MCQ हरियाणा GK प्रश्न उत्तर हिंदी ग्राम सचिवा नहर पटवारी में जो विद्यार्थी नहर पटवारी की तैयारी कर रहे हैं. उन्हें काफी महत्वपूर्ण स्टडी मैटेरियल चाहिए होता है, ताकि आप की तैयारी सही ढंग से हो सके इसलिए आज हमने MCQ Haryana GK Question Answer In Hindi Gram Sachiv Canal Patwari प्रश्न और उत्तर दिए गए हैं इन प्रश्नों को आप ध्यानपूर्वक पढ़ें . अगर आपके मन में कोई सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करें अगर यह टेस्ट आपको पसंद आए तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें. Haryana gk for canal patwari Haryana samanya gyan 2020 most important question of Haryana gk in Hindi Haryana gk important questions pdf Haryana gram sachiv gk youtube
1. प्याज उत्पादन में हरियाणा का प्रथम जिला कौन सा है?
(A) पलवल
(B) पंचकूला
(C) हिसार
(D) अंबाला
उत्तर. D
2. सबसे कम नलकूप द्वारा सिंचाई अधीन निवल कौन सा जिला है?
(A) पंचकूला
(B) पानीपत
(C) सोनीपत
(D) महेंद्रगढ़
उत्तर. A
3. गैर सरकारी संस्था सीड का गठन कब किया गया?
(A) वर्ष, 2006
(B) वर्ष, 2009
(C) वर्ष, 2008
(D) वर्ष, 2005
उत्तर. D
4. प्रियदर्शिका तथा रत्नावली के रचयिता कौन थे?
(A) सम्राट हर्षवर्द्धन
(B) सम्राट अशोक
(C) मुहम्मद गौरी
(D) सम्राट चन्द्रगुप्त
उत्तर. A
5. सिरसा शहर का नाम किसके नाम पर रखा गया?
(A) शास्वत ऋषि तथा सिरस के पेड़ के नाम
(B) राजा भवानी सिंह के नाम
(C) तारावती राजनी के पुत्र रोहताश के नाम पर
(D) छजू नामक किसान के नाम पर
उत्तर. A
6. हरियाण में सर्वप्रथम आर्य समाज की स्थापना के समय सदस्य संख्या कितनी थी?
(A) 18
(B) 19
(C) 20
(D) 21
उत्तर. D
7. तिलपत का प्रथम युद्ध कब हुआ?
(A) 1669 ई.
(B) 1670 ई.
(C) 1671 ई.
(D) 1672 ई.
उत्तर. A
8. काहनौर का विद्रोह कब हुआ?
(A) 1792 ई.
(B) 1793 ई.
(C) 1794 ई.
(D) 1796 ई.
उत्तर. D
9. वह कौन-सी नदी है जो शिवालिक की निचली पहाड़ियों से निकल कर हरियाणा में प्रवेश करती?
(A) साहिबी
(B) मार्कण्डा
(C) सरस्वती
(D) घग्गर
उत्तर. B
10. अम्बाला की जोहराबाई किस क्षेत्र में में चर्चित हुई?
(A) गायन
(B) अभिनय
(C) खेल
(D) शिक्षा
उत्तर. B
11. हरियाणा की शहरी मृत्यु दर प्रति हजार कितनी है?
(A) 5.3
(B) 6.3
(C) 5.4
(D) 5.5
उत्तर. A
12. राजा रोहताश भ्रमु ने किस शहर की स्थापना की?
(A) सिरसा
(B) फतेहाबाद
(C) झज्जर
(D) रोहतक
उत्तर. D
13.राष्ट्रीय गोकुल मिशन का शुभारंभ कब हुआ?
(A) 17 जुलाई, 2015
(B) 18 जुलाई, 2015
(C) 16 जुलाई, 2015
(D) 15 जुलाई, 2015
उत्तर. C
14. साक्षरता दर की दृष्टि से हरियाणा का भारत में कौन-सा स्थान है?
