मध्यप्रदेश में प्रशासन से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर | Madhya Pradesh Administration Questions In Hindi Part 3

मध्यप्रदेश में प्रशासन से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर | Madhya Pradesh Administration Questions In Hindi Part 3

मध्यप्रदेश में प्रशासन से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर | Madhya Pradesh Administration Questions In Hindi Part 3 आज की पोस्ट में आपको मध्यप्रदेश में प्रशासन से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर आपको इस पोस्ट में बताया गये है. इसलिए आप इन प्रश्नों को ध्यानपूर्वक पढ़ें यह आपकी परीक्षा के लिए बहुत ही फायदेमंद रहेंगे.

मध्यप्रदेश में प्रशासन से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर | Madhya Pradesh Administration Questions In Hindi Part 3
 

 

प्रश्न. म.प्र. में प्रथम मुख्य न्यायाधीशकौन थे?
(A) कुंजीलाल दुवे
(B) रविशंकर शुक्ल
(C) श्री दयाशंकर नाथ पद
(D) मो. हिदायतुल्ला
उत्तर. (D)

प्रश्न.. म.प्र.के राज्ययोजनामंडल के प्रथम उपाध्यक्ष कौन थे?
(A) प्रकाशचंद्र सेठी या
दयाशंकर नाथ
(C) श्रीराम शर्मा
(D) विष्णुनाथ सिंह
उत्तर. (B)

प्रश्न. म.प्र. में सर्वाधिक समय तकराज्यपालकीनरहे?
(A) पट्टाभि सीतारमैया
(B) के. सी.रेडी
(C) हरिविनायक पाटस्कर
(D) रामप्रकाश गुप्ता
उत्तर. (C)

प्रश्न. म.प्र.मैं सबसे अधिक समय तक विधानसभा के अध्यक्ष रहे?
(A) श्री यज्ञदत्त शर्मा
(B) राम किशोर शुक्ल
(C) ब्रजमोहन मिश्र
(D) कुंजीलाल दुबे
उत्तर. (D)

प्रश्न. म.प्र. में कौन विधानसभा उपाध्यक्ष के पद पर सर्वाधिक समय तक?
(A) भेरूलाल पाटीदार
(B) प्यारेलाल कंवर
(C) कन्हैयालाल यादव
(D) हजारीलाल रघुवंशी
उत्तर. (A)

प्रश्न. प्रशासनिक दृष्टि से सर्वोच्च मुख्य पदकौन-सा है?
(A) मुख्यमंत्री
(B) राज्यपाल
(C) जिलाधीश
(D) मु ख्य सचिव
उत्तर. (D)

प्रश्न. मुख्य सचिव का चयन कौन करता है?
(A) राज्यपाल
(B) मुख्यमंत्री
(C) विधानसभा अध्यक्ष
(D) न्यायाधीश
उत्तर. (B)

प्रश्न. जिलाधीश किस रूप में कार्य करता है?
(A) प्रशासनिक अधिकारी
(B) राजस्व अधिकारी
(C) दण्डाधिकारी, जिला विकास अधिकारी
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर. (D)

प्रश्न. मानव अधिकार आयोग के प्रथम अध्यक्ष कौन थे?
(A) P.V.दीक्षित
(B) प्रकाशचंद्र सेठी
(C) D. M. धर्माधिकारी
(D) .V. नावलेकर
उत्तर. (C)

प्रश्न. म.प्र. मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष व सदस्य की नियुक्ति कौन करता है?
(A) राज्यपाल
(B) मुख्यमंत्री
(C) मुख्य न्यायाधीश
(D) विधानसभा अध्यक्ष
उत्तर. (A)

प्रश्न. म.प्र. में उच्च न्यायालय की प्रथम महिलान्यायाधीश कान थी?
(A) सरला प्रेवाल
(य) श्रीमती आशा गोपालन L
(C) श्रीमती सरोजनी सक्सेना
(D) फातिमा बीबी
उत्तर. (C)

प्रश्न. लोकायुक्त की स्थापना की सिफारिश किस आयोगद्वारा की गई?
(A) प्रथम प्रशासनिक सुधार आयोग
(B) द्वितीय प्रशासनिक सुधार आयोग
(C) मानव अधिकार आयोग
(D) संविधान समीक्षा आयोग
उत्तर. (A)

प्रश्न. म.प्र.के प्रथमलोकायुक्त कौन थे?
(A) पी. वी. नावलेकर
(B) U P.V. दीक्षित
(C) प्रकाशचंद्र सेठी
(D) सवाई सिंह सिसौदिया
उत्तर. (B)

प्रश्न. निम्न में सेम.प्र. के प्रथम विरोधी दल के नेता कौन थे?
विश्वनाथ तमस्कर
(B) वीरेन्द्र कुमार सकलेचा
(C) लीला सेठ जोशी
(D) शंकरदयाल शर्मा
उत्तर. (A)

