HSSC Gram Sachiv Patwari Haryana GK In Hindi MCQ

HSSC Gram Sachiv Patwari Haryana GK In Hindi MCQ – Haryana  ग्राम सचीव, पटवारी  की तैयारी कर रहे हैं. उन्हें काफी महत्वपूर्ण स्टडी मैटेरियल चाहिए होता है, ताकि आपकी तैयारी सही ढंग हो सके इसलिए इस पोस्ट में हमने HSSC Gram Sachiv Patwari Haryana GK In Hindi MCQ  को आप ध्यान से पढ़ें जो प्रश्न दिए गए हैं वह पिछले वर्षों परीक्षा में पूछे जा चुके हैं, और आगे आने वाली परीक्षाओं में पूछे जाने की पूरी पूरी संभावना है अगर आपको अन्य Exams की तैयारी कर रहे हैं. तो हमारी वेबसाइट पर पेपर मिल जाएंगे. haryana patwari gk in hindi haryana patwari gk haryana patwari gk questions नहर पटवारी के लिए हरियाण जी.के haryana patwari gk pdf  haryana gk for canal patwari पटवारी परीक्षा patwari haryana haryana gk for patwari exam  

 

 

1. फिरोजशाह तुगलक की मृत्यु कब हुई?
(A) 1385 ई.
(B) 1386
(C) 1387 ई.
(D) 1388 ई.
उत्तर. D

2. नूर मोहम्मद खाँ अपदस्थ मुख्य सामंती नेता का संबंध ‘ हरियाणा के किस क्षेत्र से है?
(A) हांसी
(B) लोहारू
(C) भटू
(D) रानिया
उत्तर. D

3. ज्योतिष मार्तण्ड समाचार पत्र कहाँ से प्रकाशित हुआ?
(A) फरीदाबाद
(B) रोहतक
(C) सिरसा
(D) गुड़गाँव
उत्तर. D

4. हरियाणा के किस स्थान से नवपाषाणयुगीन कृषक बस्तियों के प्रमाण मिले हैं?
(A)सीसवाल
(B) राखीगढ़ी
(C) बनावली
(D) मीताथल
उत्तर. A

5. बौद्ध काल में किन महाजनपदों में आधुनिक हरियाणा के भाग शामिल थे?
(A)कुरु और पाँचाल
(B) कौशाल और वज्जि
(C) सूरसेन और अवन्ति
(D) अस्मक और वत्स
उत्तर. A

6.सनातन धर्म को पूरे उत्तर भारत में लोकप्रिय बनाने में महत्त्वपूर्ण योगदान देने वाल पं. दीनदयाल शर्मा हरियाणा में कहाँ के रहने वाले थे?
(A) झज्जर
(B) कैथल
(C) हिसार
(D) जीन्द.
उत्तर. A

7. निम्न में से कौन-सी मृदा को हरियाणा में ‘घर’ एवं ‘कन्धी’ कहा जाता है?
(A) शिवालिक की मृदाएँ
(B) गिरिपादीय मृदाएँ
(C) चट्टानी तल की मृदाएँ
(D) ये सभी
उत्तर. B

8. वर्ष 2016-17 में कितने राजस्व घाटे का अनुमान है
(A) 9,557.52
(B) 12,280.35
(C) 25,115.96
(D) 16,423.58
उत्तर. B

9. ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ कार्यक्रम के तहत हरियाणा राज्य के किस मंत्रालय को नोडल मंत्रालय बनाया गया है?
(A) महिला एवं बाल विकास मंत्रालय
(B) स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय
(C) मानव संसाधन मंत्रालय
(D) सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय
उत्तर. A

10. सुमित खरांगरे का संबंध किस खेल से है।
(A) बेसबाल
(B) भारोत्तोलन 
(C) हैण्डबॉल
(D) गोलाफेंक 
उत्तर. A

11. न्यायमूर्ति दया चौधरी का जन्म हरियाणा के जिले में हुआ?
(A) पानीपत
(B) मेवात
(C) करनाल
(D) कैथल
उत्तर. B

12. एच एम टी फैक्ट्री अम्बाला जिले के किस स्थान पर स्थित है?
(A) पिंजौर 
(B) कालका
(C) नारायणगढ़
(D) मोरनी 
उत्तर. A

13. -1947 में भारत के स्वतंत्र होने के पश्चात भी हरियाणा किस भारतीय प्रान्त का भाग था?
(A) दिल्ली
(B) पंजाब
(C) उत्तर प्रदेश
(D) राजस्थान
उत्तर. B

