मध्य प्रदेश सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर | Madhya Pradesh GK Question Answer In Hindi Part 2
मध्य प्रदेश सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर | Madhya Pradesh GK Question Answer In Hindi Part 2 आज की पोस्ट में आपको मध्यप्रदेश में सामान्य ज्ञान से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर आपको इस पोस्ट में बताया गये है. इसलिए आप इन प्रश्नों को ध्यानपूर्वक पढ़ें यह आपकी परीक्षा के लिए बहुत ही फायदेमंद रहेंगे.
प्रश्न. मध्यप्रदेश की सबसे ऊंची आवासीय इमारत है?
(A) रजवाड़ा पैलेस
(B) बॉम्बे हॉस्पिटल
(C) रैडिसन स्क्वायर
(D) पिनेकल ड्रीम्स
उत्तर. (D)
प्रश्न. एफिल टॉवर की एक संगमरमर प्रतिकृति यहां स्थित है?
(A) ग्वालियर के संग्रहालय
(B) आदिनाथ मंदिर
(C) इंदौर के आकाशवाणी परिसर
(D) भोपाल के सेल फोन टॉवर
उत्तर. (C)
प्रश्न. भोपाल में पैदाहुए भारतीय रिजर्व बैंक के वर्तमान गवर्नर?
(A) बाई वीरेशी
(B) अरविंद सुब्रमण्यन
(C) रघुराम गोविंद राजन
(D) अरविंद पनगरिया
उत्तर. (C)
प्रश्न. विदिशा में पैदा हुए, बचपन बचाओं आंदोलन के संस्थापक और नोबेल पुरस्कार विजेता है?
(A) अटल बिहारी वाजपेयी
(B) शंकर दयाल शर्मा L
(C) कैलाश सत्यार्थी
(D) ईश्वर पांडे
उत्तर. (C)
प्रश्न.मिस्टर इंडिया जैसी फिल्मों के लिए लिखा था, जो सतना में पैदा हुए लेखक है ?
(A) जावेद अख्तर
(B) सलीम खान
(C) खान अब्दुल
(D) शरत सक्सेना
उत्तर. (D)
प्रश्न. मध्यप्रदेश में गोल्डन₹गल इन क्षेत्रों को कहा जाता है?
(A) धार, सिंगरौली और छिंदवाड़ा
(B) सिंगरौली, विदिशा और रीवा
(C) ग्वालियर, झांसी और खजुराहो
(D) विदिशा, ग्वालियर और उज्जैन |
उत्तर. (C)
प्रश्न. बीडीएका पूरारूप है….. ?
(A) भोपाल विकास प्राधिकरण
(B) भारत डेटा एजेंसी
(C) भरत डेटा एजेंसी
(D) बायोम डेवलपमेंट एसोसिएशन
उत्तर. (A)
प्रश्न. अविभाजित मध्य प्रदेश राज्य का गठन कब हुआ?
(A) 1952 में
(B) 1954 में
(C) 1988 में
(D) 1958 में
उत्तर. (C)
प्रश्न. मौलाना आजाद राष्ट्रीय तकनीकी संस्थान कहाँ स्थित है?
(A) ग्वालियर
(B) इन्दौर
(C) भोपाल
(D) सागर
उत्तर. (C)
प्रश्न. “अकबर टाइम्स” समाचार पत्र कौन-सी भाषा में प्रकाशित होता है?
(A) अंग्रेजी
(B) हिन्दी
(C) उर्दू
(D) कोई नहीं
उत्तर. (B)
प्रश्न. राष्ट्रीय तकनीकी संस्थान, इन्दौर किस वर्ष में स्थापित किया गया?
(A) 2001
(B) 2000
(C) 2005
(D) 2004
उत्तर. (B)
प्रश्न. किस वर्ष मध्य प्रदेश सरकार ने ‘राम रोटी योजना’ को प्रारम्भ किया?
(A) 2008
(B) 2009
(C) 2010
(D) 2011
उत्तर. (C)
प्रश्न. रीवा जिला किस लिए प्रसिद्ध है?
(A) सफेद बाघ के लिए
(B) गैडा
(C) जिराफ़
(D) हाथी
उत्तर. (A)
प्रश्न. मध्यप्रदेश में म.प्र. मानव अधिकार आयोग का गठन इस वर्ष में हुआ ?
(A) 1957
(B) 1975
(C) 1985
(D) 1995
उत्तर. (D)
प्रश्न. ‘ओशो’ नाम से बह जाने जाते हैं?
(A) आशाराम बापू
(B) ओसले रॉय
(C) आचार्य रजनीश
(D) आर्यन
उत्तर. (C)
प्रश्न. मध्यप्रदेश में इनके नाम से संगीत की राज्य अकादमी स्थापित की गई है?
(A) अलाउद्दीन खाँ
(B) लता मंगेशकर
(C) तानसेन
(D) कुमार गंधर्व
उत्तर. (A)
प्रश्न. माधवराव सप्रे स्मृति समाचार पत्र संग्रहालय की स्थापना कब की?
