मध्यप्रदेश में खनिज से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर | Madhya Pradesh Minerals Questions In Hindi Part 1

मध्यप्रदेश में खनिज से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर | Madhya Pradesh Minerals Questions In Hindi Part 1 आज की पोस्ट में आपको मध्यप्रदेश में खनिज से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर आपको इस पोस्ट में बताया गये है. इसलिए आप इन प्रश्नों को ध्यानपूर्वक पढ़ें यह आपकी परीक्षा के लिए बहुत ही फायदेमंद रहेंगे.
प्रश्न. मध्यप्रदेश में हीरे की खदान निम्न में से कहाँ स्थित है?
(A) रीवा
(B) पन्ना
(C) ग्वालियर
(D) सागर
उत्तर B
प्रश्न. प्रदेश में सर्वाधिक पाया जाने वाला खनिज कौनसा है?
(A) डोलोमाइट
(B) तांबा
(C) मैगनीज
(D) लोहा
उत्तर. (C)
प्रश्न. प्रदेश में ग्रेफाइट किस जिले में मिलता है?
(A) झाबुआ
(B) बैतूल
(C) जिंदवाड़ा
(D) होशंगाबाद
उत्तर. (B)
प्रश्न. प्रदेश में कोरंडम निम्न में से किस जिले में मिलता है?
(A) सतना
(B) सागर
(C) सीधी
(D) सिवनी
उत्तर. (C)
प्रश्न. प्रदेश में कोयला निम्न स्थानों में से कहाँ प्राप्त होता है?
(A) शहडोल, छिंदवाड़ा, होशंगाबाद
(B) ग्वालियर, सरगुजा
(C) सीधी, सरगुजा
(D) शहडोल, ग्वालियर
उत्तर. (A)
प्रश्न. देशका सम्पूर्ण हीरा उत्पादन निम्न में से किस प्रदेश में प्राप्त होता है?
(A) उत्तरप्रदेश
(B) राजस्थान
(C) असम
(D) मध्यप्रदेश
उत्तर. (D)
प्रश्न. यूरेनियम खनिज किस स्थान से प्राप्त होता है?
(A) रीया
(B) बैतूल
(C) झाबुआ
(D) शहडोल
उत्तर. (D)
प्रश्न. नर्मदा नदीघाटी में निम्न में सेखनिजपाया जाता है?
(A) सिलिका सैण्ड, संगमरमर, चूना, बॉक्साइट
(B) प्रेफाइट
(C) अधक
(D) इनमें से कोई नहीं।
उत्तर. (A)
प्रश्न. राज्य खनिज निगम की स्थापनाई थी?
(A) 1958
(B) 1960
(C) 1962
(D) 19631
उत्तर. (C)
प्रश्न. मध्यप्रदेश में देश काकुल कोयला कितने प्रतिशत है?
(A) 30%
(B) 35
(C) 101%
(D) 40
उत्तर. (B)
प्रश्न. म.प्र. में चूने की खदानों के लिये प्रसिद्धहै?
(A) इन्दौर
(B) धार
(C) मन्दसौर
(D) कटनी
उत्तर. (D)
प्रश्न. मध्यप्रदेश में एस्वेस्टस किस जिले में पाया जाता है?
(A) झाबुआ
(B) जबलपुर
(C) धार
(D) बालाघाट
उत्तर. (A)
प्रश्न. निम्न में से किसमें म.प्र.कास्थान प्रथम नहीं है?
(A) हीरा
(B) चूना पत्थर
(C) मैगनीज
(D) बाक्साइट
उत्तर. (B)
प्रश्न. निम्न में से कौन-सा अयस्क लौह अयस्कनहीं है?
(A) हेमेटाइट
(B) साइडेराइट
(C) मेग्नेटाइट
(D) पायरोसाइट
उत्तर. (D)
प्रश्न. उत्तम प्रकारलौह अयस्कहै?
(A) हेमेटाइट
(B) लाइमोनाइट
(C) मेग्नेटाइट
(D) साइडेराइट
उत्तर. (A)
प्रश्न. मैंगनीज पाया जाता है?
(A) बालाघाट
(B) झाबुआ
(C) ग्वालियर
(D) अ+ब
उत्तर. (D)
प्रश्न. बाक्साइट अयस्कहै?
(A) एल्युमीनियम का
(B) मैगनीज का
(C) लोहे का
(D) कोई भी नहीं
उत्तर. (A)
प्रश्न. रेनकूट एल्युमीनियम कारखाने (उ.प्र.) को बाक्साइट भेजा जाताहै?
(A) शहडोल
(B) अमरकंटक
(C) सतना
(D) बारोहित
उत्तर. (B)
प्रश्न. केओलीन है?
(A) लौह अयस्क
(B) चीनी मिट्टी
(C) एल्युमीनियम
(D) खान।
उत्तर. (B)
प्रश्न. केओलिनका प्रयोग होता है?
