HSSC Staff Nurse GK Question Answer In Hindi MCQ 2021

HSSC Staff Nurse GK Question Answer In Hindi MCQ. जो विद्यार्थी हरियाणा  स्टाफ नर्स की तैयारी कर रहे हैं. उन्हें काफी महत्वपूर्ण स्टडी मैटेरियल चाहिए होता है, ताकि आप की तैयारी सही ढंग से हो सके इसलिए आज हमने HSSC Staff Nurse GK Question Answer In Hindi MCQ प्रश्न और उत्तर दिए गए हैं इन प्रश्नों को आप ध्यानपूर्वक पढ़ें और यह प्रश्न और कई अन्य परीक्षाओं में पूछे जाते हैं. MPHW Current Affairs Question Paper Haryana General Knowledge GK hssc staff nurse mock test एचसीएससी स्टाफ नर्स पिछले प्रश्न पत्र online nursing test in Hindi staff nurse exam ppt questions and answers mock test hssc staff nurse previous question papers वस्तुनिष्ठ प्रश्न

 

प्रश्न. ईस्ट इंडिया कंपनी के विरुद्ध किए गए विदोह को उनकी तिथि व नेतृत्वकर्ता से सुमेलित करें?
A. जींद का विद्रोह         1. 1874 ई., प्रताप सिंह
B. बनावली का विद्रोह   2. 1835 ई., गुलाब सिंह
C. कैथल का विद्रोह.     3. 1843 ई., गुलाब सिंह, साहिब कौर, सूरज कौर
D. लाडवा का विद्रोह    4. 1845 ई., अजीत सिंह
कूट:A B C D
(A) 1 2 3 4
(B) 2 3 4 1
(D) 3 4 2 1
उत्तर. A

प्रश्न. प्रदेश में भाषा का ज्ञान कब से उत्पन्न माना जाता है?
(A) 600 ई. पू. के बाद
(B) 1000 ई. पू. के बाद
(C) 1500 ई.पू. से पहले
(D) 700 ई. के बाद
उत्तर. C

प्रश्न. बाबा सरसाईंनाथ का मेला कहाँ आयोजित किया जाता है?
(A) यमुनानगर
(B) सिरसा
(e) सोनीपत
(D) पानीपत
उत्तर. B

प्रश्न. हिन्दी के समर्थन में सत्याग्रह आन्दोलन से सबसे प्रभावित जिले थे?
(A) रोहतक, हिसार
(B) सिरसा, फतेहाबाद
(C) पंचकूला, यमुनानगर
(D) महेंद्रगढ़, रेवाड़ी
उत्तर. A

प्रश्न. महर्षि मारकंडेश्वर विवि किस शहर में स्थित है?
(A) अम्बाला
(B) कुरुक्षेत्र
(C) पानीपत
(D) हिसार
उत्तर. A

प्रश्न. बॉक्सिंग के पावर हाउस के रुप में निम्न में से कौन जाना जाता है?
(A) भिवानी बॉक्सिंग क्लब
(B) नेशनल स्टेडियम, दिल्ली
(C) बॉक्सिंग एकेडमी, हिसार
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. A

प्रश्न. हरियाणा काव्य में भक्तिकाल के किस सन्त कवि की वाणी में ठेठ हरियाणवी का प्रभाव था?
(A) गरीबदास
(B) जैतराम
(C) नित्यानन्द
(D) ये सभी
उत्तर. D

प्रश्न. भगवान श्री विष्णु का स्थायी निवास स्थान सन्निहित तीर्थ स्थल किस जिले में अवस्थित है?
(A) कैथल
(B) पानीपत
(C) फरीदाबाद
(D) कुरुक्षेत्र
उत्तर. D

प्रश्न. नीली क्रांति कृष्णा डेम कहाँ स्थित है?
(A) फरीदाबाद
(B) गुड़गाँव
(C) कुरुक्षेत्र
(D) सोनीपत
उत्तर. C

प्रश्न. हरियाणा में सर्वप्रथम राष्ट्रपति शासन कब लागू हुआ?
(A) वर्ष 1967 में
(B) वर्ष 1977 में
(C) वर्ष 1971 में
(D) वर्ष 1972 में
उत्तर. A

प्रश्न. राज्य के किस स्थान पर एक मल्टी इंटेलिजेंस स्कूल एस राधाकृष्णन स्कूल की स्थापना की जा रही है?
(A) गुड़गाँव
(B) फरीदाबाद
(C) पंचकूला
(D) भिवानी
उत्तर. D

