मध्यप्रदेश में खनिज से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर | Madhya Pradesh Minerals Questions In Hindi Part 2

मध्यप्रदेश में खनिज से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर | Madhya Pradesh Minerals Questions In Hindi Part 2 आज की पोस्ट में आपको मध्यप्रदेश में खनिज से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर आपको इस पोस्ट में बताया गये है. इसलिए आप इन प्रश्नों को ध्यानपूर्वक पढ़ें यह आपकी परीक्षा के लिए बहुत ही फायदेमंद रहेंगे.
प्रश्न. मॅग्नीज के खानों के लिए मध्यप्रदेश में निम्नलिखित में से कौनसा प्रसिद्ध ?
(A) घाटशिला
(B) कटनी
(C) पाथाखेड़ा
(D) बालाघाट
उत्तर. (D)
प्रश्न. मध्यप्रदेश भारत में… कासबसेबड़ा भंडार घर है?
(A) तांबा
(B) सोना
(C) कोयला
(D) लौह अयस्क
उत्तर. (A)
प्रश्न. मध्यप्रदेश के दो सबसे महत्वपूर्ण खनिज हैं…?
(A) तांबा और लौह अयस्क
(B) लौह अयस्क और कोयला
(C) जस्ता और मैगनीज
(D) सोना और हीरा
उत्तर. (B)
प्रश्न. निम्नलिखित जिलों में से किसमे मैंगनीज बहुतायत में पाया जाता?
(A) बालाघाट और छिंदवाड़ा
(B) अनुपपुर, भिण्ड
(C) सीहोर और विदिशा
(D) हरदा और ग्वालियर
उत्तर. (A)
प्रश्न. सीमेंट के उत्पादन में मध्यप्रदेश का भारत में कौन-सास्थान है?
(A) पहला
(B) दूसरा
(C) तीसरा
(D) चौथा
उत्तर. (D)
प्रश्न. निम्न में से म.प्र. में मैंगनीज के कुल भंडारण का कितना प्रतिशत?
(A) 20%
(B) 40%
(C) 30%
(D) 50%
उत्तर. (D)
प्रश्न. मैंगनीज की सबसे बड़ी खदान कौनसी है?
(A) भारवेली
(B) डोंगरी
(C) कजरी
(D) थांदली
उत्तर. (A)
प्रश्न. निम्न में से म.प्र. में बॉक्साइटका अनुमानित भण्डारलगभग है:?.
(A) 15 से 02 करोड़ टन
(B) 20 से 25 करोड़ टन
(C) 25 से 30 करोड़ टन
(D) 30 से 35 करोड़ टन
उत्तर. (B)
प्रश्न. म.प्र.के किस जिले में सिंगरौली कोयलाखदानें पड़ती हैं?
(A) सिंगरौली
(B) सीधी
(C) रीवा
(D) मंडला
उत्तर. (A)
प्रश्न. किस खनिजका उपयोग भट्टीकीईटेंबनाने में किया जाता है?
(A) सेलखड़ी
(B) अग्निरोधी मिट्टी
(C) चीनी मिट्टी
(D) चूने का पत्थर
उत्तर. (B)
प्रश्न. निम्न में से किस खनिज के उत्पादन में म.प्र.का प्रथम स्थान है?
(A) गेरू
(B) ताँबा
(C) ग्रेफाइट
(D) कोयला
उत्तर. (A)
प्रश्न. निम्न में सेम.प्र. में अधक किस स्थान पर मिलता है?
(A) छिदवाड़ा
(B) होशंगाबाद
(C) बालाघाट
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर. (D)
प्रश्न. निम्न में सेम.प्र. में सेलखड़ी कहाँ परमिलता है?
(A) लालपुर
(B) घरावर
(C) कपोड़
(D) सभी जगह
उत्तर. (D)
प्रश्न. म.प्र.किसका एकमात्र उत्पादक राज्य है?
(A) स्लेट
(B) हीरा
(C) (A) और (B)
(D) केवल अ
उत्तर. (C)
प्रश्न. निम्न में से कौनसालौह अयस्क का प्रकार नहीं है?
(A) हेमेटाइट
(B) लिमोनाइट
(C) मैग्नेटाइट
(D) एंथरेसाइट
उत्तर. (D)
प्रश्न. निम्न में से किन स्थानों पर अग्नि मिट्टी के प्रकार मिलते हैं?
(A) शहडोल
(B) जबलपुर
(C) नरसिंहपुर
(D) सभी स्थानों पर
उत्तर. (D)
प्रश्न. मध्यप्रदेश के किस जिले में रॉक फॉस्फेट की चट्टानें पायी जाती है?
(A) अलीराजपुर
(B) झाबुआ
(C) खण्डवा
(D) खरगौन
उत्तर. (B)
प्रश्न. मध्यप्रदेश के किस जिले में सर्वाधिक मैगनीज पायी जाती है?
