मध्यप्रदेश में नदियाँ से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर | Madhya Pradesh Rivers Questions In Hindi Part – 3

मध्यप्रदेश में नदियाँ से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर | Madhya Pradesh Rivers Questions In Hindi Part – 3

मध्यप्रदेश में नदियाँ से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर | Madhya Pradesh Rivers Questions In Hindi Part – 3 आज की पोस्ट में आपको मध्यप्रदेश में नदियाँ से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर आपको इस पोस्ट में बताया गये है. इसलिए आप इन प्रश्नों को ध्यानपूर्वक पढ़ें यह आपकी परीक्षा के लिए बहुत ही फायदेमंद रहेंगे.

मध्यप्रदेश में नदियाँ से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर | Madhya Pradesh Rivers Questions In Hindi Part - 3
 

प्रश्न. किस झरने को स्थानीय स्तर पर बी फाल्स’ कहा जाता है, क्योंकि वहाँ स्नान करनेवाले लोगों को यहां का पानीचुभता है?
(A) पातालपानी
(B) जमुना प्रपात
(C) चचाई
(D) किओरी
उत्तर. B

प्रश्न. मालवा में प्रवाहित होने वाली मुख्य नदियां कौनसी है?
(A) चंबल, नर्मदा, पार्वती
(B) माही, पार्वती, महानदी
(C) क्षिप्रा, चंबल, पार्वती
(D) चंचल, माही, क्षिप्रा, बेतवा और पार्वती
उत्तर. D

प्रश्न. कंचन घाट…नदी पर स्थित है?
(A) चंबल
(B) नर्मदा
(C) बेतवा
(D) यमुना
उत्तर. C

प्रश्न. काओं की दुर्लभ प्रजातिया….नदी में पाई जाती है?
(A) चंबल
(B) सोन
(C) जामनी
(D) कुंवारी
उत्तर. B

प्रश्न. सोनेर सहायक नदी है….की?
(A) नर्मदा
(B) चंबल
(C) सोन
(D) ताप्ती
उत्तर. A

प्रश्न. लोकप्रिय शिवमंदिरजो कि येतवा नदी के तट पर…में स्थित है?
(A) उज्जैन
(B) मांडू
(C) भोजपुर
(D) रीवा
उत्तर. C

प्रश्न. म.प्र. की किस नदी को सूर्य भगवान की पुत्री कहा जाता है?
(A) चंबल
(B) ताप्ती
(C) सोन
(D) नर्मदा
उत्तर. B

प्रश्न. पूरणा, गिरना,योरी एवं शिवा किस नदीकी सहायक नदियाँ है?
(A) चंबल
(B) सोन
(C) नर्मदा
(D) कोई नहीं
उत्तर. D

प्रश्न. नर्मदाबेसिन काकुल क्षेत्रफल कितना है?
(A) 78289 वर्ग कि.मी.
(B) 98796 वर्ग कि.मी.
(C) 96000 वर्ग कि.मी.
(D) कोई नहीं। |
उत्तर. D

प्रश्न. गाथा जलप्रपात,म.प्र.के.जिले में स्थित है?
(A) पत्रा
(B) रीवा
(C) चार
(D) भिंड
उत्तर. B

प्रश्न. निम्न में से कौनसी नदी पन्नाबाघ अभयारण्य से गुजरती है?
(A) केन
(C) हालोन
(B) बंजर
(D) चरणगंगा
उत्तर. A

प्रश्न. अमरकंटका…महत्वपूर्ण वादियों का स्रोत है?
(A) एक
(B) दो
(C) तीन
(D) A ,B
उत्तर. C

प्रश्न. चंचल, सिंध,घेतबा,केननदियां उत्तर की ओरबहती हैं और…नदी से मिलती है?
(A) गंगा
(B) गोदावरी
(C) ताप्ती
(D) यमुना
उत्तर. D

प्रश्न. बुंदेलखण्ड के पठार की प्रमुख नदियाँ है?
(A) बेतवा
(B) धसान
(C) केन
(D) सभी सही
उत्तर. D

प्रश्न. अंजार एक नदी है, जो….से गुजरती है?
(A) मांडू
(B) राजगढ़
(C) रतलाम
(D) सोन
उत्तर. B

प्रश्न. इन पूल जो एक स्नान पूल है. में स्थित है?
(A) पचमढ़ी
(B) चंबल
(C) खजुराहो
(D) ताप्ती
उत्तर. A

