मध्यप्रदेश में सिंचाई से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर | Madhya Pradesh Irrigation Questions In Hindi Part 4
मध्यप्रदेश में सिंचाई से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर | Madhya Pradesh Irrigation Questions In Hindi Part 4 आज की पोस्ट में आपको मध्यप्रदेश में सिंचाई से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर आपको इस पोस्ट में बताया गये है. इसलिए आप इन प्रश्नों को ध्यानपूर्वक पढ़ें यह आपकी परीक्षा के लिए बहुत ही फायदेमंद रहेंगे.

प्रश्न. भीमगढ़बाँधका निर्माण किस नदी पर किया गया है?
(A) बेतवा
(B) वेनगंगा
(C) चम्बल
(D) ताप्ती
उत्तर. (B)
प्रश्न. नर्मदा नदी पर निर्मित 30 बड़े बाँधों की श्रृंखला में से कौन सा बांध पहले पूर्ण हुए बाधों में से एक है?
(A) बाणसागर
(B) बरगी बाँध
(C) मदीखेडी
(D) तिगरा बाँध
उत्तर. (B)
प्रश्न. भोपाल का पहला सिंचाईटैंक,पलकमती इस जगह में स्थित है?
(A) रायसेन
(B) शाहपुरा
(C) उमरिया
(D) भोपाल
उत्तर. (A)
प्रश्न. मध्य प्रदेश के अलावा, किस राज्य को केन-बेतवा नदी को जोड़ने की परियोजना से लाभ मिलेगा?
(A) छत्तीसगढ़
(B) महाराष्ट्र
(C) उत्तर प्रदेश
(D) राजस्थान
उत्तर. (C)
प्रश्न. . … मध्यप्रदेश का राजकीय पक्षी है।?
(A) एपियाई कोयल
(B) दूधराज (भारतीय पैराडाइज फ्लाईकैचर)
(C) बैदेड ये कोयल
(D) बार्न स्वालो
उत्तर. (B)
प्रश्न. हनुमान ताल किस स्थान पर स्थित है?
(A) भोपाल
(B) ग्वालियर
(C) इनमें से कोई नहीं
(D) जबलपुर
उत्तर. (D)
प्रश्न. मध्य प्रदेश में पहला जलाभिषेक अभियान …. में प्रारम्भ किया गया था?
(A) 2015
(B) 2008
(C) 2002
(D) 2006
उत्तर. (D)
प्रश्न. मध्य प्रदेश में जिला सड़कों के विकास और उन्नयन के लिए एनडीबी के साथ भारत ने कितनी राशि के लिए पहले ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए ह?
(A) 350 मिलियन डॉलर
(B) 250 मिलियन डॉलर
(C) 300 मिलियन डॉलर
(D)400 मिलियन डॉलर
उत्तर. (A)
प्रश्न. मठ घोघरा का मेला कितने दिनों तक चलता है?
(A) 21 दिन
(B) 15 दिन
(C) 10दिन
(D)1 माह
उत्तर. (B)
प्रश्न. मध्यप्रदेश में पहला जलाभिषेक अभियान… में प्रारंभ किया गया?
(A) 2008
(B) 2015
(C) 2006
(D) 2002
उत्तर. (C)
प्रश्न. बत्तीसी बावडी, जो एक जल निकाय है…. में स्थित है?
(A) अनूपपुर
(B) अशोकनगर
(C) छतरपुर
(D) चंदेरी
उत्तर. (B)
प्रश्न. पूर्व भोपाल राज्य का पहला सिंचाई टैंक, पलाकमती….. में स्थित है?
(A) रासयेन
(B) अशोकनगर
(C) उमरिया
(D) भोपाल
उत्तर. (A)
प्रश्न. कौन-सा बाँध पश्चिमी मध्य प्रदेश में खंडवा जिले के पुनासा गाय से लगभग 10 किमी. दूर नर्मदा नदी पर बनाया गया है?
(A) हलाली बाँध
(B) जोबट बाँध
(C) इंदिरा सागर बांध
(D) तवा बांध
उत्तर. (A)
प्रश्न. पेहसारीबांधा. में स्थित है?
(A) भोपाल
(B) इंदौर
(C) ग्वालियर
(D) उज्जैन
उत्तर. (C)
प्रश्न. इंदिरासागर मूलरूप से एक….. परियोजना है?
