुख कलाकार मध्यप्रदेश की स्थापत्य कला की विशेषताएं उदाहरण सहित स्पष्ट कीजिए मध्य प्रदेश की कला एवं संस्कृति मध्य प्रदेश की लोक कला कितने भागों में विभाजित है? मध्य प्रदेश की लोक कला पर निबंध लोक कला की विशेषताएं छिपा शिल्प कहा प्रसिद्ध है मध्यप्रदेश की चित्रकला मूर्तिकला एवं स्थापत्य कला पर प्रकाश डालिए मध्य प्रदेश की लोक कलाओं का विस्तार से वर्णन कीजिए
Leave a Reply