HSSC Gram Sachiv Multiple Choice Objective Questions In Hindi MCQ

HSSC ग्राम सचिव की तैयारी कर रहे हैं. उन्हें काफी महत्वपूर्ण स्टडी मैटेरियल चाहिए होता है. ताकि आपकी तैयारी सही ढंग हो सके इसलिए इस पोस्ट में हमने HSSC Gram Sachiv Multiple Choice Objective Questions In Hindi MCQ को आप ध्यान से पढ़ें जो प्रश्न दिए गए हैं वह पिछले वर्षों परीक्षा में पूछे जा चुके हैं. और आगे आने वाली परीक्षाओं में पूछे जाने की पूरी पूरी संभावना है अगर आपको अन्य  परीक्षाओं  की तैयारी कर रहे हैं तो हमारी वेबसाइट पर old पेपर मिल जाएंगे.  hssc canal patwari qualification hssc canal patwari exam pattern haryana canal patwari

 

प्रश्न. सतीश कुमार नरेन्द्र का संबंध कौन से खेल से है।
(A) क्रिकेट
(B) बॉक्सिंग,
(C) हॉकी
(D) जूडो
उत्तर. D

प्रश्न. हरियाणा सरकार में कई विभागों की मंत्री रह चुकी किरण चौधरी का संबंध हरियाणा के किस जिले से है।
(A) भिवानी
(B) अम्बाला
(C) करनाल
(D) कैथल
उत्तर. A

प्रश्न. बम लहरी के नाम से प्रसिद्धि पा चुके महावीर गुड्डू का जन्म कौन से जिले में हुआ?
(A) पानीपत
(B) जींद
(C) हिसार
(D) कैथल
उत्तर. B

प्रश्न. राज्य के किस जिले की जनसंख्या (2011 के अनुसार) सर्वाधिक है?
(A) अम्बाला
(B) हिसार
(C) करनाल
(D) फरीदाबाद
उत्तर. D

प्रश्न. हरियाणा की ग्रामीण जन्म दर प्रति हजार कितनी है?
(A) 23.4
(B) 22.4
(C) 21.4
(D) 20.4
उत्तर. B

प्रश्न. हरियाणा में अनुसूचित जातियों में शहर लोगों की साक्षरता दर क्या है?
(A) 75.20 प्रतिशत
(B) 75.15 प्रतिशत
(C) 75.18 प्रतिशत
(D) 75.10 प्रतिशत
उत्तर. D

प्रश्न. निम्नलिखित में से कौन-से दो शहर फिरोजशाह तुगलक ने बसाए थे?
(A) कैथल और हिसार
(B) हिसार और फतेहाबाद
(C) हिसार और फरीदाबाद
(D) हिसार और बल्लभगढ़
उत्तर. B

प्रश्न. हरियाणा का कौन-सा जिला सैनिकों का घर है?
(A) रोहतक
(B) महेन्द्रगढ़
(C) झज्जर
(D) भिवानी
उत्तर. C

प्रश्न. तराईन के द्वितीय युद्ध( 1192) में किस शासक की हार के बाद मुस्लिम शासक ने अग्रोहा क्षेत्र पर शासन किया?
(A) पृथ्वीराज षष्टम
(B) पृथ्वीराज तृतीय
(C) पृथ्वीराज द्वितीय
(D) पृथ्वीराज प्रथम
उत्तर. B

प्रश्न. वर्तमान में विधानसभा में उपाध्यक्ष का नाम बताएँ?
(A) सीमा त्रिखा
(B) संतोष यादव
(C) डॉ. कमल गुप्ता
(D) कंवरपाल
उत्तर. B

प्रश्न. पानीपत का तीसरा युद्ध कौन-से सन में हुआ ।
(A) 1763
(B) 1762
C) 1761
(D) 1760
उत्तर. C

प्रश्न. हरियाणा में सर्वाधिक साक्षरता वाला जिला कौन-सा है?
(A) फरीदाबाद
(B) पलवल
(C) मेवात
(D) गुड़गाँव
उत्तर. D

प्रश्न. अग्रोहा के टीले का उत्खनन किसके द्वारा किया गया?
(A) श्री एच.एल. श्रीवास्तव
(B) श्री बृजमोहन पाण्डे
(C) श्री जगतपति जोशी
(D) श्री राधेश्याम जोशी
उत्तर. A

प्रश्न. शीलादित्य ने राज्यवर्द्धन एवं हर्षवर्द्धन के अनुचर के . रूप में किसे भेजा
(A) चण्डी
(B) भण्डी
(C) मरण्डी
(D) कण्डी
उत्तर. B

