मध्य प्रदेश सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर | Madhya Pradesh GK Question Answer In Hindi Part 1

मध्य प्रदेश सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर | Madhya Pradesh GK Question Answer In Hindi Part 1

मध्य प्रदेश सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर | Madhya Pradesh GK Question Answer In Hindi Part 1 आज की पोस्ट में आपको मध्यप्रदेश में सामान्य ज्ञान से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर आपको इस पोस्ट में बताया गये है. इसलिए आप इन प्रश्नों को ध्यानपूर्वक पढ़ें यह आपकी परीक्षा के लिए बहुत ही फायदेमंद रहेंगे.

 

 

 

प्रश्न. कहा जाता है कि इस मध्यप्रदेश के जिले में कृष्णा और बलराम ने अपनी शिक्षा प्राप्त की थी ?
(A) रतलाम
(B) अवंती
(C) उज्जैन
(D) मांडू
उत्तर. (C)

प्रश्न. गुशियाकी सबसे बड़ी तालाब है….?
(A) बड़ा तालाब
(B) गोविंद गढ़
(C) गोविंद सागर
(D) बरगी झील
उत्तर. (B)

प्रश्न. भारतीय चलचित्र उद्योग के प्रसिद्ध कहानीकार व गीतकार का नाम बताइये,जोमध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर से है?
(A) जावेद अख्तर
(B) गुलजार
(C) सलीम अली
(D) पं. मुखराम शर्मा
उत्तर. (A)

प्रश्न. ऐसा मानाजाता है कि इनके परिवार ने जो कि ग्वालियर से हैं,सरोद का अविष्कार किया ?
(A) ग्वालियर के महाराजा
(B) उस्ताद भीम सिंह जोशी
(C) अमजद अली खान
(D) माधव होल्कर
उत्तर. (C)

प्रश्न. केवल 2 संगीतकारों को अब तक भारत रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया है एक तमिलनाडु से एमएस सुव्युलक्ष्मी है अन्य मध्यप्रदेश से थेवह है?
(A) आशा भोसले
(B) लता मंगेशकर
(C) सरोजनी मिश्रा
(D) कमला देवी
उत्तर. (B)

प्रश्न. मध्यप्रदेश के किस जिले में भारत भवन स्थित है?
(A) इंदौर
(B) भोपाल
(C) ग्वालियर
(D) जबलपुर
उत्तर. (B)

 

प्रश्न. म.प्र. में सफेद शेरपाया जाने वाला एकमात्र जिला कौन सा है?
(A) रोवा
(B) मंदसौर
(C) खरगोन
(D) नीमच
उत्तर. (A)

प्रश्न. म.प्र.का सर्वाधिक प्रसारवाला समाचार पत्र है?
(A) नईदुनिया
(B) दैनिक भास्कर
(C) स्वदेश
(D) नई दुनिया
उत्तर. (B)

 

प्रश्न. सोयाबीन अनुसंधान निदेशालय कहाँ स्थित है?
(A) उज्जैन
(B) भोपाल
(C) ग्वालियर
(D) इन्दौर
उत्तर. (D)

प्रश्न. कौन-सा किला’जिवाल्टर ऑफ इण्डिया’ के नाम से जाना जाता है?
(A) दतिया का किला
(B) ग्वालियर का किला
(C) रायसेन का किला
(D) मंदसौर का किला
उत्तर. (B)

प्रश्न. निम्न में से किस दिन भोपाल गैस दुखान्तिका घटितहुई?
(A) 2-3 दिसम्बर, 1984
(B) 2-3 नवम्बर, 1984
(C) 2-3 दिसम्बर, 1982
(D) 2-3 नवम्बर, 1982
उत्तर. (A)

 

प्रश्न. ‘ एम.एम.टी.पी.ए. बीना रिफाइनरी’ मध्यप्रदेश में प्रधान मन्त्री मनमोहन सिंह ने …… को राष्ट्र को समर्पित किया?
(A) 19 मई, 2012
(B) 19 मई, 2011
(C) 22 मार्च, 2011
(D) 22 मार्च, 2012
उत्तर. (B)

प्रश्न. मध्यप्रदेश में बलराम ताल’ योजना का प्रारम्भ किस वर्ष से हुआ है?
(A) 1992
(B) 1975
(C) 1980
(D) 2007
उत्तर. (D)

 

प्रश्न. मध्यप्रदेश का पहला हिन्दी मासिक समाचार पत्र नवजीवन का प्रकाशित हुआ?
(A) 1905
(B) 1910
(C) 1916
(D) 1848
उत्तर. (C)

प्रश्न. मध्यप्रदेश में अटलबिहारी बाजपेयी लोक प्रशासन संस्थान की स्थापना कही पर की जारही है?
(A) भोपाल
(B) इन्दौर
(C) ग्वालियर
(D) उज्जैन
उत्तर. (A)

प्रश्न. डॉ. भीमराव अम्बेडकर दूरसंचार प्रशिक्षण संस्थान कहाँ पर स्थित है?
(A) जबलपुर
(B) महू
(C) देवास
(D) भोपाल
उत्तर. (A)

प्रश्न. ‘सेवनगरी कही जाती है?
(A) इन्दौर
(B) जबलपुर
(C) रतलाम
(D) उज्जैन
उत्तर. (C)

