मध्यप्रदेश में खनिज से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर | Madhya Pradesh Minerals Questions In Hindi Part 3

मध्यप्रदेश में खनिज से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर | Madhya Pradesh Minerals Questions In Hindi Part 3 आज की पोस्ट में आपको मध्यप्रदेश में खनिज से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर आपको इस पोस्ट में बताया गये है. इसलिए आप इन प्रश्नों को ध्यानपूर्वक पढ़ें यह आपकी परीक्षा के लिए बहुत ही फायदेमंद रहेंगे.
प्रश्न. म.प्र. तथा छ.ग. के किस जिले में कोयला खनिज के साथ में नहीं मिलता?
(A) बिलासपुर
(B) जबलपुर
(C) कोरिया
(D) रीवा
उत्तर. (D)
प्रश्न. म.प्र.में कोयला कहाँ से नहीं निकाला जाता है?
(A) पचमढ़ी
(B) सरगुजा
(C) राजगढ़
(D) बैतूल
उत्तर. (A)
प्रश्न. म.प्र. के किस जिले को ग्रेफाइट उत्पादन के लिए जाना जाता है?
(A) शिवपुरी
(B) सतना
(C) मुरैना
(D) बैतूल
उत्तर. (D)
प्रश्न. निम्न में से म.प्र.का कौन-साशहर बॉक्साइट उत्पादन करने वाला मुख्य केन्द्र नहीं है?
(A) शहडोल
(B) सतना
(C) रीवा
(D) रतलाम
उत्तर. (D)
प्रश्न. बॉक्साइट एल्यूमीनियम एक अयस्क है, यह प्रचुर मात्रा में पाया’ जाताहै?
(A) पन्ना खदान में
(B) कटनी खदान में
(C) दुर्ग खदान में
(D) बस्तर खदान में
उत्तर. (B)
प्रश्न. सतपुड़ा मैकल श्रृंखला से निकलने वाला प्रमुख खनिज कौन-सा है?
(A) कोयला
(B) चूना पत्थर
(C) कॉपर
(D) उपर्युक्त सभी
उत्तर. (D)
प्रश्न. म.प्र.के किस जिले में बॉक्साइट्सपाया जाता है?
(A) छतरपुर
(B) टीकमगढ़
(C) भोपाल
(D) जबलपुर
उत्तर. (D)
प्रश्न. मध्यप्रदेश में कौन-सा क्षेत्र बॉक्साइट, कॉपर और डोलोमाइट के लिए प्रसिद्ध है?
(A) बालाघाट
(B) जावद
(C) भैरोगढ़
(D) सतना
उत्तर. (A)
प्रश्न. मध्यप्रदेश में ग्रेफाइट मुख्यतः किस स्थान पर पाया जाता है?
(A) शहडोल
(B) बैतूल
(C) छिंदवाड़ा
(D) सरगुजा
उत्तर. (B)
प्रश्न. संगमरमर उद्योग म.प्र. में इस जिले में विकसित है?
(A) रीवा
(B) सतना
(C) कटनी
(D) शहडोल
उत्तर. (C)
प्रश्न. ‘पानपठा’ कोयला क्षेत्रमध्यप्रदेश के किस जिले में है?
(A) शहडोल
(B) उमरिया
(C) बैतूल
(D) सिंगरौली
उत्तर. (B)
प्रश्न. म.प्र.में डायमण्ड(हीरा )खोजहेतु अधिकृत कंपनी नहीं है।?
(A) रिलायंस इंडस्ट्री
(B) रियो टिन्टो
(C) दि वियर्स कंपनी
(D) एन.एम.डी.सी.
उत्तर. (A)
प्रश्न. मध्यप्रदेश के होशंगाबाद जिले का ‘आगर गांव’ किस खनिज उत्पादन के लिये प्रसिद्ध है?
(A) सुरमा
(B) सेलखड़ी
(C) टंगस्टन
(D) फेलस्पार
उत्तर. (C)
प्रश्न. मध्यप्रदेश में कौन-सास्थान हीरा उत्पादन से संबंधित नहीं है?
(A) मझगवां
(B) हीनोता और रामखेरिया
(C) अंगोर
(D) देवभोग
उत्तर. (D)
प्रश्न. सतपुड़ा-मकल श्रृंखला से निकलने वाला प्रमुख खनिज कौनसा है?
(A) कोयला
(B) कॉपर
(C) चूना पत्थर
(D) उपर्युक्त सभी
उत्तर. (D)
प्रश्न. मध्य प्रदेश में मलाजखंडकिसके लिए प्रसिद्ध है?
(A) मैंगनीज
(B) तांबा
(C) लौह अयस्क
(D) टंगस्टन
उत्तर. (B)
प्रश्न. भारत में सर्वाधिक तांबे का उत्पादन किस राज्य से होता है?
(A) राजस्थान
(B) मध्यप्रदेश
(C) उड़ीसा
(D) उत्तीसगढ़
उत्तर. (B)
प्रश्न. कौनसा जिला चूनानगरी के रूप में विख्यात है?
(A) कटनी
(B) रीवा
(C) भोपाल
(D) सिवनी
उत्तर. (A)
प्रश्न. हीरा उत्पादन का म.प्र.देश में स्थान है?
(A) चौथा
(B) तीसरा
(C) दूसरा
(D) पहला
उत्तर. (D)
प्रश्न. ‘लाख’उत्पादन में मध्यप्रदेश का देश में कौन सा स्थान है?
