
जो उम्मीदवार राजस्थान GK की तैयारी कर रहे हैं उन्हें राजस्थान सामान्य ज्ञान जानकारी होना बहुत जरूरी है. क्योंकि राजस्थान का औद्योगिक विकास के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर MCQ पूछे जाते हैं. इसलिए आप इन प्रश्नों को ध्यान पूर्वक पढ़ें अगर आपको यह पोस्ट फ़ायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें
1. हिन्दुस्तान मशीन टूल्स कहाँ स्थित है
(A) अजमेर
(B) जयपुर
(C) बारा
(D) उदयपुर
उत्तर. A
2. कालागुमान (उदयपुर) और घूघरा घाटी (किशनगढ़-अजमेर) की खानों से क्या निकाला जाता है
(A) मोती
(B) पन्ना
(C) हीरा
(D) माणक
उत्तर. B
3. राजस्थान राज्य में जिला उद्योग केन्द्र की स्थापना कब की गई
(A) 1991-92
(B) 1983-84
(C) 1977-78
(D) 1962-63
उत्तर. B
4. राजस्थान राज्य में हथकरघा विकास निगम की स्थापना किस वर्ष में की गई
(A) 1991
(B) 1984
(C) 1972
(D) 1986
उत्तर. B
5. राजस्थान राज्य में मसाला उद्योग के लिए प्रसिद्ध है
(A) जालौर
(B) झंझुनूं
(C) अलवर
(D) नागौर
उत्तर. C
6. राजस्थान राज्य में कुटीर उद्योगों में सर्वाधिक रोज़गार प्राप्त होता है
(A) हाथकरघा उद्योग में
(B) गुड़-खाण्डसारी उद्योग में
(C) माचिस एवं बीड़ी उद्योग में
(D) चमड़ा उद्योग में
उत्तर. B
7. राजस्थान राज्य में जयपुर जिले में मानपुरा-माचेड़ी को विकसित किया गया है
(A) सोफ्टवेयर कॉम्पलेक्स के रूप में
(B) हार्डवेयर कॉम्पलेक्स के रूप में
(C) लेदर (चमड़ा) कॉम्पलेक्स के रूप में
(D) हेण्डीक्राफ्ट कॉम्पलेक्स के रूप में
उत्तर. C
8. राजस्थान राज्य में पुष्प पार्क की स्थापना वाला स्थल है
(A) खुशखेड़ा ( अलवर)
(B) अजमेर
(C) राजसमन्द
(D) जैसलमेर
उत्तर. A
9. राजस्थान राज्य में दस्तकारी हेतु औद्योगिक कॉम्प्लेक्स की स्थापना की जा रही है
(A) जोधपुर-जैसलमेर
(B) जालौर-जोधपुर
(C) बीकानेर-जैसलमेर
(D) टोंक-अजमेर
उत्तर. A
10. राजस्थान राज्य में स्टेट केमिकल वर्क्स कहाँ पर स्थित है
(A) डीडवाना
(B) पंचपदरा
(C) सांभर
(D) लूणकरणसर
उत्तर. A
11. राजस्थान राज्य में कीटनाशी रसायनों का निर्माण कहाँ पर होता है
(A) उदयपुर
(B) चित्तौड़गढ़
(C) झुंझुनूं
(D) अलवर
उत्तर. A
12. राजस्थान राज्य में किस केन्द्र को संगमरमर मंडी के रूप में विकसित किया जा रहा है
(A) राजसमन्द
(B) किशनगढ़
(C) राजगढ़
(D) त्रिपुरा सुन्दरी
उत्तर. B
13. सीमेन्ट उत्पादन में राजस्थान राज्य में देश में कौन सा स्थान है
(A) पहला
(B) दूसरा
(C) तीसरा
(D) सातवां
उत्तर. A
14. रोहित सिंथेटिक मिल्स स्थित है
(A) ब्यावर
(B) पाली
(C) किशनगढ़
(D) बालोतरा
उत्तर. D
15. राज्य में वस्त्र नगरी के रूप में विकसित किया जा रहा है
(A) पाली
(B) उदयपुर
(C) भीलवाड़ा
(D) बांसवाड़ा
उत्तर. C
16. एक संस्था जो लघु उद्योगों तथा शिल्पकारों को उचित कीमत पर कच्चा माल एवं अनेक उत्पादों के विपणन के लिए सुविधाएँ प्रदान करता है एवं प्रदर्शनी प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन करता है, वह है
(A) राजसीको
(B) आर.एफ.सी.
