मध्यप्रदेश में सिंचाई से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर | Madhya Pradesh Irrigation Questions In Hindi Part 1
मध्यप्रदेश में सिंचाई से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर | Madhya Pradesh Irrigation Questions In Hindi Part 1 आज की पोस्ट में आपको मध्यप्रदेश में सिंचाई से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर आपको इस पोस्ट में बताया गये है. इसलिए आप इन प्रश्नों को ध्यानपूर्वक पढ़ें यह आपकी परीक्षा के लिए बहुत ही फायदेमंद रहेंगे.

प्रश्न. राजघाटबांध किन प्रदेशों की संयुक्त परियोजना है?
(A) मध्यप्रदेश व उत्तरप्रदेश
(B) उड़ीसा-म.प्र.
(C) म.प्र.व हरियाणा
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर. (A)
प्रश्न. प्रदेश में सिंचाईका सर्वोत्तम साधन?
(A) नलकूप
(B) कुएं [1.
(C) तालाब
(D) नहरें
उत्तर. (B)
प्रश्न. बरगी बांध परियोजना नदी पर निर्मित है?
(A) नर्मदा
(B) चम्बल
(C) सोन
(D) बरगी
उत्तर. (D)
प्रश्न. बाय परियोजना संयुक्त परियोजना है?
(A) म.प्र.व महाराष्ट्र
(B) म.प्र.व राजस्थान
(C) म.प्र., महाराष्ट्र, राजस्थान
(D) महाराष्ट्र व गुजरात।
उत्तर. (A)
प्रश्न. म.प्र.की कौन-सी परियोजनाउ.प्र.के सहयोग से बनी है?
(A) केन बहुउद्देश्यीय परियोजना
(B) पेंच परियोजना
(C) कुरनाला परियोजना
(D) चम्बल घाटी परियोजना
उत्तर. (A)
प्रश्न. म.प्र. में कितने प्रतिशत क्षेत्र में तालाब से सिंचाई होती है?
(A) 6%
(B)6.20
(C) 6.30
(D)6.5%
उत्तर. (D)
प्रश्न. म.प्र. के किस क्षेत्र में अधिकतर सिंचाई नहरों द्वारा होती है?
(A) नर्मदा घाटी
(B) चम्बल घाटी
(C) मालवा का पठार
(D) उच्च प्रदेश।
उत्तर. (B)
प्रश्न. बैनगंगा नहर किन राज्यों की संयुक्त परियोजना है?
(A) म.प्र.वछत्तीसगढ़
(B) मप्र.व उ.प्र.
(C) म.प्र.व महाराष्ट्र
(D) म.प्र.व आन्ध्र प्रदेश।
उत्तर. (C)
प्रश्न. तवा बांध की नहर किन नदियों के संगम पर बनी है?
(A) तवा व देनवा
(B) नर्मदावतवा
(C) तवा व हलाली
(D) बारना व तवा।
उत्तर. (A)
प्रश्न. शुद्ध सिंचित क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत में म.प्र. का कौन-सा स्थान है?
(A) तीसरा
(B) पाँचवाँ
(C) छठा
(D) सातवाँ
उत्तर. (D)
प्रश्न. चम्बल घाटी परियोजना के चरण में कौन से बाँधबने हैं?
(A) गाँधीसागर बांध
(B) जवाहर सागर बांध
(C) कोटा बाँध
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर. (D)
प्रश्न. मध्यप्रदेश की बहुप्रतीक्षित नर्मदा सागर परियोजना कय आरम्भ हुई?
(A) 18 नवम्बर 1987
(B) 19 नवम्बर 1987
(C) 17 नवम्बर 1987
(D) 20 नवम्बर 1987
उत्तर. (B)
प्रश्न. बाणसागर नियन्त्रण बोर्डका मुख्यालय कहाँ है?
(A) जबलपुर
(B) रीवा
(C) भोपाल
(D) इन्दौरा
उत्तर. (B)
प्रश्न. बरगी परियोजना किस जिले में निर्माणाधीन है?
(A) जबलपुर
(B) इन्दौर
(C) ग्वालियर
(D) सागर
उत्तर. (A)
प्रश्न. निम्नांकित में कौन-सी परियोजना मध्यप्रदेशव गुजरात की संयुक्त परियोजना है?
(A) महानदी घाटी
(B) तुंगभद्रा
(C) नर्मदा घाटी
(D) तवा घाटी
उत्तर. (C)
प्रश्न. पेंच परियोजना छिंदवाड़ा जिले के किस ग्राम में पेंच नदी पर स्थित है?
(A) मंचगोरा
(B) बावड़ी
(C) पानीगाँव
(D) बिंझवार
उत्तर. (A)
प्रश्न. रानी अवन्तीबाई सागर परियोजना को किस नाम से जाना जाता?
(A) बारना परियोजना
(B) बरगी परियोजना
(C) पेच परियोजना
(D) अशोका परियोजना
उत्तर. (B)
प्रश्न. हलाली परियोजनाकानाम?
(A) अशोक सागर
(B) बाण सागर
(C) हलाली बाँध
(D) साँचा सागर
उत्तर. (A)
प्रश्न. बोधी संगठनका कार्यक्या है?
(A) बांधों की डिजाइन
(B) जलाशयों का रखरखाव
(C) जल संसाधन का निर्माण
(D) उपरोक्त सभी।
उत्तर. (D)
प्रश्न. थावर परियोजना किस जिले में है?
