मध्यप्रदेश में पर्यटन से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर | Madhya Pradesh Tourism Questions In Hindi Part – 1
मध्यप्रदेश में पर्यटन से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर | Madhya Pradesh Tourism Questions In Hindi Part – 1 आज की पोस्ट में आपको मध्यप्रदेश में पर्यटन से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर आपको इस पोस्ट में बताया गये है. इसलिए आप इन प्रश्नों को ध्यानपूर्वक पढ़ें यह आपकी परीक्षा के लिए बहुत ही फायदेमंद रहेंगे.

प्रश्न. विश्व प्रसिद्धखजुराहों के मंदिरों की कुल संख्या क्या है?
(A) 20
(B) 22
(C) 25
(D) 28
उत्तर. (C)
प्रश्न. सावन भादौखम्बकहाँ पर स्थित है?
(A) खजुराहो
(B) ओरछा
(C) माण्डू
(D) अमरकंटक
उत्तर. (B)
प्रश्न. सिंधिया, होल्कर सहित मध्यभारत की रियासतों ने भारत संघ में विलय हेतु किस तिथिको विलयपत्र पर हस्ताक्षर किये। ?
(A) 22 अप्रैल 1948
(B) 20 अप्रैल 1948
(C) 19 अगस्त 1947
(D) 26 जनवरी 1950
उत्तर. (A)
प्रश्न. प्रदेशका एकमात्र हिल स्टेशन कौन सा है?
(A) खजुराहो
(B) चित्रकूट
(C) पचमढ़ी
(D) भेड़ाघाट
उत्तर. (C)
प्रश्न. प्रदेश में कितने प्रकार के पर्यटन स्थल है?
(A)6
(B)7
© 4
(D) 81
उत्तर. (B)
प्रश्न. भेड़ाघाट में गौरीशंकरका विख्यात मंदिर किसने बनवाया?
(A) धुआँ
(B) परमार
(C) कलचुरी
(D) नर्मदा
उत्तर. (C)
प्रश्न. धुआंधारजलप्रपात किस नदी पर है?
(A) धुआँ
(B) सोन
(C) चम्बल
(D) नर्मदा
उत्तर. (D)
प्रश्न. केन्द्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्रालय ने म.प्र. के किस क्षेत्र को जैवमण्डल रिजर्वघोषित कर दिया है?
(A) भेड़ापाट
(B) चचाई
(C) पचमढ़ी
(D) मेनपाट
उत्तर. (C)
प्रश्न. भारतीय दुर्गों की मणिमाला किसे कहते हैं?
(A) अजयगढ़
(B) नरवर का किला
(C) ग्वालियर का किला
(D) ओरछा का दुर्ग।
उत्तर. (C)
प्रश्न. चंदेरीका किला किस जिले में है?
(A) ग्वालियर
(B) अशोकनगर
(C) भोपाल
(D) रायगढ़
उत्तर. (B)
प्रश्न. अजयगढ़ का किला किस राजाने बनवाया था?
(A) अजयसिंह
(B) अर्जुनसिंह
(C) अजयपाल
(D) आजिंक्य देव
उत्तर. (C)
प्रश्न. ओरछा दुर्गकिस वंशकी यशोगाथा है?
(A) पाल वंश
(B) चन्देल वंश
(C) परमार वंश
(D) बुन्देल वंश
उत्तर. (D)
प्रश्न. धार के दुर्गका पुनर्निर्माण किस मुस्लिम.शासकने करवाया था?
(A) अकबर
(B) अलाउद्दीन खिलजी
(C) मुहम्मद तुगलक
(D) मुहम्मद शाह
उत्तर. (C)
प्रश्न. रायसेन के दुर्ग का निर्माण किसने करवाया था?
(A) राजवसंती
(B) अहीर
(C) आशादेवी
(D) अजया
उत्तर. (A)
प्रश्न. ग्वालियर के दुर्गका निर्माण किसने करवाया था?
(A) वीरसिंह
(B) जुमेरसिंह
(C) सूरजसेन
(D) चन्द्रसेना
उत्तर. (C)
प्रश्न. ग्वालियर दुर्ग में सास-यह का मंदिर किसने बनवाया?
(A) महिपाल
(B) चोलवंश भुज,
(C)जयपाल
(D) चन्द्रपाला
उत्तर. (A)
प्रश्न. धार में कालकादेवी का मंदिरकिसने बनवाया?
(A) पल्लव नरेश भोज
(B) चोलवंश भुज,
(C) परमार नरेश मुंज
(D) चंदेल नरेश
उत्तर. (C)
प्रश्न. कपिलधाराबदुग्धधारा जलप्रपात किस जिले में हैं?
(A) अनुपपुर
(B) होशंगाबाद
(C) जबलपुर
(D) कटनी
उत्तर. (A)
प्रश्न. अमरकंटक के चोवीस मन्दिरकिस शासकवंशनेबनवाए थे?
(A) चंदेल
(B) परमार
(C) कलचुरी
(D) काया
उत्तर. (C)
प्रश्न. ओंकारेश्वरव उज्जैन में समानता है?
(A) दोनों नर्मदा के किनारे पर हैं
(B) दोनों में ज्योतिलिंग है
(C) दोनों इन्दौर से 60 कि.मी. दूर
(D) उपरोक्त सभी।
उत्तर. (B)
प्रश्न. भहरिकी गुफाएं किस जिले में हैं?
