मध्यप्रदेश में सिंचाई से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर | Madhya Pradesh Irrigation Questions In Hindi Part 3
मध्यप्रदेश में सिंचाई से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर | Madhya Pradesh Irrigation Questions In Hindi Part 3 आज की पोस्ट में आपको मध्यप्रदेश में सिंचाई से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर आपको इस पोस्ट में बताया गये है. इसलिए आप इन प्रश्नों को ध्यानपूर्वक पढ़ें यह आपकी परीक्षा के लिए बहुत ही फायदेमंद रहेंगे.

प्रश्न. म.प्र.की सबसे महत्वपूर्ण परियोजना कौन सी है?
(A) चम्बल परियोजना
(B) नर्मदा घाटी परियोजना
(C) सेमस्रोत परियोजना
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर. (B)
प्रश्न. नर्मदाघाटी विकास योजना में कौन सी परियोजना नहीं है?
(A) इन्दिरा सागर परियोजना
(B) ओंकारेश्वर परियोजना
(C) रविशंकर सागर
(D) महेश्वर जल विद्युत परियोजना
उत्तर. (C)
प्रश्न. मड़ीखेड़ायांच… के ऊपरबना हुआ है?
(A) सिंध नदी
(B) यमुना नदी
(C) केन नदी
(D) चंचल नदी
उत्तर. (A)
प्रश्न. मध्यप्रदेश सिंचाई प्रणाली में सुधार हुआ है और इसका परिणाम हुआई.?.
(A) पूरी क्षमता से इस्तेमाल किया जा रहा है
(B) बादनियंत्रण
(C) कुल बुवाई क्षेत्र में वृद्धि
(D) कई विवादास्पगद परियोजनाएं
उत्तर. (C)
प्रश्न. रेहटीएकमध्यम आकारकी सिंचाई परियोजना है… में?
(A) रीवा
(B) विदिशा
(C) सागर
(D) रतलाम
उत्तर. (B)
प्रश्न. चंचल क्षेत्र उनकी नालों के लिए जाना जाता है। इस क्षेत्र में सिंचाई का प्रमुख स्रोत … है?
(A) नदियां
(B) टैक
(C) नलकूप
(D) नहरें
उत्तर. (D)
प्रश्न. मध्यप्रदेश में सिंचाई के बारे में बड़ी समस्या जल का जमाव है। इस जल जमाव का कारण है?
(A) नालियों का कटाव और राज्य के नाले
(B) अधिक बारिश और कम भंडारण टैंक और जलाशय
(C) फसल पद्धति पारी
(D) नदी के तालों और नहरों में शहरीकरण और इमारतों का बनना
उत्तर. (C)
प्रश्न. मध्यप्रदेश की इन….. नदियों में, बरगी एक प्रमुख सिंचाई परियोजना है?
(A) नर्मदा और गंगा
(B) नर्मदा और यमुना
(C) नर्मदा और ताप्ती
(D) चंबल और ताप्ती
उत्तर. (A)
प्रश्न. बावनथड़ी सिंचाई परियोजना किन राज्यों की संयुक्त परियोजना है?
(A) मध्यप्रदेश एवं राजस्थान
(B) मध्यप्रदेश एवं उत्तरप्रदेश
(C) मध्यप्रदेश एवं महाराष्ट्र
(D) मध्यप्रदेश एवं गुजरात
उत्तर. (C)
प्रश्न. पेंच जल-विद्युत परियोजना किन दो राज्यों की संयुक्त परियोजना है?
(A) मध्यप्रदेश एवं महाराष्ट्र
(B) मध्यप्रदेश एवं बिहार
(C) मध्यप्रदेश एवं राजस्थान
(D) मध्यप्रदेश एवं उत्तरप्रदेश
उत्तर. (A)
प्रश्न. निम्न में से कौन-सा युग्म असत्य है?
(A) राजघाट बाँध बेतवा नदी
(B) तवा बांध तवा नदी
(C) बाण सागर बांध सोन नदी
(D) बरगी बाँध बारना नदी
उत्तर. (D)
प्रश्न. नर्मदा घाटी परियोजना के संबंध में कौनसाकथन सत्य है?
(A) इस पर 29 वृहद परियोजना निर्मित है।
(B) इससे लगभग 2600 मेगावाट विद्युत उत्पादन होगा
(C) इससे लगभग 27 लाख हैक्टेयर क्षेत्र की सिंचाई की जाती है।
(D) उपर्युक्त सभी
उत्तर. (D)
प्रश्न. म.प्र.की अपरचनगंगा को किस अन्य नाम से जाना जाता है?
(A) संजय सरोवर
(B) इंदिरा सागर
(C) बाण सागर
(D) बावन भड़ी
उत्तर. (A)
प्रश्न. माही परियोजना किस जिले में है?
