HSSC Mock Test Canal Patwari Gram Sachiv MCQ 2021

HSSC Mock Test Canal Patwari Gram Sachiv MCQ जो विद्यार्थी नहर पटवारी ग्राम सचिव की तैयारी कर रहे हैं. उन्हें महत्वपूर्ण स्टडी मैटेरियल चाहिए होता है, ताकि आप की तैयारी सही ढंग से हो सके इसलिए आज हमने HSSC Mock Test Canal Patwari Gram Sachiv MCQ  प्रश्न और उत्तर दिए गए हैं इन प्रश्नों को आप ध्यानपूर्वक पढ़ें और यह प्रश्न  कई अन्य परीक्षाओं में पूछे जाते हैं।अगर आपके मन में कोई सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करें अगर यह टेस्ट आपको पसंद आए तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें. haryana gram sachiv gk ग्राम साचिव जीके सवाल haryana gram sachiv gk pdf haryana gram sachiv gk question haryana gk for gram sachiv pdf download haryana gk for hssc gram sachiv haryana gram sachiv work ग्राम साचीव पेपर 

 

 

1. कैथल का युद्ध कब हुआ?
(A) 1240 ई.
(B) 1241 ई.
(C) 1242 ई
(D) 1243 ई.
उत्तर. A

2. अर्जुनायन गणराज्य ने किसके साथ मिलकर कुषाणों को पराजित किया?
(A) यौधेय
(B) कुणिन्द
(C) अग्न
(D) ये सभी
उत्तर. A

3. हरियाणा में कर एकत्र करने वाले साहिबे दिवान को किस कवि लेखक ने मुसाहिब कहा है?
(A) तुलसीदास
(B) सूरदास
(C) अमीर खुसरो
(D) मीर
उत्तर. B

4. कोच को दिए जाने वाले वार्षिक अवार्ड को जिसमें दो लाख रुपये, समृति चिह्न, स्कोल, ब्लेजर, टाई और स्कार्फ दिया जाता है उस अवार्ड का नाम क्या है?
(A) एकलव्य अवार्ड
(B) महाराणा प्रताप अवार्ड
(C) रानी लक्ष्मी बाई अवार्ड
(D) वशिष्ठ अवार्ड
उत्तर. B

5. पुलिस सेवा की अधिकारी संतोष यादव का जन्म हरियाणा के किस जिले में हुआ?
(A) पानीपत
(B) रेवाड़ी
(C) हिसार
(D) कैथल
उत्तर. D

6. निम्नलिखित में से कौन सा वन्यजीव अभयारण्य अपनी सुन्दर झील के लिए प्रसिद्ध है?
(A) अबुबशहर वन्यजीव अभयारण्य
(B) भिण्डावास वन्यजीव अभयारण्य
(C) नाहर वन्यजीव अभयारण्य
(D) कलेसर वन्यजीव अभयारण्य
उत्तर. B

7. राष्ट्रीय पशु आनुवांशिकी संसाधन ब्यूरो स्थित है?
(A) फरीदाबाद
(B) करनाल
(C) गुड़गाँव
(D) हिसार
उत्तर. B

8. हरियाणा में कहाँ भ्रूण प्रत्यारोपण सुविधाओं से युक्त एक प्रयोगशाला स्थापित की गई है?
(A) हिसार
(B) जींद
(C) करनाल
(D) पंचकूला
उत्तर. A

9. देश का ऐसा पहला राज्य जहाँ वर्ष 1970 में ही सभी गाँवों का विद्युतीकरण हो गया था?
(A) पंजाब
(B) केरल
(C) हरियाणा
(D) हिमाचल प्रदेश
उत्तर. C

10. जगाधारी शहर निम्न में से किस लिए प्रसिद्ध है?
(A) हवाई अड्डा
(B) पशु रोग निदान संस्थान
(C) राष्ट्रीय दुग्ध अनुसन्धान संस्थान
(D) रेल कार्यशाला
उत्तर. C

11. हर घर हरियाली योजना की शुरूआत कब हुई?
(A) जुलाई, 2015
(B) अगस्त, 2015
(C) सितम्बर, 2015
(D) अक्तूबर, 2015
उत्तर. A

12. जनसंख्या वृद्धि की दृष्टि में हरियाणा का भारत में कौन-सा स्थान है?
(A) 9वाँ
(B) 10वाँ
(C) 11वाँ
(D) 12वाँ
उत्तर. C

13. प्रदेश का कौन-सा स्थान, अग्रेयगण की राजधानी था?
(A) रेवाड़ी
(B) सिरसा
(B) हाँसी
(D) अग्रोहा
उत्तर. A

14. किस पुस्तक में पुष्यभूति की अति प्रशंसा की गई है?
(A) हर्षचरित
(B) स्वप्नवासवदत्तम्
(C) राजतरंगिणी
(D) मेघदूतम् ।।
उत्तर. A

15. वर्ष 1916 में चौधरी छोटूराम ने रोहतक में किस साप्ताहिक का सम्पादन शुरू किया था?
(A) हिन्दू गजट
(B) सिख गजट
C) जाट गजट
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. C

16. हरियाणा की जलवायु कही जा सकती है
(A) आई
(B) आई मरुस्थलीय
C) आई तथा आई मरुस्थलीय के बीच की जलवायु
(D) Aऔर B दोनों
उत्तर. C

17. राज्य का कौन-सा जिला कपास उत्पादन में अग्रणी है?
(A) सिरसा
(B) सोनीपत
(C) पानीपत
(D) कुरुक्षेत्र
उत्तर. A

