मध्यप्रदेश में प्रशासन से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर | Madhya Pradesh Administration Questions In Hindi Part 2
मध्यप्रदेश में प्रशासन से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर | Madhya Pradesh Administration Questions In Hindi Part 2 आज की पोस्ट में आपको मध्यप्रदेश में प्रशासन से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर आपको इस पोस्ट में बताया गये है. इसलिए आप इन प्रश्नों को ध्यानपूर्वक पढ़ें यह आपकी परीक्षा के लिए बहुत ही फायदेमंद रहेंगे.

प्रश्न. निम्नलिखित में से कौन सर्वाधिक समय तक मध्यप्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष ?
(A) ईश्वर दास रोहाणी
(B) कुंजीलाल दुवे
(C) श्रीनिवास तिवारी
(D) गुलशेर अहमद खान
उत्तर. (C)
प्रश्न. वर्तमान में लोकसभा अध्यक्ष श्रीमती सुमित्रा महाजन के बारे में काग-सा कथन असत्य है?
(A) श्रीमती सुमित्रा महाजन देश की दूसरी महिला लोकसभा अध्यक्ष
(B) यह वर्ष 2014 के लोकसभा चुनावों में इन्दौर संसदीय क्षेत्र से म.प्र. में सर्वाधिक मतों से जीतने वाली प्रत्याशी हैं,
(C) श्रीमती सुमित्रा महाजन वर्ष 1984 में पहली बार इन्दौर से सांसद निर्वाचित हुई
(D) श्रीमती सुमित्रा महाजन अब तक आठ बार सांसद निर्वाचित हुई है
उत्तर. (C)
प्रश्न. मध्यप्रदेश लोक सेवा गारंटी अधिनियम कब से प्रभावी किया गया?
(A) 25 सितम्बर 2012
(B) 25 सितम्बर 2009
(C) 25 सितम्बर 2010
(D) 25 दिसम्बर 2011
उत्तर. (C)
प्रश्न. निम्नलिखित में से कौनम.प्र.के तीन बार मुख्यमंत्री नहीं रहे?
(A) आदिग्विजयसिंह
(B) शिवराजसिंह चौहान
(C) अर्जुन सिंह
(D) श्यामाचरण शुक्ला
उत्तर. (A)
प्रश्न. निम्नलिखित में से किसका निर्वाचन राज्य की आम जनता के विवेक पर छोड़ा जाता है?
(A) सरपंच का
(B) जनपद अध्यक्ष का
(C) जिला पंचायत अध्यक्ष का
(D) उपरोक्त सभी का
उत्तर. (A)
प्रश्न. उच्चतम न्यायालय (सुप्रीम कोर्ट) के मुख्य न्यायमूर्ति में से निम्नलिखित में से कौन मध्यप्रदेश से संबंधित नहीं रहे?
(A) एम. हिदायतुल्ला
(B) जगदीश चन्द्र वर्मा
(C) रमेशचन्द्र लाहोटी
(D) दाबी.एन. किरपाल
उत्तर. (D)
प्रश्न. मध्यप्रदेश में उच्च न्यायालय में पहली महिला न्यायाधीश कौन थी?
(A) फातिमा बीवी
(B) श्रीमती ललिता सेठ
(C) श्रीमती सरोजनी सक्सेना
(D) सरला ग्रेवाल
उत्तर. (C)
प्रश्न. मध्यप्रदेश में निम्नलिखित में से कौन-सी लोकसभा अनुसूचित जाति (SC)वर्ग के लिये आरक्षित नहीं है?
(A) उज्जैन
(B) देवास
(C) भिण्ड
(D) धार
उत्तर. D
प्रश्न. मध्यप्रदेश में प्रथम प्रशासनिक सुधार आयोगकवगठित हुआ?
(A) 1967
(B) 1969
(C) 1971
(D) 1973
उत्तर. (B)
प्रश्न. मध्यप्रदेश में नगरीय प्रशासन का प्रारम्भ किस नगर से हुआ?
(A) इंदौर
(B) भोपाल
(C) जबलपुर
(D) रीवा
उत्तर. (C)
प्रश्न. म.प्र. के उच्च न्यायालय की तीसरी खंडपीठ कहाँ खोली जा रही?
(A) भोपाल
(B) सागर
(C) छिदवाड़ा
(D) बालाघाट
उत्तर. (A)
प्रश्न. राज्यसभा में म.प्र.की कितनीसीटह?
(A) 29
(B) 11
(C) 230
(D) 250
उत्तर. (B)
प्रश्न. निम्नलिखित में से किसे “ताई”के नाम से जाना जाता है?
(A) विजयाराजे सिंधिया
(B) निर्मला बुध
(C) मायावती पद)
(D) सुमित्रा महाजन
उत्तर. (D)
प्रश्न. निम्नलिखित में से केन्द्र सरकार के कौनसे केन्द्रीय मंत्री मध्यप्रदेश के संसद के सदस्य नहीं है?
(A) उमा भारती
(B) सुषमा स्वराज
(C) नरेन्द्र सिंह तोमर
(D) थावर चंद गहलोत
उत्तर. (A)
प्रश्न. मध्यप्रदेश उच्च न्यायालयका प्रमुखम्यायापीठ स्थित है?
