मध्यप्रदेश की जनजातियाँ से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर | Madhya Pradesh Tribes Questions In Hindi
मध्यप्रदेश की जनजातियाँ से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर | Madhya Pradesh Tribes Questions In Hindi आज की पोस्ट में आपको मध्यप्रदेश की जनजातियाँ से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर आपको इस पोस्ट में बताया गये है. इसलिए आप इन प्रश्नों को ध्यानपूर्वक पढ़ें यह आपकी परीक्षा के लिए बहुत ही फायदेमंद रहेंगे.

प्रश्न. पश्चिमीम.प्र.की प्रमुख जनजाति है?
(A) गोंड
(B) भील
(C) भारिया
(D) चमार
उत्तर. (B)
प्रश्न.म.प्र. में अनुसूचित जातियों में सबसे अधिक जनसंख्या किस जातिकीहै?
(A) परिधान
(B) रौतेले
(C) जाटय
(D) चमार
उत्तर. (C)
प्रश्न. म.प्र. की दूसरी सबसे बड़ी जनजाति कौन-सी है?
(A) गोंड
(B) भील
(C) कोरकू
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. (A)
प्रश्न. लामानाई उस व्यक्ति को कहा जाता है,जो विवाह करता है?
(A) सेवा विवाह
(B) पलायन विवाह
(C) ब्रह्म विवाह
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. (A)
प्रश्न. वर्ष 2011 की जनगणना के अंतिम आंकड़ों के अनुसार म.प्र. की कुल जनसंख्या में अनुसूचित जनजाति का प्रतिशत है?
(A) 15.8%
(B) 21.1%
(C) 23%
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. (B)
प्रश्न. सहरिया जनजाति म.प्र.के किन जिलों में पाई जाती है?
(A) मुरैना, श्योपुर, झाबुआ
(B) श्योपुर, शिवपुरी, गुना
(C) श्योपुर, मुरैना, धार
(D) शाजापुर, राजगढ़, खण्डवा
उत्तर. (B)
प्रश्न. म.प्र. के किस जिले में उसकी कुल जनसंख्या का सर्वाधिक प्रतिशत अनुसूचित जनजाति जनसंख्या पाई जाती है?
(A) डिण्डोरी
(B) झाबुआ
(C) अलीराजपुर
(D) भिण्ड
उत्तर. (C)
प्रश्न. म.प्र. के किस जिले में न्यूनतम जनजाति प्रतिशत पाया जाता है?
(A) भिण्ड
(B) मुरैना
(C) दतिया
(D) मंदसौर
उत्तर. (A)
प्रश्न. निम्नलिखित में सबसे पहली एवं आदिम अवस्था में रहने वाली जनजाति कौन सी है?
(A) भील
(B) अबुझमाडिया
(C) कोल
(D) गोंड
उत्तर. (B)
प्रश्न. निम्नलिखित में से कौनसी जनजाति को लोहे का काम करने घालावर्गमाना जाता है?
(A) सहरिया
(B) अगरिया
(C) भारिया
(D) माड़िया
उत्तर. (B)
प्रश्न. निम्नलिखित में से म.प्र. की किस जनजाति का उल्लेख ऋग्वेद, पुराणों,महाभारत एवं रामायण जैसे प्राचीन ग्रंथों में मिलता है?
(A) कोल
(B) कोरकू
(C) बैगा
(D) गोंड
उत्तर. (A)
प्रश्न. ‘घोटुल क्या है?
(A) जनजातीय लोक नृत्य
(B) युवा गृह
(C) लोक नाट्य
(D) जनजातियों में प्रचलित कृषि का प्रकार
उत्तर. B
प्रश्न. निम्नलिखित में से कौन-सा एक स्थानांतरित कृषि का प्रकार नहीं?
(A) बेवार
(B) चिमाता
(C) झूम
(D) सिद्धोती
उत्तर. (D)
प्रश्न. ‘करमा किस जनजाति कालोकप्रिय नृत्य है?
(A) भोल
(B) गौड़
(C) बैगा
(D)(B) एवं (C) दोनों का
उत्तर. (D)
प्रश्न. निम्नलिखित में से म.प्र. की जनजातियों में कौनसी प्रजाति की विशेषताएँ नहीं पाई जाती?
(A) नोयोटो
(B) प्रोटो-आस्ट्रेलायड़
(C) मंगोलायड
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर. (C)
प्रश्न. पातालकोट के भारियाओं को म.प्र. की अत्यन्त पिछड़ी जनजाति घोपित किया गया है यह पातालकोट क्षेत्र म.प्र. के किस जिले में स्थित है ?
