मध्य प्रदेश सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर | Madhya Pradesh GK Question Answer In Hindi Part 4
मध्य प्रदेश सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर | Madhya Pradesh GK Question Answer In Hindi Part 4 आज की पोस्ट में आपको मध्यप्रदेश में सामान्य ज्ञान से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर आपको इस पोस्ट में बताया गये है. इसलिए आप इन प्रश्नों को ध्यानपूर्वक पढ़ें यह आपकी परीक्षा के लिए बहुत ही फायदेमंद रहेंगे.
प्रश्न. जिसके नाम का मतलब”मोरों की जगह”है.मध्य प्रदेश में जिला?
(A) रतलाम
(B) रीवा
(C) धार
(D) मुरैना
उत्तर. (D)
प्रश्न. इंदौर में पैदा हुए सबसे लोकप्रिय गायक?
(A) किशोर कुमार
(B) लता मंगेशकर
(C) ज्योति रॉय मिश्रा
(D) पुनीत शर्मा
उत्तर. (B)
प्रश्न. मध्य प्रदेश में पुरुषों के लिए पारंपरिक पोशाक?
(A) पाजामा और कुर्ता
(B) धोती
(C) पगड़ी के साथ पाजामा
(D) पाजामा के साथ काला वेस्टकोट
उत्तर. (B)
प्रश्न. मध्यप्रदेश में ज्यादातर महिलाओं की पारंपरिक पोशाक है?
(A) सलवार
(B) साड़ी
(C) लहंगा
(D) चूड़ीदार
उत्तर. (C)
प्रश्न. “चाफला” मध्यप्रदेश का भोजन है यह गेहूं और घी से बनता है और लोकप्रिय है….में?
(A) ओरछा
(B) मांडू
(C) खजुराहो
(D) ग्वालियर
उत्तर. (D)
प्रश्न. इन सभी के बीच क्या आम बात है सलीम खान, सलमान खान औरलता मंगेशकर?
(A) सभी गायक है
(B) सभी कहानी लेखक है
(C) सभी ग्वालियर में पैदा हुए थे
(D) सभी इंदौर में पैदा हुए थे
उत्तर. (D)
प्रश्न. लतामंगेशकर कावास्तविक नाम था?
(A) हेमा
(B) सीता
(C) मीना
(D) गीता
उत्तर. (A)
प्रश्न. इनमें से किसे मध्यप्रदेश का”झीलों का शहर”कहा जाता है?
(A) इन्दौर
(B) जबलपुर
(C) ग्वालियर
(D) भोपाल
उत्तर. (D)
प्रश्न. भारत के किस राज्य में मानव विकास प्रतिवेदनों का प्रकाशन कियाहै?
(A) हिमाचल प्रदेश
(B) केरल
(C) मध्य प्रदेश
(D) आंध्र प्रदेश
उत्तर. (C)
प्रश्न. प्रदेश में आपदा प्रबंधन संस्थान कहाँ स्थित है?
(A) इन्दौर
(B) भोपाल
(C) जबलपुर.
(D) होशंगाबाद
उत्तर. (B)
प्रश्न. म.प्र.का एकमात्र हिलस्टेशन है?
(A) पचमड़ी
(B) रीवा
(C) पिपरिया
(D) बांधवगढ़
उत्तर. (A)
प्रश्न. प्रदेश का एकमात्र अफीम उत्पादक जिला कौन सा है?
(A) रतलाम
(B) मंदसौर
(C) जबलपुर
(D) शहडोला
उत्तर. (B)
प्रश्न. म.प्र.का एकमात्र गाँजा उत्पादक जिला कौन सा है?
(A) शाजापुर
(B) इन्दौर
(C) खंडवा
(D) भोपाल
उत्तर. (C)
प्रश्न. नार्दन कोलफील्ड्स लिमिटेड का मुख्यालय म.प्र. में कहाँ स्थित?
(A) शहडोल
() सिंगरौली
(C) सीधी
(D) सतना
उत्तर. (B)
प्रश्न. मध्यप्रदेश में फिल्म विकास निगम की स्थापना कब हुई?
(A) 1970
(B) 1971
(C) 1980
(D) 1981
उत्तर. (D)
प्रश्न. सलमानखान का जन्म स्थान कहाँ पर है?
(A) भोपाल
(B) देवास
(C) इंदौर
(D) रतलाम
उत्तर. (C)
प्रश्न. मध्य प्रदेश में फॉरंसिक साइंस लेबोरेटरी कहाँ स्थित है?
(A) सागर
(B) इंदौर
(C) महू
(D) रीवा
उत्तर. (A)
प्रश्न. मध्यप्रदेश हस्तशिल्प निगम कहाँ स्थित है?
(A) भोपाल
(B) इंदौर
(C) ग्वालियर
(D) सागर
उत्तर. (A)
प्रश्न. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मस्थान है?
(A) भोपाल
(B) जबलपुर L
(C) ग्वालियर
(D) रीवा
उत्तर. (C)
प्रश्न. संजीवनी संस्थान का मुख्यालय कहाँ है?
(A) बालाघाट
(B) भिण्ड
(C) दतिया
(D) भोपाल
उत्तर. (D)
प्रश्न. म.प्र. पर्यावरण न्यायालय की स्थापना कहाँ पर की गई है?