प्रश्न. सांकनदीपरताजापानीजलाशय जो किग्वालियर के पास है?
(A) तिगरा बाँध
(B) बाणसागर
(C) बरगी बांध
(D) ध्रुती बांध
उत्तर. A

प्रश्न. उत्तर और दक्षिण भारत के पारंपरिक सीमा नदी….थी?
(A) सोन
(B) नर्मदा
(C) सिंधु
(D) गंगा
उत्तर. B

प्रश्न. चैनगंगाएकनदी है जोबहती है?
(A) उत्तर की ओर
(B) दक्षिण की ओर
(C) पूरब की ओर
(D) पश्चिम की ओर
उत्तर. A

प्रश्न. बच एक नदी है जो…. नदी से जुड़ती है?
(A) यमुना
(B) गंगा
(C) गोदावरी
(D) चम्बल
उत्तर. C

प्रश्न. गंगा द्रोणी किस ओरनहीं बढ़ती है?
(A) मन्दसौर
(B) उज्जैन
(C) शाजापुर
(D) छिन्दवाड़ा
उत्तर. D

प्रश्न. मध्यप्रदेशवराजस्थान के बीच सीमाबनानेयालीनदी है?
(A) चम्बल
(B) सिन्ध
(C) यमुना
(D) सन
उत्तर. A

प्रश्न. बरगी…… नदीकी एक सहायक नदी है?
(A) नर्मदा
(B) यमुना
(C) चम्बल
(D) बंजार
उत्तर. A

प्रश्न. अमरकंटक….. जिला में स्थित है?
(A) अनूपपुर
(B) शाहपुरा
(C) भोजपुर
(D) इटारसी
उत्तर. A

प्रश्न. ओरछा एकशाहीकस्या है जो…. नदी किनारे स्थित है?
(A) बेतवा
(B) तावा
(C) धरना
(D) सोन
उत्तर. A

प्रश्न. किस नदी की किसी भी एक ओर से संगमरमर की चढ़ानें 100 फिट तक की वृद्धि करती है?
(A) ताप्ती
(B) बेतवा
(C) नर्मदा
(D) चम्बल
उत्तर. C

प्रश्न. चंचल,जामनी और कुंवारी इस नदी के द्रोणी का एक हिस्सा हैं?
(A) गंगा
(B) नर्मदा
(C) नर्मदा
(D) चम्बल
उत्तर. A

प्रश्न. मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के बीच एक सीमा बनाने वाली नदी?
(A) जामनी
(B) चंबल
(C) बेतवा
(D) गंभीर
उत्तर. A

प्रश्न. कुंवारी…. है?
(A) सिंघ की सहायक नदी
(B) बेतवा की सहायक नदी
(C) चंबल नदी का एक भाग
(D) ग्वालियर में मानव निर्मित नहर है
उत्तर. A

प्रश्न. कपिल धारा,मंधार, दुआधार मेंया समानता है?
(A) सभी सहायक नदियाँ हैं
(B) सभी ज्वारनदमुख हैं
(C) सभी झरने हैं
(D) सभी डेल्टा हैं
उत्तर. C

प्रश्न. मध्य प्रदेश की दूसरी सबसे लंबी नदी है?
(A) ताप्ती
(B) चंवल
(C) रीवा
(D) सोन
उत्तर. B

प्रश्न. हलाली जलाशय जिस नदी पर है उसे पहले….. कहा जाता था?
(A) याल
(B) रीवा
(C) तवा
(D) जामनी
उत्तर. A

प्रश्न. नर्मदानदीपर सबसे बड़ा बांध है?
(A) बरगी
(B) सरदार सरोवर
(C) तिगरा बांध
(D) बारना बांध
उत्तर. B

प्रश्न. चूलिया एक… है?
(A) सहायक नदी
(B) शाखा
(C) झरना
(D) तीन
उत्तर. C

प्रश्न. नदी जो की गहरी घाटियों और संकरी घाटियों नालों का निर्माण करती है, वो…है?
(A) नर्मदा
(B) चंबल
(C) बेतवा
(D) ताप्ती
उत्तर. B

प्रश्न. मैकाल पहाड़ियां विभिन्न नदियों का स्रोत हैं और इसलिए इसको ….. कहा जा सकता है?
(A) नदी घाटी
(B) ग्लेशियर
(C) वाटरशेड
(D) जल स्रोत
उत्तर. C