(A) छिदवाड़ा
(B) झाबुआ
(C) मण्डला
(D) रीवा
उत्तर. (A)
प्रश्न. कौनसी अनुसूचित जनजाति सामान्यतः मध्य प्रदेश में नहीं पाई जाती है ?
(A) गरासिया
(B) भील
(C) बंजारा
(D) मुंडा
उत्तर. (D)
प्रश्न. इस जिले में आदिवासी नागरिकों की संख्या कम है?
(A) बालाघाट
(B) बड़वानी
(C)ज्योपुर
(D) डिण्डौरी
उत्तर. (C)
प्रश्न. भारिया जनजाति मुख्यतः किस जिले में पाई जाती है?
(A) धार जिला
(B) छिदवाड़ा जिला
(C) रायसेन जिला
(D) राजगढ़जिला
उत्तर. (B)
प्रश्न. इनमें से कौन-सी जनजाति मध्यप्रदेश में नहीं है?
(A) गोड
(B) भोटिया
(C) भील
(D) कोरकु
उत्तर. (B)
प्रश्न. कौनसी अनुसूचित जनजाति सामान्यतः मध्य-प्रदेश में नहीं पाई जाती है?
(A) गरासिया
(B) भील
(C) बंजारा
(D) मुण्डा
उत्तर. (D)
प्रश्न. म.प्र.अल्पसंख्यक समुदाय में शामिल जातियों की कुल संख्या है?
(A) मुस्लिम
(B) सिक्ख
(C) ईसाई
(D) पारसी
उत्तर. (B)
प्रश्न. जैन सहरिया सामुदायिक रेडियो केन्द्र का शुभारंभ कहां किया गया?
(A) सिहोनिया
(B) गंगरू
(C) सेसईपुरा
(D) बडेरा
उत्तर. (C)
प्रश्न. बादल भोई आदिवासी संग्रहालय कहाँ है?
(A) बालाघाट
(B) मण्डला
(C) छिंदवाड़ा
(D) सिवनी
उत्तर. (C)
प्रश्न. बलमा नृत्य किस जनजाति द्वारा किया जाता है?
(A) बैगा
(B) भील
(C) गोड
(D) कंवर
उत्तर. (A)
प्रश्न. कोरबा जनजाति की पंचायत को कहते हैं?
(A) मैयारी
(B) रोकरी
(C) मैक्स
(D) रासा
उत्तर. (A)
प्रश्न. ‘हल्या जनजाति का मुख्य निवास जिला है?
(A) रीवा
(B) सीधी
(C) बालाघाट
(D) जबलपुर
उत्तर. (D)
प्रश्न. घोटुल प्रधा किस जनजाति में पायी जाती है?
(A) भील
(B) कमार
(C) मुडिया
(D) बैगा
उत्तर. (C)
प्रश्न. कंघी शिल्प”निम्न में से किस जनजाति से संबंधित है?
(A) भोल
(B)जारा
(C) गोंड
(D) कोरकू
उत्तर. (B)
प्रश्न. भीलों का निवास स्थल क्या कहलाता है?
(A) माल्या
(B) आल्या
(C) फाल्या
(D) भिल्ल
उत्तर. (C)
प्रश्न. मध्यप्रदेश की विशेष पिछड़ी जनजाति कौन-सौनहीं है?
(A) कोल
(B) सहरिया
(C) बैगा
(D) भारिया
उत्तर. (A)
प्रश्न. बैगा जनजाति,मुख्य रूप से पायी जाती है,?
(A) मंडला और बालाघाट जिलों में
(B) विंध्य और सतपुड़ा क्षेत्रों में
(C) उमरिया और मंडी जिलों में
(D) उज्जैन और जबलपुर जिलों में
उत्तर. (A)
प्रश्न. जनजातियों के जीवन को दिखाने के लिए एक संग्रहालय जो मध्य प्रदेश के. में स्थित है?
(A) भोपाल
(B) इंदौर
(C) ग्वालियर
(D) रतलाम
उत्तर. (A)
प्रश्न. विशेषजनजातिकी जनसंख्या में नंबर एक स्थान पर राज्य है?
(A) राजस्थान
(B) छत्तीसगढ़
(C) मध्यप्रदेश
(D) उत्तराखंड
उत्तर. (C)
प्रश्न. जनजातियां जिनका नाम उन्हें प्रायद्वीपीय भारत के पुराने हिस्से से मिला है?
