मध्यप्रदेश में नदियाँ से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर | Madhya Pradesh Rivers Questions In Hindi Part – 1
मध्यप्रदेश में नदियाँ से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर | Madhya Pradesh Rivers Questions In Hindi Part – 1 आज की पोस्ट में आपको मध्यप्रदेश में नदियाँ से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर आपको इस पोस्ट में बताया गये है. इसलिए आप इन प्रश्नों को ध्यानपूर्वक पढ़ें यह आपकी परीक्षा के लिए बहुत ही फायदेमंद रहेंगे.
प्रश्न. किस नदी पर दुशाख से बना द्वीप है जिस पर श्री ओमकार मांधाता का मंदिर स्थित है?
(A) नर्मदा
(B) सिंधु
(C) कावेरी
(D) गंगा
उत्तर. A
प्रश्न. पचमढ़ी किस नदी के किनारे स्थित है?
(A) वेनगंगा
(B) ताप्ती
(C) तवा
(D) नर्मदा
उत्तर. C
प्रश्न. कुंवारी नदी का उद्गम स्थल निम्नलिखित में कौन सा है?
(A) विंध्य कगार के उत्तरी ढाल से
(B) मुलताई के उत्तर-पूर्व में वर्षा
(C) शिवपुरी पठार से
(D) परसवाड़ा पठार से
उत्तर. C
प्रश्न. मध्यप्रदेश में झील संरक्षण प्राधिकरण की स्थापना कब की गयी?
(A) 2001
(B) 2002
(C) 2003
(D) 2004
उत्तर. D
प्रश्न. नर्मदा-सोनचादीकहाँ स्थित है? (डेयरी उत्पादक परीक्षा 2018)
(A) मध्य भारत और मालवा के मध्य
(B) रीवा-पन्ना और बुंदेलखंड के मध्य
(C) मालवा और बुंदेलखंड के मध्य
(D) मालवा और सतपुड़ा के मध्य
उत्तर. D
प्रश्न. मध्य प्रदेश का कौन-सा शहर इंडोगंगैटिक मैदान में आता?
(A) ग्वालियर
(B) इंदौर
(C) भोपाल
(D) जबलपुर
उत्तर. A
प्रश्न. निम्न में से कौन सी पर्वत श्रेणी यमुना और सोन नदी के जल विभाजकका कार्य करती है?
(A) विध्याचल श्रेणी
(B) महादेव श्रेणी
(C) कैमूर भांडेर श्रेणी
(D) सतपुड़ा मैकाल श्रेणी
उत्तर. C
प्रश्न. जव हार्ड और सॉफ्ट चट्टानें बैकल्पिक व्यवस्थित हों, तब नर्मदा और ताप्ती जैसी नदियां इन चट्टानों के माध्यम से प्रवाहित होती है और सॉफ्ट चट्टानों को नष्ट करने की कोशिश करती है। इस सुविधा को कहा जाता है?
(A) ब्लॉक पर्वत
(B) दरार घाटियाँ
(C) झरने
(D) उतार
उत्तर. B
प्रश्न. महादेव पर्वत श्रृंखला सतपुड़ा पर्वत श्रृंखला का … विस्तार है?
(A) पूर्वी
(B) पश्चिमी
(C) उत्तरी
(D) दक्षिण
उत्तर. A
प्रश्न. शहडोल जिला किस पठार के अन्तर्गत आता है?
(A) मालवा पठार
(B) बघेलखण्ड पठार
(C) बुन्देलखण्ड पठार
(D) रीवा-पन्ना पठार
उत्तर. B
प्रश्न. मध्य प्रदेश किस द्वीप का हिस्सा रहा है?
(A) दक्कन
(B) गोंडवाना
(C) मालवा
(D) तेलंगाना
उत्तर. B
प्रश्न. मध्य प्रदेश की नदियों में गहरी चैनलों का गठन मिट्टी की ऊपरी परत कोहदादेता है। कटावके इस प्रकार को कहा जाता है ?
(A) शीट कटाव
(B) नाली कटाव
(C) नाले
(D) स्तरीकृत कटाव
उत्तर. B
प्रश्न. मध्यप्रदेश की उत्तरी सीमा पर कौन-सी नदी है?
(A) नर्मदा
(B) कृष्णा
(C) गंगा
(D) चम्बल
उत्तर. D
प्रश्न. ग्रीक विद्वान टॉलमीनेनर्मदा को किस नाम से पुकार है?
(A) सोमोदेवी
(B) मेकलसुता
(C) रेवा
(D) नामादोस
उत्तर. D
प्रश्न. मध्यप्रदेश में सर्वाधिक मृदा अपरदन किस नदी के द्वारा किया जाता?
