मध्यप्रदेश में विद्युत से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर | Madhya Pradesh Electricity Questions In Hindi

मध्यप्रदेश में विद्युत से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर | Madhya Pradesh Electricity Questions In Hindi

मध्यप्रदेश में विद्युत से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर | Madhya Pradesh Electricity Questions In Hindi आज की पोस्ट में आपको मध्यप्रदेश में विद्युत से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर आपको इस पोस्ट में बताया गये है. इसलिए आप इन प्रश्नों को ध्यानपूर्वक पढ़ें यह आपकी परीक्षा के लिए बहुत ही फायदेमंद रहेंगे.

मध्यप्रदेश में विद्युत से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर | Madhya Pradesh Electricity Questions In Hindi
 

 

प्रश्न. नेपानगर के कागज उद्योग को ताप विद्युत आपूर्ति किस विद्युत गृह से होती है?
(A) चाँदनी ताप विद्युत गृह
(B) अमरकंटक ताप विद्युत गृह
(C) सतपुड़ा ताप विद्युत गृह
(D) संजय गाँधी ताप विद्युत गृह
उत्तर. (A)

प्रश्न. संसारका सबसे बड़ा सौर ऊर्जा संयंत्र कहाँ लगाया जा रहा है?
(A) उदयनगर
(B) रायसेन
(C) इटारसी
(D) विदिशा
उत्तर. (C)

प्रश्न. मध्यप्रदेश विद्युत मण्डलका प्रधान कार्यालय कहाँ है?
(A) अमरकंटक
(B) जबलपुर
(C) भोपाल
(D) शहडोल
उत्तर. (B)

प्रश्न. अमरकंटक तथा सतपुड़ा किस प्रकार के विद्युत केन्द्र हैं?
(A) कोयला चलित ताप विद्युत केन्द्र
(B) जल विद्युत केन्द्र
(C) गैस विद्युत केन्द्र
(D) सौर ऊर्जा केन्द्र
उत्तर. (A)

प्रश्न. उड़ीसा में स्थित हीराकुण्ड परियोजना से मध्यप्रदेश को कितनी बिजली मिलती है?
(A) 6 मेगावाट
(B) 5 मेगावाट
(C) 4 मेगावाट
(D) 10 मेगावाट
उत्तर. (B)

प्रश्न. चाँदनी ताप विद्युत केन्द्रकिस जिले में स्थापित किया गया?
(A) महेश्वर
(B) बड़वानी
(C) बुरहानपुर
(D) खरगोन
उत्तर. (C)

प्रश्न. गांधीसागर विद्युत केन्द्र किस नदी पर है?
(A) नर्मदा
(B) बेतवा
(C) चम्बल
(D) ताप्ती
उत्तर. (C)

प्रश्न. मध्यप्रदेश में क्षेत्रफल की दृष्टि से विस्तृत कोयला क्षेत्र कौन-सा है?
(A) सोहागपुर
(B) तातापानी
(C) पाथरखेड़ा
(D) सिंगरौली
उत्तर. (A)

प्रश्न. मध्यप्रदेश में कोयले के सर्वाधिक विशाल भण्डार किस क्षेत्र में?
(A) सतपुझा क्षेत्र
(B) मालवा क्षेत्र
(C) मैकत क्षेत्र
(D) विन्ध्य क्षेत्र
उत्तर. (D)

प्रश्न. जिन स्थानों पर कोयले से विद्युत उत्पादन किया जाता है उनकान सा विद्युत गृहकहते हैं?
(A) तापीय विद्युत गृह
(B) जल विद्युत गृह
(C) गैस विद्युत गृह
(D) सौर ऊर्जा
उत्तर. (A)

प्रश्न. 1986 में नेशनल सेफ्टी काउंसिल ऑफ यू.एस.ए. की ओर से अवार्ड ऑफ ऑनर 1986 किस विद्युत केन्द्रको दिया गया?
(A) बालको तापीय विद्युत केन्द्र
(B) चांदनी ताप विद्युत केन्द्र
(C) जबलपुर के तापीय विद्युत केन्द्र
(D) संजय गाँधी केन्द्र
उत्तर. (A)

प्रश्न. देशका प्रथम विद्युत मण्डल कहाँ स्थापित किया गया?
(A) मध्यप्रदेश
(B) उत्तरप्रदेश
(C) गुजरात
(D) महाराष्ट्र
उत्तर. (A)

प्रश्न. प्रदेश में सर्वाधिक पवन चक्की किस जिले में है?
(A) धार
(B) इन्दौर
(C) देवास
(D) उज्जैन
उत्तर. (C)

