HSSC NHM CHO GK Objective Question In Hindi MCQ 2022

 HSSC NHM CHO GK  की तैयारी कर रहे हैं. उन्हें काफी महत्वपूर्ण स्टडी मैटेरियल चाहिए होता है. ताकि आपकी तैयारी सही  हो सके इसलिए इस पोस्ट में हमने HSSC NHM CHO GK Objective Question In Hindi MCQ  को आप ध्यान से पढ़ें जो प्रश्न दिए गए हैं वह पिछले वर्षों परीक्षा में पूछे जा चुके हैं, और आगे आने वाली परीक्षाओं में पूछे जाने की पूरी पूरी संभावना है. NRHM Haryana Medical Officer Exam GK Questions and Answers For Government Exam एनआरएचएम हरियाणा मेडिकल ऑफिसर Important Objective Question with Answer in Hindi GK Objective Questions In Hindi MCQ 

 

1. थानेसर स्थित शेखचिल्ली का मकबरे का निर्माण किसने करवाया?
(A) हुमायूं
(B) शाहजहाँ
(C) हर्षवर्द्धन
(D) बाबर
उत्तर. B

2. कैथल का नाम किसके नाम पर पड़ा
(A) हनुमानजी की जन्म स्थली के कारण
(B) राजा भवानी सिंह के नाम पनर
(C) राजा महेन्द्र सिंह के नाम पर
(D) छजू नामक किसान के नाम पर
उत्तर. A

3. पानीपत के संस्थापक कौन थे?
(A) आशा राम जाट
(B) अनंगपाल
(C) महाराजा दण्ड पति
(D) छजू नामक किसान
उत्तर. C

4. मीताथल से गुप्तकालीन किस राजा के सिक्के मिले हैं?
(A) चन्द्रगुप्त
(B) श्रीगुप्त,
(C) समुद्रगुप्त
(D) चन्द्रगुप्त-II
उत्तर. C

5. मीताथल से किन-किन वंशों के सिक्के प्राप्त हुए हैं?
(A) तोमर
(B) चौहान
(C) प्रतिहार
(D) इनमें से सभी
उत्तर. D

6. कुषाणकालीन मूर्तियों का केन्द्र कौन-सा था?
(A) रोहतक
(B) अम्बाला
(C) महेन्द्रगढ़
(D) कोई नहीं
उत्तर. A

7. सीसवाल संस्कृति किस जिले में फैली थी?
(A) हिसार
(B) अम्बाला
(C) झज्जर
(D) कोई नहीं
उत्तर. A

8. सिन्धु घाटी सभ्यता केन्द्र कौन-कौन से हैं?
(A) मीताथल
(B) बनावली
(C) राखीगढ़ी.
(D) इनमें से सभी
उत्तर. D

9. भारतीय विद्युत प्रशिक्षण प्रतिष्ठान कहाँ स्थित है?
( A) फरीदाबाद
(B) गुड़गाँव
(C) पानीपत
(D) यमुनानगर.
उत्तर. A

10. हरियाणा के शहरी क्षेत्रों में औसत साक्षरता प्रतिशत क्या है?
( A) 80.14%
(B) 81.14%
(C) 82.14%
(D) 83.14%
उत्तर. D

11. हरियाणा में न्यूनतम महिला साक्षरता दर वाले जिले (बढ़ते क्रम में) कौन-से हैं?
( A) रोहतक, हिसार
(B) पलवल, मेवात
(C) मेवात, पलवल
(D) हिसार, रोहतक
उत्तर. C

12. हरियाण में सबसे कम समय तक रहने वाले राज्यपाल का नाम था
( A) धर्मवीर
(B) बिरेंद्र नारायण चक्रवर्ती
(C) धनिक लाल मंडल
(D) ओमप्रकाश वर्मा
उत्तर. D

13. हरियाणा उर्दू अकादमी की स्थापना कब हुई ?
(A) 22 दिसंबर, 1985
(B) 5 दिसंबर, 1990
(C) 17 दिसंबर, 1971
(D) 12 दिसंबर, 1972
उत्तर. A

14. हरियाणा की कुल जनसंख्या में शहरी जनसंख्या प्रतिशत कितना है?
(A) 32.88 %
(B) 34.88 %
(C) 36.88 %
(D) 38.88%
उत्तर. B

15. हरियाणा में अनुसूचित जातियों में स्त्रियों की साक्षरता दर क्या है?
(A) 52.65%
(B) 54.65%
(C) 56.65%
(D) 58.65%
उत्तर. D

16. वर्ष, 1947 में सिंचाई परियोजना के अंतर्गत किस झील का निर्माण हुआ था?
(A) सुखना लेक
(B) तिलियार झील
(C) बड़खल झील
(D) खलीलपुर झील
उत्तर. C

17. हरियाणा विधानसभा के सबसे कम अवधि के विधानसभा अध्यक्ष थे
(A) राव विरेंद्र सिंह
(B) ईश्वर सिंह
(C) सतवीर सिंह कादियान
(D) कुलदीप शर्मा
उत्तर. A

