जो उम्मीदवार HSSC Staff Nurse की तैयारी कर रहे हैं उन्हें Haryana gk जानकारी होना बहुत जरूरी है. क्योंकि HSSC Staff Nurse Question Answer In Hindi MCQ पूछे जाते हैं. इसलिए आप इन प्रश्नों को ध्यान पूर्वक पढ़ें अगर आपको यह पोस्ट फ़ायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें hssc staff nurse syllabus स्टाफ नर्स पेपर ऑनलाइन टेस्ट Haryana staff nurse paper online test ऑनलाइन नर्सिंग टेस्ट हिंदी में objective questions on Haryana. Haryana gk important question
1. उद्लक आश्रम कहाँ स्थित है?
(A) वस्थली, कुरुक्षेत्र
(B) स्याणा, महेन्द्रगढ़
(C) दुबलधन, रोहतक
(D) बाघोत, महेन्द्रगढ़
उत्तर. B
2. पंचकूला नाम किसके नाम पर पड़ा?
(A) राजा महेन्द्र सिंह के नाम पर
(B) राजा भवानी सिंह के नाम पर
(C) पाँच कूप (झरने) के नाम पर
(D) छजू नामक किसान के नाम पर
उत्तर. C
3. भिवानी के संस्थापक कौन थे?
(A) आशा राम जाट
(B) नीम सिंह
(C) झज्जु जाट
(D) छजू नामक किसान
उत्तर. B
4. पटियाला, जींद और नाभा रियासतों में राजनैतिक गतिविधियों पर अंकुश रखने के लिए संवत् 1988 विक्रमी में एक कानून लागू किया गया था, उसका नाम क्या रखा गया था?
(A) हिदायत संवत
(B) हिजरी संवत
(C) विक्रम संवत
(D) शक संवत
उत्तर. A
5. सन् 1938 में जींद प्रजामंडल की नींव जींद की राजधानी संगरुर में किस प्रसिद्ध देशभक्त ने डाली थी?
(A) राजेंद्र कुमार जैन ने
(B) साधुराम ने
(C) हंसराज रहवर ने
(D) नन्दकिशोर ने
उत्तर. C
6. सनातन धर्म को पूरे उत्तर भारत में लोकप्रिय बनाने में महत्त्वपूर्ण योगदान देने वाले पं. दीनदयाल शर्मा हरियाणा में कहाँ के रहने वाले थे?
(A) झज्जर
(B) कैथल
(C) हिसार
(D) जींद
उत्तर. A
7. सन् 1982 के लाहौर अधिवेशन में हिसार का प्रतिनिधित्व किस प्रसिद्ध जन नेता ने किया था?
(A) बालमुकुन्द-गुप्त
(B) लाला मुरलीधर
(C) लाला लाजपतराय
(D) पं. दीनदयाल शर्मा
उत्तर. C
8. लाला लाजपतराय और सरदार अजीतसिंह को ब्रिटिश सरकार द्वारा गिरफ्तार करके मांडले जले कब भेजा गया?
(A) सन् 1907 में
(B) सन् 1895 में
(C) सन् 1902 में
(D) सन् 1896 में
उत्तर. A
9. भिवानी के संस्थापक कौन थे?
( A) करमपाल
(B) महाराजा दण्डपति
(C) अनंगपाल
(D) नीम सिंह
उत्तर. C
10. कुरु के बाद किस सोलहवें शासक ने धीवर कन्या से पवाह किया?
( A) थानेसर
(B) कुरुक्षेत्र
(C) करनाल
(D) शान्तनु
उत्तर. D
11. हरियाणा में कहाँ भ्रूण प्रत्यारोपण सुविधाओं से युक्त एक प्रयोगशाला स्थापित की गई है?
( A) रोहतक
(B) हिसार
(C) झज्जर
(D) पानीपत
उत्तर. B
12. दिल्ली-अमृतसर कौन सा राजमार्ग है?
( A) NH-1
(B) NH-8
(C) NH-21
(D) NH-10
उत्तर. A
13. NH-2 को हरियाणा के बल्लभगढ़ से किस प्रदेश की सीमा तक चार मार्गी बनाया गया है?
( A) राजस्थान
(B) मध्य प्रदेश
(C) उत्तर प्रदेश
(D) पंजाब
उत्तर. C
14. हरियाणा गठन के समय विधानसभा की कितनी सीटें थीं?