(A) भोपाल
(B) धार
(C) उज्जैन
(D) ग्वालियर
उत्तर. (C)
प्रश्न. भतहरिकी गुफाएं किस वंशनेबनाई थीं?
(A) परमार
(B) चंदेल
(C) विक्रमादित्य
(D) पाल
उत्तर. (A)
प्रश्न. हेलियोडोरस का विशाल स्तम्भकहाँ है?
(A) विदिशा
(B) सांची
(C) बड़वानी
(D) ग्वालियर
उत्तर. (A)
प्रश्न. इवेन पूल जो एक स्नान पूल ….. में स्थित है?
(A) पचमढ़ी
(B) चंबल
(C) खजुराहो
(D) ताप्ती
उत्तर A
प्रश्न. किस राज्य को बेस्ट स्टेट टूरिज्म बोर्ड ऑफ द ईयर 2013 पुरस्कार दिया गया है। ?
(A) गुजरात
(B) उत्तरप्रदेश
(C) राजस्थान
(D) मध्यप्रदेश
उत्तर D
प्रश्न. म.प्र. पर्यटन विभाग के प्रांड एम्बेसडर के रूप में किसे चुना गया?
(A) अमिताभ बच्चन
(B) आमिर खान
(C) अक्षय कुमार
(D) अभिषेक बच्चन
उत्तर D
प्रश्न. असीरगढ़काकिला किस जिले में स्थित है?
(A) रायसेन
(B) मन्दसौर
(C) धार
(D) बुरहानपुर
उत्तर. (D)
प्रश्न. ‘बाय की गुफाएं इस जिले में स्थित है?
(A) अलीराजपुर
(B) पार
(C) झाबुआ
(D) बड़वानी
उत्तर. (B)
प्रश्न. मध्यप्रदेश में स्नेह प्रपात कहाँ पर स्थित है?
(A) अमरकंटक
(B) माण्डू
(C) खजुराहो
(D) पचमढ़ी
उत्तर. (C)
प्रश्न. मध्यप्रदेश में यूनेस्को द्वारा कितने स्थलों को ‘विश्य पैतृक स्थल’ के रूप में घोषित किया गया?
(A)3
(B) 7
(C)4
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर. (A)
प्रश्न. भेडाघाट जलप्रपात किस जिले में स्थित है। ?
(A) इन्दौर
(B) रीवा
(C) होशंगाबाद
(D) जबलपुर
उत्तर. (D)
प्रश्न. झाँसी की रानी लक्ष्मीबाई की समाधि किस स्थान पर है?
(A) मण्डला
(B) जबलपुर
(C) इन्दौर
(D) ग्वालियर
उत्तर. (D)
प्रश्न. उदयगिरिकी गुफाएं किस जिले में स्थित है?
(A) रायसेन
(B) खजुराहो
(C) विदिशा
(D) उज्जैन
उत्तर. (C)
प्रश्न. भीमबेटका की गुफाएँ कहाँ स्थित है?
(A) सिंगरौली
(B) होशंगाबाद
(C) रायसेन
(D) पचमढ़ी
उत्तर. (C)
प्रश्न. रानी दुर्गावती की समाधिकहाँ है?
(A) बरेली (जबलपुर)
(B) अमरकंटक (जबलपुर)
(C) पनागर (जबलपुर)
(D) पाटन (जबलपुर)
उत्तर. (A)
प्रश्न. रानी दुर्गावतीने किससे पराजित होकर आत्मबलिदान किया था?
(A) खिलजियों से
(B) मुगलों से
(C) तुगलकों से
(D) गुलामों से
उत्तर. (B)
प्रश्न. महारानीसख्याराजे सिंधिया की समाधिकहाँ पर है?
(A) ग्वालियर
(B) शिवपुरी
(C) शहडोल
(D) अजयगढ़ा
उत्तर. (B)
प्रश्न. पर्यटन विकास निगम कहाँ पर स्थित है?
(A) भोपाल
(B) ग्वालियर
(C) पचमढ़ी
(D) खजुराहो
उत्तर. (A)
प्रश्न. मुहम्मदीस का मकबरा कहाँ स्थित है?
(A) शिवपुरी
(B) ग्वालियर
(C) धार
(D) विदिशा
उत्तर. (B)
भारतीय अर्थव्यवस्था में पर्यटन का महत्व mp के पर्यटन स्थल pdf मध्य प्रदेश पर्यटन सामान्य ज्ञान मध्य प्रदेश के प्रथम पर्यटन नगर किसे घोषित किया गया है मध्य प्रदेश टूरिज्म मध्य प्रदेश की पर्यटन राजधानी भारत में पर्यटन विभाग की स्थापना कब हुई मध्य प्रदेश की कला एवं संस्कृति pdf मध्य प्रदेश सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर मध्य प्रदेश का प्रथम पर्यटन नगर कौन सा है मध्य प्रदेश पर्यटन विभाग भारत में पर्यटन का विकास मध्य प्रदेश वस्तुनिष्ठ प्रश्न संग्रह भारत में पर्यटन पर निबंध निम्न में कौन पर्यटन से संबंधित नहीं है
Leave a Reply