प्रश्न. सेण्ट्रल मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक का मुख्यालय कहाँ पर स्थापित?
(A) ग्वालियर
(B) भोपाल
(C) इन्दौर
(D) छिदवाड़ा
उत्तर. (D)

प्रश्न. राष्ट्रीय हॉर्टीकल्चर इन्स्टीट्यूट मध्यप्रदेश के किस जिले में स्थापित करने की घोषणा हुई है?
(A) जबलपुर
(B) भोपाल
(C) ग्वालियर
(D) इन्दौर
उत्तर. (D)

प्रश्न. केन्द्रीय खाद्य एवं औषधि मंत्रालय ने देश की पहली हाईटैक लैब म.प्र. के किस शहर में खोलने की मंजूरी दी है?
(A) जबलपुर.
(B) भोपाल
(C) होशंगाबाद
(D) सागर
उत्तर. (B)

प्रश्न. ईसाई धर्मग्रंथ बाइबिल का मालवी बोली में अनुवाद किसने क्रिया है?
(A) मण्डन मिश्र ने
(B) प्रकाश डी. मसीही ने
(C) अलका सिरोही ने
(D) एंथोनी जे.सी. डिसाने
उत्तर. (B)

प्रश्न. मध्यप्रदेश के निम्नलिखित में कौन-सा/से नगरीय निकाय कूड़ेदान मुक्त घोषित किये गये हैं?
(A) पन्ना
(B) सैलाना
(C) कुक्षी
(D) उपर्युक्त सभी
उत्तर. (D)

 

प्रश्न. निम्न में से म.प्र.सरकार द्वारा वर्ष 2016 को किस रूप में मनाने की घोषणाकीगई है?
(A) जल संरक्षण वर्ष
(B) किसान कल्याण वर्ष
(C) गरीब कल्याण वर्ष
(D) पर्यटन वर्ष
उत्तर. (C)

प्रश्न. म.प्र. के किस शहर से स्टेट एनीमल सरोगेसी लैब की स्थापना की गई है?
(A) मुरैना
(B) भोपाल
(C) इंदौर
(D) होशंगाबाद
उत्तर. (B)

प्रश्न. निम्न में से एवर टैक्सी सुविधा प्रदान करने वाला म.प्र. देश का कौनसा राज्य है?
(A) पहला
(B) दूसरा
(C) तीसरा
(D) चौथा
उत्तर. (A)

प्रश्न. निम्न में से म.प्र. के किस स्थान पर सूखा बंदरगाह स्थापित किया जाएगा?
(A) नीमच
(B) रतलाम
(C) सुखलिया
(D) माँगलिया.
उत्तर. (D)

प्रश्न. प्रदेश के किस स्थान को सतपुड़ा की रानी कहा जाता है?
(A) भेड़ाघाट
(B) चित्रकूट
(C) अमरकंटक
(D) पचमढ़ी
उत्तर. (D)

प्रश्न. अमरकंटकका पौराणिक नाम है?
(A) विध्या पर्वधाय
(B) ऋक्ष पर्वत
(C) हिमपर्वत
(D) शिवालिक
उत्तर. (B)

प्रश्न. म.प्र. शासन द्वारा दि एम.पी. स्टेट माइनिंग कापरिशन, की स्थापना की गई?
(A) 1956
(B) 1967
(C) 1962
(D) कोई नहीं
उत्तर. (C)

प्रश्न. म.प्र. में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून का प्रभावी हुआ था?
(A) 1 मार्च, 2014
(B) 5 मार्च, 2014
(C) 1 अप्रैल, 2014
(D) 5 अप्रैल, 2014
उत्तर. (A)

प्रश्न. एकमात्र दूसरो केन्द्र जी म.प्र. में स्थित है?
(A) इंदौर
(B) रतलाम
(C) मंदसौर
(D) भोपाल
उत्तर. (D)

प्रश्न. सॉफ्टवेयर कंपनी इन्फोसिस का सुपर कॉरिडोर कहां निर्माणाधीन है?
(A) भोपाल
(B) इंदौर
(C) जबलपुर
(D) ग्वालियर
उत्तर. (B)

प्रश्न. मध्यप्रदेश के लोकायुक्त के रुप में हाल ही में किसे नियुक्त किया गया है?
(A) पी.पी.नाओलेकर
(B) एस.एस.चौहान
(C) एन.के.गुप्ता
(D) जे.पी.शर्मा
उत्तर. (B)

 

 

 

 

mp gk quiz in hindi mp gk quiz in hindi 2021 mppsc objective question in hindi mp gk quiz in hindi 2020 mp gk pdf mp gk test मध्यप्रदेश सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी no 23 हिंदी में मध्यप्रदेश के वस्तुनिष्ठ प्रश्न मध्य प्रदेश सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर PDF मध्य प्रदेश सामान्य ज्ञान 2021 मध्य प्रदेश सामान्य ज्ञान 2021 PDF मध्य प्रदेश सामान्य ज्ञान बुक मध्य प्रदेश का इतिहास प्रश्न मध्य प्रदेश सामान्य ज्ञान 2020 मध्यप्रदेश खेल सामान्य ज्ञान मध्य प्रदेश का राजकीय दिवस है

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*