(A) 44
(B) 54
(C) 66
(D) 77
उत्तर. B
15. चंडीगढ़ का वास्तुकार ली काबूजिए किस देश का निवासी था?
(A) जर्मनी
(B) फ्रांस
(C) इटली
(D) स्पेन
उत्तर. B
16. हरियाणा में पहला आकाशवाणी केंद्र कहाँ स्थापित हुआ?
(A) रोहतक
(B) कुरुक्षेत्र
(C) हिसार
(D) गुड़गाँव
उत्तर. A
17. हरियाणा के फरीदाबाद जिले में बहने वाली प्रमुख नदी कौन सी है?
(A) सरस्वती
(B) साहिबी
(C) यमुना
(D) मारकण्डा
उत्तर. C
18. प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का शुभारंभ कब हुआ?
(A) 8 मई, 2015
(B) 8 मई, 2014
(C) 8 मई, 2016.
(D) 8 मई, 2013
उत्तर. A
19. हरियाणा के रोहतक में आर्यसमाज की स्थापना कब हुई?
(A) 1885 में
(B) 1886 में
(C) 1887 में
(D) 1888 में
उत्तर. B
20. बाबर ने हरियाणा को किन प्रशासनिक क्षेत्रों में बांट दिया था?
(A) चार
(B) दो
(C) पाँच
(D) एक
उत्तर. A
21. तरावड़ी के प्रथम युद्ध में निम्न में से कौन पराजित हुआ?
(A) पृथ्वीराज प्रथम
(B) पृथ्वीराज द्वितीय
(C) पृथ्वीराज तृतीय
(D) मोहम्मद गौरी
उत्तर. D
22. बौद्ध काल के किन महाजनपदों में आधुनिक हरियाणा के भाग शामिल थे?
(A) कुरु और पाँचाल
(B) कौशल और वजी
(C) सूरसेन और अवन्ती
(D) अस्क और वत्स
उत्तर. D
23. मेरठ-विद्रोह में जिन सैनिकों ने भाग लिया उनमें से अधिकतर किस स्थान से संबंध रखते थे?
(A) दिल्ली
(B) उत्तरांचल
(C) केरल
(D) हरियाणा
उत्तर. D
24. NH-71A हरियाणा के किन दो शहरों को जोड़ता है?
(A) रोहतक-करनाल
(B) रोहतक-अम्बाला
(C) रोहतक-पानीपत
(D) रोहतक-फरीदाबाद
उत्तर. C
25. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन गलत है?
(A) हिसार दूरदर्शन केन्द्र का उद्घाटन तत्कालीन सूचना प्रसारण मन्त्री सुषमा स्वराज ने किया
(B) वर्ष 1956 में आत्माराम जैन ने अम्बाला से ‘विजयानन्द’ मासिक पत्र निकाला।
(C) ‘हरिगन्धा’ हरियाणा साहित्य अकादमी की मुख्य पत्रिका है
(D) वर्ष 1980 में रवीन्द्रनाथ वशिष्ठ ने ‘चेतना’ नामक साप्ताहिक पत्र निकालना शुरू किया
उत्तर. D
26. अचपल संगीत की किस विद्या से सम्बद्ध थे?
(A) ख्याल
(B) तराना
(C) सरगम
(D) ये सभी
उत्तर. D
27. कौन-सा नृत्य केवल महिला नृत्य है?
(A) रास नृत्य
(B) तीज नृत्य
(C) डफ नृत्य
(D) रतवाई नृत्य
उत्तर. B
28. सैनिक फैशन की पगड़ी को क्या कहा जाता है?
(A) पाग
(B) पागड़ी
(C) साफा
(D) खेस
उत्तर. C
29. राज्य में पक्की सड़कों का न्यूनतम घनत्व कहाँ है?
(A) महेन्द्रगढ़ जिला
(B) झज्जर जिला
(C) पंचकूला
(D) जीन्द जिला
उत्तर. D
30. राज्य में ( 2013 SRS ) शिशु मृत्यु दर कितनी है?
