मध्यप्रदेश में पर्यटन से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर | Madhya Pradesh Tourism Questions In Hindi Part – 4
मध्यप्रदेश में पर्यटन से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर | Madhya Pradesh Tourism Questions In Hindi Part – 4 आज की पोस्ट में आपको मध्यप्रदेश में पर्यटन से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर आपको इस पोस्ट में बताया गये है. इसलिए आप इन प्रश्नों को ध्यानपूर्वक पढ़ें यह आपकी परीक्षा के लिए बहुत ही फायदेमंद रहेंगे.

प्रश्न. निम्न में से इन्द्रगदपुरास्थल किस जिले में स्थित है?
(A) विदिशा
(B) मंदसौर
(C) इंदौर
(D) धार
उत्तर. (B)
प्रश्न. निम्न में से किस स्तूप में महात्मा बुद्ध के दो शिष्यों की अस्थियाँ रखी हुई है?
(A) गरुड़
(B) साँची
(C) भरहूत
(D) कोई नहीं
उत्तर. (B)
प्रश्न. निम्न में से वेसनगरका गरुड़स्तंभ किस धर्म से संबंधित माना जाता है?
(A) शैव धर्म
(B) भागवत धर्म
(C) जैन धर्म
(D) मुस्लिम धर्म
उत्तर. (B)
प्रश्न. निम्न में से किसनेग्वालियरदुर्गबनवाया था?
(A) महिपाल
(B) सूरजसेन
(C) मानसिंह
(D) कोई नहीं
उत्तर. (B)
प्रश्न. निम्न में किस शासक ने जबलपुरके मदन महल का निर्माण कराया था?
(A) राजा मदनसिंह
(B) राजा संग्राम सिंह
(C) राजा मानसिंह
(D) राजा महिपाल सिंह
उत्तर. (A)
प्रश्न. म.प्र.का प्रथम पर्यटन नगर कौन-सा है?
(A) भोपाल
(B) ग्वालियर
(C) शिवपुरी
(D) खण्डवा
उत्तर. (C)
प्रश्न. म.प्र. में सोची स्तूपका निर्माण किस शताब्दी में हुआ था?
(A) तीसरी शताब्दी
(B) चौथी शताब्दी
(C) दूसरी शताब्दी
(D) कोई नहीं
उत्तर. (A)
प्रश्न. चित्रकूट किस नदी के किनारे स्थित है?
(A) गंगा
(B) यमुना
(C) तमस
(D) मन्दाकिनी
उत्तर. (D)
प्रश्न. भारत का पहलारामायणकलासंग्रहालयकहाँ स्थापित हुआ है? .
(A) बिलासपुर (छ.ग.)
(B) इंदौर (म.प्र.)
(C) दमोह (म.प्र.)
(D) ओरछा (म.प्र.)
उत्तर. (D)
प्रश्न. गुजरी महल किसने बनवाया था?
(A) सूरज सेन ने
(B) मानसिंह ने
(C) तेजकरण ने
(D) अकबर ने
उत्तर. (B)
प्रश्न. किस स्थान को मध्यप्रदेश का पहला जल पर्यटन केंद्र कहा जाता?
(A) भेड़ाघाट
(B) अपरलेक भोपाल
(C) हनुवंतीया टापू
(D) रीवा
उत्तर. (C)
प्रश्न. मध्य प्रदेश के ताज-उल-मस्जिद, गौहर महल और वन विहा राष्ट्रीय उद्यान के पर्यटनस्थल…में स्थित है। ?
(A) इंदौर
(B) भोपाल
(C) इनमें से कोई नहीं
(D) ग्वालियर
उत्तर. (B)
प्रश्न. मोगलीलण्ड उत्सव किस राष्ट्रीय उद्यान में मनाया जाता है?
(A) माधव राष्ट्रीय उद्यान शिवपुरी
(B) कान्हा राष्ट्रीय उद्यान मण्डला
(C) पेंच राष्ट्रीय उद्यान सिवनी/छिंदवाड़ा
(D) बांधवगढ़राष्ट्रीय उद्यान, उमरिया
उत्तर. (C)
प्रश्न. निम्न में से कौन सा मालवा पठार के ऐतिहासिक स्थान का नाम है?
(A) इंदौर के अनपूर्णा मंदिर(
B) मांडू शहर
(C) महाकाल मंदिर, उज्जैन
(D) उपर्युक्त सभी
उत्तर. (D)
प्रश्न. कजलीगदकिलाकहाँ स्थित है?
(A) खंडवा
(B) बैतूल
(C) बालाघाट
(D) इंदौर
उत्तर. (D)
प्रश्न. निम्न में से कौन मांड्से सम्बन्धित है?
