मध्यप्रदेश में पर्यटन से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर | Madhya Pradesh Tourism Questions In Hindi Part – 3
मध्यप्रदेश में पर्यटन से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर | Madhya Pradesh Tourism Questions In Hindi Part – 3 आज की पोस्ट में आपको मध्यप्रदेश में पर्यटन से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर आपको इस पोस्ट में बताया गये है. इसलिए आप इन प्रश्नों को ध्यानपूर्वक पढ़ें यह आपकी परीक्षा के लिए बहुत ही फायदेमंद रहेंगे.

प्रश्न. राष्ट्रीय पर्यटन पुरस्कार 2016 में कौन,से पर्यटन स्थल स्मारकों को सर्वश्रेष्ठ संरक्षित और निष्क्रिय मैत्रीपूर्ण स्मारक से सम्मानित किया गया था?
(A) खजुराहो
(B) अमरकंटक
(C) भोपाल
(D) मांडू
उत्तर. (B)
प्रश्न. शाही किला कहाँ स्थित है?
(A) चुरहानपुर
(B) अमरकंटक
(C) होशंगाबाद
(D) मांडू
उत्तर. (A)
प्रश्न. चेतियागिरिमंदिरकहाँ स्थित है?
(A),ओरछा
(B) औकारेश्वर
(C) खजुराहों
(D) सांची
उत्तर. (D)
प्रश्न. पर्सिली कौन-से जिले में स्थित है?
(A) सीधी
(B)दौर
(C) भोपाल
(D) मंदसौर
उत्तर. (A)
प्रश्न. मंदिरों का बटेश्वर समूह ……. में स्थित है?
(A) मुरैना
(B) उज्जैन
(C) खजुराहो
(D) रतलाम
उत्तर. (A)
प्रश्न. बड़ा महादेव और छोटा महादेव मंदिर. के पास स्थित?
(A) उज्जैन
(B) भोजपुर
(C) नरसिंहगढ़
(D) मांडू
उत्तर. (C)
प्रश्न. बटेश्वर मंदिरों का समूह ……. में स्थित है। ?
(A) उज्जैन
(B) मुरैना
(C) खजुराहो
(D) रतलाम
उत्तर. (B)
प्रश्न. दमोह जिले में स्थित जागेश्वर नाथ मंदिर कहाँ है?
(A) बांदकपुर
(B) कुण्डलपुर
(C) अल्मोड़ा
(D) कालुभार गाँव
उत्तर. (A)
प्रश्न. मुरैना जिले का सूर्य मंदिर…….में स्थित हैं?
(A) ऐती
(B) लहरी
(C) जीरा
(D) नूरपुर
उत्तर. (A)
प्रश्न. उमरिया मंदिरों में नक्काशियाँ… के समान हैं?
(A) खजुराहों
(B) सांची
(C) ओरछा
(D) सोनागिरि
उत्तर. (A)
प्रश्न. आदेगांव का किला कहाँ स्थित है?
(A) होशंगाबाद
(B) बुरहानपुर
(C) सिवनी
(D) दतिया
उत्तर. (C)
प्रश्न. राहेलीका सूर्य मंदिर . .. में स्थित है?
(A) सिवनी
(B) सागर
(C) जबलपुर
(D) उज्जैन
उत्तर. (B)
प्रश्न. प्रसिद्ध”सास-बहु “मंदिरकिसशहर में स्थापित है?
(A) इंदौर
(B) भोपाल
(C) जबलपुर
(D) ग्वालियर
उत्तर. (D)
प्रश्न. इनमें से भगवान महादेव का कौन सा ज्योतिर्लिंग” उज्जैन, मध्य प्रदेश में स्थित है?
(A) त्रयंबकेश्वर
(B) महाकालेश्वर
(C) भीमाशंकर
(D) ओमकारेश्वर
उत्तर. (B)
प्रश्न. अटल बिहारी बाजपेयी पार्क किस नाम से अधिक जाना जाता है?
(A) कान्हा पार्क
(B) इंदौर रीजनल पार्क
(C) ग्वालियर क्षेत्रीय पार्क
(D) प्रोजेक्ट टाइगर पार्क
उत्तर. (B)
प्रश्न. कन्दरिया महादेव मंदिरयहाँ स्थित है?
(A) उज्जैन
(B) खजुराहो
(C) भीमवेतका गुफा
(D) मारगी का गुफा मंदिर
उत्तर. (B)
प्रश्न. प्रसिद्धसांची स्तूप कहाँ स्थित है?
(A) भोपाल
(B) शिवपुरी
(C) रायसेन
(D) उमरिया
उत्तर. (C)
प्रश्न. “तीर्थराज”नाम दिया गया ही?