प्रश्न. बरोदिया…- नदी में एक सिंचाईनहर है?
(A) महानदी
(B) नर्मदा
(C) चंबल
(D) तवा
उत्तर. C

प्रश्न. नर्मदा एक अलग जल निकासी पैटर्न को दांता है, क्योंकि?
(A) यह एक दरार घाटी से होकर गुजरता है
(B) यह पश्चिमी की ओर बहती है
(C) यह भी कई सहायक नदियों के पास नहीं है
(D) यह एक छोटी नदी है
उत्तर. A

प्रश्न. निम्न में से कौनसी नदीचम्बल में नहीं मिलती है?
(A) सिन्ध
(B) कालीसिन्ध
(C) क्षिप्रा
(D) केन।
उत्तर. D

प्रश्न.चचाई जलप्रपात किस जिले में है?
(A) रीवा
(B) पन्ना
(C) सतना
(D) शहडोल।
उत्तर. A

प्रश्न. निम्न में से कौनसाजलप्रपातरीवा जिले में नहीं है?
(A) बहुटी जलप्रपात
(B) केवटी जलप्रपात
(C) चचाई जलप्रपात
(D) दर्दी जलप्रपात (बड़वाह)।
उत्तर. D

प्रश्न. बैनगंगा नदी का उद्गम स्थल है?
(A) पारसवाड़ा पठार
(B) राजगढ़व्यावरा के पठार
(C) विन्ध्यन पठार
(D) सरस्वती
उत्तर. A

प्रश्न. बैनगंगा किस नदी में मिलती है?
(A) गंगा
(B) यमुना
(C) गोदावरी
(D) सरस्वती
उत्तर. C

प्रश्न. कौनसी नदी आवनायमुक्तानदी से मिलकरबनी 😕
(A) शक्कर नदी
(B) कूनो नदी
(C) छोटी तवा
(D) कुंवारी नदी
उत्तर. C

प्रश्न. पार्थतीनदी किस जिले से निकलती है?
(A) भोपाल
(B) रायसेन
(C) विदिशा
(D) सिहोर।
उत्तर. D

प्रश्न. मध्यप्रदेश की अधिकांश नदियाँ किस और प्रवाहित होती है?
(A) पूर्व
(B) पश्चिम
(C) उत्तर
(D) दक्षिणा
उत्तर. C

प्रश्न. मध्य प्रदेश की नदियों की प्रकृति किस प्रकार की है?
(A) वर्षा पर्यन्त
(B) प्रायद्वीपीय
(C) द्वीपीय
(D) उपरोक्त में कोई नहीं।
उत्तर. B

प्रश्न. मध्य प्रदेश की किसनदी का नाम नामोदोस’ भी है?
(A) ताप्ती
(B) गार
(C) नर्मदा
(D) शिप्रा।
उत्तर. C

प्रश्न. नर्मदा नदीका अप्रवाह क्षेत्र है?
(A) 93180 वर्ग किमी.
(B) 88340 वर्ग किमी.
(C) 82250 वर्ग किमी.
(D) 79383 किमी.।
उत्तर. A

 

 

किस नदी का उद्गम स्थल वर्तमान मध्य प्रदेश में नहीं है? मध्य प्रदेश में टोटल कितनी नदियां हैं मध्य प्रदेश की नदियाँ PDF Download मध्यप्रदेश की प्रमुख नदियों के नाम मध्यप्रदेश के राष्ट्रीय उद्यान एवं अभयारण्य मध्य प्रदेश की नदियों के नाम संस्कृत में mp river map in hindi pdf download mp ke bandh in hindi मध्य प्रदेश को नदियों का मायका क्यों कहा जाता है मध्य प्रदेश की नदियाँ pdf मध्य प्रदेश की नदियां मध्य प्रदेश की सिंचाई परियोजना mcq मध्य प्रदेश की नदियाँ pdf मध्य प्रदेश की नदियां मध्य प्रदेश की नदियाँ नक्शा मध्य प्रदेश की सबसे बड़ी नदी का नाम किस नदी का उद्गम स्थल वर्तमान मध्य प्रदेश में नहीं है? भारत की प्रमुख नदियों से संबंधित प्रश्न उत्तर Madhya Pradesh Rivers Questions In Hindi Part – 3

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*