(A)गौड
(B) भील
(C) कीकर
(D) अंगा
उत्तर. (A)
प्रश्न. मध्य प्रदेश में कुल कितनी स्वीकारिय(चिहनित) राज्य जातियाँ?
(A) 50 जनजाति
(B) 16 जनजाति
(C) 43 जनजाति
(D)40 जनजाति
उत्तर. (B)
प्रश्न. निम्न में से कौन-सी जनजाति मध्य प्रदेश की नहीं है?
(A) जौनसारी
(B) गोंड
(C) कोरकु
(D) भील
उत्तर. (A)
प्रश्न. निम्न में से गोंडों की उत्पत्ति किस शब्द से मानी जाती है?
(A) कोड
(B) पर्वत
(C) खोद
(D) गोंद
उत्तर. (A)
प्रश्न. संस्कृत भाषा के किस शब्दसे’ भील शब्द बना है?
(A) बोल
(B) बिवाल
(C) भिल्ल
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. (C)
प्रश्न. निम्न में से म.प्र. की किस जनजाति में अपहरण’ विवाह अधिक प्रचलित है?
(A) कोरकू
(B) बैगा
(C) गोंड
(D) भोल
उत्तर. (D)
प्रश्न. निम्न में से किस जाति को ‘जंगलियों के भी जंगली’ की संज्ञा दी जाती है?
(A) अबुझमाड़ियों
(B) भारिया
(C) बैगाओ
(D) सभी को
उत्तर. (B)
प्रश्न. निम्न में से पारधी जनजाति किन जिलो में निवास करती है?
(A) सीहोर
(B) भोपाल
(C) रायसेन
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर. (D)
प्रश्न. निम्न में से ‘बैगा पुस्तक के रचयिता कौन थे?
(A) वैरियर एल्विन
(B) बरनवाल
(C) बर्नियर
(D) कोई नहीं
उत्तर. (A)
प्रश्न. म.प्र.की गोंड जनजाति किस भाषा परिवार की है?
(A) ऑस्ट्रेलियन
(B) विडियन
(C) कोलोरियन
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. (B)
प्रश्न. ‘कोइला भुतिस निम्न में से कहलाते हैं?
(A) नाचने-गाने वाले गोड
(B) पुजारी वर्ग
(C) लोहे का काम करने वाला वर्ग
(D) बदागिरी का काम करने वाला
उत्तर. (A)
प्रश्न. बैगाचकका अधिकांश भागम.प्र. के किस जिले में आता है?
(A) डिण्डोरी
(B) शहडोल
(C) मण्डला
(D) बालाघाट
उत्तर. (A)
प्रश्न. भिलाला जनजाति का मूलस्थान निम्नांकित में से किस राज्य में पाया जाताहै?
(A) म.प्र.
(B) राजस्थान
(C) छ.ग.
(D) बिहार
उत्तर. (C)
प्रश्न. गोंडद्वारासूअरकी बलि को प्रचलित रूप से..कहा जाता है?
(A) लरूकज
(B) झाबुआ
(C) हलाली
(D) मरुगी
उत्तर. (A)
प्रश्न. भगोरिया एक-?
(A) बसंत त्योहार है
(B) ग्वालियर के भीतरी भाग की एक जनजाति है
(C) चंदेल शासकों को कला का एक प्रकार है
(D) मार्गों में स्थित गुफा मंदिर है
उत्तर. (A)
प्रश्न. गोंड जनजाति के प्रमुख देवता है?
(A) बूढ़ादेव
(C) दूल्हा देव
(B) ठाकुर देव
(D) ये सभी
उत्तर. (D)
प्रश्न. इनमें से कौन-सी अलीराजपुर की एक प्रमुख जनजाति है?
(A) खासी
(B) भिलाला
(C) कोरकू
(D) बिरजिया
उत्तर. (B)
प्रश्न. हरिजन पुलिस कल्याण थाना किन जिलों में स्थापित किया गया?
(A) भोपाल, उज्जैन
(B) जबलपुर, दतिया
(C) पन्ना, मुरैना,
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर. (D)
प्रश्न. म.प्र. में हरिजन एवं आदिवासी प्रकोष्ठ की स्थापना कहाँ की गई है?