(A) 61
(B) 57
(C) 41
(D) 30
उत्तर. C
31. बालक के जन्म के अवसर पर गया जाता है?
(A) सोवर
(B) बधाई
(C) धाई
(D) ये सभी
उत्तर. D
32. हरियाणा की प्रसिद्ध फिल्म ‘चन्द्रावल’ किस वर्ष में प्रदर्शित की गई?
(A) वर्ष 1986
(B) वर्ष 1974
(C) वर्ष 1980
(D) वर्ष 1960
उत्तर. D
33. मुस्लिम वर्ग ‘अजलफ’ में कौन-सी जाति शामिल नहीं है?
(A) गुर्जर
(B) मिरासी
(C) कसाब
(D) बिलोच
उत्तर. D
34. करनाल युद्ध में जीत किसकी हुई?
(A) मुहम्मद गौरी
(B) मुहम्मद शाह रंगीला
(C) नादिरशाह
(D) सिकन्दर
उत्तर. C
35. सरदार भागलसिंह का संबंध किस रियासत से था?
(A) थानेसर
(B) लाडवा
(C) हलाहर
(D) चलौड़ी
उत्तर. D
36. हरियाणा के न्यूनतम जनसंख्या वाले चार जिले बढ़ते क्रम में?
(1) महेंदगढ़ (2) फतेहाबाद
(3) रेवाड़ी (4) पंचकूला
(A) 1234 (B) 4321
(C) 2413 (D) 1324
उत्तर. B
37. भोजदेव का अभिलेख कहाँ से प्राप्त हुआ?
(A) सांपला
(B) गोहाना
(C) कुण्डली
(D) पेहोवा
उत्तर. D
38. अंतर्जातीय विवाह में शगुन राशि कितनी कर दी गई है?
(A) 50,000 रुपये
(B) 75,000 रुपये
(C) 1,01,000 रुपये
(D) 90,000 रुपये
उत्तर. C
39. महात्मा गांधी, मुहम्मद अली तथा शौकत अली के साथ रोहतक कब आए थे?
(A) 10 जनवरी, 1919 को
(B) 8 अक्टूबर, 1920 को
(C) 1 अक्टूबर, 1920 को
(D) 18 मार्च, 1920 को
उत्तर. B
40. अम्बाला मण्डल की डिवीजनल पॉलिटिकल कान्फ्रेंस, जिसमें महात्मा गांधी अली भाइयों के साथ आए थे। भिवानी में कब हुई थी?
(A) मार्च, 1918 में
(B) जून, 1920 में
(C) अक्टूबर, 1919 में
(D), अक्टूबर, 1920 में
उत्तर. D
41. 1955 में भारत सरकार द्वारा गठित राजय पुनर्गठन आयोग ने किन दो स्थानों को हरियाणा क्षेत्र में शामिल करने की सिफारिश की थी?
(A) महेन्द्रगढ़ व जींद
(B) पटियाला व हिसार
(C) पानीपत व कैथल
(D) रोहतक व गुड़गाँव
उत्तर. A
42. हरियाणा में चार नीले तथा चार लाल धागों की बुनाई, वाले खद्दर से बना बिना कली वाला घाघरा कहलाता है?
(A) धारणा
(B) खारा
(C) थारा
(D) कचारा
उत्तर. B
43. राजघाट गुरुद्वारा हरियाणा में कहाँ पर स्थित है?
(A) कुरुक्षेत्र में
(B) यमुनानगर में
(C) कैथल में
(D) भिवानी में
उत्तर. A
44. सॉफ्ट स्किल योजना कब शुरू की गई?
( A) 2002-03
(B) 2003-04
(C) 2004-05
(D) 2005-06
उत्तर. D
45. बारहवीं शताब्दी में किस चौहान शासक ने हरियाणा प्रदेश पर आक्रमण कर तोमरों को पराजित किया था?
( A) विग्रहराज चतुर्थ
(B) विग्रहराज द्वितीय
(C) अर्णोराज
(D) पृथ्वीराज चौहान
उत्तर. C
46. ‘मिण्टो रिफार्मर्ज’ कौन-से सन् में लागू हुआ था?
( A) सन् 1907
(B) सन् 1909
(C) सन् 1205
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. B
47. मेवात जिले में नूहँ के निकट मेवात की पहाड़ियों से निम्न में से कौन-सी नदी निकलती है?