(A) इन्दौर
(B) जबलपुर
(C) भोपाल
(D) सागर
उत्तर. (C)
प्रश्न. डायल-100 सेवा म.प्र.में किस वर्ष शुरू की गयी?
(A) 2013
(B) 2014
(C) 2015
(D) 2016
उत्तर. (C)
प्रश्न. विश्व की प्रथम भीली भाषा की फिल्म “फैसला” की शूटिंग म.प्र.में कहाँ की गयी?
(A) झाबुआ
(B) नीमच
(C) उज्जैन
(D) छिदवाड़ा
उत्तर. (A)
प्रश्न. म.प्र.में सैनिक स्कूल स्थित है?
(A) सतना
(B) रीवा
(C) सीधी
(D) शहडोल
उत्तर. (B)
प्रश्न. तानसेन पुरस्कार के अंतर्गत कितनी राशि प्रदान की जाती है (2015 में)?
(A) 1 लाख
(B) 2 लाख
(C) 5 लाख
(D) 10 लाख
उत्तर. (B)
प्रश्न. म.प्र.के कौनसे शहर को देश का सबसे स्वच्छ शहर चुना गया है?
(A) इंदौर
(B) भोपाल
(C) ग्वालियर
(D) जबलपुर
उत्तर. (A)
प्रश्न. लेफ्टिनेंट संजय टेकचंदानी को 15 अगस्त, 2016 को किस अवॉर्ड हेतु चुना गया?
(A) अशोक चक्र
(B) राष्ट्रपति पदक
(C) सेना मैडल
(D) परमवीर चक्र
उत्तर. (C)
प्रश्न. 10याँ विश्व हिंदी सम्मेलन का आयोजनकर्ता कौन है?
(A) म.प्र. सरकार
(B) भारत सरकार
(C) लोकसभा सचिवालय
(D) भारतीय विदेश मंत्रालय एवं म.प्र. राज्य
उत्तर. (D)
प्रश्न. निम्न में से 10वें विश्व हिंदी सम्मेलन के सामरिक कानाम क्या है?
(A) गंगांचल
(B) प्रवासी साहित्य जोहान्सबर्ग
(C) हिन्दी कल, आज और कल
(D) कलम के सिपाही से आगे
उत्तर. (A)
प्रश्न. मध्यप्रदेश में भूमि विकास निगम की स्थापनाकमाई?
(A) 1977-78
(B) 1958-50
(C) 1971-72
(D) 1982-83
उत्तर. (A)
प्रश्न. ‘बिरसा मुण्डा थे?
(A) कलाकार
(B) राजा
(C) स्वतन्त्रता संग्रामी
(D) मुख्यमन्त्री
उत्तर. (C)
प्रश्न. इस पशु के तीन पलकें leyelids) होती है?
(A) गधा
(B) घोड़ा
(C) हाथी
(D) ऊँट
उत्तर. (D)
प्रश्न. प्रसिद्ध गायक किशोर कुमार का जन्म स्थान है?
(A) खण्डवा
(B) भोपाल
(C) भोजपुर
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. (A)
प्रश्न. मध्यप्रदेश काराज्य पशु है- ?
(A) गाय
(B) बारहसिंगा
(C) बाप
(D) शेर
उत्तर. (B)
प्रश्न. भोपाल गैस दुखान्तिका के समय मध्यप्रदेश के मुख्यमन्त्री कौन थे?
(A) दिग्विजय सिंह
(B) उमा भारती
(C) अर्जुन सिंह
(D) शिवराज सिंह
उत्तर. (C)
प्रश्न. निम्न में से कौन-से महापुरुष 1891 में पैदाय 1956 में दिवंगत हुए थे?
(A) द्वारिकाप्रसाद मिश्र
(B) डा.बी.आर. अम्बेडकर
(C) विट्ठलभाई पटेल
(D) पी.सी. सेठी
उत्तर. (B)
प्रश्न. निम्न में से म.प्र. में कौनसा प्रसिद्ध अखबार नहीं छपता है?
(A) दैनिक जागरण
(B) राजस्थान पत्रिका
(C) द हिन्दू
(D) नवभारत
उत्तर. (C)
प्रश्न. महाकालेश्वर मन्दिर किस भगवान का मन्दिरहै?
(A) लक्ष्मीनारायण
(B) राम और सीता
(C) भैरवनाथ
(D) शिव
उत्तर. (D)
प्रश्न. मध्य प्रदेश में सबसे बड़ा किला कौनसा है?
(A) बान्धवगड़का किला
(B) ग्वालियर का किला
(C) माण्डू का किला
(D) चौरागढ़किला
उत्तर. (B)
mp gk quiz in hindi mp gk quiz in hindi 2021 mppsc objective question in hindi mp gk quiz in hindi 2020 mp gk pdf mp gk test मध्यप्रदेश सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी no 23 हिंदी में मध्यप्रदेश के वस्तुनिष्ठ प्रश्न मध्य प्रदेश सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर PDF मध्य प्रदेश सामान्य ज्ञान 2021 मध्य प्रदेश सामान्य ज्ञान 2021 PDF मध्य प्रदेश सामान्य ज्ञान बुक मध्य प्रदेश का इतिहास प्रश्न मध्य प्रदेश सामान्य ज्ञान 2020 मध्यप्रदेश खेल सामान्य ज्ञान मध्य प्रदेश का राजकीय दिवस है
Leave a Reply