(A) 14वाँ
(B) 15वाँ
(C) 16वाँ
(D) 17वाँ
उत्तर. B
15. शासक तैमूर ने हरियाणा के कौन-से शहर पर हमला किया?
A) फतेहाबाद
(B) सिरसा
(C) हिसार
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर. D
16.फतेहाबाद जिला हिसार जिले से कब अलग हुआ?
(A) 15 दिसंबर, 1997
(B) 15 अप्रैल, 1997
(C) 15 अगस्त, 1997
(D) 15 जुलाई, 1997
उत्तर. D
17. निम्न में से कौन-सा राष्ट्रीय राजमार्ग फरीदाबाद से बल्लभगढ़, पलवल, मथुरा और आगरा को जाता?
(A) राष्ट्रीय राजमार्ग सं.4
(B) राष्ट्रीय राजमार्ग सं.3
(C) राष्ट्रीय राजमार्ग सं.1
(D) राष्ट्रीय राजमार्ग सं.2
उत्तर. D
18. ईस्ट इंडिया कंपनी के विरूद्ध लाडवा के विद्रोह का नेतृत्व किसने किया?
(A) अजीत सिंह
(B) जाबित खाँ
(C) प्रताप सिंह
(D) सूरजमल
उत्तर. A
19. महाभारत काल से शताब्दियों पूर्व हुए आर्यवंशी कुरुओं प्रदेश में किस युग का प्रारम्भ किया था?
(A) कृषि युग
(A) ताम्र युग
(A) लौह युग
(D) धातु युग
उत्तर. A
20. हरियाणा की जलवायु उपोष्ण कटिबन्धीय शुष्क महाद्वीपीय है, जिसका प्रमुख कारण है?
(A) लैण्डलॉक्ड प्रदेश (राज्य) होना
(B) हिमालय पर्वत से दूरी
(C) समुद्र से दूरी
(D) नदियों की कमी
उत्तर. B
21. राज्य में रजनीगन्धा के फूलों का प्रमुख उत्पादक जिला है?
(A) फरीदाबाद
(B) यमुनानगर
(C) पंचकूला
(D) भिवानी
उत्तर. A
22. गुड़गाँव के अतिरिक्त किस जिले में ‘गुड़गाँव नहर’ द्वारा सिंचाई की जाती है?
(A) पानीपत
(B) फरीदाबाद
(C) सोनीपत
(D) कैथल
उत्तर. B
23. संगमरमर मुख्यतः राज्य के किस जिले में पाया जाता है?
(A) गुडगाँव
(B) महेन्द्रगढ़
(C) रोहतक
(D) हिसार
उत्तर. B
24. हरियाणा सरकार द्वारा बीपीएल परिवार तथा अनुसूचित जाति की लड़की की शादी में ‘इंदिरा गांधी प्रियदर्शिनी विवाह शगुन योजना’ के अन्तर्गत कितनी राशि दी जाती है?
(A) रु. 51000
(B) रु. 31000
(C) रु. 21000
(D) रु. 15,000
उत्तर. B
25. खंडवा क्या है?
(A) एक शॉल है
(B) एक टोपी है
(C) एक कम्बल है
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर. B
26. सुनीता शर्मा, संध्या और निर्मला गुलिया किस खेल से संबंधित है?
(A) हॉकी
(B) हैंडबाल
(C) जिम्नास्टिक
(D) जूडो
उत्तर. C
27.कौन-सा कवि हरियाणा से संबंधित नहीं है?
(A) बनारसीदास
(B) नरोत्तमदास
(C) वीरभान
(D) महात्मा हरिदास
उत्तर. D
28. कोटला हिल्स कहाँ स्थित है?
(A) महेंद्रगढ़ जिले में
(B) रेवाड़ी जिले में
(C) पलवल जिले में
(D) मेवात जिले में
उत्तर. D
29. तोशाम हिल्स कहाँ स्थित है?
