मध्यप्रदेश में कृषि से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर | Madhya Pradesh Agriculture Questions In Hindi Part 1

मध्यप्रदेश में कृषि से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर | Madhya Pradesh Agriculture Questions In Hindi Part 1

मध्यप्रदेश में कृषि से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर | Madhya Pradesh Agriculture Questions In Hindi Part 1 आज की पोस्ट में आपको मध्यप्रदेश में कृषि से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर आपको इस पोस्ट में बताया गये है. इसलिए आप इन प्रश्नों को ध्यानपूर्वक पढ़ें यह आपकी परीक्षा के लिए बहुत ही फायदेमंद रहेंगे.

मध्यप्रदेश में कृषि से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर | Madhya Pradesh Agriculture Questions In Hindi Part 1
 

प्रश्न. सुमेलित कीजिये?
(A) अदरक 1. मुरैना
(B) णना 2. खरगोन
(C) मिर्च 3. होशंगाबाद
(D) सरसों 4. छिंदवाड़ा
A 143 2
B 43 1 2
C 432 1
D 1 2 3 4
उत्तर. (C)

प्रश्न. सुमेलित कीजिए?
सब्जी
(A) आलू 1. गुना
(B) धनिया 2. खण्डवा
(C)प्याज 3. मंदसौर
(D)लहसुन4. इंदौर
उत्तर. (C)

प्रश्न. कृषि गणना के आधार पर जोतो का आकार कितमाह?
(A) 2.2 हेक्टेयर
(B) 3.5 हेक्टेयर
(C) हेक्टेयर
(D) 2 हेक्टेयर
उत्तर. (A)

प्रश्न. म.प्र. में प्रमुख कपास उत्पादनवाले क्षेत्र है?
(A) पश्चिमी मध्यप्रदेश
(B) उत्तरी मध्यप्रदेश
(C) पूर्वी मध्यप्रदेश
(D) इनमें से कोई नहीं।
उत्तर. (A)

प्रश्न. सोयाबीन के उत्पादनका प्रमुख क्षेत्र ह?
(A) पूर्वी मध्यप्रदेश
(B) पश्चिमी मध्यप्रदेश
(C) उत्तरी मध्यप्रदेश
(D) उपरोक्त तीनों
उत्तर. (B)

प्रश्न. म.प्र.में तिल का उत्पादन किस भाग में होता है?
(A) उत्तर-पूर्वी भाग
(B) उत्तर-पश्चिमी भाग
(C) पश्चिमी भाग
(D) उत्तरी भाग
उत्तर. (B)

प्रश्न. चना फसल है?
(A) रबी की
(B) खरीफ की
(C) दोनों की
(D) कोई नहीं।
उत्तर. (A)

प्रश्न. सबसे अधिक तेंदूपत्ता किस राज्य में होता है.?
(A) उत्तरप्रदेश
(B) मध्यप्रदेश
(C) बिहार
(D) असम
उत्तर. (B)

प्रश्न. रबी की फसल में सबसे अधिक क्षेत्रकिस फसल का है?
(A) चना
(B) गेहूं
(C) जुवार
(D) मक्का
उत्तर. (B)

प्रश्न. म.प्र. में राष्ट्रीय सोयाबीन अनुसंधान केन्द्र स्थित है?
(A) इन्दीर
(B) जबलपुर
(C) टीकमगढ़
(D) भोपाल
उत्तर. (A)

प्रश्न. गेहूँ उत्पादनका प्रमुख क्षेत्र है?
(A) चम्बल की भाटी
(B) मालवा का पठार
(C) नर्मदा सोन घाटी
(D) सतपुड़ा मैकल श्रेणी।
उत्तर. (B)

प्रश्न. रबी की फसल बोई जाती है?
(A) अक्टूबर-नवम्बर
(B) सितम्बर-अक्टूबर
(C) मार्च
(D) जनवरी-फरवरी।
उत्तर. (A)

प्रश्न. 100 से 200 से.मी.वर्षा वाले क्षेत्रों में निम्न फसलें होती है?
(A) गन्ना, तुअर, चना
(B) चावल, गेहूँ
(C) कपास
(D) कपास, गेहूँ, जुवार
उत्तर. (A)

प्रश्न. फसलों का समर्थन मूल्य निर्धारित करते हैं?
(A) भूमि विकास निगम
(B) कृषि उपज मण्डी
(C) राज्य सरकार
(D) कृषि विकास निगम
उत्तर. (C)

प्रश्न. राज्य की सबसे महत्वपूर्ण नकद फसल?
(A) गहू
(B)चार
(C) कपास
(D) गन्ना
C

17. निम्न में से कौन-सी खरीफ की फसल नहीं है
(A) मूंगफली
(B) अरहर
(C) चना
(D) अलसी
उत्तर. (C)

प्रश्न. खरीफ की फसल बोई जाती है?
(A) जून-जुलाई
(B) जुलाई
(C) मार्च
(D) नवंबर
उत्तर. (A)