(C) रीको
(D) आर.के.बी.आई.बी.
उत्तर. A
17. राजस्थान राज्य में एगर कागों कॉम्प्लेक्स स्थित है
(A) जयपुर
(B) सांगानेर
(C) जोधपुर
(D) उदयपुर
उत्तर. B
18. राजस्थान लघु उद्योग निगम की स्थापना कब हुई
(A) 3 जून, 1963
(B) 3 जून, 1962
(C) 3 जून, 1961
(D)3 जून, 1960
उत्तर. C
19. हॉइटेक प्रिसीजन ग्लांस फैक्ट्री स्थित है
(A) जयपुर
(B) कोटा
(C) भरतपुर
(D) धौलपुर
उत्तर. D
20. भारत सरकार द्वारा गजस्थान में स्थापित औद्योगिक उपक्रमों में कौन सुमेलित नहीं है
(A) सांभर साल्ट्रा लिमिटेड-पचपदरा (बाड़मेर)
(B) हिन्दुस्तान कॉपर लिमिटेड-खेतड़ी (झंझन)
(C) हिन्दुस्तान मशान टूल्स लिमिटेड-(अजमेर)
(D) हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड-देबारी उदयपुर
उत्तर. A
21. राजस्थान राज्य का सबसे प्राचीन संगठित उद्योग है-
(A) चीनी उद्योग
(B) सूती वस्त्र उद्योग
(C) सीमेन्ट उद्योग
(D) वनस्पति घी उद्योग
उत्तर. B
22. यदि आपको राजस्थान राज्य में में सीमेन्ट उद्योग प्रारम्भ करना हो तो भौगोलिक अनुकूलता को ध्यान में रखकर आप निम्नांकित में से किस जिले को प्राथमिकता के आधार पर चुनेंगे
(A) बीकानेर
(B) जैसलमेर
(C) चित्तौड़गढ़
(D) चूरू
उत्तर. C
23. राजस्थान राज्य में हथकरघा उद्योग की मसूरियाँ साड़ियाँ अत्यंत प्रसिद्ध हैं इन साड़ियों का निर्माण किस जिले में होता है
(A) जयपुर
(B) जोधपुर
(C) सांगानेर
(D) कोटा
उत्तर. D
24. सन् 1949 में वृहद राजस्थान के निर्माण के समय राज्य में कितनी सूती कपड़े की मिलें थी
(A) 6
(B) 7
(C) 8
(D) 9
उत्तर. B
25. श्री केशोरायपाटन सहकारी शुगर मिल्स लिमिटेड (बूंदी) की स्थापना सहकारी क्षेत्र में कब हुई थी
(A) 1 जुलाई, 1957
(B) 1 जुलाई, 1965
(C) 1 जुलाई, 1955
(D) 1 जुलाई, 1954
उत्तर. B
26. तोड़ियों ऊँट के बच्चों के मुलायम बालों के सूत के साथ धागा मिलकर जो बढ़िया कपड़ा तैयार किया जाता है, उसे कहते हैं
(A) नमदा
(B) आसन
(C) बाखला
(D) रेशम
उत्तर. C
27. अखिल भारतीय खादी और ग्रामीण बोर्ड की स्थापना की गई थी
(A) प्रथम योजना में
(B) द्वितीय योजना में
(C) तृतीय योजना में
(D) चतुर्थ योजना में
उत्तर. A
28. भारत में खादी ग्रामोद्योग कमीशन की स्थापना कब हुई
(A) 1953
(B) 1956
(C) 1961
(D) 1966
उत्तर. A
