मध्य प्रदेश सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर | Madhya Pradesh GK Question Answer In Hindi Part 3

मध्य प्रदेश सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर | Madhya Pradesh GK Question Answer In Hindi Part 3

मध्य प्रदेश सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर | Madhya Pradesh GK Question Answer In Hindi Part 3 आज की पोस्ट में आपको मध्यप्रदेश में सामान्य ज्ञान से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर आपको इस पोस्ट में बताया गये है. इसलिए आप इन प्रश्नों को ध्यानपूर्वक पढ़ें यह आपकी परीक्षा के लिए बहुत ही फायदेमंद रहेंगे.

 

 

प्रश्न. निम्न में से किस फिल्म की शूटिंग मध्य प्रदेश में की गयी थी?
(A) ओक्टोपुस्सी
(B) जोधा अकबर
(C) राजपूत
(D) राजनीति
उत्तर. (D)

प्रश्न. 198-4 में भोपाल गैस त्रासदी में रिसने वाली गैस थी?
(A) मिथाइल आइसोसाइनेट
(B) कार्बन डाइऑक्साइड
(C) कार्बन मोनोऑक्साइड
(D) मिथाइल क्लोराइड
उत्तर. (A)

प्रश्न. प्रोजेक्ट एरोकार्यक्रम किस जिले से प्रारंभ किया गया?
(A) गुना
(B) मुरैना
(C) भिंड
(D) ग्वालियर
उत्तर. (B)

प्रश्न.ई.टेंडरिंग प्रणाली की शुरुआतसर्वप्रथम किस राज्य से हुई?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) राजस्थान
(C) गुजरात
(D) मध्य प्रदेश
उत्तर. (D)

प्रश्न. म.प्र. में आई.टी. पार्क की स्थापनाकहाँ की जानी है?
(A) इन्दौर
(B) भोपाल
(C) (A) और (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. (C)

प्रश्न. म. प्र. में अटल बिहारी वाजपेयी लोक प्रशासन संस्थान की स्थापना कहीं की जानी है ?
(A) भोपाल
(B) इन्दौर
(C) ग्वालियर
(D) उज्जैन
उत्तर. (A)

प्रश्न. म.प्र. में 3 फूड पार्क कहाँ स्थापित किये जाने हैं?
(A) रतलाम
(B) भोपाल
(C) हरदा
(D) सभी
उत्तर. (D)

प्रश्न. म.प्र. में सर्वाधिक झीलें कहां हैं ?
(A) भोपाल
(B) जबलपुर
(C) हरदा
(D) ग्वालियर
उत्तर. (A)

प्रश्न. म.प्र.का प्रथम”सेन्टर फॉर पेरिशेषल कार्गो कहाँस्थापित होना है?
(A) सागर L
(B) इंदौर
(C) भोपाल
(D) धार
उत्तर. (B)

प्रश्न. जैव ऊर्जापार्ककहाँबनाया जाना है?
(A) सोहोर
(B) सतना
(C) अनूपपुर
(D) रीवा
उत्तर. (D)

प्रश्न. म.प्र.का राज्यगीत किसने लिखा है?
(A) गुलजार
(B) जावेद अख्तर
(C) समीर
(D) महेश श्रीवास्तव
उत्तर. (D)

प्रश्न. विदिशा व्यापार मेला का आरंभ कब से हुआ?
(A) वर्ष 1905 से
(B) वर्ष 1925 से
(C) वर्ष 1948 से
(D) वर्ष 1956 से
उत्तर. (A)

प्रश्न. मध्यप्रदेश विज्ञान तथा प्रौद्योगिकी परिषद की स्थापना कब की गई?
(A) वर्ष 1956 में
(B) वर्ष 1961 में
(C) वर्ष 1981 में
(D) वर्ष 1972 में
उत्तर. (C)

प्रश्न. नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरणका गठन कर किया गया?
(A) वर्ष 1979 में
(B) वर्ष 1981 में
(C) वर्ष 1983 में
(D) वर्ष 1980 में
उत्तर. (B)

प्रश्न. मंगल ग्रह का जन्मस्थल कहां माना जाता है?
(A) वाराणसी
(B) मथुरा .
(C) उज्जैन
(D) नासिक
उत्तर. (C)

प्रश्न. फ्रांस सरकार ने मध्यप्रदेश के कौन-से शहर को भारतीय विरासत शहरों के संरक्षण हेतु चुना है?
(A) खजुराहो
(B) माण्डू
(C) भोपाल व महेश्वर
(D) चित्रकूट
उत्तर. (C)

