मध्यप्रदेश में नदियाँ से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर | Madhya Pradesh Rivers Questions In Hindi Part – 4

मध्यप्रदेश में नदियाँ से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर | Madhya Pradesh Rivers Questions In Hindi Part – 4

मध्यप्रदेश में नदियाँ से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर | Madhya Pradesh Rivers Questions In Hindi Part – 4 आज की पोस्ट में आपको मध्यप्रदेश में नदियाँ से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर आपको इस पोस्ट में बताया गये है. इसलिए आप इन प्रश्नों को ध्यानपूर्वक पढ़ें यह आपकी परीक्षा के लिए बहुत ही फायदेमंद रहेंगे.

मध्यप्रदेश में नदियाँ से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर | Madhya Pradesh Rivers Questions In Hindi Part - 4
 

प्रश्न. नर्मदा द्वारा गठित जल निकासीव्यवस्थाहै?
(A) सलाखें
(B) वृक्ष के समान
(C) रेडियल
(D) आयताकार
उत्तर. A

प्रश्न. लोकप्रिय शिव मंदिर जो की येतवा नदी के तट पर है, …. में?
(A) उज्जैन
(B) मांडू
(C) भोजपुर
(D) रीवा
उत्तर. C

प्रश्न. सिंधनदी मध्य प्रदेश के किस जिले से उद्गमित होती है?
(A) विदिशा
(B) सतना
(C) इंदौर
(D) देवास
उत्तर. A

प्रश्न.त्रिवेणी किसकी सहायक नदी है?
(A) क्षिप्रा
(B) तवा
(C) वैनगंगा
(D) चंबल
उत्तर. C

प्रश्न. वह नदी कौन-सी है जो मध्य प्रदेश की दक्षिणी सीमा को बनाती है?
(A) ताप्ती
(B) चंबल
(C) चेतवा
(D) नर्मदा
उत्तर. A

प्रश्न. धुंआधार जलप्रपात मध्य प्रदेश के किस जिले में स्थित है?
(A) रीवा
(B) सागर
(C) जबलपुर
(D) पन्ना
उत्तर. C

प्रश्न. नर्मदा, ताप्ती और माही क्या है?
(A) पश्चिम में बहने वाली नदियाँ
(B) पूर्व में बहने वाली नदियाँ
(C) उत्तर में बहने वाली नदियाँ
(D) दक्षिण में बहने वाली नदियाँ।’
उत्तर. A

प्रश्न. पार्वती नदी का उद्गम जिला कौनसा है?
(A) सीहोर
(B) इन्दौर
(C) सागर
(D) गुना
उत्तर. A

प्रश्न. निम्नलिखित में से कौन-सी नदी मध्य प्रदेश मेंनहीं है?
(A) चम्बल
(B) बेतवा
(C) नर्मदा
(D) गोदावरी
उत्तर. D

प्रश्न. निम्न में से कौन-सी नदीमध्यप्रदेश की नहीं है?
(A) दूधी
(B) बरनार
(C) चमेली
(D) लूनी
उत्तर. D

प्रश्न. निम्न में से कौन-सी नदी यमुना नदी की सहायक नदी नहीं है?
(A) चम्बल
(B) पार्वती
(C) शिप्रा
(D) सोनभद्र
उत्तर. D

प्रश्न. निम्न में से म.प्र. के किस वाटर फॉल को “श्रेष्ठ हॉलीडे.अवॉर्ड 2017” से नवाजा गया है?
(A) सहस्त्रधारा जलप्रपात
(B) रानेह जलप्रपात
(C) धुआंधार जलप्रपात
(D) कपिलधारा जलप्रपात
उत्तर. B

प्रश्न. भालकुण्ड जलप्रपात निम्न में से किस स्थान पर है?
(A) भिण्ड
(B) पलिया
(C) सागर
(D) टीकमगढ़
उत्तर. C

प्रश्न. निम्न में से किस नदी (म.प्र.) से अर्द्धनारीश्वर की मूर्ति प्राप्त हुई है?
(A) सोन
(C) कालीसिंध
(B) नर्मदा
(D) शिवना
उत्तर. D

प्रश्न. निम्न में से धसान किसकी सहायक नदी है?
(A) यमुना
(C) ताप्ती
(B) तवा
(D) नर्मदा
उत्तर. A

प्रश्न. नर्मदा और ताप्ती के अतिरिक्त म.प्र. की नदियो:?
(A) अरब सागर में जाती है।
(B) बंगाल की खाड़ी में जाती है।
(C) हिंद महासागर में मिलती है।
(D) दूसरी-नदियों में मिल जाती है।
उत्तर. D

प्रश्न. निम्नलिखित में से कौनसीनदी गोदाबरी की उपनदी है?
(A) चंबल
(B) बैनगंगा
(C) बेतवा
(D) केन
उत्तर. B