प्रश्न. किस नदी पर विद्युत उत्पादन के लिए तीन बांध बने हैं तथा उसके पानी को वैराज द्वारा राजस्थान और मध्य प्रदेश में सिंचाई के लिए उपयोग में लाया जाता है?
(A) बेतवा
(B) सोन
(C) चम्बल
(D) ताप्ती
उत्तर. (C)

प्रश्न. सतपुड़ा ताप विद्युत केन्द्र कहाँ है?
(A) वीरसिंहपुर- उमरिया
(B) अमरकंटक-शहडोल
(C) पाथरखेड़ा-बैतूल
(D) बैढ़न-सीघो
उत्तर. (C)

प्रश्न. पूर्व में मध्य प्रदेश की ऊर्जा राजधानी बाला सीधी जिला के स्थान पर अब यह खिताब किस जिले को मिल गया है?
(A) सिंगरौली
(B) उमरिया
(C) डिण्डोरी
(D) पीपरा
उत्तर. (A)

प्रश्न. निम्न परियोजना निजी क्षेत्रको सौंपी गयी है?
(A) महेश्वर
(B) ओंकारेश्वर
(C) अमरकंटक
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. (A)

प्रश्न. गांधी सागर जल विद्युत केन्द्र के उत्पादित विद्युत में मध्य प्रदेश का हिस्सा कितना मेगावाटहै?
(A) 49.5m.w,
(B) 57.5m.w.
(C) 86.m.w.
(D) 86.m.w
उत्तर. (B)

प्रश्न. राणा प्रताप सागर जल-विद्युत केन्द्र से उत्पादित जल विद्युत में मध्य प्रदेशको कितनी मेगावाट विद्युत प्राप्त हुई?
(A) 40.5m.w.
(B) 66m.w.
(C) 80.m.w.
(D) 86.m.w
उत्तर. (D)

प्रश्न. निम्न में से कौन-सी परियोजना मध्यप्रदेश की संयुक्त परियोजना नहीं है?
(A) सतपुड़ा ताप विद्युत परियोजना
(B) रिहन्द ताप विद्युत परियोजना
(C) विंध्याचल ताप विद्युत परियोजना
(D) इंदिरा सागर ताप विद्युत परियोजना
उत्तर. (D)

प्रश्न. मध्यप्रदेश में सोलर फोटोवोल्टिक प्लांटकहाँ लगाया गया?
(A) बैतूल
(B) होशंगाबाद
(C) झाबुआ
(D) उपरोक्त सभी में
उत्तर. (D)

प्रश्न. ‘कोरबा सुपर-थर्मल पॉवर स्टेशन कहाँ स्थित है?
(A) गोवा
(B) मध्य प्रदेश
(C) उड़ीसा
(D) महाराष्ट्र
उत्तर. (B)

प्रश्न. मध्यप्रदेश सारणीताप विद्युत-गृह किस जिले में है?
(A) शहडोल
(B) बैतूल
(C) रीवा
(D) महाराष्ट्र
उत्तर. (B)

प्रश्न. निम्न में से कौन-सा ऊर्जाका गैरपरम्परागत स्रोत है?
(A) सौर लालटेन
(B) टॉर्च
(C) मोमबत्ती
(D) घासलेट बल्ब
उत्तर. (A)

प्रश्न. भीमपुर परमाणु विद्युत गृह प्रस्तावित स्थल किस जिले में स्थित है। ?
(A) शिवपुरी
(B) मण्डला
(C) मोमबत्ती
(D) डिण्डोरी
उत्तर. (A)

प्रश्न. मध्यप्रदेश के सभी जिलों में 4 घण्टे विजली प्रदाय हेतु अटल ज्योति अभियान मध्यप्रदेश सरकार द्वारा कबसे प्रारंभकिया गया?
(A) 20 जनवरी 2013
(B) 25 जनवरी 2015
(C) 26 जनवरी 2012
(D) 1 जनवरी 2014
उत्तर. (A)

प्रश्न. कौन सा कोयला क्षेत्र सतपुड़ा कोयला क्षेत्र नहीं आता है?
(A) उमरिया
(B) मोहपानी
(C) कान्हन
(D) पेंच
उत्तर. (A)

प्रश्न. चाँदनीतापगृहकी शुरुआत हुई?
(A) 1982
(B) 1963
(C) 1953
(D) 1973
उत्तर. (C)

प्रश्न. विंध्याचलताप विद्युत केंद्र की उत्पादन क्षमता क्या है ?
(A) 1000 MW
(B) 1500 MW
(C) 1860 MW
(D) 2260 MW
उत्तर. (D)

प्रश्न. निम्नलिखित में से किस स्थान को ऊर्जा नगरी कहा जाता है?
(A) नेपानगर
(B) सिंगरौली
(C) सोहागपुर
(D) जबलपुर
उत्तर. (B)