प्रश्न. मध्यप्रदेश में पहली महिला बैंक कहाँ पर स्थापित की गई है?
(A) इंदौर
(B) भोपाल
(C) ग्वालियर
(D) जबलपुर
उत्तर. (A)

प्रश्न. म.प्र. राज्य में महिला हिंसा एवं अत्याचार को रोकने हेतु राज्य पुलिस द्वारा जारी महिला हेल्पलाइन नंबर है?
(A) 1080
(B) 1090
(C) 181
(D) 1551
उत्तर. (B)

प्रश्न. म.प्र.के किस जिले का क्षेत्रफल सर्वाधिक है?
(A) छिदवाड़ा
(B) सागर
(C) सिवनी
(D) बैतूल
उत्तर. (A)

प्रश्न. मध्य प्रदेश में जिलों की संख्या क्या है?
(A)48
(B) 52
(C)46
(D) 49
उत्तर. (B)

प्रश्न. मध्य प्रदेश के साथ कितने राज्यों की सीमायें छूती हैं?
(A) चार
(B) पाँच
(C) छ:
(D) सात
उत्तर. (B)

प्रश्न. सीधी औरझाबुआ के सूर्योदय के समय पर विचार करें और सही उत्तर का चयन करें?
(A) सीधी में सूर्य उदय झाबुआ से एक घंटे पहले होगा
(B) झाबुआ में सूर्य उदय सीधी से एक घंटे पहले होगा
(C) सीधी में सूर्य उदय झाबुआ से आधे घंटे पहले होगा
(D) झाबुआ में सूर्य उदय सीधी से आधे घंटे पहले होगा
उत्तर. (C)

प्रश्न. मध्यप्रदेश की सर्वाधिक सीमा किस प्रदेश से लगती (स्पर्श करती हैं?
(A) गुजरात
(B) छत्तीसगढ़
(C) उत्तरप्रदेश
(D) राजस्थान
उत्तर. (C)

प्रश्न. मध्यप्रदेशकासबसेबड़ारेलवे जंक्शनकौनसा है?
(A) बुरहानपुर
(B) पिपरिया
(C) भोपाल
(D) इटारसी |
उत्तर. (D)

प्रश्न. म.प्र.का सबसे बड़ा कोयला भंडार है:?
(A) सोहागपुर
(B) बड़नगर
(C) बालमपुर
(D) इटारसी
उत्तर. (A)

प्रश्न. म.प्र.का सबसे लंबा नदी पुल किस नदी पर स्थित है?
(A) नर्मदा नदी
(B) चंबल नदी
(C) तवा नदी
(D) शरबती नदी
उत्तर. (C)

प्रश्न. म.प्र.की सबसे ऊंची चोटी है?
(A) धूपगढ़
(B) हजारी पठार
(C) सिगार चोटी
(D) जानापावा
उत्तर. (A)

प्रश्न. भारत में सर्वाधिक वाघ किस राज्य में है?
(A) म.प्र.
(B) उ.प्र
(C) कर्नाटक
(D) अरुणाचल प्रदेश
उत्तर. (C)

प्रश्न. भोपाल में 1984 में जो गैस त्रासदी हुई थी,यह किस गैस के रिसने के कारण हुई थी?
(A) कार्बन मोनॉक्साइड
(B) हाइड्रोजन सल्फाइड
(C) इथाइल सायनाइड
(D) मिथाइल आइसोसायनेट
उत्तर. (D)

प्रश्न. डॉ.बाबासाहेब अम्बेडकर का जन्मस्थान कौन-सा है?
(A) इंदौर
(B) महू
(C) नागपुर
(D) औरंगाबाद
उत्तर. (B)

 

 

mp gk quiz in hindi mp gk quiz in hindi 2021 mppsc objective question in hindi mp gk quiz in hindi 2020 mp gk pdf mp gk test मध्यप्रदेश सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी no 23 हिंदी में मध्यप्रदेश के वस्तुनिष्ठ प्रश्न मध्य प्रदेश सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर PDF मध्य प्रदेश सामान्य ज्ञान 2021 मध्य प्रदेश सामान्य ज्ञान 2021 PDF मध्य प्रदेश सामान्य ज्ञान बुक मध्य प्रदेश का इतिहास प्रश्न मध्य प्रदेश सामान्य ज्ञान 2020 मध्यप्रदेश खेल सामान्य ज्ञान मध्य प्रदेश का राजकीय दिवस है

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*