मध्यप्रदेश की प्रमुख कलाएँ एवं स्थापत्य कला से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर | Madhya Pradesh Arts & Architecture Questions In Hindi
मध्यप्रदेश की प्रमुख कलाएँ एवं स्थापत्य कला से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर | Madhya Pradesh Arts & Architecture Questions In Hindi आज की पोस्ट में आपको मध्यप्रदेश की प्रमुख कलाएँ एवं स्थापत्य कला से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर आपको इस पोस्ट में बताया गये है. इसलिए आप इन प्रश्नों को ध्यानपूर्वक पढ़ें यह आपकी परीक्षा के लिए बहुत ही फायदेमंद रहेंगे.

प्रश्न. मध्यप्रदेश संस्कृत अकादमी का गठन कब हुआ?
(A) 1985
(B) 1986
(C) 1987
(D) 1988
उत्तर. (A)
प्रश्न. शासन द्वारा भारतीय शास्त्रीय संगीत के विकास हेतु 1979 में कौन सीअकादमी की स्थापना की गई ?
(A) चक्रधर अकादमी
(B) तानसेन अकादमी
(C) उस्ताद अलाउद्दीन खां संगीत अकादमी
(D) अमीर खां संगीत अकादमी।
उत्तर. (C)
प्रश्न. मध्यप्रदेश में उर्दू अकादमी की स्थापना कब हुई थी?
(A) 1976
(B) 1977
(C) 1979
(D) 1982
उत्तर. (A)
प्रश्न. म.प्र.शासन के संस्कृत विभाग द्वारा दिए जाने वाला राज्य सम्मान कितने क्षेत्रों में दिया जाता है?
(A) चार
(B) पाँच
(C) छह
(D) सात
उत्तर. (D)
प्रश्न. म.प्र.शासन द्वारा दिया जाने वाला सबसे बड़ाराष्ट्रीय सम्मान है?
(A) तानसेन सम्मान
(B) कबीर सम्मान
(C) महात्मा गाँधी सम्मान
(D) मैथिलीशरण गुप्त सम्मान
उत्तर. (C)
प्रश्न. म.प्र. सरकार द्वारा आदिवासी, लोक व पारम्परिक कलाओं के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए कौनसा सम्मान प्रदान किया जाता है?
(A) कबीर सम्मान
(B) तुलसी सम्मान
(C) कालिदास सम्मान
(D) इकबाल सम्मान
उत्तर. (B)
प्रश्न. म.प्र.सरकार द्वारा दिया जाने वाला कबीर सम्मान किस क्षेत्र से संबंधित है?
(A) भारतीय कविता
(B) हिन्दी साहित्य
(C) शासकीय संगीत
(D) लोक संगीत
उत्तर. (A)
प्रश्न. निम्नलिखित में से किस क्षेत्र में कालिदास सम्मान प्रदान नहीं किया जाता?
(A) शास्त्रीय नृत्य
(B) शासकीय संगीत
(C) रंगकर्म
(D) हिंदुस्तानी संगीत
उत्तर. (D)
प्रश्न. शास्त्रीय संगीत के क्षेत्र में गायन एवं वादन हेत युवा कलाकारको कौन सा पुरस्कार प्रदान किया जाता है?
(A) किशोर कुमार सम्मान
(B) कुमार गंधर्व सम्मान
(C) इकबाल सम्मान
(D) तानसेन सम्मान
उत्तर. (B)
प्रश्न. निम्नलिखित में कौन सही सुमेलित नहीं है?
(A) लता मंगेशकर सम्मान सुगम संगीत
(B) किशोर कुमार सम्मान-फिल्म
(C) शरद जोशी सम्मान- हिन्दी व्यंग्य, निबंध, आदि
(D) मैथिलीशरण गुप्त सम्मान- भारतीय कविता
उत्तर. (D)
प्रश्न. म.प्र.शासन द्वारावाकणकर सम्मान किस क्षेत्र में प्रदान किया जाता?
(A) पुरातात्विक संस्कृति में रचनात्मक योगदान के लिए
(B) उर्दू साहित्य में रचनात्मक लेखन के लिए
(C) आदिवासी एवं लोक कलाओं के क्षेत्र में योगदान के लिए
(D) मराठी साहित्य में सम्पूर्ण सर्जनात्मक विधाओं के लिए।
उत्तर. (A)
प्रश्न. निम्नलिखित में कौन सहीसुमेलित नहीं है?
(A) सुभश्वकुमारी चौहान समारोह-जबलपुर
(B) धूपद समारोह-ग्वालियर
(C) टेपा समारोह- उज्जैन
(D) पद्माकर समारोह- सागर
उत्तर. (B)
प्रश्न. मध्यप्रदेश के एक प्रसिद्ध व्यक्तित्व मोहम्मद बिलाल खत्री उनके …… के लिए जाने जाते हैं?
