मध्यप्रदेश में नदियाँ से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर | Madhya Pradesh Rivers Questions In Hindi Part – 2

मध्यप्रदेश में नदियाँ से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर | Madhya Pradesh Rivers Questions In Hindi Part – 2

मध्यप्रदेश में नदियाँ से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर | Madhya Pradesh Rivers Questions In Hindi Part – 2 आज की पोस्ट में आपको मध्यप्रदेश में नदियाँ से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर आपको इस पोस्ट में बताया गये है. इसलिए आप इन प्रश्नों को ध्यानपूर्वक पढ़ें यह आपकी परीक्षा के लिए बहुत ही फायदेमंद रहेंगे.

मध्यप्रदेश में नदियाँ से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर | Madhya Pradesh Rivers Questions In Hindi Part - 2
 

प्रश्न. दर्दी जलप्रपात किस नदी पर स्थित है?
(A) चंचल
(B) सोन
(C) नर्मदा
(D) बीहड़
उत्तर. C

प्रश्न. मान.नदी की सहायक नदी है?
(A) नर्मदा
(B) चंबल
(C) गोदावरी
(D) यमुना
उत्तर. A

प्रश्न. कोपरा,व्यामा और वियरना सब प्रजातियाँ हैं:?
(A) चंबल
(B) बेतवा
(C) केना
(D) ताप्ती
उत्तर. C

प्रश्न. जिला गुना….. नदीसे विभाजित है?
(A) तवा
(B) सिंघ
(C) जामनी
(D) तमसा
उत्तर. B

प्रश्न. ग्वालियर शहर …..नदी के किनारे स्थित है?
(A) नर्मदा
(B) चम्बल
(C) बेतवा
(D) महानदी
उत्तर. B

प्रश्न. कौन-सी नदीरीवा में पुरवा झरने का निर्माण करती है?
(A) तमस
(B) विपूल
(C) चचाई
(D) पार्वती
उत्तर. A

प्रश्न. …सिंध और बेतवा नदियों के बीच स्थित है?
(A) रायसेन
(B) विदिशा
(C) अशोक नगर
(D) भोपाल
उत्तर. C

प्रश्न. इंदौर शहर में पानी की आपूर्ति का मुख्य स्त्रोत……नदी से हैं?
(A) नर्मदा
(B) सरस्वती
(C) खान
(D) विप्रा
उत्तर. A

प्रश्न. कंचन घाट. ..नदी के पार स्थित है?
(A) चंबल
(B) नर्मदा
(C) बेतवा
(D) यमुना
उत्तर. C

प्रश्न. मध्य प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश के बीच एक सीमायनानेवाली नदी है?
(A) जामनी
(B) चंबल
(C) बेतवा
(D) गंभीर
उत्तर. A

प्रश्न. नमामि देवी नर्मदे सेवायात्राकयशुरुहुई थी?
(A) 1 जनवरी, 2017
(B) 11 दिसम्बर, 2016
(C) 25 दिसम्बर, 2016
(D) 20 दिसम्बर 2016
उत्तर. B

प्रश्न. सोनकच्छ किस नदी के तट पर बसा है?
(A) सोन
(B) बेतवा
(C) कालीसिंध
(D) केन
उत्तर. A

प्रश्न. ….सिंध और बेतवानदियों के बीच स्थित है?
(A) रायसेन
(B) विदिशा
(C) अशोक नगर
(D) भोपाल
उत्तर. C

प्रश्न. गांधीसागर अभ्यारण्य के पश्चिमी और पूर्वी भाग को अलग करणे चालीनदी… है?
(A) चंबल
(B) केन
(C) सोन
(D) यमुना
उत्तर. A

प्रश्न. आगर मालवा में कौन-सी नदीबहती है?
(A) नर्मदा
(B) गंगा
(C)चम्ब
(D) छोटी कालीसिंध
उत्तर. D

प्रश्न. इंद्रावती कीघाटीमें..नदी है?
(A) चंबल
(B) बेतवा
(C) गोदावरी
(D) ताप्ती
उत्तर. C

प्रश्न. महेश्वर एक मंदिरों का शहर है और यह ..नदी के तट पर स्थित है?
(A) चंबल
(B) नर्मदा
(C) गोदावरी
(D) ताप्ती
उत्तर. B

प्रश्न. बघेलखण्ड के प्रमुख क्षेत्र सतना में कौन-सी नदी बहती है?
(A) सतना
(B) नर्मदा
(C) तप्ती
(D) महानदी
उत्तर. A

प्रश्न. मैकाल में उत्पन्न होने वाली नदियों के नाम बताईयें?
(A) नर्मदा व ताप्ती
(B) नर्मदा व सोन
(C) सोनवकष्यप
(D) कावेरी व सिन्धु
उत्तर. B

प्रश्न. नर्मदा नदी पर निर्मित 30 बड़े बांधों की श्रृंखला में से कौन-सा बांध पहले पूर्ण हुएबांधों में से एक है?
(A) बनसागर बांध
(B) बारगी बांध
(C) मदिखेड़ा बांध
(D) तिगरा बांध
उत्तर. B

प्रश्न. महेश्वर से बहने वाली नदी का नाम बताइये?
(A) नर्मदा
(B) कश्यप
(C) सिन्धु
(D) ताप्ती
उत्तर. A

प्रश्न. सोन नदी सीधे किसमें मिलती है?
(A) ब्रह्मपुत्रा
(B) कृष्णा
(C) गोदावरी
(D) गंगा
उत्तर. D

