मध्यप्रदेश में नदियाँ से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर | Madhya Pradesh Rivers Questions In Hindi Part – 5

मध्यप्रदेश में नदियाँ से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर | Madhya Pradesh Rivers Questions In Hindi Part – 5

मध्यप्रदेश में नदियाँ से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर | Madhya Pradesh Rivers Questions In Hindi Part – 5 आज की पोस्ट में आपको मध्यप्रदेश में नदियाँ से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर आपको इस पोस्ट में बताया गये है. इसलिए आप इन प्रश्नों को ध्यानपूर्वक पढ़ें यह आपकी परीक्षा के लिए बहुत ही फायदेमंद रहेंगे.

मध्यप्रदेश में नदियाँ से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर | Madhya Pradesh Rivers Questions In Hindi Part - 5
 

प्रश्न. ओंकारेश्वर …….. और … नदियों के सम्मेलन पर स्थित है?
(A) ताप्ती व त्रिवेणी
(B) गोमती व त्रिवेणी
(C) नर्मदा व कावेरी
(D) त्रिवेणी व यमुना
उत्तर. C

प्रश्न. उत्तर और दक्षिण भारत के पारंपरिक सीमानदी….. थी?
(A) ताप्ती व त्रिवेणी
(B) नर्मदा
(C) सिंधु
(D) गंगा
उत्तर. B

प्रश्न. नदीयनास सहायक नदी है. की?
(A) चंबल
(B) नर्मदा
(C) ताप्ती
(D) बेतवा |
उत्तर. A

प्रश्न. जब आप अजयगढ़किला पर जाते हैं, तो आप…… नदी को देख?
(A) ताप्ती और नर्मदा
(B) यमुना
(C) केन
(D) खद्दर
उत्तर. C

प्रश्न. यथारी नदी जिला…….. से होकर बहती है?
(A) मुरैना
(B) ग्वालियर
(C) रीवा
(D) इंदौर
उत्तर. A

प्रश्न. सुनारसहायक नदी है…..की ?
(A) नर्मदा
(B) चंबल
(C) सोन
(D) ताप्ती
उत्तर. A

प्रश्न. क्षेत्रकी पहचान और सही उत्तरका चयन कीजिये?
(A) कपिलधारा झरना
(B) केन नदी
(C) संगमरमर की चट्टान
(D) चंबल नदी
उत्तर. C

प्रश्न. पचमढ़ी में अप्सरा फॉल्स को……. भी कहा जाता है?
(A) परी फॉल्स
(B) काविनी फॉल्स
(C) रजत फॉल्स
(D) चंबल नदी
उत्तर. A

प्रश्न. अंजार एक नदीहैजो…. से गुजरती है?
(A) मांडू
(B) राजगढ़
(C) रतलाम
(D) सोन
उत्तर. B

प्रश्न. छतरपुर जिले में दोनदियां हैं ?
(A) ताप्ती और नर्मदा
(B) गंगा और यमुना
(C) सोन और कैन
(D) केन और खद्दर
उत्तर. D

प्रश्न. रानेहझरना….. नदियों द्वारा बनाया गया है?
(A) सिंध
(B) केन और खद्दर
(C) बेतवा और सोन
(D) चंबल
उत्तर. B

प्रश्न. कपिल धारा… में स्थित है?
(A) अमरकंटक
(B) नदी बेतवा
(C) सीधी जिले
(D) ताप्ती
उत्तर. A

प्रश्न. रजतप्रपात…. भी कहा जाता है?
(A) कास्केड फॉल्स
(B) रजत फॉल्स
(C) रौवा का किला
(D) बी फॉल्स
उत्तर. B

प्रश्न. भोपाल मेंबड़ा तालाव औरछोटातालावक्या है?
(A) राजाओं का अधिकारिक निवास स्थान
(B) मानव द्वारा निर्मित सबसे बड़ी झीलें
(C) तालाबों
(D) औपचारिक उद्यान
उत्तर. B

प्रश्न. बीना और हसन सहायक नदिया है…… की?
(A) चंबल
(B) ताप्ती
(C) नर्मदा
(D) बेतवा
उत्तर. D

प्रश्न. मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा सड़क पुल…… मदी के उस पार स्थित?
(A) नर्मदा
(B) ताप्ती
(C) चंबल
(D) तवा
उत्तर. D

प्रश्न. मांटरएकझरना है जो की इनके संगम के द्वारा बनाया गया है?
(A) नर्मदा और ताप्ती
(B) नर्मदा और तवा
(C) चंबल और नर्मदा
(D) चंबल और ताप्ती
उत्तर. B

प्रश्न. जिलागुना…..नदी से विभाजित है?
(A) तवा
(B) तमसा
(C) सिंध
(D) जामनी
उत्तर. C

