मध्यप्रदेश में खेलकूद से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर | Madhya Pradesh Sports Questions In Hindi Part 2

मध्यप्रदेश में खेलकूद से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर | Madhya Pradesh Sports Questions In Hindi Part 2

मध्यप्रदेश में खेलकूद से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर | Madhya Pradesh Sports Questions In Hindi Part 2 आज की पोस्ट में आपको मध्यप्रदेश में खेलकूद से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर आपको इस पोस्ट में बताया गये है. इसलिए आप इन प्रश्नों को ध्यानपूर्वक पढ़ें यह आपकी परीक्षा के लिए बहुत ही फायदेमंद रहेंगे.

मध्यप्रदेश में खेलकूद से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर | Madhya Pradesh Sports Questions In Hindi Part 2
 

 

प्रश्न. खेल संग्रहालयकी स्थापनाकहाँ पर की गई है?
(A) कैप्टन रूपसिंह स्टेडियम ग्वालियर
(B) तात्या टोपे स्टेडियम भोपाल
(C) रानी दुर्गावती स्टेडियम जबलपुर
(D) होल्कर स्टेडिययम इन्दौर
उत्तर. (B)

प्रश्न. कैप्टन साप सिंह स्टेडियम किस शहर में स्थित है?
(A) भोपाल
(B) ग्वालियर
(C) इंदौर
(D) रीवा
उत्तर. (B)

प्रश्न. शंकर लक्ष्मण किस खेल से संबंधित है?
(A) पोलो
(B) खो-खो
(C) हॉकी
(D) क्रिकेट
उत्तर. (C)

प्रश्न. तात्या टोपे स्टेडियम किस नगर में स्थित है?
(A) भोपाल
(B) इंदौर
(C) रीवा
(D) जबलपुर
उत्तर. (A)

प्रश्न. राजेश्वरी ढोलकिया का संबंध किसखेल से है?
(A) हॉकी
(B) क्रिकेट
(C) टेनिस
(D) टेबल टेनिस
उत्तर. (B)

प्रश्न. मध्यप्रदेशकापहलाखेल क्लब किस खेल से संबंधित था?
(A) क्रिकेट
(B) हॉकी
(C) पोलो
(D) कबड्डी
उत्तर. (A)

प्रश्न. मध्यप्रदेश में इनमें से यह कौनसा मैदान है,जहाँ सचिन तेन्दुलकर नेओडीआई में नाबाद दोहरा शतक बनाया था?
(A) नेहरू स्टेडियम, इन्दौर
(B) होलकर स्टेडियम, इन्दौर
(C) नेहरू स्टेडियम, भोपाल
(D) कैप्टन रूप सिंह स्टेडियम, ग्वालियर
उत्तर. (D)

प्रश्न. एथेंस में आयोजित स्पेशल ओलंपिक 2011 में 200 और 1000 मीटर की दौड़ में मध्य प्रदेश के कौनसे कांस्यपदक विजेता थे?
(A) सीता साहू
(B) महेंद्र कुमार
(C) शिवाजी चौहान
(D) वर्षा वर्मन
उत्तर. (A)

प्रश्न. उस प्रसिद्ध खिलाड़ीकानाम बताइयेजी मध्य प्रदेश से थे?
(A) मंसूर अली खान पटौदी,
(B) कपिल देव
(C) सलीम दुरान
(D) विनू मनकद
उत्तर. (A)

प्रश्न. अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम स्थित है?
(A) ग्वालियर और भोपाल में
(B) ग्वालियर और इंदौर में
(C) इंदौर और भोपाल में
(D) जबलपुर और भोपाल में
उत्तर. (B)

प्रश्न. प्रसिद्ध क्रिकेटर राहुल द्रविड़ का जन्म कहाँ हुआ था?
(A) ग्वालियर
(B) इंदौर
(C) भोपाल
(D) जबलपुर
उत्तर. (B)

प्रश्न. विषम जोड़ी कौनसी है?
(A) जे.एस.वर्मा-कानून/न्याय
(B) किशोर कुमार-संगीत/बॉलीवुड
(C) रमेश चंद्र आप्रवाल-व्यापार/समाचार पत्र
(D) मुश्ताक अली-हॉकी/खेल प्रशासन
उत्तर. (D)