प्रश्न. इनमें से मध्यप्रदेश का कौनसे क्षेत्र में एनटीपीसी (NTPC) थर्मल प्लांटस्थित है?
(A) सासन
(B) सिंगरौली
(C) सतपुरा
(D) जबलपुर
उत्तर. (B)

प्रश्न. किस जिले में संजय गांधी ताप विद्युत केन्द्र स्थित है?
(A) शहडोल
(B) उमरिया
(C) छिन्दवाड़ा
(D) सागर
उत्तर. (B)

प्रश्न. इन्दिरा सागर हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर प्लान्ट स्थित है?
(A) खण्डवा जिले में
(B) सिहोर जिले में
(C) छतरपुर जिले में
(D) होशंगाबाद जिले में
उत्तर. (A)

प्रश्न. जिससे बिजली बनाई जाती है।?
(A) विद्युत निर्माण कंपनी
(B) केन्द्र सरकार की इकाई
(C) राज्य सरकार की इकाई
(D) ताप विद्युत गृह
उत्तर. (C)

प्रश्न. वर्षों के अंतराल (2003-07) में प्रदेश में कितने प्रतिशत विद्युत क्षमता में वृद्धिहुई।?
(A) 70%
(B) 969
(C) 7298
(D) 9255
उत्तर. (D)

प्रश्न. निम्न में से गाँधी सागर जल विद्युत केन्द्र कहाँ पर है?
(A) पुनासा
(B) मंदसौर
(C) बैढ़न
(D) देवलोन
उत्तर. (B)

प्रश्न. गुजरात में स्थित सरदार सरोवर बांध द्वारा विद्युत उत्पादन में मध्यप्रदेश का कितना हिस्सा है?
(A) 120
(B) 480
(C) 360
(D) 579
उत्तर. (D)

प्रश्न. निम्न में से किस स्थान पररिहन्द विद्युत परियोजना स्थित है?
(A) पुनासा
(B) देवलोन
(C) पीपरी
(D) सिवनी
उत्तर. (C)

प्रश्न. निम्न में से किस स्थान पर मध्यप्रदेश का पहला ऊर्जा संयंत्र लगाया गया?
(A) अलीराजपुर
(B) जामगोदरानी
(C) सीधी
(D) जादुखेड़ा
उत्तर. (B)

प्रश्न. मध्यप्रदेश में सौर ऊर्जा से पानी गरम करने का सबसे बड़ा संयंत्र कहाँ लगाया है?
(A) भोपाल
(B) देवास
(C) सागर
(D) नीमच
उत्तर. (A)

प्रश्न. निम्न में मध्यप्रदेश में कितना प्रतिशत विद्युतीकरण हो चुका है?
(A) 92%
(B) 96%
(C) 97%
(D) 940%
उत्तर. (C)

प्रश्न. किस वर्ष ग्रामीण विद्युतीकरण निगम की स्थापना की गई?
(A) 1908
(B) 1962
(C) 1972
(D) 1960
उत्तर. (D)

प्रश्न. निम्न में प्रदेश के किस स्थान पर 500 मेगावॉट उत्पादन क्षमता बाली यूनिट से उत्पादन प्रारंभ हुआहै। ?
(A) शहडोल
(B) बैढ़न
(C) अनूपपुर
(D) वीरसिंहपुर
उत्तर. (D)

प्रश्न. मध्यप्रदेश में बदली हुई अवधारणा के अनुसार विद्युतीकरण का औसत कितना है?
(A) 798
(B) 719
(C) 76%
(D) 5%
उत्तर. (B)

प्रश्न. वर्ष 2003, मार्च में मध्यप्रदेश की विद्युत स्थापित क्षमता कितनी थी?
(A) 2900 M.W.
(B) 2600 M.W.
(C) 2200 M.W.D
(D) 3200 M.W.
उत्तर. (A)

प्रश्न. मध्यप्रदेश की कुलजल-विद्युत क्षमता है?
(A) 40,79 00 Kw
(B) 38,70,000 KW
(C) 40,30,000 KW
(D) 42,70,000 Kw
उत्तर. (A)

प्रश्न. मध्यप्रदेश में प्रथम सौर ऊर्जा गांव है?
(A) कस्तूरबा
(B) मवई
(C) तेवर
(D) अमवार
उत्तर. (A)

प्रश्न. निम्न में से कौनसा अन्य राज्य में स्थित जल विद्युत गृह है।?
(A) बाणसागर
(B) जवाहरसागर
(C) पेंच
(D) कोई नहीं
उत्तर. (B)