प्रश्न. साइकलोपीयनांच….. मेंहै?
(A) बेतवा नदी
(B) चंबल नदी
(C) ताप्ती
(D) नर्मदा
उत्तर. A

प्रश्न. बंजारनदीपरियोजना….घाटी में है?
(A) गंगा
(B) नर्मदा
(C) यमुना
(D) चंबल
उत्तर. B

प्रश्न. बारना सहायक नदी है. की?
(A) बेतवा
(B) चंबल
(C) ताप्ती
(D) नर्मदा
उत्तर. D

प्रश्न. निम्नलिखित में से कौन-सी नदी पश्चिमकी ओरबहती है?
(A) गंगा
(B) नर्मदा
(C) गोदावरी
(D) यमुना
उत्तर. B

प्रश्न. विश्वविख्यात उज्जैन का महाकालेश्वर मंदिर निम्नलिखित किस नदी के किनार स्थित है?
(A) सोन नदी
(B) नर्मदा नदी
(C) चम्बल नदी
(D) क्षिप्रा नदी
उत्तर. D

प्रश्न. सिंचाई क्षमता का पूर्ण उपयोग करने हेतु मध्यप्रदेश में आयाकट विभागकागठन कब किया गया?
(A) 1980
(B) 1981
(C) 1982
(D) 1983
उत्तर. A

प्रश्न. मध्यप्रदेश का सबसे बड़ाजल प्रपात कौन सा है?
(A) कपिल धारा जल प्रपात
(B) चूलिया जल प्रपात
(C) चचाई जलप्रपात
(D) सहस्व धारा जलप्रपात
उत्तर. C

प्रश्न. नर्मदा नदी का उद्गम किस राज्य में है?
(A) महाराष्ट्र
(B) गुजरात
(C) राजस्थान
(D) मध्य प्रदेश
उत्तर. D

प्रश्न. उज्जैन किस नदी के तट पर स्थित है?
(A) चम्बल
(B) नर्मदा
(C) क्षिप्रा.
(D) बेतवा
उत्तर. C

प्रश्न. कौन-सी नदी अरब सागर में गिरती है?
(A) चम्बल
(B) नर्मदा
(C) गंगा
(D) बेतवा
उत्तर. B

प्रश्न. निम्न में से कौन-सी नदीचंबल में नहीं मिलती है?
(A) क्षिप्रा
(B) वेनगंगा
(C) पार्वती
(D) कालीसिंध
उत्तर. B

प्रश्न. निम्न में से कौन-सा शहरयेतवा नदी के किनारे स्थित नहीं है?
(A) देवास
(B) ओरछा
(C) साँची
(D) विदिशा
उत्तर. A

प्रश्न. कालीसिंध नदी के किनारे कौन-सा नगर बसा है?
(A) कटनी
(B) सोनकच्छ
(C) उज्जैन
(D) बीना
उत्तर. B

प्रश्न. माताटीलाबांध किस नदी परबना है?
(A) नर्मदा
(B) ताप्ती
(C) केन
(D) बेतवा
उत्तर. D

प्रश्न. वारना नहर किस नदी परबनायी गयी है?
(A) बैनगंगा नदी
(B) नर्मदा नदी
(C) बारना नदी
(D) चम्बल नदी
उत्तर. C

प्रश्न. ‘रजत जलप्रपात’ कहाँ है?
(A) सागर
(B) रीवा के निकट
(C) अरावली श्रृंखला
(D) पचमढ़ी
उत्तर. D

प्रश्न. मध्यप्रदेश में बहने वाली सबसे लम्बी नदी है?
(A) ताप्ती
(B) नर्मदा
(C) चम्बल
(D) सोन
उत्तर. B

प्रश्न. सोन नदी पर निम्नलिखित में से कौन-सा बाँध बनाया गया है?
(A) माही
(B) प्रताप सागर
(C) कोलार
(D) बाण सागर
उत्तर. D

प्रश्न. मध्यप्रदेश की उत्तरी सीमा किस नदी द्वारा निर्धारित होती है?
(A) चम्बल
(B) गोदावरी
(C) नर्मदा
(D) ताप्ती
उत्तर. A

प्रश्न. ताप्ती नदी का उद्गम स्थल म.प्र.के किस जिले में है?
(A) होशंगाबाद
(B) बैतूल
(C) मण्डला
(D) जबलपुर
उत्तर. B

प्रश्न. राजघाटबाँधका निर्माण किस नदी पर है?
(A) ताप्ती
(B) नर्मदा
(C) बेतवा
(D) चम्बल
उत्तर. C