प्रश्न. इन सभी में क्या समानता है- शिवेंद्र सिंह, रूप सिंह, असलम शेर खान और आहमद खान?
(A) सभी हॉकी खिलाड़ी है
(B) सभी क्रिकेट खिलाड़ी हैं
(C) सभी संगीतकार हैं
(D) सभी राजनेता है
उत्तर. (A)

प्रश्न. निम्नहॉकी खिलाड़ियों में कौन-सामध्यप्रदेश से सम्बन्धित है?
(A) ध्यान चन्द
(B) असलम शेर खान
(C) मुकेश कुमार
(D) मोहम्मद शाहिद
उत्तर. (B)

प्रश्न. मध्य प्रदेश में सबसे बड़ा इन्डोर स्टेडियम कहाँ स्थित है?
(A) ग्वालियर
(B) इन्दौर
(C) भोपाल
(D) जबलपुर
उत्तर. (B)

प्रश्न. होलकर क्रिकेट स्टेडियम कहाँ स्थित है?
(A) इन्दौर
(B) ग्वालियर
(C) भोपाल
(D) रेवार
उत्तर. (A)

प्रश्न. टबॉल ऑफ चायना के नाम से कौन प्रसिद्धखिलाड़ी है?
(A) मुश्ताक अली
(B) विजय नायडु
(C) रमेश भाटिया
(D) जाल गोदरेज
उत्तर. (D)

प्रश्न. चंदू सरवटे का जन्म कहाँ हुआ था?
(A) सागर
(B) ग्वालियर
(C) भापाल
(D) रीवा
उत्तर. (A)

प्रश्न. अखिल भारतीय बन खेलकूद प्रतियोगिता फवरी 2010 में कहाँ सम्पन्न हुई थी?
(A) ग्वालियर
(B) झाँसी
(C) भोपाल
(D) इंदौर
उत्तर. (C)

प्रश्न. निम्न में से कौनसा खेल मध्यप्रदेश के हर्षिता तोमर से संबंधित?
(A) तीरंदाजी
(B) शूटिंग
(C) कुश्ती
(D) सेलिंग
उत्तर. (D)

प्रश्न. इंदौर में आयोजित राष्ट्रीय फुटबॉल लीग किस वर्ष हुआ था?
(A) 2013
(B) 2015
(C) 2016
(D) 2014
उत्तर. (A)

प्रश्न. गौरव चौहान निम्न में से कौन-से खेल से सम्बन्धित है?
(A) बॉक्सिंग
(B) फुटबॉल
(C) क्रिकेट
(D) हॉकी
उत्तर. (A)

प्रश्न. निम्नलिखित में से किस खेल के साथ मध्यप्रदेश खिलाड़ी वर्षा बर्मन जुड़ी है?
(A) निशानेबाजी
(B) टेनिस
(C) बैडमिंटन
(D) शॉट-पुट
उत्तर. (A)

प्रश्न. अवें राष्ट्रीय खेलों में पदक तालिका में म.प्र.कास्थान कौन सा रहा?
(A) सातवा
(B) पाँचर्चा
(C) दसवाँ
(D) आठवाँ
उत्तर. (D)

प्रश्न. सुमेलित कीजिए?
(A) भोपाल- एथलेटिक्स एवं वैराकी
(B) जबलपुर – वेटलिफ्टिंग तीरंदाजी, साइक्लिंग
(C) इंदौर – टेबल टेनिस
(D) उज्जैन- मलखम्ब व जिम्नास्टिक
(A) 2 . 1 3 .4
(B) 4,3,2,1
(C)1,2,3,4
(D) 3,2,1,4
उत्तर. (C)

प्रश्न. म. प्र. के किस खिलाड़ी ने मलेशिया की अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता जीती?
(A) मयंक नेता
(B) आशीष कुमार
(C) हरदीप सिंह
(D) शिवेन्द्र कुमार
उत्तर. (A)

प्रश्न. भोपाल में पैदा हुए पटौदी के नवाब थे?
(A) मंसुर अली खान
(B) मोहम्मद अब्दुल अली
(C) वाजिद अली
(D) जहांगीर मोहम्मद खान
उत्तर. (A)

