Htet Gk Question Answer PGT PRT level 1 2021

जो उम्मीदवार Htet Gk की तैयारी कर रहे हैं उन्हें Haryana सामान्य ज्ञान जानकारी होना बहुत जरूरी है. Htet Gk Question Answer PGT PRT level 1 2018-19 प्रश्न उत्तर इन हिंदी MCQ पूछे जाते हैं. इसलिए आप इन प्रश्नों को ध्यान पूर्वक पढ़ें अगर आपको यह पोस्ट फ़ायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें.  htet previous year papers PDF हरियाणा TET परीक्षा 2018-19 HTET Question Paper with Answer Key HTET Previous Year Paper Chemistry htet level 1 question paper 2019 htet solved question paper last 5 year Haryana gk for htet htet previous year question paper pgt chemistry htet tgt question paper 2018 pdf Haryana gk for htet 2019 HTET Level-1 Answer Key HTET question papers the previous year PRT TGT PGT Previous Model Question Papers PRT TGT PGT Haryana 

 

Htet Gk Question Answer PGT PRT level 1 2018-19

प्रश्न.1 रसोईघर में अग्नि से सुरक्षात्मक उपाय के रूप में क्या अपनाया जाना चाहिए?
(A) प्राथमिक चिकित्सा मंजूषा
(B) अग्निशामक बन्त्र
(C) अग्निरोधक प्रणाली
(D) अग्निरहित यन्त्र
उत्तर. B

प्रश्न.2. सूर्य का द्रव्यमान लगभग बना होता है
(A) 25% ऑक्सीजन से
(B) 90% नाइट्रोजन से
(C) 88.8% नाइट्रोजन से
(D) 0.97% ऑक्सीजन से
उत्तर. D

प्रश्न.3. ध्वनि ज्यादा तेजी से चलती है।
(A) निर्यात में
(B) पानी में
(C) वायु में
(D) लकड़ी में
उत्तर. D

प्रश्न.4. ‘चांगपा’ जनजाति पाई जाती है।
(A) लद्दाख में
(B) मणिपुर में
(C) असोम में
(D) सिक्किम में
उत्तर. A

प्रश्न.5. संक्रमण के दौरान ” की संख्या में वृद्धि होती है।
(A) एरिनोसाइट
(B) ल्यूकोसाइट
(C) प्लेटलेट
(D) हीमोग्लोबिन
उत्तर. B

प्रश्न.6. निम्न में से कौन-सी गैस वायुमण्डल के तापमान को बढ़ाने में उत्तरदायी मानी जाती है?

(A) हाइड्रोजन
(B) होलियम
(C) कार्बन डाइऑक्साइड
(D) रेडॉन
उत्तर. C

प्रश्न.7. निम्न में से कौन-सी परिघटना कक्षा में प्रदर्शित नहीं की जा सकती?
(A) बर्फ निर्माण
(B) वाष्पबिन्दु निर्माण
(C) कोहरा निर्माण
(D) बर्फ से तरल निर्माण
उत्तर. C

प्रश्न.8. वर्षा जल संचयन का सबसे प्रमुख उपयोग है
(A) सिंचाई
(B) कृषि
(C) पेयजल
(D) भूमिगत जल स्तर में वृद्धि
उत्तर. D

प्रश्न.9. एक विद्यार्थी ने दो बॉक्स बनाए। पहले में सूरज, पानी और वायु के नाम की स्लिप डाली जबकि दूसरे में कोयला, पेट्रोलियम व प्राकृतिक गैसों के नाम की स्लिप डाली। पहले बॉक्स का नाम होगा
(A) प्राकृतिक संसाधन
(B) अपुनः चक्रित संसाधन
(C) क्षरणीय संसाधन
(D) वास्तविक संसाधन
उत्तर. A

