मध्य प्रदेश वन से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर | Madhya Pradesh Forest Questions In Hindi Part – 3

Madhya Pradesh Forest Questions In Hindi Part – 3

Madhya Pradesh Forest Questions In Hindi Part – 3 आज की पोस्ट में आपको मध्य प्रदेश वन से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर आपको इस पोस्ट में बताया गये है. इसलिए आप इन प्रश्नों को ध्यानपूर्वक पढ़ें यह आपकी परीक्षा के लिए बहुत ही फायदेमंद रहेंगे.

Madhya Pradesh Forest Questions In Hindi Part - 3
 

प्रश्न. घड़ियाल एवं जल जीवों के लिये निम्न में से कौन सा अभयारण्य उन्हें संरक्षण प्रदान करता है?
(A) केनव सोन
(B) रातापानी व पेंच
(C) नौरादेही व पचमढ़ी
(D) रालामण्डल व बगदौरा
उत्तर A

प्रश्न. नौरादेही अभयारण्य किस जिले में स्थित है?
(A) सागर
(B) दमोह
(C) नौरादेही व पचमढ़ी
(D) पन्ना
उत्तर A

प्रश्न. नरसिंहगढ़अभयारण्य किस जिले में है?
(A) मुरैना
(B) देवास
(C) छतरपुर
(D) राजगढ़
उत्तर D

प्रश्न. पचमढ़ी अभयारण्य किस राष्ट्रीय उद्यान के मामसेजानाजाताहै?
(A) होशंगाबाद
(B) सतपुड़ा
(C) विनयन
(D) पंचमगढ़
उत्तर B

प्रश्न. इन्दौर स्थित अभयारण्य का क्या नाम है?
(A) अहिल्या मण्डल
(B) होन्करागढ़
(C) गया टेकरी
(D) रालामण्डला
उत्तर D

Madhya Pradesh Forest Questions In Hindi MCQ

प्रश्न. टाइगर प्रोजेक्ट के अन्तर्गत कौन से राष्ट्रीय उद्यान हैं?
(A) कान्हा-किसली
(B) बांधवगढ़
(C) पेंच व पन्ना
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर D

प्रश्न. कान्हा-किसली राष्ट्रीय उद्यान को प्रोजेक्ट टाइगर के अन्तर्गत का सम्मिलित किया गया?
(A) 1972
(B) 1974
(C) 1976
(D) 1978
उत्तर B

प्रश्न. किस राष्ट्रीय उद्यान में रेप्टाइल पार्क स्थित है, जहाँ सीप व रेंगने वाले जन्तु पाये जाते हैं?
(A) फासिल
(B) कान्हा
(C) पन्ना
(D) वनविहार
उत्तर C

प्रश्न. प्रदेश के किस राष्ट्रीय उद्यान में सफेद शेर भी पाये जाते हैं?
(A) कान्हा-किसली
(B) बाँधवगढ़
(C) पेंच
(D) पन्ना
उत्तर B

प्रश्न. देश में प्राणियों के संवर्धन व संरक्षण के लिये निम्न में से कौन सा प्रोजेक्ट चलाया जाता है?
(A) टाइगर प्रोजेक्ट
(B) प्रोजेक्ट हंगल
(C) प्रोजेक्ट एलीफेन्ट
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर D

प्रश्न. सतपुड़ाराष्ट्रीय उद्यान में किस पशुको संख्या बहुत है?
(A) कृष्ण भूग
(B) नीलगाय
(C) सांभर
(D) भालू
उत्तर A

प्रश्न. किस राष्ट्रीय उद्यानका विस्तारमहाराष्ट्र के नागपुर जिले में भी है?
(A) बांधवगढ़
(B) फासिल
(C) कान्हा-किसली
(D) पेंच
उत्तर D

प्रश्न. बारहसिंगाको कबराजकीय पशुघोषित किया गया?
(A) 1 नवं. 1949
(B) 1 नवं. 1958
(C) 1 नवं. 1961
(D) 1 नवं. 1991
उत्तर C

प्रश्न. मध्यप्रदेशकाराजकीय पक्षीकोन है?
(A) मोर
(B) दूधराज
(C) बगुला
(D) बटेर
उत्तर B

