Important war and battle sites of Haryana state हरियाणा राज्य के प्रमुख युद्ध व युद्ध स्थल प्रश्न उत्तर 2021

Important war and battle sites of Haryana state –  हरियाणा में जितने भी परीक्षा होती है. उन परीक्षाओं में हरियाणा के प्रमुख युद्ध व युद्ध स्थल से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न पूछे जाते हैं. इसलिए आज इस पोस्ट में आपको हरियाणा के प्रमुख युद्ध युद्ध स्थल से संबंधित जो पिछले वर्षों परीक्षाओं में पूछे गए प्रश्न आपको इस पोस्ट में बताए जाएंगे. इसलिए आप इस प्रश्नों को ध्यानपूर्वक पढ़ें यह आपकी परीक्षा के लिए बहुत ही फायदेमंद रहेंगे. 

हरियाणा राज्य के प्रमुख युद्ध व युद्ध स्थल प्रश्न उत्तर 

 

1. बर्मा युद्ध में अंग्रेजों की हार की चर्चा सुनकर हरियाणा के किसानों ने अंग्रेजों के विरुद्ध बगावत कर दी। इस विद्रोह (बगावत) का प्रारम्भ किस स्थान से हुआ? 
(A) रोहतक
(B) हिसार
(C) हाँसी
(D) गुड़गाँव
उत्तर. A

2. 1688 में बंगानी के युद्ध के बाद गुरु गोविंद सिंह पोंटा साहिब से आनंदपुर जाते समय कहाँ रुके थे?
(A) गुरुद्वारा नवीन पातशाही
(B) गुरुद्वारा कपाल मोचन
(C) गुरुद्वारा डेरा साहिब
(D) गुरुद्वारा नाडा साहिब
उत्तर. D

3. प्रथम विश्व युद्ध में हरियाणा के अम्बाला जिले से कुल कितने सैनिकों ने हिस्सा लिया था?
( A) 6341
(B) 22144
(C) 4553
(D) 7238
उत्तर. A

4. प्रथम विश्व युद्ध में हरियाणा के जींद जिले में कुल कितने सैनिकों ने हिस्सा लिया था?
( A) 15461
(B) 22144
(C) 4553
(D) 7238
उत्तर. D

5. तरावड़ी के दूसरे युद्ध में किसकी विजय हुई?
(A) पृथ्वीराज
(B) मुहम्मद गौरी
(C) अलाउद्दीन खिलजी
(D) चंद्रगुप्त मौर्य
उत्तर. B

6. नारनौंद का युद्ध किन-किन के मध्य हुआ?
(A) सिक्खों और हांसी के शासक के मध्य
(B) हांसी के शासक और औरंगजेब के मध्य
(C) सिक्खों और औरंगजेब के मध्य
(D) औरंगजेब और कुतुबुदीन एबक
उत्तर. A

7. तिलपत का द्वितीय युद्ध किनके मध्य हुआ?
(A) राजा जवाहर सिंह व औरंगजेब की सेना
(B) राजा जवाहर सिंह व नजीबुद्दौला के बीच
(C) औरंगजेब व नजीबुद्दौला
(D) औरंगजेब व हेमचन्द्र
उत्तर. B

8. नारनौल के समीप नसीबपुर नामक गाँव में लड़े गए (स्वाधीनता संग्राम) युद्ध में अंग्रेजों ने किन तीन शक्तियों को नष्ट किया था?
(A) रेवाड़ी, झज्जर और जोधपुर
(B) गुड़गाँव, रेवाड़ी और जोधपुर
(C) जींद, जगाधरी और पेहवा
(D) पानीपत, झज्जर और तावडू
उत्तर. A

9. द्वितीय विश्व युद्ध में हरियाणा के गुड़गाँव जिले से कुल कितने सैनिकों ने हिस्सा लिया था?
( A) 15461
(B) 22144,
(C) 14553
(D) 22405
उत्तर. D

10. हर्ष का चालुक्य नरेश पुलकेशियन के साथ युद्ध कब हुआ था?
( A) 634-44 ई.
(B) 634-35 ई.
(C) 634-30 ई.
(D) 634-32 ई.
उत्तर. B

11. तिलपत के द्वितीय युद्ध में किसकी जीत हुई?
(A) औरंगजेब
(B) नजीबुद्दौला
(C) राजा जवाहर सिंह
(D) गौकला जाट
उत्तर. C

12. महाभारत तथा वामन पुराण के अनुसार महाभार युद्ध क्षेत्र की सीमा में कितने यक्षों के बीच इस धरती को युद्धस्थल माना गया था?
(A) एक
(B) दो
(C) तीन
(D) चार
उत्तर. D