प्रश्न.10. निम्न में से कौन-सा कथन गलत है?
(A) क्वीनीन जोकि एक मलेरिया की औषधि है, सिनकोना नामक पौधे से प्राप्त होती है
(B) चावल वानस्पतिक तेल का अच्छा स्रोत है
(C) दालों में प्रोटीन प्रचुर मात्रा में पाया जाता है
(D) हरी सब्जियां विटामिन एवं खनिज लवणों का अच्छा स्रोत है
उत्तर. B

प्रश्न.11. ” को विज्ञान शिक्षण को अधिक प्रभावी बनाने की कजी माना जाता है।
(A) प्रयोग
(B) कहानी कथन
(C) गोष्ठी
(D) समूह चर्चा
उत्तर. A

प्रश्न.12. गर्म-रुचिर प्राणी का परिचय देने के लिए शिक्षक के लिए श्रेष्ठ शिक्षण सहायक सामग्री होगी।
(A) मेदक के जीवन-चक्र का चार्ट
(B) मुगी के जीवन-चक्र का मॉडल
(C) वास्तविक तितली
(D) कक्षा के बाहर बैठा कुत्ता
उत्तर. D

प्रश्न.13. एक अध्यापक मेधा पाटकर व अमृता देवी विलोई के योगदान पर बोल रहा.
(A) दोनों का सम्बन्ध जल संरक्षण के आन्दोलन से है
(B) दोनों महिला सशक्तीकरण आन्दोलन से सम्बद्ध है
(C) दोनों के आन्दोलन पर्यावरणीय मुददों पर है
(D) दोनों ने चिपको आन्दोलन को आगे बढ़ाया
उत्तर. C

प्रश्न.14. सुनामी का कारण है।
(A) एक बहुत गर्म समुद्री धारा
(B) मछलियों का बहुत बड़ा समूह
(C) पिघलता हुआ ग्लेशियर
(D) समुद्र तल में भूकम्प
उत्तर. D

प्रश्न.15. निम्न परिस्थितियों में बच्चों को गणित पढ़ाने के लिए कौन-सी शिक्षण की विधि उचित है?
1. गणितीय सूचनाएं प्रदान करनी हो।
II. गणित के किसी नये प्रकरण या पाठ को आरम्भ करना हो।
III. गणित के ऐतिहासिक विकास से सम्बन्धित सूचनाएं प्रदान करनी हों।
(A) योजना विधि
(B) व्याख्यान विधि
(C) समस्या समाधान विधि
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. B

प्रश्न.16. समीकरण x+7 -15 के लिए X का मान है
(A)7
(B)9
(C)8
(D)10
उत्तर. B

प्रश्न.17. पाठ योजना की पंच पदीय पद्धति किसने शुरू की?
(A) किलपैट्रिक
(B) ब्लूम
(C) हरबर्ट
(D) मॉरीसन
उत्तर. C

प्रश्न.18. मौखिक उदाहरण बच्चों में कौन-सी शक्ति विकसित करने में सहायता करते है?
(A) विचार
(B) तर्क
(C) कल्पनाएं
(D) ये सभी है.
उत्तर. D

प्रश्न.19. यदि संख्या 192192192192 को 192 से भाग किया जाए, तो भागफल होगा
(A) 1001001001
(B) 1001001
(C) 10101
(D)111
उत्तर. A

प्रश्न.20. ऐसी युक्तियाँ जो शिक्षण की विधियों को और ज्यादा प्रभावी बनाती हैं, कहलाती हैं
(A) शिक्षण के उद्देश्य
(B) शिक्षण के सिद्धान्त
(C) शिक्षण की प्रविधियाँ
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर. D

प्रश्न.21. यदि किसी फुटबॉल मैच को देखने वाले दर्शकों का – भाग छाया में और 4000 खुले में हो, तो कुल कितने दर्शक थे?
(A)4500
(B)4400
(C)4800
(D)4200
उत्तर. C

प्रश्न.22. सही उत्तर चुनें 0.6+0.66+0.066 +6.066+66.06=?
(A) 14.752
(B) 13.726
(C)73.542
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. C