प्रश्न. प्रदेश में खेलकूद एवं युवक कल्याण निगम की स्थापना कब की गई थी?
(A) 10 अक्टूबर 1975
(B) 15 अक्टूबर 1975
(C) 1 अक्टूबर 1975
(D) 20 अक्टूबर 1975
उत्तर. (C)

प्रश्न. प्रशिक्षण केन्द्रका संचालन किया जा रहा है?
(A) भोपाल
(B) जबलपुर
(C) सागर
(D) ग्वालियर
उत्तर. (A)

प्रश्न. म.प्र.में बैडमिंटन एसोसिएशन की स्थापना कब हुई?
(A) 19 नवम्बर 1946
(B) 19 अक्टूबर 1946
(C) 1 नवम्बर 1916
(D) 1 अक्टूबर 19461
उत्तर. (B)

प्रश्न. खेल एवं युवा कल्याण विभाग का गठन कब किया गया?
(A) 10 अक्टूबर 1976
(B) 10 नवम्बर 1976
(C) 2 अक्टूबर 1974
(D) 19 नवम्बर 19811
उत्तर. (A)

प्रश्न. मध्यप्रदेश शासन द्वारा किस वर्ष से एकलव्य पुरस्कार देना प्रारम्भ किया गया?
(A) 1994
(B) 1995
(C) 1996
(D) 1997
उत्तर. (A)

प्रश्न. मध्यप्रदेश में खेल तथा खिलाडियों के बारे में अधिकाधिक जानकारी उपलब्ध कराने के उद्देश्य से कहाँ संग्रहालय स्थापित किया गया है?
(A) इन्दौर
(B) सागर
(C) भोपाल
(D) जबलपुर
उत्तर. (C)

प्रश्न. विक्रम पुरस्कारकब से प्रारम्भ किया गया?
(A) 5 मई 1990
(B) 15 मई 1990
(C) 26 मई 1990
(D) 5 जून 1990
उत्तर. (B)

प्रश्न. मध्यप्रदेश में क्रिकेट के लिए कौनसा नगर प्रख्यात है?
(A) इन्दीर
(B) सागर
(C) रीवा
(D) भोपाला
उत्तर. (A)

प्रश्न. मध्यप्रदेश में महाराजा तुकोजीराव होल्कर ने इन्दौर नगर में किस प्रसिद्ध क्रिकेटरको बसाया था?
(A) कर्नल सी.के. नायडू
(B) मेजर जगदाले
(C) मुश्ताक अली
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर. (A)

प्रश्न. किस एसोसिएशन को वर्तमान में मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के नाम से जाना जाता है?
(A) होलकर क्रिकेट एसोसिएशन
(B) पारसी एसोसिएशन
(C) डेली एसोसिएशन
(D) नायडू एसोसिएशन
उत्तर. (A)

प्रश्न. मध्यप्रदेश के कोनसे खिलाड़ी ध्यानचन्द केसह खिलाड़ी रहे हैं?
(A) इस्माइल अब्बासी
(B) अहमद शेर खाँ
(C) अव व दोनों
(D) दोनों नहीं
उत्तर. (A)

 

 

 

मध्यप्रदेश में खेलकूद से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर | Madhya Pradesh Sports Questions In Hindi Part 2 मध्य प्रदेश का पहला खेल विद्यालय मध्य प्रदेश का पहला आदिवासी खेल विद्यालय MP Sports GK मध्य प्रदेश का इतिहास प्रश्न खेल से संबंधित प्रश्न उत्तर 2020 PDF मध्य भारत का प्रथम बालक हाई स्कूल का नाम बताइए आदिवासी खेल विद्यालय अलीराजपुर खेल संबंधी सामान्य ज्ञान 2021 questions on sports and games with answers pdf in hindi mppsc objective question in hindi खेल संबंधी सामान्य ज्ञान 2021 मध्य प्रदेश का इतिहास प्रश्न मध्य प्रदेश का पहला आदिवासी खेल विद्यालय मध्यप्रदेश सामान्य ज्ञान मध्य प्रदेश टेबल टेनिस एसोसिएशन का मुख्यालय मध्य प्रदेश का प्रथम आवासीय खेलकूद संस्थान कहां पर है

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*