( A) साहिबी
(B) इन्दौरी
(C) घग्घर
(D) मारकण्डा
उत्तर. B
48. हरियाणा राज्य में अच्छे किस्म का बासमती चावल किन जिलों में पैदा होता है?
( A) करनाल और कुरुक्षेत्र
(B) हिसार और रेवाड़ी
(C) चण्डीगढ़ और पंचकूला
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. A
49. हरियाणा में कितनी लोकसभा की सीटें अनुसूचित . जाति के लिए आरक्षित हैं?
(A) 3
(B) 5
(C)2
(D)6
उत्तर. C
50. ‘हरियाणा संवाद’ पत्रिका का संबंध किस विभाग से है?
(A) कृषि
(B) सूचना एवं लोकसम्पर्क
(C) उद्योग
(D) साहित्य अकादमी
उत्तर. B
51. हरियाणा साहित्य अकादमी की मुख्य पत्रिका कौन सी है?
(A) हरिगन्धा
(B) हरियाणा संदेश ‘
(C) कायाकल्प
(D) पाँचजन्य
उत्तर. A
52. हरियाणा के मध्य में स्थित हृदय हरियाणा कौन सा नगर है?
(A) जींद
(B) रोहतक
(C) सोनीपत
(D) करनाल
उत्तर. A
53. बाबा रामदेव के गुरु कौन हैं?
(A) आचार्य राजेंद्र
(B) स्वामी विवेकानंद
(C) आचार्य बालकृष्ण
(D) आचार्य बलदेव
उत्तर. D
54. मेरठ-क्रांति के समय मेरठ के नायब कोतवाल हरियाणा के कौन से वीर सेनानी थे?
(A) भगत सिंह
(B) शिव प्रसाद
(C) रावकृष्ण गोपाल
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. C
55. 1857 के जन आंदोलन की अग्रिम पंक्तियों में किस धरती के सपूतों व वीर सेनानियों ने आंदोलन का मोर्चा संभाला था?
(A) हरियाणा
(B) पंजाब
(C) दिल्ली
(D) मेरठ
उत्तर. A
56. अंग्रेजों द्वारा दोबारा दिाली पर अधिकार स्थापित करने में किन शासकों ने उनकी सहायता की थी?
(A) पटियाला
(B) नाभा
(C) जींद
(D) ये तीनों
उत्तर. D
57. निम्न को सुमेलित करें?
सूची-I सूची-II
A. हर्ष व पुष्यभूति वंश काका परिचय देने वाला ताम्रपत्र’ 1. पेहोवा
B. नौवीं शताब्दी का भोजदेवका अभिलेख 2. सोनीपत
C. पशुपति सम्प्रदाय से संबंधित अभिलेख 3. जगाधरी ‘ (धुन)
D. बारहखड़ी की लिखाई का प्रमाण देने वाला अभिलेख 4. सिरसा
कूट: A B C D
(A) 2 1 4 3
(B) 1 2 3 4
(C) 2 1 3 4
(D) 4 3 2 1
उत्तर. A
Tag:- HSSC Staff Nurse Question Answer In Hindi MCQ HSSC Staff Nurse Previous Papers. Multiple choice or objective Question Bank. HSSC Staff Nurse Exam.Important Questions or MCQs. MPHW Exam 10 Mock Test Papers in Hindi. GK in Hindi. Haryana General Knowledge MCQs. Staff Nurse, ANM GNM, MPHW, and Other GK. HSSC Staff Nurse Written Exam. PGI Rohtak Staff nurse exam 2020. HSSC Staff Nurse Previous Papers PDF. MPHW SI General Lab Technician VLDA Pharmacist & Other Posts Exam Old Papers. Haryana Clerk Sample Papers. एचएसएससी Haryana SSC Staff Nurse Model Papers. hssc staff nurse syllabus. hssc staff nurse question paper 2017. staff nurse exam paper pdf 2017. एचएसएससी hssc staff nurse solved paper. previous year question paper of hssc staff nurse. Haryana staff nurse paper online test. hssc staff nurse exam paper 2020. hssc staff nurse exam date 2020. HSSC Staff Nurse Question Answer In Hindi MCQ
Leave a Reply