प्रश्न. आम उत्पादन में हरियाणा का प्रथम जिला कौन-सा है?
(A) पलवल
(B) पंचकूला
(C) हिसार
(D) करनाल
उत्तर. D

प्रश्न. हरियाणा का कुल सिंचाई अधीन निवल क्षेत्र कितना है?
(A) 3,102 हैक्टेयर
(B) 4,102 हैक्टेयर
(C) 5,102 हैक्टेयर
(D) 6,102 हैक्टेयर
उत्तर. A

प्रश्न. भारत स्टार्च केमिकल लिमिटेड, यमुनानगर की स्थापना कब हुई?
(A) सन् 1936 में
(B) सन् 1937 में
(C) सन् 1935 में
(D) सन् 1938 में
उत्तर. D

प्रश्न. चेतना नामक साप्ताहिक पत्र के संपादक कौन थे?
(A) रबिन्द्रनाथ वशिष्ठ
(B) दिनेश कुमार कौशिक
(C) वीरेन्द्र कुमार आर्य
(D) कल्पेश याज्ञनिक
उत्तर. A

प्रश्न. ‘महाभारत’ के रचयिता कौन थे?
(A) पुष्पदंत
(B) मालदेव
(C) कवि सुधारू
(D) महर्षि वेदव्यास
उत्तर. D

प्रश्न. दोषपूर्ण भूराजस्वनीति के कारण 1824 ई. में अंग्रेजों के खिलाफ किन क्षेत्रों में विदोह हुआ?
(A) रोहतक
(B) हिसार
(C) गुड़गाँव
(D) सभी
उत्तर. D

प्रश्न. विलियम फ्रेजर की हत्या के षड्यंत्र में शामिल व्यक्तियों के नाम बताइए?
(A) शमसुद्दीन
(B) अन्य
(C) करीम खां
(D) सभी
उत्तर. D

प्रश्न. बलबन ने मेवातियों का विद्रोह किस प्रकार दबाया?
(A) भयंकर कत्लेआम करवाकर
(B) जंगलों को कटवाना
(C) मेवात क्षेत्र में दुर्ग बनाना
(D) उपर्युक्त सभी
उत्तर. D

प्रश्न. फिरोजशाह तुगलक ने किस मेवात सरदार को इस्लाम में दीक्षित किया?
(A) बहादुर नादिर,
(B) हसन खां
(C) A और B
(D) कोई नहीं
उत्तर. A

प्रश्न. जाट राज्य कब समाप्त हुआ?
(A) सूरजमल की मृत्यु के बाद
(B) नजीबुद्दौला के साथ दुश्मनी
(C) A और B
(D) कोई नहीं
उत्तर. A

प्रश्न. रेशमी ओढ़ना, जो कि विवाह में दुल्हन को चढ़ाया जाता है को क्या कहते हैं?
( A) डिमाच
(B) चूंदड़ी
(C) चाँद-तारा घाघरा
(D) गुमटी
उत्तर. A

प्रश्न. महावीर जयंती का मेला कुरुक्षेत्र में किस स्थान पर लगता है?
( A) पेहवा
(B) लाडवा
(C) शाहबाद
(D) कुरुक्षेत्र
उत्तर. B

प्रश्न. बाबा भुमगताह का मेला किस जिले में आयोजित होता है?
( A) रेवाड़ी
(B) महेंद्रगढ़
(C) फतेहाबाद
(D) सिरसा
उत्तर. D

प्रश्न. बाबा गूदड़ी के मेले का आयोजन किस तिथि को किया जाता है?
( A) भादो शुक्ल नवमी
(B) कार्तिक शुक्ल नवमी
(C) पोष शुक्ल नवमी
(D) फाल्गुन शुक्ल नवमी
उत्तर. A

प्रश्न. हरियाणा पर्यटन कॉर्पोरेशन द्वारा संचालित जंगल बैबलर पर्यटन स्थल की शुरूआत कब की गई?
( A) 1972
(B) 1973
(C) 1974
(D) 1975
उत्तर. C

प्रश्न. पहली महिला पर्वतारोही जिसने दो बार माउण्ट एवरेस्ट पर विजय प्राप्त की?
(A) सन्तोष यादव (रेवाड़ी)
(B) सुनीता शर्मा
(C) मल्लेश्वरी
(D) ममता खरब
उत्तर. A

प्रश्न. माउण्ट एवरेस्ट पर चढ़ने वाली ममता सौदा का संबंध हरियाणा के किस जिले से है?
(A) कैथल
(B) रोहतक
(C) कुरुक्षेत्र
(D) करनाल
उत्तर. A