प्रश्न. फसलों के आधार परम.प्र.कोबर्गीकृत किया गया है?
(A) दो भागों में
(B) तीन भागों में
(C) सात भागों में
(D) आठ भागों में।
उत्तर. (C)

प्रश्न. मेस्टासम्बन्धित है?
(A) जूट के समान रेशा
(B) सिंचाई परियोजना
(C) कीटनाशक
(D) बीज का नामा
उत्तर. (A)

प्रश्न. सोयाबीन में म.प्र.के बाद स्थान?
(A) महाराष्ट्र, राजस्थान
(B) असम, महाराष्ट्र
(C) असम, राजस्थान
(D) बिहार, उ.प्र.)
उत्तर. (A)

प्रश्न. म.प्र. में सर्वाधिक अफीम उत्पादन करनेवाला जिला ?
(A) उज्जैन
(B) खण्डवा
(C) मन्दसौर
(D) खरगोन
उत्तर. (C)

प्रश्न. म.प्र.काएकमात्र गाँजा उत्पादक जिला कौनसा है?
(A) मण्डला
(B) खण्डवा
(C) नीमच
(D) खरगोन
उत्तर. (B)

प्रश्न. म.प्र.मंधीजएवं फार्म विकास निगमका मुख्यालय कहाँ है?
(A) इन्दौर
(B) सागर
(C) भोपाल
(D) उज्जैन
उत्तर. (C)

प्रश्न. म.प्र.का गेहूं उत्पादन की दृष्टि से भारत में कौन-सा स्थान है?
(A) प्रथम
(B) द्वितीय
(C) तृतीय
(D) चतुर्थ।
उत्तर. (B)

प्रश्न. म.प्र. में किसवर्ष में सब्जी विकास कार्यक्रम प्रारम्भहुआ?
(A) 1980
(B) 1990-91
(C) 1991-92
(D) 1992-93
उत्तर. (B)

प्रश्न. म.प्र.मेंलपुरुषक विकास अभिकरण की स्थापना किस वर्ष में हुई?
(A) 1989-70
(C) 1971-72
(B) 1970-7
(D) 1972-73
उत्तर. (C)

प्रश्न. कृषि विभाग द्वारा कृषि प्रदेशों का विभाजन कितने भागों में किया गया है?
(A)3
(B)5
(C)7
(D) 81
उत्तर. (B)

प्रश्न. किस प्रदेशको सोयाकी राजधानी कहा जाता है?
(A) महाराष्ट्र
(B) राजस्थान
(C) उत्तर प्रदेश
(D) मध्यप्रदेश।
उत्तर. (D)

प्रश्न. म.प्र. में कृषिपर कितने प्रतिशत जनसंख्या आश्रित है?
(A) 60 प्रतिशत
(B) 70 प्रतिशत
(C) 50 प्रतिशत
(D) 55 प्रतिशत।
उत्तर. (B)

प्रश्न. नर्मदासोन घाटी की प्रमुख फसल निम्न में से कौन सी है?
(A) ज्वार
(B) चना
(C) गेहूं
(D) चावल
उत्तर. (C)

प्रश्न. प्रदेश में कृषि विकास के लिये दीर्घकालीन प्राण किस सहकारी संस्था से मिलता है?
(A) भूमि विकास बैंक
(B) रिजर्व बैंक
(C) नागरिक बैंक
(D) को-ऑपरेटिव बैंका
उत्तर. (A)

प्रश्न. मध्य प्रदेश काकौन-सा भागचाबल क्षेत्र कहलाता है?
(A) पूर्वी क्षेत्र
(B) पूर्वी तथा दक्षिण – पूर्वी क्षेत्र
(C) दक्षिण तथा उत्तरी-पश्चिमी क्षेत्र
(D) उत्तर-पूर्वी तथा पूर्वी – पश्चिमी क्षेत्र।
उत्तर. (B)

प्रश्न. मध्य प्रदेश में अलसी के मुख्य उत्पादक जिले हैं?
(A) भिण्ड, मुरैना
(B) छतरपुर, होशंगाबाद
(C) खण्डवा, खरगोन
(D) बालाघाट, रीवा।
उत्तर. (D)

प्रश्न. मध्य प्रदेश में खेसरी दाल पर प्रतिबंध है, क्योंकि इसका कुप्रभाव पड़ता है?
(A) दृष्टि
(B) श्रवण क्षमता
(C) रक्त
(D) निचले अंगों का संचालना
उत्तर. (D)

प्रश्न. मध्य प्रदेश में कृषिविश्वविद्यालय कितने हैं?
(A) एक
(B) दो
(C) तीन
(D) चार
उत्तर. (B)

प्रश्न. मध्य प्रदेश में कुंओं द्वारा सर्वाधिक सिंचाई किस क्षेत्र में होती है?
(A) पूर्वी
(B) पश्चिमी क्षेत्र ‘
(C) उत्तरी क्षेत्र
(D) दक्षिणी क्षेत्र
उत्तर. (B)