(A) खजुराहो को
(B) कान्हा राष्ट्रीय उद्यान को
(C) ओरछा कस्बे को
(D) अमरकंटक को
उत्तर. (D)
प्रश्न. सोनागिरिइसके लिए प्रसिद्ध है?
(A) हिंदू मंदिर
(B) बौद्ध स्तूप
(C) मस्जिदों
(D) जैन मंदिर
उत्तर. (D)
प्रश्न. उज्जैन के मंदिर … …. के उदाहरण है?
(A) मथुरा स्कूल ऑफ आर्ट
(B) गंधारा स्कूल ऑफ आर्ट
(C) चंदेला आर्ट
(D) दि बुंदेला आर्ट
उत्तर. (D)
प्रश्न. मध्यप्रदेश सरकार ने वर्ष 2008 में किस स्थान को धार्मिक पर्यटन स्थल घोषित किया है। ?
(A) बावनगजा
(B) भेडाघाट
(C) ओंकारेश्वर
(D) पंचमढ़ी
उत्तर. (A)
प्रश्न. मध्यप्रदेश के महलों एवं उनकी स्थिति से सम्बन्धित असत्य युग्म काचयन करें। ?
(A) मोती महल- ग्वालियर
(B) बादल महल-रायसेन
(C) दाई का महल- दतिया
(D) गिन्नौरगढ का महल-गिन्नीर गढ़
उत्तर. (C)
प्रश्न. म.प्र.का कौनसा नगरबौद्धनगरी के नाम से प्रख्यात है?
(A) साँची
(B) विदिशा
(C) धार
(D) माण्डू
उत्तर. (A)
प्रश्न. सांची पर्यटन स्थला….. के निकट स्थित है?
(A) भोपाल
(B) उर्जन
(C) ग्वालियर
(D) इन्दौर
उत्तर. (A)
प्रश्न. यह स्थान विश्व धरोहर में सम्मिलित है?
(A) भीम बेटका
(B) भोजपुर
(C) ग्वालियर दुर्ग
(D) मांडू
उत्तर. (D)
प्रश्न. भीम बैठका के शैल चित्र निम्न में से किसको प्रदर्शित करते?
(A) शिकार
(B) घुड़सवारी
(C) संगीत एवं नृत्य
(D) उपर्युक्त सभी
उत्तर. (C)
प्रश्न. निम्नलिखित में से कौन-सा विश्व धरोहर स्थल नहीं है?
(A) भीम बेटका की गुफाएँ
(B) साँची के स्तूप
(C) मांडू का महल
(D) खजुराहो के मन्दिर
उत्तर. (C)
प्रश्न. निम्न में से कौन-सामहलग्वालियर में नहीं है?
(A) गूजरी महल
(B) मदन महल
(C) मोतीमहल
(D) जयविलास पैलेस
उत्तर. (B)
प्रश्न. भीमबैठका प्रसिद्धहक्योंकि?
(A) यह डॉ. भीमराव अम्बेडकर का जन्म स्थान है
(B) यह डॉ. भीमराव अम्बेडकर का मृत्यु स्थान है
(C) यहाँ एक राष्ट्रीय जीव उद्यान है।
(D) यहाँ गुफाओं में पत्थरों पर की गई प्राचीन कलाकृतियाँ है।
उत्तर. (D)
प्रश्न. सोनागिरी किस जिले में है?
(A) भिण्ड
(B) मुरैना
(C) दतिया
(D) गुना
उत्तर. (B)
प्रश्न. भगवानबाहुबली की शफीट ऊंचीखडगासनप्रतिमा कहाँ है?
(A) सोनगिरि
(B) गोम्मटगिरि
(C) पावागिरि
(D) मुक्तागिरि
उत्तर. (A)
प्रश्न. पीताम्बरा पीठकहाँ पर स्थित है?
(A) ग्वालियर
(B) श्योपुर
(C) दतिया
(D) शिवपुरी
उत्तर. (C)
भारतीय अर्थव्यवस्था में पर्यटन का महत्व mp के पर्यटन स्थल pdf मध्य प्रदेश पर्यटन सामान्य ज्ञान मध्य प्रदेश के प्रथम पर्यटन नगर किसे घोषित किया गया है मध्य प्रदेश टूरिज्म मध्य प्रदेश की पर्यटन राजधानी भारत में पर्यटन विभाग की स्थापना कब हुई मध्य प्रदेश की कला एवं संस्कृति pdf मध्य प्रदेश सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर मध्य प्रदेश का प्रथम पर्यटन नगर कौन सा है मध्य प्रदेश पर्यटन विभाग भारत में पर्यटन का विकास मध्य प्रदेश वस्तुनिष्ठ प्रश्न संग्रह भारत में पर्यटन पर निबंध निम्न में कौन पर्यटन से संबंधित नहीं है
Leave a Reply