प्रश्न. हरियाणा का राजकीय पक्षी कौन सा है?
(A) काला तीतर
(B) मोर
(C) तोता
(D) चिड़िया
उत्तर. A

प्रश्न. हरियाणा का सर्वोच्च साहित्य सम्मान कौन सा है?
(A) सूर सम्मान
(B) व्यास पुरस्कार
(C) अर्जुन पुरस्कार
(D).भीम पुरस्कार
उत्तर. A

प्रश्न. हरियाणा का राजकीय खेल कौन सा है?
(A) कबड्डी
(B) क्रिकेट
(C) हॉकी
(D) कुश्ती
उत्तर. D

प्रश्न. निम्न में से कौन सा स्थल एक बड़ा व्यापारिक केंद था तथा यहाँ घोड़ों का व्यापार होता था?
(A) पेहोवा
(B) थानेसर
(C) जगाधरी
(D) कुरुक्षेत्र
उत्तर. A

प्रश्न. बौद्ध ग्रन्थ दिव्यावदान में किस स्थान का उल्लेख किया गया है?
(A) अग्रोहा व रोहतक
(B) अम्बाला व जगाधरी
(C) यमुनानगर व जगाधरी
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. A

प्रश्न. पानीपत का तीसरा युद्ध 1761 में किनके बीच हुआ था?
(A) जनरल बैरम खां तथा मोहम्मद आदिल शाह के बीच
(B) मुगल शासक अकबर तथा फिरोज तुगलक के बीच
(C) अहमदशाह अब्दाली तथा मराठा शासकों के बीच
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. D

प्रश्न. गुजरीमहल हरियाणा के किस जिले में है।
(A) हिसार
(B) कुरुक्षेत्र
(C) थानेसर
(D) कोई नहीं
उत्तर. A

प्रश्न. राज्य का सर्वाधिक जनसंख्या घनत्व वाला जिला है?
(A) मेवात
(B) फरीदाबाद
(C) झज्जर
(D) गुड़गाँव
उत्तर. B

प्रश्न. विकलांग पेंशन योजना के तहत शत प्रतिशत विकलांगों को कितनी राशि प्रतिमाह पेंशन के रुप में दी जाती है?
(A) 500 प्रतिमाह
(B) 600 प्रतिमाह
(C)700 प्रतिमाह
(D) 750 प्रतिमाह
उत्तर. D

प्रश्न. कांग्रेस के 1886 ई. के अधिवेशन (कलकत्ता) में हरियाणा का प्रतिनिधित्व किसने किया था?
(A) पं. दीनदयाल शर्मा
(B) लाला मुरलीधर
(C) बालमुकुन्द गुप्त
(D) ये सभी
उत्तर. B

प्रश्न. हरियाणा सरकार द्वारा किस वर्ष को ‘बालिका शिशु वर्ष’ घोषित किया गया था?
(A) वर्ष 2005
(B) वर्ष 2006
(C) वर्ष 2007
(D) वर्ष 2008
उत्तर. B

प्रश्न. हरियाणा में सिंधु घाटी सभ्यता के निम्न में से कौन से उत्खनन स्थल सही सुमेलित हैं?
(A) मीताथल-भिवानी
(B) राखीगढ़ी-फतेहाबाद
(C) बानावली-यमुनानगर
(D) कुणाल-कुरुक्षेत्र
उत्तर. A

प्रश्न. भारत के लिए ओलम्पिक में मुक्केबाजी का अब तक का प्रथम पदक किस खिलाड़ी ने जीता?
(A) अखिल कुमार
(B) जितेंद्र कुमार
(C) राजीव त्यागी
(D) विजेंद्र कुमार
उत्तर. D

 

Tag:- HSSC Staff Nurse GK Question Answer In Hindi MCQ previous year question paper of hssc staff nurse. Staff Nurse, ANM GNM, MPHW, and Other GK. hssc staff nurse exam date 2020. Haryana SSC Staff Nurse Model Papers. hssc staff nurse solved paper. MPHW SI General Lab Technician VLDA Pharmacist & Other Posts Exam Old Papers. HSSC Staff Nurse Written Exam. hssc staff nurse syllabus. Haryana Clerk Sample Papers. hssc staff nurse question paper 2017. hssc staff nurse exam paper 2020.staff nurse exam paper pdf 2017. Haryana staff nurse paper online test.PGI Rohtak Staff nurse exam 2020. HSSC Staff Nurse Previous Papers PDF.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*