(A) रोहतक जिले में
(B) भिवानी जिले में
(C) हिसार जिले में
(D) महेंद्रगढ़ जिले में
उत्तर. B
30. राज्य के पानीपत जिले में किस कम्पनी का पेट्रोलियम परिसर स्थित है?
(A) भारत पैट्रोलियम कॉर्पोरेशन
(B) इण्डियन ऑयल कॉर्पोरेशन
(C) रिलायंस इण्डस्ट्रीज लिमिटेड
(D) हिन्दुस्तान पैट्रोलियम कॉर्पोरेशन
उत्तर. B
31. हरियाणा के एक बड़े भू-भाग को श्रीकण्ठ’ जनपद कहा जाता था। यह नाम किस वंश के शासक ने दिया था?
(A) नाग
B) पुष्यभूति
(C) हूण
(D) गुप्त
उत्तर. A
32. ग्रिनिंग ऑफ हरियाणा कार्यक्रम किससे सम्बन्धित?
(A) वृक्षारोपण से
(B) सिंचाई से
(C) घास उगाने से
(D) पाकों के निर्माण से
उत्तर. A
33. निम्न में से किसे इन्दिरा गाँधी नहर भी कहा जाता है?
(A) सांगा उत्थान योजना
(B) नेहरू उत्थान योजना
(C) लोहारु उत्थान योजना
(D) जुई नहर योजना
उत्तर. C
34. लाला लाजपतराय पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय स्थित है?
(A) हिसार
(B) करनाल
(C) सोनीपत
(D) रोहतक
उत्तर. A
35. अरावली सुपर तापीय विद्युत परियोजना का अन्य नाम है?
(A) राजीव गाँधी सुपर तापीय विद्युत परियोजना
(B) इन्दिरा गाँधी सुपर तापीय विद्युत परियोजना
(C) ककरोई सुपर तापीय विद्युत परियोजना
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर. B
36. हरियाणा डिस्टलरी की स्थापना कहाँ की गई है?
(A) पानीपत
(B) महेन्द्रगढ़
(C) यमुनानगर
(D) पंचकूला
उत्तर. C
37. श्री फजली हुसैन के साथ मिलकर चौधरी छोटूराम ने पंजाब यूनियनिस्ट पार्टी की स्थापना कब की थी?
(A) वर्ष 1919 में
(B) वर्ष 1921 में
C) वर्ष 1922 में
(D) वर्ष 1923 में
उत्तर. D
38. कहाँ से प्राप्त सिक्कों से पता चलता है कि प्राचीन काल में हिसार क्षेत्र में अग्र गणराज्य था?
(A) बरवाला
(B) अग्रोहा
(C)A और Bदोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. C
39. 1530 ई. में मण्डार राजपूत के नेता मोहनसिंह की सेना ने किसे पराजित किया?
(A) तरसम बेग
(B) नौरंगबेग
(C) अलीकुली हमदान
(D) ये सभी
उत्तर. C
40. प्राचीनकाल में हरियाणा राज्य अन्य किस नाम से जाना जाता था?
(A) ब्रह्मावर्त प्रदेश
(B) ब्रह्मर्षि प्रदेश
(C) ब्रह्मा की उत्तरवेदी
(D) ये सभी
उत्तर. D
41. अरावली की पहाड़ियाँ हरियाणा के किस क्षेत्र में स्थित हैं?
(A) मेवात
(B) कुरुक्षेत्र
(C) सिरसा
(D) हिसार
उत्तर. A
HSSC GK Group D, Police, Gram Sachiv, Clerk, Canal Patwari
Tag:- MCQ Haryana GK Question Answer In Hindi Gram Sachiv Canal Patwari, MCQ Haryana GK Question, Gram Sachiv, Canal Patwari, Patwari, Clerk, Constable, Current Affairs, Online Quiz
Leave a Reply