13. युद्ध सेवा मेडल प्राप्त रकने वाले सैनिकों को नकद राशि, वार्षिकी और भूमि के बदले नकद राशि देने की स्कीम 1988 में बंद कर दी गई थी, उसे बंसीलाल की सरकार द्वारा पुनः चालू किया गया?
(A) अप्रैल, 1995
(B) अप्रैल, 1997 में
(C) अप्रैल, 1996 में
(D) अप्रैल, 1998 में
उत्तर. B

14. किस युद्ध क्षेत्र में मुहम्मद गोरी और पृथ्वीराज चौहान की सेनाओं का सामना हुआ था?
(A) तराईन
(B) कुरुक्षेत्र
(C) हल्दीघाटी
(D) पानीपत
उत्तर. A

15. द्वितीय विश्व युद्ध में हरियाणा के रोहतक जिला से कल कितने सैनिकों ने हिस्सा लिया था?
( A) 24873
(B) 22144
(C) 14553
(D) 22405
उत्तर. A

16. महाभारत का युद्ध कितने दिनों तक चला था?
(A) 12
(B) 14
(C) 16
(D) 18
उत्तर. D

17. ‘चन्दा गाँव का युद्ध कब हुआ?
(A) 1704 ई
(B) 1705 ई
(C) 1706 ई.
(D) 1707 ई.
उत्तर. D

18. राज्य स्तरीय युद्ध स्मारक का निर्माण कब किया गया?
(A) दिसंबर, 2000
(B) दिसंबर, 2002
(C) दिसंबर, 2004
(D) दिसंबर, 2006
उत्तर. C

19. आंग्ल-मराठा युद्ध (1803) में कम्पनी की सहायता के प्रतिफल के रूप में कंपनी ने सरधना की बेगम .. समरू को कौन-से क्षेत्र दिए?
(A) कुंजपुरा व जींद के कुछ गाँव
(B) थानेसर व लाड़वा के कुछ गाँव’
(C) करनाल व गुड़गाँव के कुछ गाँव
(D) शामगढ़ व अग्रोहा के कुछ गाँव
उत्तर. C

20. द्वितीय विश्व युद्ध में हरियाणा के हिसार जिले से कल कितने सैनिकों ने हिस्सा लिया था?
( A) 30461
(B) 31295
(C) 33295
(D) 33461
उत्तर. C

21. हाँसी के युद्ध में किसकी विजय हुई?
(A) कुतुबुद्दीन एवक
(B) जाटवान मलिक
(C) मुहम्मद गौरी
(D) औरंगजेब
उत्तर. A

22. बेगरान का युद्ध कब हुआ?
(A) 1705 ई.
(B) 1707 ई.
(C) 1703 ई.
(D) 1709 ई.
उत्तर. B

23. महाभारत का युद्ध जीतने के बाद युधिष्ठिर ने कुरुक्षेत्र में कौन-सा कुआं बनवाया था?
(A) सूर्य कूप
(B) चंद्रकूप
(C) मंगल कूप
(D) धर्म कूप
उत्तर. B

24. बन्दा बहादुर ने किस गुरु के कहने पर संन्यास छोड़कर युद्ध किए?
(A) गुरु तेग बहादुर
(B) गुरु गोबिन्द सिंह
(C) गुरु अर्जुन देव
(D) गुरु नानक देव
उत्तर. B

25. बेगरान का युद्ध किस क्षेत्र में हुआ?
(A) सिरसा क्षेत्र में
(B) फतेहाबाद क्षेत्र में
(C) नारनौल
(D) रेवाड़ी
उत्तर. B

26. जाट रेजिमेण्ट की प्रथम बटालियन ने प्रथम एंग्लो अफगान युद्ध में हिस्सा कब लिया था?
( A) 1803
(B) 1804
(C) 1805
(D) 1806
उत्तर. A

27. करनाल का युद्ध कौन-से वर्ष हुआ?
(A) 1736 ई
(B) 1737 ई.
(C) 1738 ई.
(D) 1739 ई.
उत्तर. D

28. प्रथम विश्व युद्ध में, किसने सैनिक भर्ती का विरोध किया?
(A) पं. नेकीराम शर्मा
(B) श्रीराम शर्मा
(C) A और B
(D) कोई नहीं
उत्तर. A

29.  प्रथम विश्व युद्ध के बाद, अंग्रेज समर्थकों को इनाम में क्या मिला?
(A) जमीन
(B) पदक
(C) पद
(D) A, B व C
उत्तर. D