(A) प्रथम
(B) दूसरा
(C) तीसरा
(D)-चौथा
उत्तर. (B)
प्रश्न. भारत में मेंगनीज़ उत्पादन में मध्यप्रदेश का स्थान कौन सा है?
(A) प्रथम
(B) द्वितीय
(C) तृतीय
(D) चतुर्थ
उत्तर. (A)
प्रश्न. किस जिले में नवीन खोजों के दौरान मैंगनीज निक्षेप मिले हैं?
(A) खरगोन
(B) खंडवा
(C) देवास
(D) जबलपुरा
उत्तर. (A)
प्रश्न. कौनसी मिट्टी 1800 फारेनहाइट तापमान तक नहीं जलती है?
(A) सेलखड़ी
(B) चीनी मिट्टी
(C) अग्निरोधी मिट्टी
(D) चूना पत्थर।
उत्तर. (C)
प्रश्न. लौह-अयस्क के उत्पादन में मध्य प्रदेश का देश में कौन-सा स्थान प्राप्त है?
(A) पहला
(B) दूसरा
(C) तीसरा
(D) इनमें से कोई नहीं।
उत्तर. (D)
प्रश्न. निम्न में से किसमें लोहे की सर्वाधिक मात्रा पायी जाती है?
(A) हेमेटाइट
(B) मेग्नेटाइट
(C) लाइमोनाइट
(D) साइडेराइट।
उत्तर. (B)
प्रश्न. निम्न में से किस खनिज को खनिज उद्योग की जननी के रूप में जाना जाताहै?
(A) हीरा
(B) मैंगनीज
(C) लौह अयस्क
(D) कोयला।
उत्तर. (D)
प्रश्न. मध्य प्रदेश में सर्वाधिक मात्रा में किस प्रकार का कोयला प्राप्त होता है?
(A) बिटुमिनस
(B) लिग्नाइट
(C) एन्धेसाइट
(D) पीट।
उत्तर. (A)
प्रश्न. प्रदेशकेपाथरखेड़ास्थान से कौन-सा खनिज प्राप्त होता है?
(A) चीनी मिट्टी
(B) कोयला
(C) कोरण्डम
(D) फेलस्पार।
उत्तर. (B)
प्रश्न. मध्य प्रदेश में सीसा का उत्पादनकहाँ से होता है?
(A) जबलपुर
(B) होशंगाबाद
(C) दतिया
(D) उपरोक्त सभी।
उत्तर. (D)
प्रश्न. गैलेना किसका अयस्क है?
(A) ताँबा
(B) सीसा
(C) होरा
(D) डोलोमाइट
उत्तर. (B)
प्रश्न. सेलखड़ी पायी जाती है?
(A) झाबुआ
(B) धार
(C) जबलपुर
(D) होशंगाबाद
उत्तर. (C)
प्रश्न. स्टीएटाइट के लिये निम्न कथन सत्य है?
(A) इसे टाल्कव सोप स्टोन भी कहते है।
(B) इससे बिजली का सामान बनता है।
(C) इसका पावडर पेस्ट बनाने में उपयोगी है
(D) स्टीएटाइट उत्पादन में म.प्र. अग्रणी है।
उत्तर. (A)
प्रश्न. मलाजखण्ड में उत्खनन किया जा रहा है?
(A) हिन्दुस्तान कॉपर उद्योग द्वारा
(B) तांबा व्यापारी संघ द्वारा
(C) केन्द्रीय खनिज निगम द्वारा
(D) उक्त सभी द्वारा
उत्तर. (A)
प्रश्न. कोयले के भण्डारण की दृष्टि से किस क्षेत्रका प्रथम स्थान है?
(A) विन्ध्यप्रदेश क्षेत्र
(B) सतपुड़ा प्रदेश के क्षेत्र
(C) कान्हन घाटी क्षेत्र
(D) ब वस दोनों।
उत्तर. (A)
|
प्रश्न. मध्यप्रदेश का स्लेट उत्पादन में भारत में कौनसा स्थान है?
(A) प्रथम
(B) द्वितीय
(C) चतुर्थ
(D) छठा।
उत्तर. (A)
प्रश्न. खनिज पदार्थों को कितने भागों में बाँटा गया है?
(A) प्रथम
(B) तीन
(C) चार
(D) सात।
उत्तर. (C)
प्रश्न. मध्यप्रदेश में फेल्सपार कहाँ पाया जाता है?
(A) जबलपुर तथा मण्डला
(B) डिण्डोरी तथा शहडोल
(C) जबलपुर तथा शहडोल
(D) बालाघाट तथा मण्डला।
उत्तर. (C)
प्रश्न. म.प्र. में पहली बार 1908 में बाक्साइट का उत्खनन कहाँ प्रारम्भ हुआ?
(A) कटनी
(B) नागौद
(C) मण्डला
(D) शहडोल।
उत्तर. (A)
प्रश्न. राज्य शासन द्वारा म.प्र. गौण खनिज नियम कय लागू किया गया है?
(A) 1995
(B) 1996
(C) 1997
(D) 19981
उत्तर. (B)
प्रश्न. मैंगनीज अयस्कका निर्यात किन देशों को किया जाता है?
(A) संयुक्त राज्य अमेरिका
(B) ग्रेट ब्रिटेन
(C) जर्मनी
(D) उपर्युक्त सभी।
उत्तर. (D)
Madhya Pradesh Minerals Questions In Hindi Part 3
Leave a Reply