18. 23 सितंबर, 1863 को राव तुलाराम की मृत्यु कहाँ हुई थी?
(A) पाकिस्तान
(B) रेवाड़ी
(C) महेंद्रगढ़
(D) काबुल
उत्तर. D

19. आदि बद्री नामक पौराणिक गाँव किस जिले में स्थित है ?
(A) जिला यमुनानगर
(B) जिला भिवानी
(C) जिला सिरसा
(D) जिला रेवाड़ी
उत्तर. A

20. गुड़गाँव के समीप स्थित ‘सराय अलावरदी’ नामक गाँव में किस मुस्लिम शासक के काल की मस्जिद विद्यमान है?
(A) अलाउद्दीन खिलजी
(B) बाबर
(C) फिरोजतुगलक
(D) हुमायूं
उत्तर. A

21. चंडीगढ़ में लोकसभा सदस्यों की संख्या कितनी है?
(A)1
(B)4
(C) 3
(D)5
उत्तर. A

22. चंडीगढ़ में 1986 में स्थापित सुखना झील वन्य – अभ्यारण्य है वह कितने किमी में फैला है?
(A) 25.42 वर्ग किमी
(B) 42.65 वर्ग किमी
(C) 35.40 वर्ग किमी
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. A

23. हरियाणा का पर्यटन स्थल ‘टिकरताल’ स्थित है
(A) मोरनी
(B) सुल्तानपुर
(C) कुरुक्षेत्र
(D) कोई नहीं
उत्तर. A

24. हरियाणा में किस जगह का पशु मेला अत्यंत प्रसिद्ध
(A) जहाजगढ़
(B) हिसार
(C) रोहतक
(D) बेरी
उत्तर. A

25. हरियाणा में कुल कितने राष्ट्रीय उद्यान हैं?
(A)1
(B)2
(C) 3
(D)4
उत्तर. B

 26. कुरुक्षेत्र में भगवान श्रीकृष्ण ने अर्जुन को भगवद् गीता का उपदेश किस वृक्ष के नीचे दिया था?
(A) पीपल
(B) नीम
(C) बरगद
(D) टीक
उत्तर. C

27. निम्न में से किस ग्रन्थ में हरियाणा के बारे में उल्लेख मिलता है?
(A) भद्रबाहुचरित एवं कथाकोश
(B) दिव्यावदान एवं मज्झिमनिकाय
(C) हर्ष चरित एवं राजतरंगिणी
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर. D

28. गोहाना क्षेत्र में किस शासक के विरुद्ध विद्रोह हुआ था?
(A) बलबन
(B) फिरोज शाह तुगलक
(C) बाबर
(D) अलाउद्दीन खिलजी
उत्तर. B

29. 1857 के आन्दोलन के समय विलियम फोर्ड कहाँ का कलेक्टर था?
(A) अम्बाला
(B) रोहतक
(C) गुड़गाँव
(D) हिसार
उत्तर. C

30. पानीपत में अक्टूबर, 1920 में पहली राजनीतिक सभा का आयोजन किसने किया था?
(A) लका उल्लाह खाँ
(B) नेकीराम शर्मा
(C) खैर मोहम्मद
(D) सूफी इकबाल
उत्तर. A

31. राज्य के किन दो जिलों में विशेष पर्यावरण न्यायालयों की स्थापना की गई है?
(A) फरीदाबाद व हिसार
(B) रेवाड़ी व महेन्द्रगढ़
(C) सिरसा व जीन्द
(D) भिवानी व यमुनानगर
उत्तर. A

32. ‘चन्दा गाँव का युद्ध कब हुआ?
(A) 1704 ई
(B) 1705 ई
(C) 1706 ई.
(D) 1707 ई.
उत्तर. D

33. राजा भगवान सिंह किस रियासत से संबंधित थे?
(A) दियालगढ़
(B) थानेसर
(C) बुफोल
(D) लाडवा
उत्तर. A

34.अहमद अली मुख्य सामंती नेता का संबंध हरियाणा के कौन-से क्षेत्र से था?
(A) फरीदाबाद
(B) पलवल
(C) रानिया
(D) फर्रूखनगर
उत्तर. D

35.बौद्ध ग्रंथ दिव्यावदान में कौन-से शहरों का उल्लेख
(A) सिरसा व फतेहाबाद
(B) नारनौल व रेवाड़ी
(C) रोहतक व अग्रोहा
(D) रोहतक
उत्तर. C

36. हरियाणा की वर्ष 2015-16 की अनुमानित जीडीपी का कितनी है?
(A) 8.0%
(B) 8.2%
(C) 8.3%
(D) 8.2%
उत्तर. B

37. भक्त व संगीतज्ञ सूरदास किसके समकालीन थे?
(A) अकबर
(B) बाबर
(C) हुमायूं
(D) औरंगजेब
उत्तर. A

38. अति प्राचीन वट-वृक्ष जिसे गीता-ज्ञान से संबंधित माना जाता है, कहाँ है?
(A) पेहोवा
(B) ज्योतिसर
(C) मानेसर
(D) अमीन
उत्तर. B

39. ‘बॉक्सिंग का पावर हाउस’ हरियाणा के किस नगर को कहा जाता है?
(A) सोनीपत
(B) रोहतक
(C) सिरसा
(D) भिवानी
उत्तर. D