प्रश्न.23. किसी वर्ग का परिमाप 420 सेमी है, तो इस वर्ग का क्षेत्रफल होगा
(A)225 वर्ग सेमी
(B)225 सेमी
(C) 11025 वर्ग सेमी
(D) 11025 सेमी
उत्तर. C

प्रश्न.24. पाठ्यक्रम का अर्थ है।
(A) विभिन्न प्रत्ययों से प्रकरण
(B) विषय-वस्तु
(C) विद्यालय की परिस्थितियों में क्रियाएँ एवं अनुभव
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर. D

प्रश्न.25. प्रारम्भिक कक्षाओं में पढ़ने वाला एक विद्यार्थी संख्याओं की गुणा करने में गलती करता है जैसे 4×1-55×16 आदि। इसके लिए किस प्रकार का उपचारात्मक शिक्षण का आयोजन किया जाना चाहिए?
(A) चित्रण रूप में आकृतियाँ प्रस्तुत की जाएं
(B) ज्यादा-से-ज्यादा अभ्यास
(C) अनुमान लगाना
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर. A

प्रश्न.26. कुछ पपीतों का भार 3 किलो 30 ग्राम है और कुछ सेबों का भार 1 किलो 765 ग्राम है। सेबों का भार, पपीतों के भार से कितना कम है?
(A)265 ग्राम
(B)1 किलो 265 ग्राम
(C)535 ग्राम
(D)1किलो 535 ग्राम
उत्तर. B

प्रश्न.27. “…’ से तात्पर्य ऐसी व्यवस्था से है जिसमें विद्यार्थियों की वर्ष के अन्त में अथवा एक निश्चित अवधि के बाद शैक्षिक उपलब्धियों की जांच की जाती है।
(A) परीक्षा
(B) मूल्यांकन
(C) मापन
(D) परीक्षण
उत्तर. A

प्रश्न.28. 1 से 50 तक की विषम संख्याओं का योगफल क्या होगा?
(A)625
(B) 650
(C) 667
(D)670
उत्तर. A

प्रश्न.29. This is where I work
The underlined part of the above sentence is the
(A) Object
(B) Object complement
(C) Subject
(D) Subject complement
उत्तर. D

प्रश्न.30. When a teacher organizes a word-building game in the class, he uses
(A) Direct method
(B) Play way method
(C) Structural approach
(D) Communicative approach
उत्तर. B

प्रश्न.31. While reading a passage loudly Geeta repeats
words and phrases, this type of behavior shows that
(A) she does not know how to read
(B) she takes a long time in reading
(C) she is trying to read cautiously
(D) she reads in a faltering manner
उत्तर. D

प्रश्न.32. ‘Apparently, he tried to telephone me after receiving
my letter The underlined words in the above sentence constitute aan
(A) Adverbial phrase of the time
(B) Non-finite adverbial clause of time
(C) Finite adverbial clause of time
(D) Adverb of time
उत्तर. D

प्रश्न.33. The birds are flying in the sky. What kind of verb is ‘are flying’ in the above sentence?
(A) Transitive
(B) Intransitive
(C) Infinitive
(D) Phrasal verb
उत्तर. B

प्रश्न.34. A man who is womanish in his habits.
(A) feminist
(B) philologist
(C) effeminate
(D) philanderer
उत्तर. C

प्रश्न.35. The antonym of ‘querulous’ is
(A) peevish
(B) timorous
(C) noisy
(D) quiet
उत्तर. D

प्रश्न.36. Speaking skill can best be developed by enabling the learners
(A) to listen to others to speak
(B) to communicate in real-life situations
(C) to read interesting novels
(D) to follow the teacher’s model
उत्तर. B

प्रश्न.37. The conservatives should win the next election.
(A) Obligation
(B) Probability
(C) Desirability
(D) Conjecture
उत्तर. B

प्रश्न.38. निम्नलिखित में से विदेशी शब्द नहीं है
(A) चाकू
(B) पपीता
(C) गमला
(D) खिड़की
उत्तर. D