प्रश्न. दूधराज को म.प्र. की किस वर्षगांठ पर राजकीय पक्षी घोषित किय गया?
(A) 11वीं वर्षगांठ
(B) शवों वर्षगाँठ
(C) 25वीं वर्षगांठ
(D) इनमें से कोई नहीं।
उत्तर C

प्रश्न. मध्यप्रदेश का निम्न में से राजकीय वृक्ष कौन है?
(A) सार्गान
(B) साल
(C) पलाश
(D) बरगद
उत्तर D

Madhya Pradesh Forest Questions In Hindi MCQ

प्रश्न. वन्यप्राणी संरक्षण अधिनियम की किस वर्ष घोषणा की गई जिसमे बन्ध प्राणियोंचपक्षियों के शिकार पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया?
(A) 24 अक्टू, 1989
(B) 1 नवं. 1990
(C) 14 अक्टू, 1901
(D) 1 नवं. 1993
उत्तर A

प्रश्न. संभवतः चातक प्रदेश में कहाँ से आता है?
(A) आस्ट्रेलिया महाद्वीप से
(B) एशिया महाद्वीप का ही
(C) अफ्रीका महाद्वीप से
(D) यूरोप महाद्वीप से
उत्तर C

प्रश्न. प्रदेश में निम्न में से सबसे अधिक कौनसा पक्षी पाया जाता है?
(A) संजन
(B) चराचरी
(C) तीतर-बटेर
(D) इनमें से कोई नहीं।
उत्तर C

प्रश्न. प्रवासी पक्षियों की सर्वाधिक संख्या किस मौसम में होती है?
(A) शीतकाल
(B) ग्रीष्मकाल
(C) वर्षाकाल
(D) सभी में
उत्तर A

प्रश्न. विंग्ड फ्लोवर पक्षी प्रदेश में कहाँ पाया जाता है?
(A) नर्मदा के किनारे
(B) पचमढ़ी के महादेव पर्वत के आसपास
(C) सतपुडा पर्वतीय क्षेत्र में
(D) विध्याचल पर्वतीय क्षेत्र में।
उत्तर A

प्रश्न. जुईबुलबुलजो कि एक पहाड़ी पक्षी है,कहाँ पाया जाता है?
(A) नर्मदा के किनारे
(B) पचमढ़ी क्षेत्र में
(C) सतपुड़ा पर्वतीय क्षेत्र में
(D) विंध्याचल पर्वतीय क्षेत्र में
उत्तर B

प्रश्न. सतपुड़ाराष्ट्रीय जीव उद्यान किस जिले में है?
(A) मण्डला
(B) शहडोल
(C) होशंगाबाद
(D) टीकमगढ़
उत्तर C

प्रश्न. मध्यप्रदेश के किस आरक्षित क्षेत्र में गोडावण को सुरक्षित रखा गयाहै?
(A) केवल घाटीगाँव
(B) केवल करेरा
(C) A एवं B विकल्प दोनों (माटी गाँव करेरा)
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर C

प्रश्न. इन्दिरा गाँधी प्रियदर्शनी उद्यान किस राष्ट्रीय उद्यान का नाम है?
(A) पेंच
(B) सतपुड़ा
(C) कान्हा-किसली
(D) बांधवगढ़
उत्तर A

Madhya Pradesh Forest Questions In Hindi MCQ

प्रश्न. म.प्र. के किस जिले में सर्वाधिक यांस पाये जाते हैं?
(A) बालाघाट
(B) बैतूल
(C) शहडोल
(D) उमरिया
उत्तर A

प्रश्न. मध्यप्रदेश के किस जिले को आंवलाजिला घोषित कियागया है?
(A) जबलपुर
(B) पत्रा
(C) सतना
(D) डिण्डोरी
उत्तर B

प्रश्न. सिरपुर पक्षी अभयारण्य मध्यप्रदेश के किस जिले में प्रस्तावित है?
(A) मैतूल
(B) बालाघाट
(C) खण्डवा
(D) इन्दौर
उत्तर D