प्रश्न. वह पवित्र नदी जो ‘सिस्थ कुंभ मेलों का स्थल है?
(A) नर्मदा
(B) सिंधु
(C) क्षिप्रा
(D) गंगा
उत्तर. C

प्रश्न. मध्यप्रदेश की कौन सी नदी खम्बात कीखाड़ी में गिरती है?
(A) चम्बल
(B) बेतवा
(C) ताप्ती
(D) सोन
उत्तर. C

प्रश्न. चचाईजलप्रपात किस नदी पर है?
(A) बीहड़
(B) नर्मदा
(C) बीना
(D) केन
उत्तर. A

प्रश्न. सोननदी की लम्बाई कितनी है?
(A) 380
(B) 580
(C) 780
(D) 980
उत्तर. C

प्रश्न. चुलिया जलप्रपात किस नदी पर स्थित है?
(A) सोन
(B) चंबल
(C) बेतवा
(D) क्षिप्रा
उत्तर. B

प्रश्न. मन्धार जलप्रपात किस नदी पर है?
(A) चम्बल
(B) काली सिंध
(C) बेतवा
(D) नर्मदा
उत्तर. D

प्रश्न. तबाबांध किस नदी पर है?
(A) नर्मदा
(B) तवा
(C) बेनगंगा
(D) बेतवा
उत्तर. B

प्रश्न. पुरास्थलएरण किस नदी के किनारे स्थित है?
(A) बीना नदी
(B) काली सिंध नदी
(C) टमस नदी
(D) नर्मदा नदी
उत्तर. A

प्रश्न. संजय सरोवर योजना किस नदी से संबंधित है?
(A) ताप्ती
(B) नर्मदा
(C) चंबल
(D) वैनगंगा
उत्तर. D

प्रश्न. निम्नलिखित में से किस नदी को म.प्र. की जीवन रेखा कहा जाता?
(A) नर्मदा
(B) ताप्ती
(C) चंबल
(D) तवा
उत्तर. A

प्रश्न. मध्यप्रदेश के पूर्वी क्षेत्र में बहने वाली नदी जो उड़ीसा के पास बंगाल की खाड़ी में मिलती है?
(A) देनषा
(B) महानदी
(C) शिवा
(D) चंबल
उत्तर. B

प्रश्न. जिस पहाड़ी परशिप्रा नदी का उदगम होता है,यह है?
(A) मिजो पहाड़ी
(B) काकरीबहीं पहाड़ी
(C) अमरकंटक पहाड़ी
(D) केवई पहाड़ी
उत्तर. B

प्रश्न. सरस्वती औरखान किसकी सहायक नदियाँ है?
(A) यमुना
(B) नर्मदा
(C) शिप्रा
(D) चम्बल
उत्तर. C

प्रश्न. केवई नदी किस नदी में मिलती है?
(A) सोन
(B) खान
(C) जोहिला
(D) गंभीर
उत्तर. A

प्रश्न. खान और गंभीर हैं ?
(A) सहायक नदियाँ
(B) वितरिकाएं
(C) झील
(D) नहरें
उत्तर. A

प्रश्न. केवई और जोहिला नदियों में क्या समानता हैं?
(A) दोनों नर्मदा की सहायक नदियाँ हैं
(B) दोनों का उद्गम स्थान मैकाल पहाड़ी है
(C) दोनों वितरिका है और बहकर अरब सागर में मिलती है
(D) दोनों ग्वालियर की नदियों है
उत्तर. B

प्रश्न. लश्कर के मैदान की सीमावनानेवाली दो नदियाँ?
(A) यमुना और गंगा
(B) यमुना और चंबल
(C) गंगा और यमुना
(D) सोन और चंचल
उत्तर. B

प्रश्न. सरस्वती और खाननदियों के बीच स्थित जिला है?
(A) बैतूल
(B) इंदौर
(C) धार
(D) रीवा
उत्तर. B

प्रश्न. यमुना सेन जुड़ने वाली नदी है?
(A) चम्बल
(B) बेतवा
(C) सिन्ध
(D) सोन
उत्तर. B

प्रश्न. माही एक नदी है जोबहती है?
(A) पूरब से पश्चिम
(B) पश्चिम से पूरय
(C) उत्तर से दक्षिण
(D) दक्षिण से उत्तर
उत्तर. D

प्रश्न. चम्बल का उद्गम स्थल जानापाव प्रदेश के किस शहर के निकट?
(A) इन्दौर
(B) देवास
(C) महू
(D) खरगोन
उत्तर. C

प्रश्न. चम्बल नदी का जल किन जिलों को सिंचाई के लिये प्राप्त होता है?
(A) धार-उज्जैन
(B) रतलाम-मंदसौर
(C) बून्दी-कोटा-धौलपुर
(D) उपरोक्त सभी को
उत्तर. D