14. हरियाणा में सीता माता का प्रसिद्ध और पुराना मंदिर कहाँ स्थित है?
(A) गुड़गाँव
(B) हिसार
(C) नारनौल
(D) रोहतक
उत्तर. A

15. निम्न का मिलान कीजिए तथा सही उत्तर का चयन कीजिए:
(A) खंडका (i) घाघरा
(B) दमन (ii) दुपट्टा
(C) पीलिया (iii) अन्तर्वस्त्र
(D) अंगी (iv) पगड़ी
उत्तर. B

16. हरियाणा में नई खेल नीति को स्वीकार किया :
(A) 15 अगस्त, 2008
(B) 21 अगस्त, 2008
(C) 26 जनवरी, 2009
(D) 2 अक्टूबर, 2008
उत्तर. A

17. हरियाणा राज्य तकनीकी शिक्षा बोर्ड का गठन हरियाणा सरकार द्वारा इस अधिनियम द्वारा किया गया है:.
(A) 2006 का हरियाणा अधिनियम संख्या 19
(B) 2007 का हरियाणा अधिनियम संख्या 19
(C) 2008 का हरियाणा अधिनियम संख्या 19
(D) 2009 का हरियाणा अधिनियम संख्या 19
उत्तर. C

18. कुरुक्षेत्र में प्रसिद्ध सर्वेश्वर महादेव मंदिर किसने बनवाया? ‘
(A) जे.के. बिरला
(B) बाबा तारकनाथ
(C) बाबा सरवरनाथ
(D) बाबा शिवगिरि
उत्तर. C

19. कुण्डली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेस-वे को कहा जाता है
(A) पूर्वी परिधीय एक्सप्रेस-वे’
(B) पश्चिमी परिधीय एक्सप्रेस-वे
(C) उत्तरी परिधीय एक्सप्रेस-वे
(D) दक्षिणी परिधीय एक्सप्रेस-वे
उत्तर. B

20. ‘हरियाणा केसरी’ के संचालक थे
(A) बनारसी दास गुप्त
(B) आत्मा राम जैन
(C) कन्हैयालाल सिंह
(D) जिया लाल जैन  
उत्तर. A

21. निम्नलिखित में से कौन-सी योजना हरियाणा राज्य सहकारी कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक द्वारा आरम्भ की गई है?
(A) ग्रामीण आवास योजना
(B) ग्रामीण भण्डारण योजना
(C) इन्दिरा आवास योजना  
(D) पशुगृह योजना
उत्तर. C

22. ‘गणगौर नृत्य’ हरियाणा के किस जिले में अधिक प्रसिद्ध है?
(A) रोहतक
(B) हिसार
(C) गुड़गाँव
(D) झज्जर
उत्तर. B

23. राजकपूर के प्रिय लेखक ख्वाजा अहमद अब्बास जन्म हरियाणा के कौन से जिले में हुआ?
(A) पानीपत
(B) नूंह
(C) हिसार
(D) कैथल
उत्तर. A

24. ऑपरेशन मुस्कान कब शुरू किया गया?
(A) 1 जुलाई, 2015
(B) 1 अगस्त, 2015
(C)1 सितम्बर, 2015
(D) 1, अक्तूबर, 2015
उत्तर. A

25. जनसंख्या की दृष्टि से हरियाणा का भारत में कौन सा स्थान है?
(A) 16वाँ
(B) 17वाँ
(C) 18वाँ
(D) 19वाँ
उत्तर. C

26. ‘ श्री धरमवीर, जो हरियाणा राज्य के पहले राज्यपाल थे, का कार्यकाल कितने दिनों का रहा?
(A) लगभग 5 महीने
(B) लगभग 7 महीने
(C) लगभग 10 महीने
(D) 1 वर्ष 3 महीने
उत्तर. B

27. राज्य सरकार द्वारा ब्लड बैंकों में किसकी जाँच अनिवार्य कर दी गई है?
(A) हेपेटाइटिस-ए
(B) हेपेटाइटिस-बी
(C) हेपेटाइटिस-सी
(D) हेपेटाइटिस-डी
उत्तर. C

28. ‘बेटी को सलाम राष्ट्र के नाम’ योजना सम्बन्धित है?
(A) निबन्ध प्रतियोगिता से
(B) खेल प्रतियोगिता से
(C) ध्वजारोहण से
(D) नौकरी पाने से
उत्तर. C

29. उर्दू मुख्यतः किस जिले में बोली जाती है?
(A) गुड़गाँव में
(B) कुरुक्षेत्र में
(C) पानीपत में
(D) पंचकूला में
उत्तर. A