प्रश्न. निम्न में सेम.प्र. मेंग्रामन्यायालयों की शुरुआत किस स्थान से हुई?
(A) झाँतला
(B) नागदा
(C) ढोलपुर
(D) जतनपुर
उत्तर. (A)

प्रश्न. निम्न में से म.प्र. में फास्ट ट्रेक कोर्ट की स्थापना कब की गई?
(A) 1998
(B) 2000
(C) 1900
(D) 2001
उत्तर. (D)

प्रश्न. निम्न में से जिलापंचायत के अध्यक्ष का चुनाव कैसे होता है?
(A) मनोनीत
(B) स्वेच्छा से
(C) प्रत्यक्ष रूप से
(D) अप्रत्यक्ष रूप से
उत्तर. (D)

प्रश्न. नगरनिगम के महापौर का चुनाव किस प्रकार होता है?
(A) प्रत्यक्ष जनता द्वारा
(B) सहमति से
(C) आप्रत्यक्ष रूप से
(D) मनोनीत
उत्तर. (A)

प्रश्न. निम्न में से किसवर्षम.प्र. के उपमहापौरका पदसमाप्त कर दिया गया?
(A) 1998
(B) 1999
(C) 2000
(D) 2002
उत्तर. (B)

प्रश्न. निम्न में से म.प्र. विधानसभा को भंग करने की सलाह राज्यपाल को कौन दे सकता है?
(A) स्पीकर
(B) मंत्रिमण्डल
(A) मुख्यमंत्री
(D) विधानमण्डल
उत्तर. (C)

प्रश्न. सुशाशन दिवस….के जन्मदिन के अवसर पर मनाया जाता है?
(A) सर्वपल्ली राधाकृष्णन
(B) जवाहरलाल नेहरू
(C) अटल बिहारी वाजपेयी
(D) नरेन्द्र मोदी
उत्तर. (C)

प्रश्न. म.प्र.का औद्योगिक न्यायालय कहाँ स्थित है?
(A) इंदौर
(B) भोपाल
(C) जबलपुर
(D) कोई नहीं
उत्तर. (A)

प्रश्न. जिला योजना समिति के सदस्य सचिव कौन है?
(A) सांसद
(B) विधायक
(C) जिलाधीश
(D) जिला पंचायत अध्यक्ष |
उत्तर. (C)

प्रश्न.   म.प्र.में सर्वप्रथम राज्य निर्वाचन आयोगका गठन कब किया गया?
(A) 1993
(B) 1994
(C) 1995
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. (B)

प्रश्न. 13वीं विधानसभा में मध्यप्रदेश की 27वीं मनोनीत विधायक लारेंसबीलोयो”किस शहर की हैं?
(A) भोपाल
(B) जबलपुर
(C) रायसेन
(D) कटनी
उत्तर. (B)

प्रश्न. लोहानी की अध्यक्षता में मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग का गठन कब किया गया?
(A) 2 अक्टूबर 1994
(B) 15 अगस्त 1994
(C) 26 जनवरी 1904
(D) 19 जनवरी 1994
उत्तर. (D)

प्रश्न.  1977 में परिसीमन के पश्चान् म.प्र. में लोकसभा की कितनी सीटें थी?
(A) 35
(B) 40
(C) 45
(D) 30
उत्तर. (B)

प्रश्न. विभाजन के पश्चात् म.प्र.में कुल कितनी सीटेंशेषयची?
(A) 220
(B) 210
(C) 230
(D) 240
उत्तर. (C)

प्रश्न. मध्यप्रदेश में लोकसभा व विधानसभा चुनाव एक महीने के अंदर कय कराये गये?
(A) 1969
(B) 1970
(C) 1955
(D) 1952
उत्तर. (A)
प्रश्न. 77 के लोकसभा चुनाव में जनता पार्टी को कितनी सीटें मिली थी?
(A) 40 L
(B) 39
(C)35
(D) 30
उत्तर. (B)

 

 

 

mp gk in hindi 2021 mp gk pdf in hindi mp gk test मध्य प्रदेश सामान्य ज्ञान 2021 pdf पुणेकर मध्यप्रदेश सामान्य ज्ञान pdf 2021 मध्यप्रदेश खेल सामान्य ज्ञान मध्यप्रदेश सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी no 23 हिंदी में मध्य प्रदेश सामान्य ज्ञान 2020 मध्य प्रदेश सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर मध्य प्रदेश सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर PDF मध्य प्रदेश सामान्य ज्ञान 2021 मध्य प्रदेश सामान्य ज्ञान बुक मध्यप्रदेश के वस्तुनिष्ठ प्रश्न मध्य प्रदेश सामान्य ज्ञान 2021 PDF मध्यप्रदेश सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी no 23 हिंदी में पुणेकर मध्यप्रदेश सामान्य ज्ञान PDF 2021

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*