(A) मण्डला
(B) अमरकंटक
(C) शहडोल
(D) डिण्डोरी
उत्तर. (A)
प्रश्न. इंदिरा सागरबांध किस स्थान परबनाया गया है?
(A) नौगांव
(B) हण्डिया
(C) पुनासा
(D) इनमें से कोई नहीं।
उत्तर. (C)
प्रश्न. बाणासागर परियोजना में मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश विहार का क्रमशः वित्तीय अनुपात क्या है?
(A) 1:2:1
(B) 2:1:1
(C) 1:12
(D) इनमें से कोई नहीं।
उत्तर. (B)
प्रश्न. केन-बेतवा परियोजना से कितना क्षेत्र डूब में आयेगा?
(A) 6400 हेक्टेयर
(B) 7400 हेक्टेयर
(C) 8850 हेक्टेयर
(D) 9000 हेक्टेयर
उत्तर. (C)
प्रश्न. केन-बेतवा परियोजना किस राष्ट्रीय उद्यान से होकर गुजरेगी?
(A) पन्ना
(B) सरदार सरोवर बांध
(C) उकाई परियोजना
(D) किसी से नहीं।
उत्तर. (A)
प्रश्न. निम्न में से मध्य प्रदेश में स्थित बाँधह?
(A) राणाप्रताप सागर बाँध
(B) सरदार सरोवर बांध
(C) उकाई परियोजना
(D) जोबट परियोजना
उत्तर. (D)
प्रश्न. रानी अवन्तिबाईसागर परियोजना का प्रारंभ किस सन में हुआ?
(A) 1971
(B) 1962
(C) 1977
(D) 1978
उत्तर. (A)
प्रश्न. तवा परियोजना से कितनी भूमि सिंचित करने का लक्ष्य है?‘
(A) 63,338 हेक्टेयर
(B) 333 लाख हेक्टेयर
(C) 60867 हेक्टेयर
(D) 4.22 लाख हेक्टेयर
उत्तर. (B)
प्रश्न. निम्ननदीघाटीपरियोजनामध्यप्रदेश की संयुक्त परियोजनानहीं है?
(A) बावनथड़ी परियोजना
(B) राजघाट परियोजना
(C) बाणसागर परियोजना
(D) बारना परियोजना
उत्तर. (D)
प्रश्न. म.प्र. की नदी घाटी परियोजनाओं को उनके प्रारंभ हुए वर्ष से मिलान कीजिए। परियोजना प्रारंभ कावर्ष (1) बाण सागर परियोजना ?
(A) 1953-54 (2) राजपाट परियोजना
(B) 1971 (3) बारगी परियोजना
(C) 1978 (4) चम्बल घाटी परियोजना
(D) 1972
उत्तर. (B)
प्रश्न. थॉवर परियोजना किस नदी पर निर्मित की गई है?
(A) वर्धा
(B) राजघाट
(C) घाँवर
(D) तुंगभद्रा
उत्तर. (C)
प्रश्न. म.प्र. की पहली अंतरघाटी परियोजना किस नदी पर निर्मित की जा रही है?
(A) माही
(B) सोन
(C) चोरल
(D) कोलार
उत्तर. (C)
प्रश्न. वर्ष 2006 में लोकार्पित की गई म.प्र. की मान परियोजना किस नदी परनिर्मित की गई है?
(A) माही नदी
(B) मान नदी
(C) चोरल नदी
(D) चम्बल
उत्तर. (B)
प्रश्न. निम्नलिखित बांधतथा नदीको सुमेलित कीजिएबांध सम्बन्धित नदी ?
(1) पुनासा -(A) सोन
(2) गांधी सागर -(B) बेतया
(3) बाणसागर -(C) चम्बल
(4) माताटीला -(D) नर्मदा
उत्तर. (C)
प्रश्न. निम्नको सुमेलितकीजिएपरियोजनाका पुरानानाम नया नाम ?
(1) बारगी परियोजना (A) संजय सरोवर
(2) हलाली परियोजना (B) राजघाट
(3) रानी लक्ष्मीबाई (C) सम्राट अशोक परियोजना
(4) अपर बेनगंगा परियोजना (D) अवन्ती सागर कूट:
उत्तर. (A)
मध्य प्रदेश में कुल सिंचित क्षेत्र मध्यप्रदेश में नहर सिंचाई के विकास के प्रतिकूल कारक क्या है मध्य प्रदेश के 10 राष्ट्रीय उद्यानों के विषय में सूचना एकत्र कीजिए मध्य प्रदेश की सिंचाई परियोजना MCQ मध्य प्रदेश का इतिहास प्रश्न मध्यप्रदेश के राष्ट्रीय उद्यान एवं अभयारण्य MP बांध एवं नदी परियोजनाएँ pdf मध्य प्रदेश का राजकीय दिवस है मध्य प्रदेश का इतिहास प्रश्न मध्य प्रदेश में कुल कितने विश्वविद्यालय हैं मध्य प्रदेश में कुल सिंचित क्षेत्र मध्य प्रदेश पर्यटन gk mp बांध एवं नदी परियोजनाएँ pdf मध्य प्रदेश की विद्युत परियोजनाएं mp के पर्यटन स्थल pdf मध्य प्रदेश में जल संसाधन
Leave a Reply