प्रश्न.39. भाषा की सबसे छोटी इकाई है
(A) लिपि
(B) वर्ण
(C) शब्द
(D) वाक्य
उत्तर. D

प्रश्न.40. कहानी सुनाने का मूल उद्देश्य होना चाहिए
(A) बच्चों को प्रसन्न करना
(B) बच्चों को एकाग्रचित्त करना
(C) बच्चों की कल्पनाशक्ति का विकास करना
(D) बच्चों को अनुशासन में रखना
उत्तर. C

प्रश्न.41. एक शिक्षक को भाषा पढ़ाते समय किस माध्यम का सर्वप्रथम प्रयोग करना चाहिए?
(A) पाठ्य-पुस्तक का
(B) सामान्य बोल-चाल का
(C) श्यामपट्ट का
(D) प्रश्नोत्तर का
उत्तर. B

प्रश्न.42. ‘क्षणिक’ शब्द का विपरीतार्थक है
(A) शाश्वत
(B) नश्वर
(C) सनातन
(D) अमर
उत्तर. A

प्रश्न.43. प्राथमिक स्तर पर हिन्दी भाषा शिक्षण का उद्देश्य नहीं है
(A) विद्यार्थियों को सस्वर वाचन में सक्षम बनाना
(B) विद्यार्थियों को शुद्ध उच्चारण के लिए प्रेरित करना
(C) विद्यार्थियों को सुलेख और श्रुतलेख लिखने में सक्षम बनाना
(D) व्याकरण के नियमों का विशद् ज्ञान देना
उत्तर. D

प्रश्न.44. यण् सन्धि का उदाहरण है।
(A) अभ्यर्थी
(B) नवोदा
(C) शुभेच्छा
(D) प्राप्तोदक निर्देश
उत्तर. A

प्रश्न.45. ‘धनुष्टंकार’ का सन्धि-विच्छेद है
(A) धनु: +टंकार
(B) धनुष् + रंकार
(C) धनुम् + टकार
(D) धनु+रंकार
उत्तर. A

प्रश्न.46. जीन पियाजे के संज्ञानात्मक विकास के सिद्धान्त की पूर्व सक्रियात्मक अवस्था’ का आयु समूह है
(A)0-2 वर्ष
(B)2-7 वर्ष
(C)4+11 वर्ष
(D)7-12 वर्ष
उत्तर. B

प्रश्न.47. विद्यार्थियों की अकादमिक निष्पादन को सुधारा जा सकता है यदि अभिभावकों को उत्साहित किया जाए
(A) बच्चों के कार्य का निरीक्षण करने के लिए
(B) अधिक ट्यूशन का प्रबन्ध करने के लिए
(C) इसके बारे में चिन्तित न होने के लिए
(D) शिक्षकों से बार-बार अन्तक्रिया करने के लिए
उत्तर. A

प्रश्न.48. शिक्षण को प्रभावित करने वाला निम्नलिखित में से कौन-सा घटक शिक्षक से सम्बन्धित नहीं है?
(A) विषय का ज्ञान
(B) सम्प्रेषण कौशल
(C) विद्यार्थियों से जुड़ाव
(D) संसाधनों की उपलब्धता
उत्तर. D

प्रश्न.49. विद्यार्थियों की शिक्षण में अधिक-से-अधिक भागीदारी निम्नलिखित विधि के द्वारा सम्भव है
(A) व्याख्यान विधि
(B) पाठ्य-पुस्तक विधि
(C) श्रव्य-दृश्य सामग्री
(D) वार्तालाप विधि
उत्तर. D

प्रश्न.50. कक्षा तीन के विद्यार्थियों के लिए निम्न में से कौन-सा शिक्षण का सबसे “अच्छा तरीका होगा?
(A) व्याख्यान विधि
(B) सृजनात्मक क्रियाकलाप
(C) समूह वार्तालाप
(D) प्रयोगशाला विधि
उत्तर. B