29. राजस्थान राज्य में रल उद्योग का प्रसिद्ध केन्द्र है
(A) जयपुर
(B) जोधपुर
(C) उदयपुर
(D) अजमेर
उत्तर. A
30. राजस्थान राज्य में कृत्रिम रेशम उद्योग के प्रमुख केन्द्र है
(A) कोटा-उदयपुर
(B) जोधपुर-पाली
(C) जयपुर-अलवर
(D) उदयपुर-डूंगरपुर
उत्तर. A
31. राजस्थान राज्य में उद्यम प्रोत्साहन संस्थान की स्थापना की गई है
(A) औद्योगिक उत्पादों के विपणन में सहायता हेतु
(B) रुग्ण औद्योगिक इकाइयों को वित्त प्रदान करो हेतु
(C) नये उद्योगपतियों को प्रोत्साहन देने हेतु
(D) नये साहसियों को प्रशिक्षण देने हेतु
उत्तर. D
32. प्राकृतिक संसाधनों की प्रकृति एवं उपलब्धता के आधार पर राजस्थान में उन उद्योगों के विकास की सर्वाधिक संभावनाएँ हैं जिनका आधार है
(A) पशु धन
(B) कृषि
(C) खनिज
(D) वन
उत्तर. C
33. राजस्थान राज्य में लघु खनिज पार्क की स्थापना कहाँ की जा रही है
(A) धोईन्दा (राजसमन्द)
(B) मित्रपुरा (दौसा)
(C) करौली
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर. D
34. राजस्थान राज्य में लघु औद्योगिक इकाइयों का पंजीकरण कौन करता है
(A) आर.एफ.सी
(B) राजसीको
(C) रीको
(D) उद्योग निदेशालय
उत्तर. C
35. राज्य में हाई टेन्शन इन्सुलेटर्स बनाने का कारखाना कहां पर स्थापित है
(A) आबूरोड़
(B) सीतापुरा
(C) नीमराना
(D) उदयपुर
उत्तर. A
36. राजस्थान राज्य में ग्रे नाइट प्रोसेसिंग का सबसे बड़ी केन्द्र है
(A) जालौर
(B) सिरोही
(C) बाड़मेर
(D) पाली
उत्तर. A
37. राजस्थान राज्य में प्रस्तावित सीमेन्ट कारखानों की स्थापना सबसे अधिक संख्या में किस जिले में हो रही है
(A) सिरोही
(B) चित्तौड़गढ़
(C) नागौर
(D) जैसलमेर
उत्तर. D
38. सफेद सीमेन्ट के निर्माण में जिप्सम और चूना पत्थर के साथ किसका उपयोग किया जाता है
(A) बेण्टोनाइट
(B) अभ्रक
(C) फस्संपार
(D) क्वार्ट्स
उत्तर. C
39. राजस्थान राज्य में ग्वारगम पाउ डर उद्योग का प्रमुख केन्द्र है
(A)झुंझुनूं
(B) चूरू
(C) जोधपुर
(D) बाड़मेर
उत्तर. C
40. राजस्थान में वस्त्र उद्योग के लिए मशहूर नगर है
(A) जयपुर
(B) भीलवाड़ा
(C) कोटा
(D) उदयपुर
उत्तर. B
41. राजस्थान राज्य में औद्योगिक क्षेत्रों का निर्माण कार्य, रख-रखाव आदि कौन सा निगम अथवा संगठन देखता है
(A) राजसीको
(B) आर.एफ.सी.