प्रश्न. मध्य प्रदेश में सर्वाधिक सिंचाई किससे होती है?
(A) कुंओं तथा नलकूपों
(B) नहर द्वारा
(C) तालाब
(D) अन्य साधनों द्वारा।
उत्तर. (A)

प्रश्न. मध्यप्रदेश में निम्न क्षेत्रों में नहरों द्वारा सिंचाई होती है?
(A) चम्बल घाटी क्षेत्र
(B) बुंदेलखण्डी क्षेत्र
(C) नर्मदा घाटी क्षेत्र
(D) उपरोक्त सभी क्षेत्रा
उत्तर. (D)

प्रश्न. मध्य प्रदेश में तालावद्वारा सिंचित जिले कौन-सै हैं?
(A) बालाघाट, सिवनी
(B) सीधी, मण्डला
(C) नरसिंहपुर, दमोह
(D) रीवा,सतना।
उत्तर. (A)

प्रश्न. केन्द्र सरकार की प्रस्ट’ योजना के तहत् किस/किन फसलों को शत्-प्रतिशत केन्द्रीय सहायता दी जा रही है?
(A) गेहूँ
(B) चावल
(C) अरहर
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर. (D)

प्रश्न. म.प्र. में किस देश के सहयोग से महिला कृषकों के प्रशिक्षण की योजना ह?
(A) इंग्लैण्ड
(B) डेनमार्क
(C) फ्रांस
(D) जापाना
उत्तर. (B)

प्रश्न. म.प्र. में राज्य पशुधन एवं कुक्कुट विकास निगम की स्थापना कर?
(A) 1972
(B) 1982
(C) 1988
(D) 1997
उत्तर. (B)

प्रश्न. म.प्र. में गौवंशीय साण्ड प्रदाय कर नस्ल सुधार के लिए कौन-2 योजना प्रारंभ की गई है?
(A) प्रजनन सुधार
(B) नन्दीशाला
(C) गौ-सेवक योजना
(D) इनमें से कोई नहीं।
उत्तर. (B)

प्रश्न. म.प्र. में दुग्ध उत्पादन को प्रोत्साहन देने के लिए एकीकृत डेयरी विकास योजना प्रारंभ की गई है। यह योजना किसके सहयोग से संचालित की जा रही है?
(A) यू.एन.डी.पी.
(B) युनिसेफ
(C) विश्व बैंक
(D) युनेस्को
उत्तर. (C)

प्रश्न. म.प्र. में राज्य मत्स्य विकास निगम की स्थापना कब की गई?
(A) 1974
(B) 1979
(C) 1989
(D) 1999
उत्तर. (B)

प्रश्न. मध्यप्रदेश में कृषि विभाग अब कहा जाएगा?
(A) किसान कल्याण और कृषि विभाग
(B) किसान एवं कृषि विभाग
(C) कृषक आयोग
(D) कृषक कल्याण विभागा
उत्तर. (A)

प्रश्न. रंगीन प्राकृतिक कपास का उत्पादन करने वाला देश का प्रथम राज्य कौन-सा है?
(A) मध्य प्रदेश
(B) उत्तर प्रदेश
(C) महाराष्ट्र
(D) गुजरात।
उत्तर. (A)

प्रश्न. मध्यप्रदेश में कपास उत्पादन के लिए सबसे प्रसिद्ध स्थान है?
(A) अंजड़
(B) बागली
(C) सीहोर
(D) महिदपुर
उत्तर. (A)

 

प्रश्न. म.प्र.की सबसे महत्वपूर्ण अनाज वाली फसल कौनसी है?
(A) मक्का
(B) जुवार
(C) जी
(D) गेहूं
उत्तर. (D)

प्रश्न. भारत के किस राज्य में उड़द सबसे ज्यादा पाईजाती है?
(A) आन्ध्रप्रदेश
(B) म.प्र.
(C) छत्तीसगढ़
(D) तमिलनाडु
उत्तर. (B)

प्रश्न. मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने भावांतर भुगतान योजना”का आरंभकिस जिले से किया है?
(A) शिवपुरी
(B) सागर
(C) हरदा
(D) रीवा
उत्तर. (B)

प्रश्न. निम्नलिखित में से किस स्थान पर कैबिनेट ने खाद्य पौध अनुसंधान केंद्र की स्थापनाकी अनुमति दी है?
(A) इंदौर
(B) अमलहा सीहोर
(C) भोपाल
(D) खजुराहों
उत्तर. (B)

प्रश्न. भोपाल में किस वर्ष में केंद्रीय कृषि अभियांत्रिकी संस्थान की स्थापना की गयी थी?
(A) 1975
(B) 1978
(C) 1976
(D) 1977
उत्तर. (C)

 

 

Madhya Pradesh Agriculture Questions In Hindi Part 1

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*