(A) इन्दौर
(B) धार
(C) शहडोल
(D) भोपाल
उत्तर. (B)
प्रश्न. हलालीया अशोकनहर किस जिले में स्थित है?
(A) विदिशा
(B) रायसेन
(C) राजगढ़
(D) पार
उत्तर. (A)
प्रश्न. भारत का सबसे अधिक भंडारण क्षमतावालाबांध है?
(A) गोविंद सागर बांध
(B) इंदिरा सागर बांध
(C) सरदार सरोवर बांध
(D) पगारा बांध
उत्तर. (B)
प्रश्न. भोपाल का पहला सिंचाई टैंक, पलकमती इस जगह में स्थित है?
(A) रायसेन
(B) शाहपुरा
(C) उमरिया
(D) भोपाल
उत्तर. (B)
प्रश्न. मध्य प्रदेश में चट्टानी इलाका है जो इसके के लिए उपयुक्त है?
(A) टैक सिंचाई
(B) नहर सिंचाई
(C) कुआं सिंचाई
(D) नलकूप सिंचाई
उत्तर. (A)
प्रश्न. सरदार सरोवर बांध की परिकल्पना इन्होंने की थी?
(A) इंदिरा गांधी
(B) मेनका गांधी
(C) जवाहरलाल नेहरू
(D) मेधा पाटकर
उत्तर. (C)
प्रश्न. जिला….. में अवदा यांय स्थित है?
(A) शिवपुरी
(B) मुरैना
(C) श्योपुर
(D) जबलपुर
उत्तर. (B)
प्रश्न. बाग सिंचाई परियोजना में….. नदी के द्रोणी को शामिल किया गया है?
(A) गंगा
(B) चम्बल
(C) गोदावरी
(D) यमुना
उत्तर. (C)
प्रश्न. वर्ष…….. में बंजर सिंचाई परियोजना पूरी हुई थी?
(A) 1976
(B) 2000
(C) 1982
(D) 2003
उत्तर. (D)
उत्तर. (B)
प्रश्न. ओंकारेश्वर जल विद्युत केंद्र की उत्पादन क्षमता कितनी हैं?
(A) 400 MW
(B) 300 MW
(C) 520 MW
(D) 600 MW
उत्तर. (C)
प्रश्न. इंदिरा सागर बांध किस जिले में स्थित है?
(A) खंडवा
(B) मन्दसौर
(C) इंदौर
(D) बड़वानी
उत्तर. (A)
प्रश्न. नर्मदा घाटी विकास परियोजना के अंतर्गत कौन सा राज्य शामिल नहीं है?
(A) मध्यप्रदेश
(B) गुजरात
(C) कर्नाटक
(D) महाराष्ट्र
उत्तर. (C)
प्रश्न. मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा बांधकौन सा है?
(A) गांधी सागर बांध
(B) बाणसागर बाँध
(C) अर्जुन सागर बांध
(D) तवा बाँध
उत्तर. (D)
प्रश्न. सुमेलित कीजिए?
(A) दुग्ध धारा जल प्रपात (1) बीहड़ नदी
(B) कपिलधारा जल प्रपात (2) चंबल नदी
(C) चुलिया प्रपात (3) नर्मदा नदी
(D) चचाई प्रपात (4) नर्मदा नदी कूट:
उत्तर. (C)
प्रश्न. इन्दिरा सागरबाँध किस स्थान परबनाया गया है?
(A) नौगाँव
(B) हण्डिया
(C) पुनासा
(D) महेश्वर
उत्तर. (C)
प्रश्न. मध्यप्रदेश का सबसे कम सिंचित जिला कौन-सा है?
(A) डिण्डोरी
(B) अलीराजपुर
(C) झाबुआ
(D) शहडोल
उत्तर. (A)
मध्य प्रदेश में कुल सिंचित क्षेत्र मध्यप्रदेश में नहर सिंचाई के विकास के प्रतिकूल कारक क्या है मध्य प्रदेश के 10 राष्ट्रीय उद्यानों के विषय में सूचना एकत्र कीजिए मध्य प्रदेश की सिंचाई परियोजना MCQ मध्य प्रदेश का इतिहास प्रश्न मध्यप्रदेश के राष्ट्रीय उद्यान एवं अभयारण्य MP बांध एवं नदी परियोजनाएँ pdf मध्य प्रदेश का राजकीय दिवस है मध्य प्रदेश का इतिहास प्रश्न मध्य प्रदेश में कुल कितने विश्वविद्यालय हैं मध्य प्रदेश में कुल सिंचित क्षेत्र मध्य प्रदेश पर्यटन gk mp बांध एवं नदी परियोजनाएँ pdf मध्य प्रदेश की विद्युत परियोजनाएं mp के पर्यटन स्थल pdf मध्य प्रदेश में जल संसाधन
Leave a Reply