(C) रीको
(D) उद्योग निदेशालय
उत्तर. C
42. री को की स्थापना कब हुई
(A) 1950
(B) 1960
(C) 1970
(D) 1969
उत्तर. D
42. राजस्थान राज्य में सर्वप्रथम लगी चीनी मिल का नाम क्या है
(A) गंगानगर शूगर मिल्स
(B) दी मेवाड़ शूगर मिल्स
(C) दी चित्तौड़ शूगर मिल्स
(D) दी बूंदी शूगर मिल्स
उत्तर. B
43. स्ट्रॉ बोर्ड का कारखाना है
(A) जयपुर
(B) कोटा
(C) सीकर
(D) सिरोही
उत्तर. B
44. राजस्थान राज्य में काला पत्थर किस स्थान पर निकाला जाता है
(A) किशनगढ़
(B) मकराना
(C) भैंसलाना
(D) कोटा
उत्तर. C
45. राजस्थान राज्य में मशीनों द्वारा दालों का मोगर बनाने का कारखाना है
(A) बीकानेर जिले में
(B) टोंक जिले में
(C) जोधपुर जिले में
(D) उदयपुर जिले में
उत्तर. D
46. राजस्थान राज्य का औद्योगिक विकास अत्यन्त धीमी गति से होने का प्रमुख कारण है
(A) यातायात साधनों का अभाव
(B) साक्षरता प्रतिशत का कम होना
(C) सस्ते शक्ति साधनों का अभाव
(D) खनिज उत्खनन की वैज्ञानिक तकनीक का अभाव
उत्तर. A
47. पावरलूम उद्योग में कम्प्यूटर एडेड डिज़ाइन सेट स्थापित किया गया है
(A) भीलवाड़ा में
(B) पाली में
(C) जोधपुर में
(D) बालोतरा में
उत्तर. A
48. राजस्थान राज्य में निम्न में से कौन सा स्थान हाथकरघा उद्योग के लिए प्रसिद्ध है
(A) निवाई
(B) गंगापुर
(C) कैथून
(D) भीनमाल
उत्तर. C
49. राजस्थान राज्य में अभ्रक ईंटों का निर्माण किस जिले में होता है
(A) टोंक
(B) धूंदी
(C) भीलवाड़ा
(D) चित्तौड़गढ़
उत्तर. C
50. खादी एवं ग्रामोद्योग प्रशिक्षण हेतु प्रशिक्षण केन्द्र स्थापित किए गए हैं
(A) सांगानेर-पुष्कर
(B) बगरी-बालोतरा
(C) रामगढ़-पंचपदरा
(D) आकोला-सुमेरपुर
उत्तर. A
51. राजस्थान राज्य में इन्द्रप्रस्थ औद्योगिक क्षेत्र के रूप में स्थापित किया गया है
(A) कोटा
(B) जयपुर
(C) अजमेर
(D) झालावाड़
उत्तर. A
52. राजस्थान राज्य में गैस पर आधारित नाइट्रोजन उर्वरक संयन्त्र किस स्थान पर स्थित है
(A) पोकरण
(B) शाहबाद
(C) रामदेवरा
(D) गढ़ेपान
उत्तर. D
53. राजस्थान राज्य में संगमरमर उद्योग का सबसे बड़ा केन्द्र है
(A) राजसमन्द
(B) बांसवाड़ा
(C) उदयपुर
(D) किशनगढ़
उत्तर. A
54. राजस्थान राज्य में यूरिया बनाने का कारखाना कहाँ पर स्थापित है
(A) देबारी
(B) खेतड़ी
(C) गडेपान
(D) चन्देरिया
उत्तर. C
55. राजस्थान राज्य में स्टेट टेनरीज लिमिटेड कहाँ पर स्थित है
(A) जोधपुर
(B) जालौर
(C) अजमेर
(D) टोंक
उत्तर. D
56. राजस्थान राज्य में मनोरंजन हेतु लेजर सिटी कॉम्प्लेक्स की स्थापना कहाँ की जा रही है
(A) मेहरानगढ़ (जोधपुर)
(B) माउण्ट आबू
(C) अचरोल (जयपुर)
(D) डीग (भरतपुर)
उत्तर. C
57. राजस्थान राज्य में ट्रेडफेअर कॉम्प्लेक्स की स्थापना का स्थल है
(A) सीतापुरा
(B) घाटोल
(C) कूकस
(D) चोपन्की
उत्तर. A
58. राजस्थान में सफेद सीमेन्ट का उत्पादन होता है
(A) व्यावर
(B) गोटन
(C) निम्बाहेड़ा
(D) चित्तौड़गढ़
उत्तर. B
59. राजस्थान राज्य में सरसों तेल उद्योग का प्रमुख केन्द्र है
(A) जयपुर
(B) भरतपुर.