प्रश्न. नर्मदा, ताप्ती और माही नदियां पश्चिम की ओर बहती हुई …. में मिलती है?
(A) अरब सागर
(B) हिन्द महासागर
(C) बंगाल की खाड़ी
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. A

प्रश्न. किस स्थान पर बेतवा नदी यमुना से मिलती है?
(A) हमीरपुर
(B) उज्जैन
(C) शाजापुर
(D) मान
उत्तर. A

प्रश्न. वह नदी जो मध्य प्रदेश से निकलकर राजस्थान जाती है और फिर पुनः मध्य प्रदेश में प्रवेश करती है?
(A) चंबत
(B) सिंधु
(C) यमुना
(D) सोन
उत्तर. A

प्रश्न. मान. नदी की सहायक नदी है?
(A) नर्मदा
(B) चम्बल
(C) गोदावरी
(D) यमुना
उत्तर. A

प्रश्न. बरारी, नीमखेड़ा,रिच्छन और केसरी-ये सभी?
(A) विध्य पर्वतमाला में उत्पन्न होने वाली नदियाँ है
(B) चंबल की सहायक नदियाँ हैं
(C) नर्मदा की उपनदियाँ है
(D) कपरी बेतवा के बांध है
उत्तर. D

प्रश्न. जमनी नदीकहाँ पर उत्पन्न होती है?
(A) सागर
(B) रीवा
(C) उज्जैन
(D) बैतूल
उत्तर. A

प्रश्न. एक गहरा चैनल जिसके माध्यम से नर्मदा और ताप्ती समुद्र में मिलती है चोकहा जाताई ?
(A) डेल्टा
(B) पलड प्लेन
(C) सेतु
(D) मुहाना (एस्चुअरी)
उत्तर. D

प्रश्न. साप्ती नदी का मूलस्थान है ?
(A) अमरकंटक
(B) मुलताई
(C) रायसेन जिला
(D) मुरुम नाला
उत्तर. B

प्रश्न. किस नदी को “स्वर्ण” कहा जाता है?
(A) नर्मदा
(B) चंबल
(C) सोन
(D) ताप्ती
उत्तर. C

प्रश्न. तमसा नदीको टॉस भी बुलाया जाता है।येनदी यहां से निकलती है?
(A) सतना जिला
(B) मटकाई हिल्स
(C) होशंगाबाद
(D) शाहपुरा
उत्तर. A

प्रश्न. मध्य प्रदेश में किस स्थान से 3 किमी. के अंदर दो प्रमुख नदियों का उद्गम है?
(A) महू
(B) अमरकंटक
(C) भेड़ाघाट
(D) नगरी।
उत्तर. B

प्रश्न. म.प्र. में उत्वात स्थलाकृति का निर्माण किसनदी द्वारा निर्मित है?
(A) चम्बल
(B) सोन
(C) केन
(D) टोंस
उत्तर. A

प्रश्न. कितने सेमी. की समवर्षा रेखा म.प्र. के अधिकांश दो भागों मे विभाजित करती है?
(A) 50 सेमी,
(B) 127.5 सेमी.
(C) 150 सेमी.
(D) 200 सेमी.
उत्तर. B

प्रश्न. निम्न में से कौन-सी नदी भ्रंश घाटी से होकर प्रवाहित होती है?
(A) नर्मदा
(B) बेतवा
(C) सोन
(D) केन
उत्तर. A

प्रश्न. मध्यप्रदेश में किस जिले से नदी-तालापजोडो परियोजना शुरू की?
(A) राजगढ
(B) टीकमगढ़
(C) खण्डवा
(D) खरगौन
उत्तर. B

प्रश्न. मध्यप्रदेश की गंगा किस नदी को कहा जाता है?
(A) नर्मदा नदी
(B) चम्बल नदी
(C) क्षिप्रा नदी
(D) बेतवा नदी
उत्तर. D

प्रश्न. गाँधी सागर परियोजना किस नदी परचलाई जा रही है?
(A) बेतवा
(B) नर्मदा
(C) चम्बल
(D) सोन
उत्तर. C

प्रश्न. नर्मदा नदी का समापन किस स्थान परहोता है?
(A) बंगाल की खाड़ी
(B) खम्बात की खाठी
(C) प्रशांत महासागर
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. B

प्रश्न. सोन नदी का उद्गम कहाँ से हुआ है?
(A) अमरकंटक
(B) काकरी बरड़ी पहाड़ी
(C) मुल्ताई.
(D) महादेव पर्वत
उत्तर. A

 

 

किस नदी का उद्गम स्थल वर्तमान मध्य प्रदेश में नहीं है? मध्य प्रदेश में टोटल कितनी नदियां हैं मध्य प्रदेश की नदियाँ PDF Download मध्यप्रदेश की प्रमुख नदियों के नाम मध्यप्रदेश के राष्ट्रीय उद्यान एवं अभयारण्य मध्य प्रदेश की नदियों के नाम संस्कृत में mp river map in hindi pdf download mp ke bandh in hindi मध्य प्रदेश को नदियों का मायका क्यों कहा जाता है मध्य प्रदेश की नदियाँ pdf मध्य प्रदेश की नदियां मध्य प्रदेश की सिंचाई परियोजना mcq मध्य प्रदेश की नदियाँ pdf मध्य प्रदेश की नदियां मध्य प्रदेश की नदियाँ नक्शा मध्य प्रदेश की सबसे बड़ी नदी का नाम किस नदी का उद्गम स्थल वर्तमान मध्य प्रदेश में नहीं है? भारत की प्रमुख नदियों से संबंधित प्रश्न उत्तर Madhya Pradesh Rivers Questions In Hindi Part – 2

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*