30. हरियाणा सरकार द्वारा…..के समीप स्थित काला अम्ब (काला आम वृक्ष ) स्थान को युद्ध नायक स्मारक के रूप में विकसित किया जा रहा है?
(A) सोनीपत
(B) कुरुक्षेत्र
(C) पानीपत
(D) करनाल
उत्तर. C

31. करनाल का युद्ध किन-किन के बीच हुआ?
(A) औरंगजेब व पृथ्वीराज चौहान
(B) नादिरशाह और मुहम्मद शाह रंगीला
(C) मुहम्मद गौरी और पृथ्वीराज चौहान
(D) सिकन्दर लोदी व महाराजा जयसिंह
उत्तर. B

32. प्रथम विश्व युद्ध में हरियाणा के रोहतक जिले कुल कितने सैनिकों ने हिस्सा लिया?
(A) 15461
(B) 22144
(C) 4553
(D) 7238
उत्तर. B

33. किस क्षेत्र के जाटवाँ नामक राजपूत के नेतृत्व में सितम्बर, 1192 के समय गौरी की सेना के साथ भयंकर युद्ध हुआ?
(A) रोहतक
(B) सिरसा
(C) महम
(D) हाँसी
उत्तर. D

34. तरावड़ी के प्रथम युद्ध में निम्न में से कौन पराजित हुआ?
(A) पृथ्वीराज प्रथम
(B) पृथ्वीराज द्वितीय
(C) पृथ्वीराज तृतीय
(D) मोहम्मद गौरी
उत्तर. D

35. करनाल युद्ध में जीत किसकी हुई ?
(A) मुहम्मद गौरी
(B) मुहम्मद शाह रंगीला
(C) नादिरशाह
(D) सिकन्दर
उत्तर. C

36. पानीपत का तीसरा युद्ध 1761 में किनके बीच हुआ था?
(A) जनरल बैरम खां तथा मोहम्मद आदिल शाह के बीच
(B) मुगल शासक अकबर तथा फिरोज तुगलक के बीच
(C) अहमदशाह अब्दाली तथा मराठा शासकों के बीच
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. D

37. सन् 1191 में हुए तरावड़ी के प्रथम युद्ध में किसकी विजय हुई?
(A) पृथ्वीराज
(B) अलाउद्दीन खिलजी
(C) मुहम्मद गौरी
(D) चंद्रगुप्त मौर्य
उत्तर. A

38. 1426 में बाबर और इब्राहिम लोदी के बीच प्रसिद्ध युद्ध कहाँ हुआ था?
(A) कुरुक्षेत्र
(B) रेवाड़ी
(C) पानीपत
(D)
उत्तर. C

39. भाडावास का युद्ध कब हुआ? 
(A) 1788 ई
(B) 1789 ई
(C) 1790 ई
(D) 1791 ई
उत्तर. B

40. तिलपत का प्रथम युद्ध कब हुआ?
(A) 1669 ई. 
(B) 1670 ई.
(C) 1671 ई.
(D) 1672 ई.
उत्तर. A

41. तिलपत का प्रथम युद्ध किसके मध्य हुआ?
(A) औरंगजेब और गोकुला जाट
(B) औरंगजेब और हेमचन्द्र (हेमू)
(C) मोहम्मद गौरी व पृथ्वीराज चौहान
(D) मुहम्मद गौरी व गयासुद्दीन तुगलक
उत्तर. A

42. महान ग्रन्थ भगवत्गीता का अवतरण किस युद्ध मैदान में हुआ?
(A) कुरुक्षेत्र
(B) सोनीपत
(C) पानीपत
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. A

43. हरियाणा राज्य सरकार ने भू.पू. सैनिकों अथवा बहादुर शहीदों, जिन्होंने प्रथम तथा द्वितीय विश्व युद्ध में भाग लिया था, की विधवाओं के लिए। पेंशन राशि में बढ़ोतरी 23 सितम्बर, 2015 को की है। पेंशन में बढ़ोतरी की यह राशि है:?
(A) रु. 1,500
(B) रु. 1,000
(C) रु. 2,000 
(D) रु. 2,500
उत्तर. A

44. करनाल युद्ध कौन-सी इस्वी में हुआ?
(A) 12 सितम्बर, 1723
(B) 11 नवंबर, 1789
(C) 24 मार्च, 1756
(D). 24 फरवरी, 1739
उत्तर. D