(A) शिल्पकारिता
(B) पत्रकारिता
(C) गायन
(D) कविताएँ
उत्तर. (A)
प्रश्न. पं. विष्णु नारायण भातखंडे ने माधव संगीत कॉलेज की स्थापना कहां की थी?
(A) इंदौर
(B) भोपाल
(C) ग्वालियर
(D) उज्जैन
उत्तर. (C)
प्रश्न. मध्य प्रदेश की निम्नलिखित में से किस परियोजना ने वास्तुकला (आर्किटेक्चर) के लिए प्रदत्त आगा खान पुरस्कार जीता है?
(A) स्लम नेटवर्किंग, इन्दौर
(B) अटल आश्रय योजना
(C) एरो-सिटी, मिसरोद
(D) अपनी जमीन, अपनी छत
उत्तर. (A)
प्रश्न. कालिदास सम्मान की स्थापना किस वर्ष में हुई?
(A) 1980
(B) 1981
(C) 1982
(D) 1983
उत्तर. (A)
प्रश्न. तानसेन सम्मान की स्थापनाकब हुई?
(A) 1976
(B) 1977
(C) 1978
(D) 1980
उत्तर. (D)
प्रश्न. तानसेन सम्मान किस क्षेत्र में दिया जाता है?
(A)रूपंकर
(B) रंगकर्म
(C) शालीय संगीत
(D) युवा शाखीय।
उत्तर. (C)
प्रश्न. प्रदेश सरकार द्वारा सुगम संगीत के लिए दिए जाने वाले लता मंगेशकर पुरस्कार की स्थापना कब की गई?
(A) 1982
(B) 1984
(C) 1986
(D) 1988
उत्तर. (B)
प्रश्न. सरकार द्वारा भारतीय कविता के लिए 3 लाख रु. का कौन सा सम्मान दिया जाता है?
(A) इकबाल
(B) कालिदास
(C) कबीर
(D) तानसेन
उत्तर. (C)
प्रश्न. मध्यप्रदेश शासन साहित्य परिषद पुरस्कारकौन-से हैं?
(A) कबीर सम्मान
(B) इकबाल सम्मान
(C) मैथलीशरण गुप्त सम्मान
(D) उपर्युक्त सभी।
उत्तर. (D)
प्रश्न. मध्यप्रदेश उत्सव का आयोजन कहाँ होता है?
(A) भोपाल
(B) ग्वालियर
(C) दिल्ली.
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं।
उत्तर. (C)
प्रश्न. मध्यप्रदेश में स्थित भारत भवन किससे सम्बन्धित है?
(A) ललित कला
(B) प्रदर्शनकारी कता
(C) साहित्य
(D) उपर्युक्त सभी
उत्तर. (D)
प्रश्न. मध्यप्रदेशके भोपालनगर में स्थित रवीन्द्र भवन क्या है?
(A) विशाल संग्रहालय
(B) विशाल भवन
(C) विशाल सभागार
(D) इनमें से कोई नहीं।
उत्तर. (C)
प्रश्न. मध्यप्रदेशकला परिषद् की स्थापना 6 जून 1952 कोकहाँ की गई?
(A) भोपाल
(B) इन्दौर
(C) उज्जैन
(D) सागरा
उत्तर. (A)
प्रश्न. खजुराहो मृत्यसमारोह किस वर्ष प्रारम्भ किया गया है?
(A) 1974
(B) 1975
(C) 1976
(D) 1977
उत्तर. (C)
प्रश्न. भारत भवन का उद्घाटन कय स्व. श्रीमती इन्दिरा गांधी के कर कमलों से हुआ?
(A) 13 फरवरी 1982
(B) 16 फरवरी 1982
(C) 19 फरवरी 1982
(D) 23 फरवरी 19821
उत्तर. (A)
प्रश्न. राष्ट्रीय हिन्दी रंगमंच समारोह का आयोजन कहाँ होता है?
(A) भोपाल
(B) सागर
(C) सतना
(D) उज्जैन
उत्तर. (A)
मध्यप्रदेश की स्थापत्य कला की विशेषताएं उदाहरण सहित स्पष्ट कीजिए मध्यप्रदेश की प्रमुख लोक कला का वर्णन कीजिए मध्य प्रदेश की कला एवं संस्कृति PDF मध्य प्रदेश की लोक कलाओं पर एक लेख लिखिए मध्य प्रदेश की लोक कला कितने भागों में विभाजित है? लोक कला की विशेषताएं छिपा शिल्प कहा प्रसिद्ध है Madhya Pradesh लोक कला pdf madhya pradesh लोक कला pdf छिपा शिल्प कहा प्रसिद्ध है मध्य प्रदेश की कला एवं संस्कृति मध्यप्रदेश की स्थापत्य कला की विशेषताएं उदाहरण सहित स्पष्ट कीजिए मध्य प्रदेश की लोक कला को समझाइए लोक कला की विशेषताएं मध्य प्रदेश की लोक कला कितने भागों में विभाजित है? मध्य प्रदेश की लोक कला पर निबंध लिखिए
Leave a Reply