30. हरियाणा के किस भाग में सर्वाधिक वर्षा होती है?
(A) दक्षिणी-पश्चिमी भाग
(B) उत्तर-पूर्वी भाग
(C) उत्तर-पश्चिमी भाग
(D) दक्षिणी-पूर्वी भाग
उत्तर. D

31. प्रदेश में मोरनी की पहाड़ियों पर किस प्रकार की मिट्टी पाई जाती है?
(A) बलुआ मिट्टी
(B) भूरे रंग की मिट्टी
(C) लैटेराइट मिट्टी
(D) बालुई चिकनी मिट्टी
उत्तर. B

32. मारकण्डा नदी की महत्त्वपूर्ण उपनदी है
(A) साहिबी
(B) टांगरी
(C) कृष्णावती
(D) दोहन
उत्तर. B

33. निम्नलिखित में से किस खेल को ओलम्पिक खेलों में शामिल किया गया है?
(A) सूकर
(B) बिलियर्ड
(C) स्क्वै श
(D) हैण्डबॉल
उत्तर. D

34. राज्य में सर्वाधिक क्षेत्र में किस सब्जी की खेती की जाती है?
(A) आलू
(B) मटर,
(C) बैंगन
(D) फूलगोभी
उत्तर. A

35. निम्नलिखित में से कौन-सी स्वदेशी गाय की प्रजाति नहीं है?
(A) गीर
(B) साहीवाल
(C) थारपारकर
(D) मुर्रा
उत्तर. D

36. बैराइट नामक खनिज राज्य के किस स्थान पर पाया जाता है?
(A) हाँसी
(B) सिरसा
(C) दादरी
(D) नारनौल
उत्तर. D

37. हरियाणा को कौन-सा जिला देश के वैज्ञानिक उपकरणों का अकेले 20% निर्यात करता है?
(A) गुड़गाँव
(B) फरीदाबाद
(C) अम्बाला
(D) भिवानी
उत्तर. C

38. वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार राज्य में महिला साक्षरता दर है
(A) 65.94 प्रतिशत
(B) 62.80 प्रति
(C) 64.80 प्रतिशत
(D) 63.80 प्रतिशत
उत्तर. A

39. उस आभूषण का नाम क्या है जो माथे के बीच लटकता हुआ पहना जाता है?
(A) काँगनी
(B) अंगूठी
(C) कड़ी
(D) बोरला 
उत्तर. D

40. हरियाणा राज्य से संसद के निम्न सदन के लिए कितनी सदस्य संख्या आबंटित है?
(A) 8
(B) 10
(C) 14
(D) 18
उत्तर. B

41. महमूद गजनवी ने थानेसर पर कब आक्रमण किया था
(A) ई. 1013 में
(B) ई. 1014 में
(C) ई. 1016 में
(D) ई. 1017 में
उत्तर. B

42. जोड़ी मिलाइए और सही विकल्प का चयन कीजिए
(A) नागरिक उड्डयन संस्थान (i) भिवानी
(B) हरियाणा पुलिस हैडक्वार्टर (ii) करनाल
(C) विद्यालय शिक्षा बोर्ड (iii) मधुबन
(D) हरियाणा पुलिस अकादमी (iv)पंचकूला
उत्तर. B

43. हरियाणा में चावल उत्पादन में प्रथम जिला कौन सा है
(A) सिरसा
(B) पानीपत
(C) महेंद्रगढ़
(D) करनाल
उत्तर. D

44. चावल उत्पादकता में हरियाणा का भारत में स्थान है
(A) 12वाँ
(B) 13वाँ
(C) 10वाँ
(D) 11वाँ
उत्तर. C

45. बाजरा उत्पादन में जिलों को घटते क्रम में बताइए?
(1) झज्जर
(2) महेन्द्रगढ़
(3) भिवानी
(4) गुड़गाँव
(A) 2341.      (B) 4321
(C) 24 13.    (D) 4123
उत्तर. A

 

HTET PRT Solved Paper 2018-19 Pdf

Tag:- HSSC Gram Sachiv Patwari Haryana GK In Hindi MCQ, Haryana current affairs 2020, Haryana GK Mock Test, Most Important For Haryana Gram Sachiv Patwari, Haryana GK Previous Year MCQ, HSSC Gram Sachiv Patwari Haryana GK In Hindi MCQ, HSSC Exam pattern for Patwari & Gram Sachiv, TOP GK MCQS HSSC GK,

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*