45. कैथल का युद्ध कब हुआ?
(A) 1240 ई.
(B) 1241 ई.
(C) 1242 ई
(D) 1243 ई.
उत्तर. A

46. बेरी का युद्ध कब हुआ?
(A) 1799 ई.
(B) 1800 ई.
(C) 1801 ई
(D) 1802 ई.
उत्तर. C

47. महाभारत का प्रसिद्ध युद्ध प्रदेश में किस स्थान पर लड़ा गया?
(A) पानीपत
(B) कुरुक्षेत्र
(C) झज्जर
(D) बल्लभगढ़
उत्तर. B

48. तरावड़ी का तीसरा युद्ध कब हुआ?
(A) 1212 ई
(B) 1213 ई
(C) 1214 ई.
(D) 1215 ई
उत्तर. D

49. कैथल का युद्ध किस किस के बीच हुआ?
(A) मुहम्मद गौरी एवं पृथ्वीराज चौहान
(B) अकबर और पृथ्वीराज
(C) शाहजहाँ और औरंगजेब
(D) रजिया बेगम एवं मुईजुद्दीन बहराम शाह
उत्तर. D

50. प्रसिद्ध युद्ध प्रथम स्वाधीनता संग्राम के दौरान हरियाणा का निर्णायक युद्ध कौन सा था?
(A) रूपड़ का युद्ध
(B) बेरी का युद्ध
(C) नसीबपुर का युद्ध
(D) बल्लाह का युद्ध
उत्तर. D

51. महाभारत का युद्ध जीतने के बाद धर्मराज युधिष्ठिर द्वारा किस कुएँ का निर्माण कराया गया?
(A) चन्द्रकूप
(B) सूर्यकूप
(C) अर्द्धचंद्र कूप
(D) धातू कूप
उत्तर. A

52. भाड़ावास का युद्ध कब हुआ?
(A) 1789
(B) 1790
(C) 1791
(D) 1792
उत्तर. A

53. तिलपत का प्रथम युद्ध कब हुआ?
(A) 1669
(B) 1670
(C) 1671
(D) 1672
उत्तर. A

54. सिरसा का युद्ध कब हुआ?
(A) 22 अगस्त, 1320 ई.
(B) 22 दिसम्बर, 1320 ई.
(C) 22 अगस्त, 1319 ई.
(D) 22 दिसम्बर, 1319 ई.
उत्तर. A

55. 1688 में बंगानी के युद्ध के बाद गुरु गोविन्दसिंह पोंटा साहिब से आनंदपुर जाते समय कहाँ रुके थे?
(A) गुरुद्वारा नवीन पातशाही
(B) गुरुद्वारा कपाल मोचन
(C) गुरुद्वारा डेरा साहिब
(D) गुरुद्वारा नाड़ा साहिब
उत्तर. D

56. तराईन के द्वितीय युद्ध( 1192) में किस शासक की हार के बाद मुस्लिम शासक ने अग्रोहा क्षेत्र पर शासन किया?
(A) पृथ्वीराज षष्टम
(B) पृथ्वीराज तृतीय
(C) पृथ्वीराज द्वितीय
(D) पृथ्वीराज प्रथम
उत्तर. B

57. पानीपत का तीसरा युद्ध कौन-से सन में हुआ?
(A) 1763
(B) 1762
C) 1761
(D) 1760
उत्तर. C

58. तिलपत के प्रथम युद्ध में कौन विजयी रहा?
(A) औरंगजेब की.सेना
(B) गोकुला जाट
(C) मुहम्मद गौरी की सेना
(D) महमुद गजनवी की सेना
उत्तर. A

59. हांसी का युद्ध कब हुआ?
(A) 1191 ई.
(B) 1192 ई.
(C) 1193 ई.
(D) 1194 ई.
उत्तर. C

 

 

 

Tag:- Important war and battle sites of Haryana state Haryana ke Pramukh yudh. important wars in Indian history.हरियाणा राज्य के प्रमुख युद्ध व युद्ध स्थल. Haryana history in Hindi. gk Solved Question Paper in Hindi. the old name of Haryana. Important war and battle sites of Haryana जीके महत्वपूर्ण युद्ध भारतीय इतिहास में हिंदी में। Haryana GK important question and answer in Hindi. gk important wars in Indian history in Hindi. Important war and battle sites of Haryana भारतीय इतिहास में महत्वपूर्ण युद्ध। Haryana GK Top 30 Questions In Previous Exams.Haryana General Knowledge Question Answer MCQ. हरियाणा का पुराना नाम। Important war and battle sites of Haryana 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*