(A) जबलपुर
(B) बालाघाट
(C) झाबुआ
(D) ग्वालियर
उत्तर. (B)
प्रश्न. टंगस्टन के लिए मध्यप्रदेश में कौन सा क्षेत्र प्रसिद्ध है।?
(A) होशंगाबाद क्षेत्र
(B) बुन्देलखण्ड क्षेत्र
(C) यालाघाट क्षेत्र
(D) ग्वालियर क्षेत्र
उत्तर. (A)
प्रश्न. मध्यप्रदेश का कौन-सा क्षेत्रकोयला के लिए प्रसिद्ध है?
(A) सिंगरौली क्षेत्र
(B) सोहागपुर क्षेत्र
(C) कोरार क्षेत्र
(D) सतपुडा क्षेत्र
उत्तर. (B)
प्रश्न. मध्यप्रदेश में हीरा उत्खनन किस क्षेत्र में होता है?
(A) नर्मदा की तलहटी में
(B) जबलपुर क्षेत्र
(C) सतपुड़ा प्रदेश
(D) पन्ना क्षेत्र।
उत्तर. (D)
प्रश्न. मैगनीज उत्पादन में म.प्र.का भारत में कौन सा स्थान है?
(A) प्रथम
(B) तृतीय
(C) चतुर्थ
(D) पंचम
उत्तर. (A)
प्रश्न. निम्न में से कौन-साखनिजसबसे कम कठोर है?
(A) केओलिन
(B) टाल्क
(C) हीरा
(D) इनमें से कोई नहीं।
उत्तर. (B)
प्रश्न. ग्वालियर का संतोआपनिहार क्षेत्र किस खनिज हेतु प्रसिद्ध है?
(A) कोयला
(B) मैगनीज
(C) लौह-अयस्क
(D) ताँबा।
उत्तर. (C)
प्रश्न. मध्यप्रदेश के किस जिले में धारवाड़ शैल समुह को सौंसर क्रम के नाम से जाना जाता है?
(A) नरसिंहपुर
(B) बैतुल
(C) छिन्दवाडा
(D) होशंगाबाद
उत्तर. (C)
प्रश्न. मध्यप्रदेश में देशका कुल तांबा कितने प्रतिशत है?
(A) 253
(B) 28
(C) 220
(D) 20%
उत्तर. (C)
प्रश्न. कोलबेडमीथेन गैस पायी जाती है?
(A) सीधी
(B) शहडोल
(C) बालाघाट
(D) सिंगरोली
उत्तर. (B)
प्रश्न. मध्यप्रदेश में स्लेट उत्पादन किस जिले से किया जाता है?
(A) मन्दसौर
(B) झाबुआ
(C) बैतूल
(D) शाजापुर
उत्तर. (A)
प्रश्न. देश में म.प्र.किन खनिजों का सबसे बड़ा उत्पादक है।?
(A) हीरा एवं लोहा
(B) संगमरमर एवं प्रेनाइट
(C) ताया एवं होरा
(D) कोयला एवं चीनी मिट्टी
उत्तर. (C)
प्रश्न. मध्यप्रदेश में सर्वाधिक मात्रा में किस प्रकार का कोयला प्राप्त होता है।?
(A) हीरा
(B) बिटुमिनस
(C) एन्नेसाइट
(D) पीट
उत्तर. (B)
प्रश्न. ‘पन्ना’ की प्रसिद्ध हीरे की खदाने निम्न में से किस क्रम के अंतर्गत आता है?
(A) बिजावर क्रम
(B) डोंगरी क्रम
(C) ग्वालियर क्रम
(D) संकोली क्रम
उत्तर. (A)
प्रश्न. प्रदेश में लोह अयस्कका निर्यात किन दो देशों को किया जाता है।?
(A) अमेरिका, ब्रिटेन
(B) जापान, जर्मनी
(C) रूस, जर्मनी
(D) इन सभी को
उत्तर. (B)
प्रश्न. बालाघाट प्रसिद्ध है ?
(A) मैगनीज उत्पादन के लिए
(B) धार्मिक स्थल के लिए
(C) राजनीतिक गतिविधियों के लिए
(D) रेलवे कारखाने के लिए
उत्तर. (A)
प्रश्न. मध्यप्रदेश में ताबा किस जिले में मिलता है?
(A) बैतूल
(B) बालाघाट
(C) कटनी
(D) सिवनी
उत्तर. (B)
प्रश्न. श्वेत संगमरमर के पहाड़ कहाँ स्थित हैं?
(A) भेड़ाघाट (जबलपुर)
(B) सतना
(C) छिदवाड़ा
(D) दमोह
उत्तर. (A)
Madhya Pradesh Minerals Questions In Hindi Part 2
Leave a Reply