प्रश्न. चम्बल नदी पर निम्न में से कौन से बांध का निर्माण हुआ है?
(A) कोलार बांध
(B) राजघाट बाँध
(C) गाँधी सागर बांध
(D) केरवा बाँध
उत्तर. C

प्रश्न. म.प्र.में निम्न में से कौनसी नदी नहीं बहती है?
(A) पार्वती
(B) यमुना
(C) सिंघ
(D) सोन
उत्तर. B

प्रश्न. धार किस गदी के तट पर स्थित है?
(A) केन नदी
(B) नर्मदा नदी
(C) सोन नदी
(D) बनास नदी
उत्तर. B

प्रश्न. नर्मदा नदी के निकट निम्न में से कौन-सा शहर स्थित है?
(A) ओंकारेश्वर
(B) जबलपुर
(C) झाबुआ
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर. D

प्रश्न. ‘रामघाट’किस नदी के तट पर स्थित है?
(A) नर्मदा
(B) बेतवा
(C) क्षिप्रा
(D) कालीसिंध
उत्तर. C

प्रश्न. ओंकारेश्वरयांय की ऊंचाई है?
(A) 107 मीटर
(B) 33 मीटर
(C) 108 मीटर
(D) 197 मीटर
उत्तर. B

प्रश्न. चम्बल नदी के उदगम स्थल जानापाथ पहाड़ियाँ मह में किस महर्षि का आश्रम है?
(A) महर्षि जमदग्नि
(B) महर्षि विश्वामित्र
(C) महर्षि सान्दीपनि
(D) महर्षि दुर्वासा
उत्तर. A

प्रश्न. मध्यप्रदेश के निम्नलिखित में से किस जिले से नर्मदा नदी प्रवाहित नहीं होती हैं?
(A) अनूपपुर
(B) डिण्डोरी
(C) जबलपुर
(D) कटनी
उत्तर. D

प्रश्न. मध्यप्रदेश की लम्बाई के अनुसार नदियों का सही क्रम:?
(A) नर्मदा चम्बल सोन ताप्ती बेतवा
(B) नर्मदा सोन चम्बल ताप्ती बेतवा
(C) ताप्ती बेतवा सोन नर्मदा चम्बल
(D) बेतवा ताप्ती सोन चम्बल नर्मदा
उत्तर. A

प्रश्न. निम्न में से कौन-सी नदी दक्षिण दिशा में गाडीं बहती है?
(A) गोदावरी
(B) बाणगंगा
(C) केन
(D) इन्द्रावती
उत्तर. C

प्रश्न. बेतवा नदी से कौन-सी नहर निकलती है?
(A) हलाली
(B) तवा
(C) बारना
(D) चंबल
उत्तर. A

प्रश्न. मध्य भारत के पठारों की नदियाँ आमतौर पर किस दिशा में बहती?
(A) पूर्व
(B) पश्चिम और उत्तर-पश्चिम
(C) उत्तर और उत्तर-पश्चिम
(D) पश्चिम
उत्तर. C

प्रश्न. वर्धा नदीकाही से निकलती है?
(A) छिदवाड़ा
(B) सिवनी
(C) उज्जैन
(D) बैतूल
C

प्रश्न. दर्दी जल प्रपात किस नदी पर स्थित है?
(A) चम्बल
(B) सोन
(C) नर्मदा
(D) बीहड़
उत्तर. C

प्रश्न. होशंगाबाद किस नदी के किनारेहै?
(A) पार्वती
(B) नर्मदा
(C) बेतवा
(D) ताप्ती
उत्तर. B

 

 

 

किस नदी का उद्गम स्थल वर्तमान मध्य प्रदेश में नहीं है? मध्य प्रदेश में टोटल कितनी नदियां हैं मध्य प्रदेश की नदियाँ PDF Download मध्यप्रदेश की प्रमुख नदियों के नाम मध्यप्रदेश के राष्ट्रीय उद्यान एवं अभयारण्य मध्य प्रदेश की नदियों के नाम संस्कृत में mp river map in hindi pdf download mp ke bandh in hindi मध्य प्रदेश को नदियों का मायका क्यों कहा जाता है मध्य प्रदेश की नदियाँ pdf मध्य प्रदेश की नदियां मध्य प्रदेश की सिंचाई परियोजना mcq मध्य प्रदेश की नदियाँ pdf मध्य प्रदेश की नदियां मध्य प्रदेश की नदियाँ नक्शा मध्य प्रदेश की सबसे बड़ी नदी का नाम किस नदी का उद्गम स्थल वर्तमान मध्य प्रदेश में नहीं है? भारत की प्रमुख नदियों से संबंधित प्रश्न उत्तर Madhya Pradesh Rivers Questions In Hindi Part – 5

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*