(A) बर्तन बनाने में
(B) कागज बनाने में
(C) दवाई बनाने में
(D) उक्त सभी में
उत्तर. (A)
प्रश्न. रॉक फॉस्फेट मुख्यतः उपलब्ध है?
(A) इन्दौर
(B) सागर
(C) अम्बिकापुर
(D) झाबुआ
उत्तर. (D)
प्रश्न. हीरों की खाने पन्ना जिले के मोटारियों से मझगवां तक गई हैं। मझगवां स्थित है?
(A) हीरापुर
(B) डायमण्ड सेन्टर
(C) सतना
(D) राधौगढ़
उत्तर. (C)
प्रश्न. पन्ना जिले में हीरा उत्खनन कार्य सम्पन्न किया जाताई?
(A) केवल प्रायवेट कम्पनी द्वारा
(B) खनिज निगम द्वारा
(C) नेशनल मिनरल डेवलपमेंट कार्पोरेशन द्वारा
(D) उक्त सभी द्वारा
उत्तर. (C)
प्रश्न. सिलिका धातुका उपयोग होता है?
(A) बर्तन बनाने में
(B) औजार बनाने में
(C) रेल पटरी बनाने में
(D) कांच बनाने में
उत्तर. (D)
प्रश्न. कोयले पर आधारित ताप विद्युत केन्द्र स्थित है?
(A) सोहागपुर
(B) सिंगरौली
(C) सोहागपुर, सिंगरौली
(D) सोहागपुर, कोरबा
उत्तर. (C)
प्रश्न. ताँबे के लिए प्रसिद्धसलीमनाबाद किस जिले के अन्तर्गत आता है?
(A) कटनी
(B) रीवा
(C) सोहागपुर
(D) ग्वालियर
उत्तर. (A)
प्रश्न. हीरे के बाद कठोरतमखनिज कौन सा है?
(A) कोरण्डम
(B) तांबा
(C) मैगनीज
(D) कोयला।
उत्तर. (A)
प्रश्न. चूना पत्थर किस उद्योग के लिये आधारभूत कच्चा माल प्रदानकरता है?
(A) सौमेन्ट उद्योग
(B) बर्तन उद्योग
(C) पेन्ट उद्योग
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर. (A)
प्रश्न. मध्यप्रदेश में श्वेत संगमरमर किस जिले में पाया जाता है?
(A) जबलपुर
(B) सिवनी
(C) छिंदवाड़ा
(D) नरसिंहपुर।
उत्तर. (A)
प्रश्न. मध्यप्रदेश का डोलोमाइट किस इस्पात संयंत्र को भेजा जाता है?
(A) राउरकेला
(B) भिलाई
(C) दुर्गापुर
(D) हीरापुर।
उत्तर. (A)
प्रश्न. म.प्र.में डोलोमाइट का उत्पादन क्षेत्र कौन सा है?
(A) झाबुआ, जबलपुर
(B) सतना, सीधी
(C) इन्दौर, ग्वालियर
(D) उपरोक्त सभी।
उत्तर. (D)
प्रश्न. राज्य में सुरमा का उत्पादन किस जिले में होता है?
(A) इन्दौर
(B) जबलपुर
(C) टीकमगढ़
(D) सतना
उत्तर. (B)
प्रश्न. राष्ट्रीय खनिज नीति के अनुसरण में मध्यप्रदेश खनिज नीति कब घोषित हुई?
(A) 1990
(B) 1995
(C) 1998
(D) 1999
उत्तर. (B)
प्रश्न. मध्यप्रदेश में जिप्सम कहाँ पाया जाता है?
(A) शिवपुरी
(B) ग्वालियर
(C) रीवा
(D) इन्दौर
उत्तर. (C)
प्रश्न. चूनेका पत्थर किस चट्टान प्रतिनिधिका होता है?
(A) कराकोरम चट्टान
(B) केसियम चट्टान
(C) केस्केरियस चट्टान
(D) मेग्नेशियम चट्टाना
उत्तर. (C)
प्रश्न. डोलोमाइट है?
(A) लौह अयस्क
(B) चूने का पत्थर
(C) कार्बन अयस्क
(D) क्वार्ट्स का अयस्का
उत्तर. (B)
प्रश्न. प्लाम्बगोयाकाला सीसाहै?
(A) एल्युमीनियम
(B) चीनी मिट्टी
(C) प्रेफाइट
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर. (C)
प्रश्न. फायरक्ले उत्पत्ति है?
(A) गोण्डवाना युग की चट्टानों में
(B) मेरियन युग में
(C) एपियन युग में
(D) उक्त सभी में।
उत्तर. (A)
प्रश्न. मध्यप्रदेश में लोह भण्डार किस युग की चट्टानों की तहों के रूप में मिलता है?
(A) कैम्ब्रियन युग
(B) प्रेरियन युग
(C) फेरायानयुग
(D) केसियम युग
उत्तर. (A)
Madhya Pradesh Minerals Questions In Hindi Part 1
Leave a Reply