प्रश्न. निम्न में से कौन सी नदी चम्बलकी सहायक नदी नहीं है?
(A) कालीसिंध
(B) गंजाल
(C) पार्वती
(D) बनास
उत्तर. B

प्रश्न. चूलियाझरने में किसनदी का पानी गिरता है?
(A) नर्मदा
(B) चंबल
(C) बेतवा
(D) सोन
उत्तर. B

प्रश्न. किस नदी में बादबहुत आकस्मिकय विनाशकारी आती है?
(A) सोन
(B) केन
(C) बेतवा
(D) कालीसिंधा
उत्तर. A

प्रश्न. सोननदी के अपवाह का क्षेत्रफला है?
(A) 19700 वर्ग कि.मी.
(B) 17900 वर्ग कि.मी.
(C) 18900 वर्ग कि.मी.
(D) 18700 वर्ग कि.मी.।
उत्तर. B

प्रश्न. बेतवा नदी का उद्गम?
(A) सिंहावा पर्वत से
(B) रायसेन के कुमरागाँव से
(C) महू के जानापाव से
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं।
उत्तर. B

प्रश्न. बेतवा नदी की निम्न में से कौनसी सहायक नदी नहीं है?
(A) धसान
(B) बीना
(C) सिंघ
(D) कालीसिंध
उत्तर. D

प्रश्न. सागरजिले का भालकुण्डप्रपात किस नदी पर अवस्थित है?
(A) बेतवा
(B) बीना
(C) बीना
(D) सिंघ
उत्तर. C

प्रश्न. चम्बल नदी पर राज्य की प्रथम जल विद्युत परियोजना किस नाम से लागू की गई है?
(A) गांधीसागर बांध
(B) इंदिरा सागर बांध
(C) संजय सागर बांध
(D) उपरोक्त सभी।
उत्तर. A

प्रश्न. किस नदी द्वारा अवनालिका अपरदन द्वारा बड़े-बड़े बीहड़ों का निर्माण किया गया है?
(A) सोन
(B) चम्बल
(C) बेतवा
(D) धसाना
उत्तर. B

प्रश्न. नयामदीकाउद्गम स्थल है?
(A) रायसेन के पर्वत
(B) कुमाऊँ पर्वत
(C) कालीभीत पहाड़ियाँ
(D) विष्यन पहाड़ियाँ।
उत्तर. C

प्रश्न. तवानदी मिलती है?
(A) सिंध से
(B) बेतवा से
(C) नर्मदा से
(D) यमुना से
उत्तर. C

प्रश्न. शिप्रा नदी का उद्गमस्थान किस जिले में है?
(A) इन्दौर
(B) उज्जैन
(C) मंदसौर
(D) देवास।
उत्तर. A

प्रश्न. शिप्रा नदी मिलती है?
(A) नर्मदा में
(B) चम्बल में
(C) यमुना में
(D) गंगा में
उत्तर. B

प्रश्न. कालीसिंध नदी का उद्गम स्थल बागाली गाय किस जिले में आता?
(A) इन्दौर
(B) उज्जैन
(C) मंदसौर
(D) देवास
उत्तर. D

प्रश्न. चालीसिंघसे निम्न में से किन जिलों में सिंचाई होती है?
(A) देवास में
(B) शाजापुर में
(C) नरसिंहपुर में
(D) उपरोक्त सभी में
उत्तर. D

प्रश्न. सिंघनदी कहाँ से निकलती है?
(A) सिरोज से (गुना)
(B) नरसिंहगढ़
(C) ब्यावरा (राजगढ़)
(D) इनमें से कोई नहीं।
उत्तर. A

 

 

किस नदी का उद्गम स्थल वर्तमान मध्य प्रदेश में नहीं है? मध्य प्रदेश में टोटल कितनी नदियां हैं मध्य प्रदेश की नदियाँ PDF Download मध्यप्रदेश की प्रमुख नदियों के नाम मध्यप्रदेश के राष्ट्रीय उद्यान एवं अभयारण्य मध्य प्रदेश की नदियों के नाम संस्कृत में mp river map in hindi pdf download mp ke bandh in hindi मध्य प्रदेश को नदियों का मायका क्यों कहा जाता है मध्य प्रदेश की नदियाँ pdf मध्य प्रदेश की नदियां मध्य प्रदेश की सिंचाई परियोजना mcq मध्य प्रदेश की नदियाँ pdf मध्य प्रदेश की नदियां मध्य प्रदेश की नदियाँ नक्शा मध्य प्रदेश की सबसे बड़ी नदी का नाम किस नदी का उद्गम स्थल वर्तमान मध्य प्रदेश में नहीं है? भारत की प्रमुख नदियों से संबंधित प्रश्न उत्तर Madhya Pradesh Rivers Questions In Hindi Part – 4

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*