प्रश्न. मध्यप्रदेश विद्युत नियामक प्राधिकरण का कार्यालय किस नाम से प्रसिद्ध है?
(A) कर्जा भवन
(व) सौर भवन
(C) यातायात भवन
(D) विद्युत भवन
उत्तर. (A)

प्रश्न. मध्यप्रदेश में बी एच ई एल ने 800 मेगावॉट थर्मल पावर प्लांट कहाँ कमीशन किया?
(A) सिवनी’
(B) बड़वानी
(C) भिण्ड
(D) दमोह
उत्तर. (A)

प्रश्न. निम्नलिखित में से किसने झाबुआ में 600 मेगावाट ताप विद्युत संयंत्र चालू किया?
(A) भेल
(B) इनमें से कोई नहीं
(C) ओएनजीसी
(D) एनटीपीसी
उत्तर. (A)

प्रश्न. मध्यप्रदेश में विद्युतका उत्पादनकबसे प्रारम्भ हुआ?
(A) 1906
(B) 1905
(C) 1904
(D) 1907
उत्तर. (B)

प्रश्न. मध्यप्रदेश में विद्युत प्रदाय अधिनियमकबसे लागू किया गया?
(A) 10 सितम्बर 1948
(B) 10 अक्टूबर 1948
(C) 15 सितम्बर 1948
(D) 30 सितम्बर 19481
उत्तर. (A)

प्रश्न. मध्यप्रदेश विद्युत मण्डल का गठन कब किया गया था?
(A) 5 सितम्बर 1950
(B) 15 सितम्बर 1950
(C) 1 दिसम्बर 1950
(D) 20 सितम्बर 19501
उत्तर. (C)

प्रश्न. मध्यप्रदेश राज्य में ऊर्जा का सर्वाधिक उपयोग किन कार्यों में होता?
(A) कृषि व सिंचाई
(B) उद्योग
(C) कारखाने
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर. (A)

प्रश्न. राज्यका प्रथम गैस पर आधारित विद्युत गृह कहाँ स्थापित किया जा रहा है?
(A) श्योपुर
(B) भाण्डेर
(C) भिंड
(D) मुरैना
उत्तर. (B)

प्रश्न. मध्यप्रदेश में ऊर्जा विकास निगम की स्थापना कब की गई?
(A) 1983
(B) 1984
(C) 1985
(D) 1982
उत्तर. (D)

प्रश्न. मध्यप्रदेश किस ऊर्जा के साधन परसबसे अधिक निर्भर है?
(A) ताप विद्युत ऊर्जा
(B) जलविद्युत
(C) गैस विद्युत
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर. (A)

प्रश्न. भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स की स्थापना मध्यप्रदेश के किस नगर में की गई ह?
(A) जबलपुर
(B) इन्दौर
(C) भोपाल
(D) ग्वालियर
उत्तर. (A)

प्रश्न. अमरकंटक ताप विद्युत गृह किस क्षेत्र में है?
(A) सतना
(B) शहडोल
(C) बैतूल
(D) छिंदवाड़ा
उत्तर. (B)

प्रश्न. ग्रामीण विद्युतीकरण निगम की स्थापनाकबकी गई?
(A) 1962
(B) 1961
(C) 1960
(D) 1963
उत्तर. (C)

प्रश्न. पेंच ताप विद्युत गृह किस जिले में स्थापित किया गया?
(A) बैतूल
(B) छिदवाड़ा
(C) बालाघाट
(D) होशंगाबाद
उत्तर. (B)

प्रश्न. एशिया के प्रथम लेसर किरण परमाणु ऊर्जा अनुसंधान संस्थान की स्थापनाकहाँ की गई?
(A) देवास
(B) इन्दौर
(C) पीथमपुर
(D) धार
उत्तर. (B)

 

 

मध्यप्रदेश में विद्युत से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर | Madhya Pradesh Electricity Questions In Hindi mp board 12th physics important questions 2021 pdf mp board class 12th physics important questions 2022 mp board 12th physics important questions 2022 pdf mp board 12th physics objective pdf physics class 12 mp board paper 2020 mp board 12th physics notes pdf english medium mp board 12th physics syllabus question bank class 12 mp board solution मध्य प्रदेश सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर मध्य प्रदेश सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर PDF मध्य प्रदेश सामान्य ज्ञान 2021 Mukesh Maheshwari MP gk PDF Free Download मध्यप्रदेश सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी no 23 हिंदी में मध्य प्रदेश सामान्य ज्ञान बुक मध्य प्रदेश सामान्य ज्ञान 2021 PDF मध्य प्रदेश सामान्य ज्ञान 2020 Madhya Pradesh Electricity Questions In Hindi

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*