(A) सिंचाई
(B) बादनियंत्रण
(C) बहुउद्देशीय
(D) पनबिजली
उत्तर. (C)
प्रश्न. मध्यप्रदेश में सबसे अधिक पनबिजली उत्पन्न करने वाली परियोजना है?
(A) इंदिरा सागर परियोजना
(B) मान सागर परियोजना
(C) पगारा बांध
(D) कुंडलिया परियोजना
उत्तर. (A)
प्रश्न. गुलाब सागरबांध किस जिला में है?
(A) शाहपुरा जिला
(B) सीधी जिला
(C) चम्बल घाटी
(D) बंजार जिला
उत्तर. (B)
प्रश्न. संजयसागर और रेहती में क्यासमानता है?
(A) दोनों एक ही नदी पर बने बांध है
(B) दोनों एक ही जिले में स्थित हैं
(C) दोनों प्रमुख सिंचाई परियोजनाएं है
(D) दोनों निजी परियोजनाएं हैं
उत्तर. (B)
प्रश्न. एम.पी. के खण्डवा जिले में स्थित बांध का नाम बताईये जिसमें भारतका सबसे बड़ाजलाषय है?
(A) इन्दिरा सागर बांध
(B) महेश्वर बांध
(C) मान बांध
(D) तवा बांध
उत्तर. (A)
प्रश्न. बैनगंगा नहर है…… में?
(A) बालाघाट जिले
(B) रायसेन जिले
(C) विदिशा जिले
(D) मारना मांध
उत्तर. (A)
प्रश्न. बांधजो की तांदुला नदी पर है उसमें शामिल है?
(A) तांदुला और जामनी
(B) तांदुला और सुखा
(C) तांदुला और मुरैना
(D) तांदुला और होलाली
उत्तर. (B)
प्रश्न. घरना स्थित है?
(A) रायसेन जिले में
(B) बड़वानी जिले में
(C) डिंडोरी जिले में
(D) अशोकनगर में
उत्तर. (A)
प्रश्न. मध्य प्रदेश में बड़ी और माध्यम आकार की सिंचाई परियोजनाओं की कुल संख्या ?
(A) 7 प्रमुख और 100 माध्यम आकार की परियोजनाएं
(B) 10 प्रमुख और 250 मध्यम आकार की परियोजनाएं
(C) 100 प्रमुख और 100 मध्यम आकार की परियोजनाएं
(D) कोई प्रमुख नहीं और 10 मध्यम आकार की परियोजनाएं
उत्तर. (A)
प्रश्न. NVDC का पूरा रूप है?
(A) नर्मदा घाटी विकास निगम
(B) नए घाटी विकास केंद्र
(C) नर्मदा घाटी विभाग केंद्र
(D) राष्ट्रीय घाटी विकास केंद्र
उत्तर. (A)
प्रश्न. बेलस्पन सौर परियोजना……. में स्थित है।?
(A) विदिशा
(B) सिद्धि
(C) नीमच
(D) धार
उत्तर. (C)
प्रश्न. सांकनदी पर ताजा पानी जलाशय जो की ग्वालियर के पास है?
(A) तिगरा बांध
(B) बाणसागर
(C) बरगी बांध
(D) पुती बांध
उत्तर. (A)
प्रश्न. पुतियां… के ऊपर स्थित है?
(A) वैनगंगा
(B) बारना
(C) चंबल
(D) सोन
उत्तर. (A)
मध्य प्रदेश में कुल सिंचित क्षेत्र मध्यप्रदेश में नहर सिंचाई के विकास के प्रतिकूल कारक क्या है मध्य प्रदेश के 10 राष्ट्रीय उद्यानों के विषय में सूचना एकत्र कीजिए मध्य प्रदेश की सिंचाई परियोजना MCQ मध्य प्रदेश का इतिहास प्रश्न मध्यप्रदेश के राष्ट्रीय उद्यान एवं अभयारण्य MP बांध एवं नदी परियोजनाएँ pdf मध्य प्रदेश का राजकीय दिवस है मध्य प्रदेश का इतिहास प्रश्न मध्य प्रदेश में कुल कितने विश्वविद्यालय हैं मध्य प्रदेश में कुल सिंचित क्षेत्र मध्य प्रदेश पर्यटन gk mp बांध एवं नदी परियोजनाएँ pdf मध्य प्रदेश की विद्युत परियोजनाएं mp के पर्यटन स्थल pdf मध्य प्रदेश में जल संसाधन
Leave a Reply