(A) इन्दौर
(B) ग्वालियर
(C) जबलपुर
(D) भोपाल
उत्तर. (C)
प्रश्न. इंदौर में पैदा हुए, लंबे समय तक राज्य सभा के सदस्य रहे. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री भी थे और फिर इस्तीफा दे दियाउनका नाम है?
(A) माधव राव सिंधिया
(B) कल्याण कुमार
(C) प्रमोद महाजन
(D) पृथ्वीराज चौहान
उत्तर. (D)
प्रश्न. मध्यप्रदेश में जन्में भारत के प्रधानमंत्री है?
(A) मोरारजी देसाई
(B) चरन सिंह
(C) ए.बी.वाजपेयी
(D) आई.के.गुजराल
उत्तर. (C)
प्रश्न. मध्यप्रदेश का कौन सा जिला अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है?
(A) झाबुआ
(B) बड़वानी
(C) डिंडोरी, अनूपपुर
(D) सभी
उत्तर. (D)
प्रश्न. म.प्र. में अनुसूचित जाति के लिए सर्वाधिक आरक्षित सीटें किस जिले में है?
(A) उज्जैन
(B) मुरैना
(C) दतिया पदा
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर. (D)
प्रश्न. म.प्र. में सबसे अधिक समय तक सांसदरहनेवाले व्यक्ति कौन थे?
(A)सेठ गोविन्द दास
(B) कमलनाथ
(C) जमुनादेवी
(D) शंकर दयाल शर्मा
उत्तर. (A)
प्रश्न. म.प्र. में लगातार चुनाव जीतने वाली महिलाकौन है?
(A) उमा भारती
(B) सुचेता कृपलानी
(C) सरला प्रेवाल
(D) श्रीमती जमुनादेवी
उत्तर. (D)
प्रश्न. म.प्र.कौन से व्यक्तिराष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, राज्यपालयसांसदरहे?
(A) सेठ गोविन्द दास
(B) शंकरदयाल शर्मा
(C) अब्दुल कलाम आजाद
(D) पंडित रविशंकर शुक्ल
उत्तर. (B)
प्रश्न. मध्यप्रदेश में कांग्रेस कमेटी का गठन कब किया गया?
(A) 25 अप्रैल 1958
(B) 26 अप्रैल 1966
(C) 21 अप्रैल 1957
(D) 21 अप्रैल 1958
उत्तर. (C)
प्रश्न. म.प्र.के प्रथम मुख्यमंत्री कौन?
(A) कैलाश जोशी
(B) सुखलाल कुशवाह
(C) वीरेन्द्र कुमार सकलेचा
(D) रविशंकर शुक्ल
उत्तर. (D)
प्रश्न. अविभाजित म.प्र. के बसपा के पहले अध्यक्ष कौन थे?
(A) श्री दाऊराम रत्नाकर
(B) कांशीराम
(C) श्री बाबूलाल
(D) पंडित श्यामजी
उत्तर. (A)
प्रश्न. बसपा का कार्यालय भोपाल में कहाँ पर स्थित है?
(A) स्वामी दयानंद नगर
(B) एम. पी. नगर
(C) हबीवगंज
(D) राजेन्द्र नगर
उत्तर. (A)
प्रश्न. समाजवादी पार्टी के पहले अध्यक्ष कौन थे?
(A) श्री गुलजार सिंह मरकाम
(B) बहादुर सिंह धाकड़ L
(C) श्री शंभूनाथ बघेल
(D) नारायण त्रिपाठी
उत्तर. (C)
प्रश्न. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के प्रथम अध्यक्ष कौन थे?
(A) लक्ष्मण खांडेकर
(B) सुखलाल कुशवाह
(C) गुलजार सिंह मरकाम
(D) राम लखन शर्मा
उत्तर. (A)
प्रश्न. माक्र्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी का सचिवालय कय स्थापित किया गया?
(A) 1975
(B) 1973
(C) 1972
(D) 1978
उत्तर. (D)
प्रश्न. मध्य प्रदेशका राजस्वमंडल कहां स्थित है?
(A) इन्दौर
(B) ग्वालियर
(C) भोपाल
(D) जबलपुर
उत्तर. (B)
प्रश्न. मध्य प्रदेशका सचिवालय कहाँ स्थित है?
(A) भोपाल
(य) इन्दौर
(C) रीवा
(D) जबलपुर
उत्तर. (A)
प्रश्न. – म.प्र.का निदेशालय कहाँ स्थित है?
(A) उज्जैन
(B) इन्दौर
(C) ग्वालियर
(D) भोपाल
उत्तर. (D)
mp gk in hindi 2021 mp gk pdf in hindi mp gk test मध्य प्रदेश सामान्य ज्ञान 2021 pdf पुणेकर मध्यप्रदेश सामान्य ज्ञान pdf 2021 मध्यप्रदेश खेल सामान्य ज्ञान मध्यप्रदेश सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी no 23 हिंदी में मध्य प्रदेश सामान्य ज्ञान 2020 मध्य प्रदेश सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर मध्य प्रदेश सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर PDF मध्य प्रदेश सामान्य ज्ञान 2021 मध्य प्रदेश सामान्य ज्ञान बुक मध्यप्रदेश के वस्तुनिष्ठ प्रश्न मध्य प्रदेश सामान्य ज्ञान 2021 PDF मध्यप्रदेश सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी no 23 हिंदी में पुणेकर मध्यप्रदेश सामान्य ज्ञान PDF 2021
Leave a Reply