(A) सागर
(B) भोपाल
(C) इन्दौर
(D) जबलपुर
उत्तर. (B)
प्रश्न. भीली सामुदायिक रेडियो केन्द्र बन्या रेडियो का शुभारंभ कहाँ किया गया है?
(A) झाबुआ
(B) धार
(C) बडवानी
(D) अलीराजपुर
उत्तर. (D)
प्रश्न. आदिम जाति कल्याण विभाग का नाम बदलकर कय आदिवासी एवं हरिजन कल्याण विभागकर दिया गया?
(A) 1965
(B) 1966
(C) 1967
(D) 1968
उत्तर. (A)
प्रश्न. मध्यप्रदेश के किस जिले में सबसे कम आदिवासी निवास करते?
(A) उज्जैन
(B) भिण्ड
(C) दतिया
(D) सीहोर
उत्तर. (B)
प्रश्न. मध्यप्रदेश की जनजातियों में सर्वाधिक जनसंख्या चाली जनजाति कौन-सी है?
(A) भील
(B) सहरिया
(C) कोल
(D) गोंडा
उत्तर. (A)
प्रश्न. भील जनजाति द्वारा गोलगपेड़ो’नामक उत्सव कामनाते हैं?
(A) होली
(B) दशहरा
(C) दीपावली
(D) राखी
उत्तर. (A)
प्रश्न. भगोरिया नृत्य किस जिले के आदिवासियों का है?
(A) झाबुआ
(B) खण्डवा
(C) देवास
(D) नीमच
उत्तर. (A)
प्रश्न. कर्मा नृत्य किस जाति से सम्बन्धित है?
(A) भील
(B) गोंड
(C) मारिया
(D) कोला
उत्तर. (B)
प्रश्न. सहरिया किस सम्भाग में है?
(A) उज्जैन
(B) भोपाल
(C) इन्दौर
(D) चम्बला
उत्तर. (D)
प्रश्न. एक जनजाति में मामा/बुआ की लड़की से विवाह करना सर्वोत्तम माना जाता है जिसे वे दूधलौटाया कहते हैं यह प्रथा निम्नलिखित में से किस जनजाति में है?
(A) भील
(B) गोड
(C) बैगा
(D) सहरिया
उत्तर. (B)
प्रश्न. भारत सरकार ने म.प्र. के किस क्षेत्र समूहों को विशेष पिछड़े जनजाति के रूप में मान्यतादी है?
(A) मण्डला जिले बैगाचक क्षेत्र के धंगा
(B) हिंदवाड़ा जिले के पातालकोट क्षेत्र के भारिया
(C) ग्वालियर संभाग के सहरिया
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर. (D)
प्रश्न. गोहिया पंचायत किस जनजाति की है?
(A) मारिया
(B) कोल
(C) कोरकू
(D) सरहिया
उत्तर. (B)
प्रश्न. भारिया जनजाति के प्रमुख देवता कौन से हैं?
(A) बूढ़ादेव
(B) भीमसेन
(C) दूल्हादेव
(D) शिवा
उत्तर. (B)
प्रश्न. कौन-सी जनजाति कबीर पंथी है?
(A) पनिका
(B) सहरिया
(C) रौतेले
(D) परधान
उत्तर. (A)
प्रश्न. बिलमा किस जनजाति का नृत्य है?
(A)बैगा
(B) भील
(C) सहरिया
(D) कोल
उत्तर. (A)
प्रश्न. कोरकृजनजाति का नृत्य कौनसा है?
(A) राई
(B)चटकोरा
(C) रासलीला
(D) मुखौटा नृत्य
उत्तर. (B)
mppsc objective question in hindi mp ki janjati mcq mp tribes mcq Madhya Pradesh Tribes Questions In Hindi mp janjati quiz madhya pradesh objective question bank जनजाति से संबंधित प्रश्न कौन सी जनजाति मध्यप्रदेश की निवासी नहीं है मध्यप्रदेश में सर्वाधिक पाई जाने वाली जनजाति कौन सी है मप की जनजाति इन हिंदी मध्य प्रदेश की जनजातियाँ PDF मध्य प्रदेश की जनजातियों के नाम मध्य प्रदेश में अनुसूचित जनजाति की सूची कौन सी जनजाति मध्यप्रदेश की निवासी नहीं है मध्य प्रदेश का इतिहास प्रश्न मध्यप्रदेश में निवास करने वाली जनजाति विशेष पिछड़ी जनजाति किसे कहते है Madhya Pradesh Tribes Questions In Hindi
Leave a Reply