प्रश्न. मध्यप्रदेश में स्थित रामसरस्थल है?
(A) भोज वेटलेण्ड भोपाल
(B) अप्सरा बिहार पचमढ़ी
(C) मंदाकिनी तट चित्रकूट
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर A

प्रश्न. मध्यप्रदेश के स्थान पर कौन सा राज्य टाइगर स्टेट के नाम से जाना जाता है (राज्य में बाघों की सर्वाधिक जनसंख्या के कारण)?
(A) कर्नाटक
(B) महाराष्ट्र
(C) उत्तर प्रदेश
(D) राजस्थान
उत्तर A

प्रश्न. मध्यप्रदेशकासबसेबड़ाराष्ट्रीय उद्यान कौनसा है?
(A) पत्रा
(B) पेंच
(C) माधव
(D) कान्हा किसली
उत्तर D

प्रश्न. म.प्र.का सबसे बड़ाअभ्यारण कौनसा है?
(A) रालामंडल
(B) नौरादेही
(C) पनपता
(D) करेरा
उत्तर B

प्रश्न. मध्यप्रदेश में सर्वाधिक बना किस जिले में है?
(A) बालाघाट
(B) नौरादेही
(C) अलीराजपुर
(D) शहडोल
उत्तर A

प्रश्न. बगदरा अभयारण्य की स्थापना कब हुई?
(A) 1978
(B) 1992
(C) 1981
(D) 1975
उत्तर A

प्रश्न. खजुराहो के निकट एकवन्यजीव अभयारण्य है?
(A) पैच
(B) बगदारा
(C) कान्हा
(D) पनपता
उत्तर D

प्रश्न. काला हिरण कहाँ का विशेष आकर्षण है?
(A) बगदारा अभ्यारण्य
(B) पेंच नेशनल पार्क
(C) सतपुड़ा अभ्यारण्य
(D) संजय डुबरी
उत्तर C

प्रश्न. सतपुड़ा में पाया जाने वाला इण्डियन बाइसन को इस नाम से भी जानाजाताहै?
(A) गौर
(B) बैल
(C) महुआ
(D) संजय डुबरी
उत्तर A

प्रश्न. 1083 में जिस राष्ट्रीय पार्क को बाघ आरक्षित घोषित किया गया, यह …… राष्ट्रीय पार्की?
(A) पेंच
(B) कान्हा
(C) संजय दुबरी
(D) पनपठा
उत्तर A

प्रश्न.. विश्व में कौन सा राष्ट्रीय उद्यान बंगाल टाईगर की उच्चतम घनत्व के लिए प्रसिद्ध है?
(A) माधव राष्ट्रीय उद्यान
(B) संजय राष्ट्रीय उद्यान
(C) बांधवगढराष्ट्रीय उद्यान
(D) वन विहार राष्ट्रीय उद्यान
उत्तर C

प्रश्न. मध्यप्रदेश में “प्रोजेक्ट टाइगर”रिजर्व घोषित परियोजनाओं की कुल संख्या है?
A. 4
(B)7
C 6
(D) 25
उत्तर B

Madhya Pradesh Forest Questions In Hindi MCQ

प्रश्न. यह अभयारण्य जो ग्रेट इंडियन वस्टर्ड के संरक्षण के लिए जाना जाताहै?
(A) कान्हा
(B) घाटीगांव
(C) चंबल
(D) घड़ियाल
उत्तर B

प्रश्न. डॉलफिन… अभयारण्य के नदियों में पाई जाती हैं?
(A) चंबल
(B) घड़ियाल
(C) सदरपुर
(D) शिवपुरी
उत्तर A

प्रश्न. सागवान और साल मुख्य रूप से मध्य प्रदेश के सभी राष्ट्रीय उद्यानों में पाए जाते हैं। ये पेड़ होते हैं?
(A) सदाबहार
(B) पर्णपाती
(C) शंखुपर
(D) अल्पाइन
उत्तर B

प्रश्न. घड़ियालों का प्रजनन स्थला …… अभ्यारण्या?
(A) सोन
(B) कान्हा
(C) घाटीगाँव
(D) कुंवारी
उत्तर A

 

Madhya Pradesh Forest Questions In Hindi Part – 3

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*