18. हथनीकुण्ड बैराज परियोजना हरियाणा के किस – जिले से सम्बन्धित है?
(A) यमुनानगर
(B) गुड़गाँव
(C) रोहतक
(D) फरीदाबाद
उत्तर. A

19. अम्बाला जिले के ट्राडायथर तथा झकरों में कौन-सा खनिज प्राप्त होता है?
(A) शोरा
(B) मार्बल
(C) रवेदार चूना
(D) मैंगनीज
उत्तर. C

20. जौ उत्पादन में जिलों को घटते क्रम में बताइए?
(1) सिरसा     (2) हिसार
(3) झजर      (4) भिवानी
(A) 3142
(B) 4132
(B) 2413
(D) 4123
उत्तर. B

21. हरियाणा के दूसरे मुख्यमंत्री कौन थे?
(A) बंसीलाल
(B) देवीलाल
(C) भगवत दयाल शर्मा
(D) राव बिरेन्द्र सिंह
उत्तर. D

22.हरियाणा की प्रमुख मौसमी नदी घग्घर का विलय होता है?
(A) सनीसा झील
(B)सतलुज नदी
(C) राजस्थान के रेगिस्तान
(D)यमुना नदी
उत्तर. C

23. पानीपत की दूसरी लड़ाई किनके मध्य हुई?
A) शेरशाह और हुमायूं
B अहमद शाह दुर्रानी और मराठा
(C) बाबर और लोधी
(D) हेमू और बैरम खान
उत्तर. D

24. राज्य की नई औद्योगिक नीति, 2011 में किस जिले में परमाणु प्लांट लगाने की योजना बनवाई गई है?
(A) फरीदाबाद
(B) गुरुग्राम
(C) पलवल
(D) जीन्द
उत्तर. B

25. हरिगन्धा क्या है?
(A) एक पौधे का नाम
(B) एक प्रकार का फल
(C) एक दूरदर्शन केन्द्र
(B) साहित्य अकादमी की मुख्य पत्रिका
उत्तर. B

26. एस.आर.एस. 2013 के अनुसार राज्य में कुल प्रजनन दर क्या है?
(A) 3.1
(B) 2.8
(C).2.5
(D) 2.2
उत्तर. D

27. तरनस खाँ किसके शिष्य थे?
(A) अचपल
(B) जोहराबाई
(C) पण्डित जसराज
(D) इनायत हुसैन
उत्तर. A

28. हरियाणा के किस जिले ममें हाई-टेक टेक्नोलॉजी पार्क स्थापित किया जा रहा है? .
(A) पलवल
(B) गुड़गाँव
(C) फरीदाबाद
(D) मेवात
उत्तर. D

29. बल्लभगढ़ में गुडईयर कम्पनी द्वारा किस वस्तु का निर्माण किया जा रहा है?
(A) टायर
(B) कार
(C) सिलाई मशीन
(D) सीमेंट
उत्तर. A

30. निम्नलिखित में से किस जगह चालक प्रशिक्षण यातायात शोध संस्थान तथा वाहन प्रशिक्षण केन्द्र स्थापित नहीं किया गया है?
(A) बहादुरगढ़
(B) रोहतक
(C) कैथल
(D) गुड़गाँव
उत्तर. D

31. ‘ज्ञानोदय’ नामक समाचार-पत्र था
(A) साप्ताहिक
(B) दैनिक
(C) मासिक
(D) त्रिमासिक
उत्तर. A

32. बिजेन्द्रसिंह बेनीवाल किस खेल से संबंधित है?
(A) वॉलीबाल
(B) एथेलेटिक्स
(C) रेसलिंग
(D) बॉक्सिंग,
उत्तर. D

33. निम्नलिखित में से किसने 2010 कॉमनवेल्थ गेम्स रेसलिंग में विश्व रिकॉर्ड बनाया?
(A) योगेश्वरदत्त
(B) बिजेन्द्रसिंह बेनीवाल
(C) बलवंत संगवाल
(D) सुशील कुमार
उत्तर. D

34. गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर कौन हैं?
(A) प्रो. दिनेश सिंह
(B) प्रो. दिनेश अग्रवाल
(C) ‘प्रो. टंकेश्वर कुमार
(D) प्रो. के.एन, पाठक
उत्तर. C

35. निम्न लिखित में से कौन-सा मुख्यमंत्री भारत के उप प्रधानमंत्री रहे हैं?
(A) देवीलाल
(B) भगवत दयाल शर्मा
(C) भजनलाल
(D) बंसीलाल
उत्तर. A

36. एशियन गेम्स-2010 में गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाले विकास कृष्ण यादव किस खेल से संबंधित है?
(A) वॉलीबाल
(B) एथेलेटिक्स
(C) बॉक्सिंग
(D) रेसलिंग
उत्तर. C

37. अम्बाला मंडल में कौन-सा जिला नहीं है?
(A) रेवाड़ी
(B) कुरुक्षेत्र
(C) यमुनानगर
(D) कैथल
उत्तर. A

38. पं. रामकृष्ण व्यास किस क्षेत्र से संबंध रखते हैं?
(A) हरियाणवी हस्तकला
(B) हरियाणवी नृत्य
(C) हरियाणवी कला
(D) हरियाणवी स्वांग .
उत्तर. D

 

 

Tag:- mock test canal patwari and gram sachiv 2019,hssc canal patwari mock test, HSSC Mock Test Canal Patwari Gram Sachiv MCQ hssc gram sachiv preparation, mock test for patwari exam Haryana,hssc mock test 2020, HSSC Mock Test Canal Patwari Gram Sachiv MCQ, hssc patwari preparation,hssc GK patwari ka online mock test free,hssc patwari quiz in Hindi,

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*