(A) 16 जनवरी 1951
(B) 28 फरवरी 1996
(C) 19 जून 1984
(D) 15 अगस्त 1975
उत्तर. (C)
प्रश्न. “विश्व सूर्य’नामक समाचार पत्रकहाँ से प्रकाशित होता है?
(A) मंदसौर से
(B) रतलाम से
(C) बुरहानपुर से
(D) बालाघाट से
उत्तर. (D)
प्रश्न. ‘भोपाल ट्रेजडी’ नामक पुस्तक के लेखक हैं?
(A) डॉ. बरदूराजन
(B) रेशमा खान
(C) एम.अरुण सुब्रमण्यम
(D) स्वराज पुरी
उत्तर. (C)
प्रश्न. मध्यप्रदेश काबॉटनीकलगार्डन कहाँ पर स्थित है?
(A) भोपाल में
(B) सैलाना में
(C) ग्वालियर में
(D) बालाघाट में
उत्तर. (B)
प्रश्न. भारत का भौगोलिक केन्द्रकागांव है….?
(A) जबलपुर के पास करोड़ी
(B) देवास में बागली
(C) बैतूल में अमला
(D) बैतूल का शाहपुर
उत्तर. (A)
प्रश्न. इंदौर में पैदा हुये फिल्म”शोले”के दिग्गज लेखक है….?
(A) जावेद अख्तर
(B) सलीम चिश्ती
(C) सलमान खान
(D) सलीम खान
उत्तर. (D)
प्रश्न. आपदा प्रबंध संस्थान मध्यप्रदेश के किस जिले में स्थित है?
(A) उमरिया
(B) मण्डला
(C) भोपाल
(D) शिवपुरी
उत्तर. (C)
प्रश्न. मौलाना आजाद राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान कहाँ स्थित है?
(A) इन्दौर
(B) भोपाल
(C) सागर
(D) होशंगाबाद
उत्तर. (B)
प्रश्न. .म.प्र.के राज्य गीत”मेरा मध्यप्रदेश”को किसने गाया है?
(A) सोनू निगम
(B) शान
(C) अभिजीत
(D) कैलाश खैर
उत्तर. (B)
प्रश्न. प्रदेश का पहला गरीब बैंकखोला गया है ?
(A) नीमच
(B) राजगढ़
(C) दमोह
(D) शाजापुर
उत्तर. (A)
प्रश्न. म.प्र. के किस जिले में देश का चौथा कार्वन अनुसंधान केन्द्र स्थापित कियागया ?
(A) खंडवा
(B) हरदा
(C) होशंगाबाद
(D) बैतूल
उत्तर. (D)
प्रश्न. म.प्र.मे डी. एम.आई.सी.का कार्यालय कहाँखोला जाना है?
(A) रतलाम
(B) उज्जैन
(C) देवास
(D) इंदौर
उत्तर. (A)
प्रश्न. मध्यप्रदेश की मुर्गी (चिकन) के उस प्रकार का नाम बताइए जिसे हाल ही में भौगोलिक संकेत (जीआई) टैग प्रदान किया गया है?
(A) कड़कनाथ
(C) गिरिराज
(B) बुसरा
(D) वनराज
उत्तर. (A)
प्रश्न. सैन्य अभ्यास विन्वक्स, 2018, हाल ही में जबलपुर में ….. के लिए आयोजित किया गया था?
(A)4 दिनों
(B) 7 दिनों
(C) 5 दिनों
(D) 6 दिनों
उत्तर. (D)
प्रश्न. मध्य प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की 2016 यात्रा के दौरान एक व्यापार संगोष्ठी में …के साथ समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए?
(A) फ्रांस
(B) जर्मनी
(C) संयुक्त सरकार अमेरिका
(D) सिंगापुर
उत्तर. (C)
प्रश्न. निम्नलिखित में से कौन-सा जिला मालवा क्षेत्र में नहीं आता है?
(A) देवास
(B) रतलाम
(C) मण्डला
(D) शाजापु
उत्तर. (C)
mp gk quiz in hindi mp gk quiz in hindi 2021 mppsc objective question in hindi mp gk quiz in hindi 2020 mp gk pdf mp gk test मध्यप्रदेश सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी no 23 हिंदी में मध्यप्रदेश के वस्तुनिष्ठ प्रश्न मध्य प्रदेश सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर PDF मध्य प्रदेश सामान्य ज्ञान 2021 मध्य प्रदेश सामान्य ज्ञान 2021 PDF मध्य प्रदेश सामान्य ज्ञान बुक मध्य प्रदेश का इतिहास प्रश्न मध्य प्रदेश सामान्य ज्ञान 2020 मध्यप्रदेश खेल सामान्य ज्ञान मध्य प्रदेश का राजकीय दिवस है
Leave a Reply