मध्यप्रदेश में पर्यटन से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर | Madhya Pradesh Tourism Questions In Hindi Part – 6

मध्यप्रदेश में पर्यटन से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर | Madhya Pradesh Tourism Questions In Hindi Part – 6

मध्यप्रदेश में पर्यटन से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर | Madhya Pradesh Tourism Questions In Hindi Part – 6  आज की पोस्ट में आपको मध्यप्रदेश में पर्यटन से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर आपको इस पोस्ट में बताया गये है. इसलिए आप इन प्रश्नों को ध्यानपूर्वक पढ़ें यह आपकी परीक्षा के लिए बहुत ही फायदेमंद रहेंगे.

मध्यप्रदेश में पर्यटन से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर | Madhya Pradesh Tourism Questions In Hindi Part - 6
 

प्रश्न. चंदेरी के किले का निर्माण किसने किया?
(A) प्रतिहार नरेश कीर्तिपाल
(B) गौड शासक कमलापति
(C) अजयपाल
(D) वीरसिंह जूदेव
उत्तर. (A)

प्रश्न. जोहरकुण्ड किस किले में है जिसमें बाबर के आक्रमण के समय आठ सी राजपूत स्त्रियाँ आग में जलकर भस्म हो गई थीं?
(A) असीरगढ़का किला
(B) चंदेरी का किला
(C) धार का किला
(D) नरवर का किला
उत्तर. (B)

प्रश्न. अजयगढ़ के किले में विशेषदर्शनीय स्थलकौन-सा है?
(A) अशरफी महल
(B) राजा अमन का महल
(C) मदन महल
(D) बलिन महला
उत्तर. (B)

प्रश्न. मध्य प्रदेश के किस दुर्ग में लक्ष्मी नारायण का मंदिर है?
(A) बांधवगढ़
(B) गिनीर
(C) अजयगढ़
(D) नरवर का किला
उत्तर. (A)

प्रश्न. राजाभल औरदमयंती की प्रणयगाथासे यह किला जुड़ा है?
(A) अजयगढ़
(B) मंदसौर
(C) नरवर
(D) मण्डला का दुर्ग
उत्तर. (C)

प्रश्न. सांदीपनी आश्रमकहाँ है?
(A) उज्जैन
(B) इंदौर
(C) ओकारेश्वर
(D) महेश्वर।
उत्तर. (A)

प्रश्न. मध्य प्रदेश में मदनमहल कहाँ स्थित हैं?
(A) जबलपुर
(B) ग्वालियर
(C) मण्डवा
(D) धार
उत्तर. (A)

प्रश्न. शिवपुरी में किसबंशकेदो व्यक्तियों कीसमाधियाँही ?
(A) सिंधिया
(B) होल्कर
(C) परमार
(D) गोडवंशा
उत्तर. (A)

प्रश्न. मध्यप्रदेश में भारत का एकमात्र स्थान जहाँ संयुक्त शिवलिंगहै?
(A) महेश्वर
(B) ओंकारेश्वर
(C) उज्जैन
(D) भोजपुर
उत्तर. (B)

प्रश्न. म.प्र.मंचावनगजाबयों प्रसिद्ध है?
(A) आदिनाथ की मूर्ति के लिए
(B) भव्य मंदिरों के लिए
(C) बावन किलों के लिए
(D) इनमें से सभी
उत्तर. (A)

प्रश्न. म.प्र.में’दादाजीदरवार’ कहाँ पर है?
(A) खण्डया
(B) बड़वानी
(C) मोहटा
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर A

प्रश्न. म.प्र. के किस पर्यटक स्थलकीखोजकेष्टनबाईनने की थी?
(A) पचमढ़ी
(B) बड़वानी
(C) भेड़ाघाट
(D) अमरकंटक
उत्तर A

प्रश्न. ‘राजा अमन’कामहल किस किले में है?
(A) गिऔर
(B) अजयगढ़
(C) चंदेरी
(D) मण्डला।
उत्तर B

प्रश्न. बघेलिन महल कहाँ स्थित है?
(A) माण्डू
(B) चन्देरी
(C) मण्डला
(D) ओरछा
उत्तर C

प्रश्न. इन्द्रगढ़पुरास्थल किस जिले में स्थित है?
(A) मंदसौर
(B) उज्जैन
(C) विदिशा
(D) घार
उत्तर A

प्रश्न. वर्तमान’ सेवर’ग्रामकिस पुराने नगर के नामसे विख्यात था?
(A) त्रिपुरी
(B) त्रिवेणी
(C) त्रिसला
(D) त्रियम्बकेश्वर
उत्तर A

प्रश्न. प्रसिद्ध पुरातत्व स्थल कायथा किस जिले में आता है?
(A) उज्जैन
(B) विदिशा
(C) खरगौन
(D) शाजापुर
उत्तर A

प्रश्न. म.प्र. के निम्न स्थलों व उनके उत्खननकर्ता के सम्बन्ध में असत्य
सुमेलको छोटिए?

