मध्यप्रदेश में ग्राम न्यायालय से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर | Madhya Pradesh Gram Nyayalaya Questions In Hindi
मध्यप्रदेश में ग्राम न्यायालय से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर | Madhya Pradesh Gram Nyayalaya Questions In Hindi आज की पोस्ट में आपको मध्यप्रदेश में ग्राम न्यायालय से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर आपको इस पोस्ट में बताया गये है. इसलिए आप इन प्रश्नों को ध्यानपूर्वक पढ़ें यह आपकी परीक्षा के लिए बहुत ही फायदेमंद रहेंगे.

प्रश्न.. म.प्र. में प्रथम ग्राम न्यायालय कहाँ प्रारम्भ किया गया?
(A) मनासा
(B) खाचरौद
(C) झाँतला
(D) तराना
उत्तर. (C)
प्रश्न. झांतला किस जिले में है?
(A) हरदा
(B) नीमच
(C) देवास
(D) सोनकच्छ
उत्तर. (B)
प्रश्न. प्रत्येक ग्रामन्यायालय में कितने सदस्य होंगे?
(A)2
(B) 3
(C)5
(D)7
उत्तर. (D)
प्रश्न. ग्राम न्यायालय कितनी राशि तक वसूली के मामलों की सुनवाई कर फैसलादेगा?
(A) 500 रु
(B) 1000 रु
.(C) 2000 रु.
(D) 5000 रु.
उत्तर. (B)
प्रश्न. ग्रामन्यायालय की स्थापना की जाती है?
(A) प्रत्येक गाँव में
(B) ग्राम पंचायत में
(C) 5 से 7 गाँव पर एक
(D) 5 से 7 ग्राम पंचायतों पर एक
उत्तर. (D)
प्रश्न. ग्राम न्यायालय में विधि सलाहकार की नियुक्ति कौन करता है?
(A) ग्राम पंचायत
(B) जनपद पंचायत
(C) जिला पंचायत
(D) जिला मजिस्ट्रेट
उत्तर. (B)
प्रश्न. ग्रामन्यायालय के सदस्यों का कार्यकाल कितने वर्ष का है?
(A) 1 वर्ष
(B) 2 वर्ष
(C) 4 वर्ष
(D) 5 वर्ष
उत्तर. (D)
प्रश्न. ग्राम न्यायालय के सदस्य किसके समक्ष गैर-राजनीतिक होने का घोषणपत्र प्रस्तुत करते है?
(A) जनपद पंचायत के समक्ष
(B) जिला पंचायत के समक्ष
(C) जिलाधीश के समक्ष
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर. (C)
प्रश्न. म.प्र. में ग्राम स्वराज योजना कब से लागू की गई?
(A) 26 जनवरी 2001
(B) 1 अप्रैल 2001
(C) 15 अगस्त 2001
(D) 2 अक्टूबर 2001
उत्तर. (A)
प्रश्न. ग्राम स्वराज की प्रतिनिधिइकाईकिसे माना गया है?
(A) ग्राम पंचायत
(B) ग्राम सभा
(C) ग्राम समिति
(D) ग्राम परिषद् |
उत्तर. (B)
प्रश्न. ग्रामसभा के सदस्य कौन होते हैं?
(A) विधायक
(B) पंच व सरपंच
(C) ग्राम के प्रत्येक सदस्य
(D) ग्राम पंचायत के सदस्य
उत्तर. (C)
प्रश्न. ग्रामसभा की बैठक कितनेसमय में होती है?
(A) एक माह
(B) छ: माह
(C) वार्षिक
(D) कभी नहीं
उत्तर. (A)
प्रश्न. ग्राम सभा की बैठक के कोरम के लिए कितने सदस्य होना अनिवार्य?
(A) 35%
(B) 30%
(C) 265L
(D) 20%
उत्तर. (D)
प्रश्न. ग्राम सभा के ग्राम कोष के कितने भाग होते हैं?
अचार कोष
(B) तीन कोष
(C) दो कोष
(D) कई कोषा
उत्तर. (A)
प्रश्न. ग्राम सभा की बैठक वर्ष में कितनी बार अनिवार्यतः आयोजित की जाती है?
(A) प्रतिमाह
(B) वर्ष में चार बार
(C) वर्ष में एक बार
(D) वर्ष में दो बार
उत्तर. (B)
प्रश्न. ग्राम सभा की बैठकों की अध्यक्षता कौन करता है?
(A) सरपंच
(B) उपसरपंच
(C) गांव का वरिष्ठ नागरिक
(D) ग्राम पंचायत का सचिव
उत्तर. (A)
प्रश्न. पंचायत को अपनीवार्षिक योजना किसके समक्षरखनी पड़ती है?
(A) ग्राम सभा
(B) जनपद पंचायत
(C) जिला पंचायत
(D) कलेक्टर
उत्तर. (B)
प्रश्न. गांव विकास की विभिन्न योजनाओं में हितग्राही सूची में वरीयता कौन निर्धारित करता है?
(A) सरपंच
(B) पंच व सरपंच बहुमत से
(C) ग्राम सभा
(D) ग्राम पंचायत सचिव
उत्तर. (C)
प्रश्न. ग्रामन्यायालय से सही विकल्प चुने?
(1) सर्वप्रथम मध्यप्रदेश के इन्दौर जिले में प्रारम्भ हुआ (2) मध्यप्रदेश में कुल 89 ग्राम न्यायालय है
(A) केवल असही है
(B) केवल बसही है
(C) अ और ब दोनों सही है
(D) अ और ब दोनों गलत है
उत्तर. (B)
प्रश्न. म.प्र.मैंग्रामन्यायालय की व्यवस्थाकब से प्रारम्भ की गई?
(A) 1 जनवरी 2001
(B) 26 जनवरी 2001
(C) 1 अप्रैल 2001
(D) 2 अक्टूबर 2001
उत्तर. (B)
मध्यप्रदेश में ग्राम न्यायालय की स्थापना कब हुई झांतला ग्राम न्यायालय मध्य प्रदेश उत्सव कहां आयोजित किया जाता है gram nyayalaya act उत्तर प्रदेश में परिवार न्यायालय कब स्थापित किया गया मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश की सूची मध्यप्रदेश में उच्च न्यायालय कहां स्थित है इंदौर में मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय के खंडपीठ इंदौर, मध्य प्रदेश मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय के प्रथम मुख्य न्यायाधीश मध्य प्रदेश में कितने उच्च न्यायालय हैं मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय खंडपीठ ग्वालियर मध्यप्रदेश में ग्राम न्यायालय की स्थापना कब हुई
Leave a Reply