40. निम्नलिखित में से कोन सी नदी हरियाणा और उत्तर प्रदेश के मध्य सीमा बनाती है?
(A) यमुना
(B) सरस्वती
(C) साहिबी
(D) घग्घर
उत्तर. A

41. राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में कौन सा नगर शामिल नहीं
(A) सोनीपत
(B) गुड़गाँव
(C) हिसार
(D) फरीदाबाद
उत्तर. C

42. Iron Man of HRYANA किसे कहा जाता था?
( A) बंसीलाल
(B) पं. नेकीराम शर्मा
(C) चौधरी छोटूराम
(D) पं. भगवत दयाल शर्मा
उत्तर. A

43. धौज झील कहाँ स्थित है ?
( A) रोहतक-हिसार मार्ग
(B) सोहना-फरीदाबाद मार्ग
(C) जींद-कैथल मार्ग
(D) अम्बाला-यमुनानगर मार्ग
उत्तर. B

44. रानी की ड्योढ़ी का निर्माण किस सन् में हुआ? 
( A) 1671
(B) 1672
(C) 1675
(D) 1679
उत्तर. C

45. चामुंडी देवी का मंदिर कहाँ स्थित है?
( A) सिरसा
(B) नारनौल
(C) फतेहाबाद
(D) रेवाड़ी
उत्तर. B

46. किस काल में मानव का निवास स्थल नदी-घाटियों, शिलाश्रय तथा गुफाएँ होती थी?
( A) निम्न पुरा-पाषाण काल
(B) मध्य पुरा-पाषाण काल
(C) उत्तर पुरा-पाषाण काल
(D) मध्य-पाषाण काल
उत्तर. B

47. कौन-से धाम को दादा-पोता मंदिर के नाम से भी जाना जाता है?
(A) खरावड़ हनुमान मंदिर
(B) किलोई शिव मंदिर
(C) कुरुक्षेत्र का महादेव मंदिर’
(D) सिद्ध शिव शनिधाम
उत्तर. D

48. बाबा मुंगीपा धाम कहाँ है?
(A) लोहारू
(B) तोशाम
(C) सिवानी
(D) भिवानी
उत्तर. B

49. राज्य स्तरीय युद्ध स्मारक का निर्माण कब किया गया?
(A) दिसंबर, 2000
(B) दिसंबर, 2002
(C) दिसंबर, 2004
(D) दिसंबर, 2006
उत्तर. C

50. गुड़गाँव नगर परिषद को नगर निगम का दर्जा कब दिया गया?
(A) वर्ष 2008
(B) वर्ष 2009
(C) वर्ष 2010
(D) वर्ष 2011
उत्तर. A

51. पहला यक्ष कौन-सा था?
(A) अरन्तुक पीपली
(B) तरन्तुक यक्ष
(C) व्यूह अरन्तुक
(D) कपिल यक्ष
उत्तर. D

52. प्राचीन भारत में राजधानी होने का गौरव किस नगर को मिला था?
(A) स्थाण्वीश्वर
(B) पानीपत
(C) पटियाला
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. A

53. पानीपत का प्राचीन नाम है?
(A) थानेश्वरः
(B) स्थाण्वीश्वर
(C) पनप्रस्थ
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. C

54. कौन से राष्ट्रीय राजमार्ग पर हिसार स्थित है?
(A) एन.एच.-10
(B) एन.एच.-5
(C) एन.एच.-12
(D) एन.एच.-15
उत्तर. A

55. यमुनानगर का पुराना नाम क्या था?
(A) दुल्लापुर
(B) रोहतक
(C) अब्दुल्लापुर’
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. C

56. रोहतक नगर की स्थापना किसने की थी?
(A) शराफाबाद
(B) छन्जू
(C) रोहताश धूम
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. C

57. जिला गुड़गाँव के खोरी नामक स्थान पर अप्रैल, मई में कौन-सा मेला लगता है?
(A) शाहचोखा खोरी मेला
(B) शिव का मेला
(C) नागपूजा मेला
(D) बाबा मस्तनाथ का मेला
उत्तर. A

58. हरियाणा सरकार ने गरीब लड़कियों के कल्याण हेतु कौन-सी योजना की घोषणा की?
(A) अपनी बेटी-अपना धन 
(B) अपनी बेटी-पराया धन
(C) पराया धन-परायी बेटी
(D) इंदिरा सहेली प्रोजेक्ट
उत्तर. A

59. हरियाणा में नई आईटी नीति किस वर्ष लागू की गई?
(A) 1998
(B) 1999
(C) 2000
(D) 2001
उत्तर. C

 

 

Tag:- NHM Haryana MLHP cum CHO Exam gk 2021 NHM Haryana CHO Exam Mock Test Papers HSSC NHM CHO GK Objective Question In Hindi MCQ NHM Haryana CHO Exam Pattern HSSC Staff Nurse GK Mcq Mock Test In Hindi PDF National Health Mission Haryana General Knowledge  HSSC NHM CHO GK Objective Question In Hindi MCQ

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*