(A) कायया का उत्खनन -श्री वाकणकर के निर्देशन में
(B) एण स्थल का उत्खनन-प्रो. कृष्णदत्त वाजपेयी के निर्देशन में
(C) आदमगढ़का उत्खनन -डॉ. एच.मी त्रिवेदी कार्य
(D) उपरोक्त सभी सुमेल सत्य है।
उत्तर C

प्रश्न. चीनी यात्री ह्वेनसांग ने किस स्थल का भ्रमण किया था?
(A) महिष्मती
(B) चन्देरी
(C) भूमरा
(D) दशपुर
उत्तर A

प्रश्न. चतुर्भुजमंदिर का निर्माण सत्रहवीं शताब्दी में किसने कराया था?
(A) कमलापति
(B) अजयपाल
(C) वीरसिंह जूदेव
(D) कीर्तिपाल
उत्तर. (C)

प्रश्न. उज्जैन का प्राचीन नाम क्या है?
(A) महिष्मती
(B) उज्जयिनी
(C) दशापुर
(D) अवन्ती
उत्तर. (D)

प्रश्न. म.प्र. के किस स्थान पर शंकराचार्य की गुफाएँ स्थित हैं?
(A) ओंकारेश्वर
(B) महेश्वर
(C) मंडलेश्वर
(D) उज्जैन
उत्तर. (A)

प्रश्न. नोहटा को किस राजवंश ने राजधानी बनाया था?
(A) पाल
(B) चंदेल
(C) गोंड
(D) चोला
उत्तर. (B)

प्रश्न. खजुराहो किस जिले में है?
(A) टीकमगढ़
(B) छतरपुर
(C) छिदवाड़ा
(D) सतना
उत्तर. (B)

प्रश्न. म.प्र. में वह कौन-सा स्थान है जहाँ ब्रह्मा, विष्णु, महेश ने बाल अवतार लिया था?
(A) अमरकंटक
(B) महेश्वर
(C) चित्रकूट
(D) ओंकारेश्वर
उत्तर. (C)

प्रश्न. विख्यात गूजरी महल कहाँ स्थित है?
(A) इन्दौर
(B) ग्वालियर
(C) दतिया
(D) शिवपुरी
उत्तर. (B)

प्रश्न. कनहरगढ़दुर्ग किस जिले में है?
(A) ग्वालियर
(B) भिण्ड
(C) मुरैना
(D) दतिया
उत्तर. (D)

प्रश्न. जैनियों का तीर्थ स्थल ऊन किस जिले में स्थित है?
(A) बड़वानों
(B) खंडवा
(C) खरगोन
(D) महेश्वर
उत्तर. (B)

प्रश्न. अशरफी महल कहाँ है?
(A) ओरछा
(B) चंदेरी
(C) माण्डू
(D) रायसेना
उत्तर. (C)

प्रश्न. विश्वविख्यात खजुराहो मंदिर का निर्माण चंदेल राजाओं ने कर कराया था?
(A) 950 से 1050 ई. के मध्य
(B) 1001 से 1026 ई. के मध्य
(C) 1077 से 1089 ई. के मध्य
(D) 1486 से 1516 ई. के मध्या
उत्तर. (A)

प्रश्न. चंदेरी क्यों प्रसिद्ध है?
(A) उत्कृष्ट कला
(B) शिवालय
(C) साड़ियाँ
(D) राष्ट्रीय पार्क
उत्तर. (C)

प्रश्न. अकबर महान के दरबार के प्रसिद्ध संगीतज तानसेन का मकबरा?
(A) आगरा
(B) फतेहपुर सीकरी
(C) मंदसौर
(D) ग्वालियर
उत्तर. (D)

प्रश्न. म.प्र. की कौन सी गुफा अजन्ता की गुफाओं के समान कलापूर्ण भित्तिचित्रों से युक्त है?
(A) बाघ की गुफाएँ
(B) भर्तहरि गुफाएँ
(C) उदयगिरि की गुफाएं
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं।
उत्तर. (A)

प्रश्न. बाघ की गुफा को किस महल के नाम से जाना जाता है?
(A) हवा महल
(B) रंगमहल
(C) इदार महल
(D) बादल महला
उत्तर. (B)

 

 

भारतीय अर्थव्यवस्था में पर्यटन का महत्व mp के पर्यटन स्थल pdf मध्य प्रदेश पर्यटन सामान्य ज्ञान मध्य प्रदेश के प्रथम पर्यटन नगर किसे घोषित किया गया है मध्य प्रदेश टूरिज्म मध्य प्रदेश की पर्यटन राजधानी भारत में पर्यटन विभाग की स्थापना कब हुई मध्य प्रदेश की कला एवं संस्कृति pdf मध्य प्रदेश सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर मध्य प्रदेश का प्रथम पर्यटन नगर कौन सा है मध्य प्रदेश पर्यटन विभाग भारत में पर्यटन का विकास मध्य प्रदेश वस्तुनिष्ठ प्रश्न संग्रह भारत में पर्यटन पर निबंध निम्न में कौन पर्यटन से संबंधित नहीं है

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*