(A) सोमोदेवी
(B) बेतवा
(C) चम्बल
(D) सोन
उत्तर. C
प्रश्न. मध्यप्रदेश के बाहर नर्मदानदीकी लम्बाई कितनी है?
(A) 240 कि.मी.
(B) 354 कि.मी.
(C) 235 कि.मी.
(D) 345 कि.मी.
उत्तर. C
प्रश्न. निम्न में से कौनसी, नर्मदाकी सहायक नदी नहीं है?
(A) हिरन
(B) हयनी
(C) शेर
(D) पूरणा
उत्तर. D
प्रश्न. उत्तर की ओर बहने वाली नदियाँ?
(A) चम्बल
(B) बेतवा
(C) सोन
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर. D
प्रश्न. पश्चिम की ओर बहने वाली नदियाँ?
(A) चम्बल
(B) नर्मदा
(C) सोन
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर. B
प्रश्न. दक्षिण की ओरनबहनेवालीनदी?
(A) गोदावरी
(B) केन’
(C) बेनगंगा
(D) इन्द्रावती
उत्तर. B
प्रश्न. नर्मदा नदी का उद्गम स्थल है?
(A) अमरकंटक
(B) जानापाव पहाड़ी
(C) कैमूर पर्वत
(D) महेश्वर
उत्तर. A
प्रश्न. नर्मदा नदी का उद्गम स्थल अमरकंटक में कहाँ स्थित है?
(A) विंध्याचल पर्वत श्रेणी में
(B) कांकरी बारडी पहाड़ी में
(C) कैमूर पर्वत श्रृंखला
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं।
उत्तर. A
प्रश्न. कपिलधारा स्थित है?
(A) महानदी पर
(B) चम्बल पर
(C) नर्मदा पर
(D) बेतवा पर।
उत्तर. C
प्रश्न. सही जोड़ीबताइए?
(A) चम्बल सिंहावा से मैकल पर्वत श्रृंखला
(B) चम्बल
(C) महानदी महादेव पर्वत
(D) ताप्ती
उत्तर. D
प्रश्न. मध्यप्रदेश की चम्बल नदी निम्नाजिलों में से किसे नहीं छूती है?
(A) रतलाम
(B) मंदसौर
(C) जबलपुर
(D) उज्जै न
उत्तर. C
प्रश्न. चम्बल नदी मिलती है?
(A) नर्मदा नदी में
(B) प्रशांत महासागर में
(C) गंगा नदी में
(D) यमुना नदी में।
उत्तर. D
प्रश्न. चम्बल नदी पर बनाये गयेबांध में नहीं है?
(A) गांधीसागर
(B) राणा प्रताप सागर
(C) राजघाट बांध
(D) जवाहर सागर बांधा
उत्तर. C
प्रश्न. दक्षिण की ओर बहने वाली नदी?
(A) सोन
(B) राणा प्रताप सागर
(C) वेनगंगा
(D) ताप्ती।
उत्तर. C
प्रश्न. झाबुआ स्थित है?
(A) कालीसिंध के किनारे पर
(B) बेतवा के किनारे पर
(C) तवा के किनारे पर
(D) नर्मदा के किनारे पर।
उत्तर. D
प्रश्न. गंगा नदी में मिलती है?
(A) चम्बल
(B) बेतवा
(C) सोन
(D) हसदो
उत्तर. C
प्रश्न. जानापाव पहाड़ी से निकलती है?
(A) नर्मदा
(B) महानदी
(C) शिप्रा
(D) चम्बल
उत्तर. D
प्रश्न. प्रसिद्धसांची नगरतट पर स्थित है?
(A) बेतवा के
(B) नर्मदा के
(C) सोन के
(D) केन के
उत्तर. A
प्रश्न. मध्यप्रदेश की सबसे बड़ीनदी है?
(A) चम्बल
(B) शिप्रा
(C) नर्मदा
(D) महानदी
उत्तर. C
प्रश्न. नर्मदाजल में हिस्सा है?
(A) म.प्र., गुजरात, राजस्थान व महाराष्ट्र
(B) म.प्र.,गुजरात
(C) म.प्र., राजस्थान, महाराष्ट्र
(D) म.प्र., गुजरात, महाराष्ट्र
उत्तर. A
प्रश्न. पुराणों में येतवा नदीका नाम?
(A) वेगगंगा
(B) वेत्रवती
(C) वेस्ता
(D) वीतस्ता
उत्तर. B
प्रश्न. चम्बल के उद्गम स्थल पर प्रसिद्धमन्दिर है?