प्रश्न.51. एक पांच वर्ष के बालक का चिन्तन निम्न में से किस प्रकार का होता है?
(A) परावर्तित चिन्तन
(B) निर्देशित चिन्तन
(C) मूर्त चिन्तन
(D) तार्किक चिन्तन
उत्तर. C

प्रश्न.52. ब्लूम के वर्गीकरण के आधार पर उद्देश्य आधारित प्रश्नों के निर्माण में कौन-सा विकल्प असंगत है?
(A) विश्लेषण
(B) मूल्याकंन
(C) आत्मानुभूति
(D) अनुप्रयोग
उत्तर. C

प्रश्न.53. पियाजे के संज्ञानात्मक विकास के सिद्धान्त के अनुसार समाविष्टीकरण से तात्पर्य है
(A) पूर्ववर्ती विद्यमान बौद्धिक संरचनाओं तथा वातावरणीय मांग का मिलान
(B) चिन्तन के नये तरीकों का समावेश तथा पूर्ववर्ती विधमान बौद्धिक संरचनाओं में सुधार करते हुए व्यवहार करना
(C) पूर्व ज्ञान तथा नवीन जान के बीच साम्यावस्था होना
(D) प्रत्यक्षात्मक व संज्ञानात्मक सूचनाओं को सार्थक पैटर्न में व्यवस्थित
करना
उत्तर. B

प्रश्न.54. निम्नलिखित में से कौन-सा शिक्षण का एक नवाचारी सोत है?
(A) टेलीस्कोप
(B) इन्टरनेट
(C) फेसबुक
(D) ब्लैक बोर्ड
उत्तर. B

प्रश्न.55. परिपक्वता का एक उदाहरण है कि जब बालक सीखता है
(A) चित्रांकन करना
(B) पड़ना
(C) साइकिल चलाना
(D) चलना
उत्तर. D

प्रश्न.56. कॉल्सनिक के अनुसार संकल्पना का पुनर्गठन क्या है?
(A) व्यवहार
(B) शब्द
(C) चिन्तन
(D) समस्याएं
उत्तर. C

प्रश्न.57. निम्न में से विकास का कौन-सा सिद्धान्त गलत है?
(A) विकास में वैयक्तिक विभिन्नता होती है
(B) विकास, संयोगों का परिणाम है
(C) यह एक सतत् प्रक्रिया है
(D) यह पूर्वकथनीय है
उत्तर. B

प्रश्न.58. प्रासंगिक अन्तबोध परीक्षण (TET) व्यक्तित्व को मापने की एक
(A) आत्मनिष्ठ तकनीक है
(B) वस्तुनिष्ठ तकनीक है
(C) प्रक्षेपीय तकनीक है
(D) प्रयोगात्मक तकनीक है
उत्तर. C

प्रश्न.59. निम्न में से किसको विद्यालय में समाजीकरण की विशिष्ट अवस्था माना जाता है?
(A) शैशवावस्था
(B)बाल्यावस्था
(C) प्रौढ़ावस्था
(D) किशोरावस्था
उत्तर. B

प्रश्न.60. एक बालक को वस्तुओं को देखने में कछ समस्या है। उसका दाखिला NCE-2005 के आधार पर किस विद्यालय में होना चाहिए
(A) नियमित विद्यालय
(B) विशिष्ट विद्यालय
(C) समावेशी विद्यालय
(D) एकीकृत विद्यालय
उत्तर. C

 

 

 

HTET PRT Level-1 Solved paper 2018-19 PDF

Tag:-htet solved question paper last 5 years,htet question paper 2019 pdf download, Htet Gk Question Answer htet 2017 question paper level-3,htet previous year question paper pgt chemistry, Htet Gk Question Answer htet pgt computer science previous year question papers with answers, Htet Gk Question Answer htet pgt political science question paper 2017, Htet Gk Question Answer htet Punjabi question paper,htet pgt English solved papers,

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*