(A) जीवाजी राव
(B) रानी रूपमती
(C) अलाउद्दीन खान
(D) झलकारी बाई
उत्तर. (B)
प्रश्न. राहतगढ़ का किला कहाँ स्थित है?
(A) देवास
(B) धार
(C) सागर
(D) रीवा
उत्तर. (C)
प्रश्न. पुरातत्व स्थल आदमगढ़ किस जिले में स्थित है?
(A) भोपाल
(B) इटारसी
(C) होशंगाबाद
(D) सिवनी
उत्तर. (C)
प्रश्न. यूनेस्को की विश्व विरासत सूची में शामिल म.प्र. का प्रथम स्थल है?
(A) साँचो
(B) भरहुत
(C) भीमबेटका
(D) खजुराहो
उत्तर. (D)
प्रश्न. रानी दुर्गावती संग्रहालय किस नगर में स्थित है?
(A) भोपाल
(B) जबलपुर
(C) मंदसौर
(D) खरगौन
उत्तर. (B)
प्रश्न. म.प्र. में किस किले को किलों का रत्न कहा जाता है?
(A) ओरछा किला
(B) रायसेन किला
(C) असीरगढ़किला
(D) ग्वालियर किला
उत्तर. (D)
प्रश्न. म.प्र.के इस पुरास्थलसे मानवखोपड़ी का कंकाल प्राप्त हुआ?
(A) गुज्जरा
(B) घरमल
(C) आदमगढ़
(D) हथनौरा
उत्तर D
प्रश्न. म.प्र में भास्कर मंदिर कहाँ है?
(A) कुण्डल गिरी
(B) गोम्मट गिरी
(C) बालाजी
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर C
प्रश्न. बड़ेबाबा का मंदिर कहाँ है?
(A) बालाजी
(B) कुण्डलगिरी
(C) नापथा
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर B
प्रश्न. म.प्र.की पर्यटन नगरी का गौरव किस जिले को प्राप्त हैं?
(A) शिवपुरी
(B) सिवनी
(C) होशंगाबाद
(D) धार
उत्तर A
प्रश्न. ग्वालियर राज्य की स्थापना किसने की थी?
(A) माधवराव सिंधिया
(B) बाजीराव सिंधिया
(C) महादजी सिंधिया
(D) जीवाजी राव सिंधिया
उत्तर C
प्रश्न. चतुर्भुज मंदिर, रामलला मंदिर तथा लक्ष्मी नारायण मंदिर म.प्र.के किस दुर्ग में है?
(A) माधवराव सिंधिया
(B) गिनौरगढ़दुर्ग
(C) ओरछा दुर्ग
(D) रायसेन दुर्ग
उत्तर. (C)
प्रश्न. निम्न में से किसकी छत्री म.प्र. में स्थित हैं?
(A) चैनसिंह
(B) बाजीराव
(C) मस्तानी बाई
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर. (D)
प्रश्न. कच्छपघात मंदिर स्थापत्य कहाँ देखने को मिलता है?
(A) ग्वालियर
(B) खजुराहो
(C) विदिशा
(D) उज्जैन
उत्तर. (A)
प्रश्न. मध्यप्रदेश में सतीप्रथा का प्रमाण एरण अभिलेख से मिलता है। यह अभिलेख किसका था। ?
(A) बुद्ध गुप्त
(B) रामगुप्त
(C) भानुगुप्त
(D) गोपराज
उत्तर. (C)
प्रश्न. मध्यप्रदेश के खजुराहों के मंदिर को बनाने वाले राजा किस राज परिवार से सम्बन्धित थे। ?
(A) परमार वंश
(B) चन्देल वंश
(C) नाग वंश
(D) हैहय वंश
उत्तर. (B)
प्रश्न. निम्न स्थलों में बन्दर कृदनी कहाँ स्थित है?
(A) ओंकारेश्वर
(B) अमरकंटक
(C) भेडाघाट
(D) पंचमढी
उत्तर. (C)
भारतीय अर्थव्यवस्था में पर्यटन का महत्व mp के पर्यटन स्थल pdf मध्य प्रदेश पर्यटन सामान्य ज्ञान मध्य प्रदेश के प्रथम पर्यटन नगर किसे घोषित किया गया है मध्य प्रदेश टूरिज्म मध्य प्रदेश की पर्यटन राजधानी भारत में पर्यटन विभाग की स्थापना कब हुई मध्य प्रदेश की कला एवं संस्कृति pdf मध्य प्रदेश सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर मध्य प्रदेश का प्रथम पर्यटन नगर कौन सा है मध्य प्रदेश पर्यटन विभाग भारत में पर्यटन का विकास मध्य प्रदेश वस्तुनिष्ठ प्रश्न संग्रह भारत में पर्यटन पर निबंध निम्न में कौन पर्यटन से संबंधित नहीं है
Leave a Reply