(A) जनकेश्वर महादेव
(B) हाटकेशर
(C) कृष्ण मंदिर
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं।
उत्तर. A
प्रश्न. चम्बल निम्न प्रदेश में होकरबहती है?
(A) म.प्र., राजस्थान
(B) म.प्र.,उ.प्र.
(C) म.प्र., उ.प्र., राजस्थान
(D) म.प्र., राजस्थान, नई दिल्ली।
उत्तर. C
प्रश्न. शिप्रा नदी का प्राचीन नाम है?
(A) प्रेक्षा
(B) अवन्ती
(C) उज्वनी
(D) उक्त में से कोई नहीं।
उत्तर. A
प्रश्न. निम्न में से कौन-सी नदियाँ ऐसी है जिनमें वर्षभरपानी रहता है?
(A) ताप्ती
(B) चम्बल
(C) बेतवा
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर. D
प्रश्न. किन नदियों के संगम स्थल को प्राणहिता संगम’ कहते हैं?
(A) ताप्ती
(B) कालीसिंध-चम्बल
(C) वेनगंगा-वर्धा
(D) कुंवारी-सिंघा
उत्तर. C
प्रश्न. किसनगरको मर्मदा अपनी कुंडली में घेरती है?
(A) जबलपुर
(B) होशंगाबाद
(C) नरसिंहपुर
(D) मण्डला।
उत्तर. D
प्रश्न. नर्मदा म.प्र. की सबसे बड़ी नदी है और ये भारत में बड़ी नदियों में कौन से नम्बर पर है?
(A) पाँचवीं
(B) छठी
(C) सातवा
(D) आठवीं
उत्तर. A
प्रश्न. नर्मदा नदी के उद्गम स्थल से सबसे समीपस्थ जलप्रपातकौन सा?
(A) कपिलधारा
(B) दुग्धधारा
(C) पुआंधार
(D) सहसचारा
उत्तर. A
प्रश्न. धुआंधार जलप्रपात जो कि जबलपुर के पास है उसकी ऊंचाई है?
(A) 5 मीटर
(B) 10 मीटर
(C) 15 मीटर
(D) 20 मीटर
उत्तर. C
प्रश्न. नर्मदानदी की कुल लम्बाई है?
(A) 1231 कि.मी.
(B) 1312 कि.मी.
(C) 1079 कि.मी.
(D) 1213 कि.मी.
उत्तर. B
प्रश्न. निम्न में से नर्मदा की सहायक नदियां कौन सी है?
(A) हिरन
(B) अंटी
(C) हथनी
(D) उपरोक्त सभी।
उत्तर. D
प्रश्न. सरदार सरोवर बहुमुखी योजना का निर्माण किस नदी पर किया जारहा है?
(A) कृष्णा
(B) गंगा
(C) ताप्ती
(D) नर्मदा
उत्तर. D
प्रश्न. मध्यप्रदेश का मौर्यकालीन सुप्रसिद्ध नगर विदिशा किस नदी के तट पर बसा है?
(A) पार्वती
(B) नर्मदा
(C) बेतवा
(D) कालीसिंधा
उत्तर. C
प्रश्न. प्रदेश की कौन सी नदी है जो कि पूर्व से पश्चिम नर्मदा के समानान्तरबहती है?
(A) तथा
(B) ताप्ती
(C) सोन
(D) शिप्रा
उत्तर. B
प्रश्न. किस नदी को पूर्व में चर्मावती के नाम से जाना जाता था?
(A) चन्द्रकेशर
(B) चम्बल
(C) तवा
(D) पार्वता
उत्तर. B
किस नदी का उद्गम स्थल वर्तमान मध्य प्रदेश में नहीं है? मध्य प्रदेश में टोटल कितनी नदियां हैं मध्य प्रदेश की नदियाँ PDF Download मध्यप्रदेश की प्रमुख नदियों के नाम मध्यप्रदेश के राष्ट्रीय उद्यान एवं अभयारण्य मध्य प्रदेश की नदियों के नाम संस्कृत में mp river map in hindi pdf download mp ke bandh in hindi मध्य प्रदेश को नदियों का मायका क्यों कहा जाता है मध्य प्रदेश की नदियाँ pdf मध्य प्रदेश की नदियां मध्य प्रदेश की सिंचाई परियोजना mcq मध्य प्रदेश की नदियाँ pdf मध्य प्रदेश की नदियां मध्य प्रदेश की नदियाँ नक्शा मध्य प्रदेश की सबसे बड़ी नदी का नाम किस नदी का उद्गम स्थल वर्तमान मध्य प्रदेश में नहीं है? भारत की प्रमुख नदियों से संबंधित प्रश्न उत्तर Madhya Pradesh Rivers Questions In Hindi Part – 1
Leave a Reply