(C) अलवर
(D) टोंक
उत्तर. B
60. राजस्थान राज्य में सबसे पहली सूती वस्त्र मिल कहाँ स्थापित हई
(A) अजमेर
(B) भीलवाड़ा.
(C) ब्यावर
(D) उदयपुर
उत्तर. C
61. राजस्थान राज्य में वह कौन सा उद्योग है जिसे बहु राष्ट्रीय कम्पनियाँ संचालित करना चाहती है
(A) मकराना संगमरमर उद्योग
(B) छपाई उद्योग
(C) बीकानेर भुजिया उद्योग
(D) सीमेन्ट उद्योग
C
62. राजस्थान राज्य में सर्वप्रथम वनस्पति घी का कारखाना भीलवाड़ा में कब स्थापित किया
(A) 1974
(B) 1964
(C) 1954
(D) 1944
उत्तर. B
63. राजस्थान राज्य में सीमेन्ट कारख़ानों में सर्वाधिक उत्पादन क्षमता किस कारखाने की है
(A) जे. के. सीमेन्ट, निम्बाहेड़ा
(B) श्री सीमेन्ट, ब्यावर
(C) श्रीराम सौमेन्ट, कोटा
(D) मंगलम् सीमेन्ट, मोड़क
उत्तर. B
64. राजस्थान राज्य में टायर एवं ट्यूब बनाने का कारखाना स्थापित है
(A) केलवा
(B) कांकरौली
(C) करौली
(D) कोटपूतली
उत्तर. B
65. राजस्थान राज्य की औद्योगिक अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ बनाने में सबसे अधिक सहायक संगठन है
(A) राजस्थान औद्योगिक एवं विनियोजन निगम
(B) राजस्थान लघु उद्योग निगम
(C) राजस्थान हाथकर्षा विकास निगम
(D) राजस्थान वित्त निगम
उत्तर. D
66. राजस्थान राज्य में किन उद्योगों के विकास की सबसे अधिक संभावनाएँ विद्यमान हैं
(A) कृषि आधारित
(B) खनिज आधारित
(C) पशु आधारित
(D) वन आधारित
उत्तर. B
67. राजस्थान राज्य में सफेद सीमेन्ट निर्माण के प्रमुख केन्द्र है
(A) गोटन-खारिया खंगार
(B) गोटन-रास
(C) गोटन-ब्यावर
(D) खारिया खंगार-मोडक
उत्तर. A
68. राजस्थान राज्य में पहली सूती वस्त्र मिल दी कृष्णा मिल्स लिमिटेड की स्थापना निजी क्षेत्र में कब हुई थी
(A) 1867
(B) 1901
(C) 1889
(D) 1908
उत्तर. C
69. गन्ने व चुकन्दर दोनों से चीनी बनाने वाली मिल स्थित है
(A) उदयपुर में
(B) गंगानगर में
(C) भोपाल सागर में
(D) केशोरायपाटन में
उत्तर. B
70. राजस्थान राज्य में किस जिले में रेलवे वैगन बनाने का कारखाना है
(A) भरतपुर
(B) जयपुर
(C) अलवर
(A) जोधपुर
उत्तर. A
राजस्थान GK खनिज संसाधन महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर
Tag:-राजस्थान का औद्योगिक विकास PDF,राजस्थान की नई औद्योगिक नीति,राजस्थान का औद्योगिक विकास राजस्थान एकीकरण के महत्वपूर्ण प्रश्न,राजस्थान इतिहास के महत्वपूर्ण प्रश्न PDF,राजस्थान का औद्योगिक विकास राजस्थान में प्रथम सीमेंट कारखाना,राजस्थान का इतिहास प्रश्न उत्तर,राजस्थान का औद्योगिक विकास राजस्थान में जिला उद्योग केंद्र कितने हैं,फर्स्ट सीमेंट फैक्ट्री इन राजस्थान,
Leave a Reply