प्रश्न. हरियाणा का ताजमहल किसे कहा जाता है?
(A) शेख चिल्ली के मकबरे को
(B) गूजरी महल को
(C) शाह विलायत के मकबरे को
(D) दीनी मस्जिद को
उत्तर. A

प्रश्न. डीला निम्नलिखित में से है
(A) वृक्ष
(B) घास
(C) पार्क
(D) पक्षी
उत्तर. B

प्रश्न. हरियाणा में पवन चक्की द्वारा सिंचित प्रमुख क्षेत्र हैं
(A) रोहतक, गुड़गाँव, करनाल
(B) हिसार, रेवाड़ी, गोहाना
(C) अम्बाला, महेन्द्रगढ़, यमुनानगर
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर. A

प्रश्न. राज्य में मत्स्य महाविद्यालय प्रस्तावित है।
(A) रोहतक

(B) रेवाड़ी
(C) हिसार
(D) करनाल
उत्तर. C

प्रश्न. पानीपत जिले के जवाहर नवोदय विद्यालय नौलाथा में बनाया जा रहा है ।
(A) प्रथम जिला ऊर्जा पार्क
(B) सोलर पावर स्टेशन
(C) न्यूक्लियर पावर स्टेशन
(D) उपरोक्त में से कोई नही
उत्तर. A

प्रश्न. हरियाणा में किस स्थान में मारुति कार निर्माण उद्योग स्थापित है?
(A) गुड़गाँव
(B) अम्बाला
(C) फरीदाबाद
(D) हिसार
उत्तर. A

प्रश्न. प्रसिद्ध चीनी यात्री ह्वेनसांग ने अपनी पुस्तक में हरियाणा के किस नगर वैभव और समृद्धि का वर्णन
किया है।
(A) थानेसर
(B) पानीपत
(C) रोहतक
(D) अम्बाला
उत्तर. A

प्रश्न.निम्नलिखित से कौन-सा कथन असत्य है?
(A) खालिमपुर शिलालेख से ज्ञात होता है कि हरियाणा में कुरु और यदु दो शक्तियाँ थीं
(B)यदुशक्ति यदुवंशी आभीरों की भादानक शाखा कही जाती है
(C)कन्नौज पर धर्मपाल का आधिपत्य हो जाने पर हरियाणा में भी धर्मपाल को राजा मान लिया गया
(D) कन्नौज में थानेसर (हरियाणा) का राज्य शामिल नहीं था
उत्तर. D

प्रश्न. हिसार शहर का नाम किसके नाम पर पड़ा 
(A) शास्वत ऋषि तथा सिरस के पेड़ के नाम पर
(B) राजा भवानी सिंह के नाम
(C) चार किले-लाहोरी, मोरी, तालिकी, नागौरी
(D) छज्जू नामक किसान के नाम पर
(A) चण्डी
उत्तर. C

प्रश्न.अप्रेल , 1966 में नए राज्य हरियाणा के गठन के लिए गठित आयोग के अध्यक्ष कौन थे?
(A) जस्टिस ए.एन. सिन्हा
(B) जस्टिस कृष्णा अय्यर
(C) जस्टिस ए.के.सेन
(D) जस्टिस जे.सी. शाह
उत्तर. D

प्रश्न. हरियाणा में लोकसभा की कितनी सीटें हैं ?
(A) 11
(B) 10
(C) 9
(D) 8
उत्तर. B

प्रश्न. सूर्य कवि के नाम से कौन जाना जाता है?
A) डॉ. सतीश कश्यप
(B) पं. लखमीचन्द
(C) पं. तुलाराम
(D) पं. नेकीराम
उत्तर. B

प्रश्न. हांसी में आसीगढ़ का किला कब बनवाया गया?
(A), 18वीं शताब्दी में
(B) तीसरी शताब्दी में
C) 12वीं शताब्दी में
(D) 15वीं शताब्दी
उत्तर. C

प्रश्न. 1892 ई. के लाहौर अधिवेशन में हिसार का प्रतिनिधित्व किस प्रसिद्ध नेता ने किया था?
(A) बालमुकुन्द गुप्त
(B) लाला मुरलीधर
(C) लाला लाजपतराय
(D) पं. दीनदयाल शर्मा
उत्तर. C

प्रश्न. वर्ष 1947 में सिंचाई परियोजना के अन्तर्गत किस झील का निर्माण हुआ था?
(A) खलीलपुर झील
(B) सुल्तानपुर झील
(C) दमदमा झील
(D) बड़खल झील
उत्तर. D

प्रश्न. गन्ना उत्पादन में हरियाणा का कौन-सा जिला अग्रणी है?
(A) जीन्द
(B) पलवल
(C) पंचकूला
(D) यमुनानगर
उत्तर. D

प्रश्न. हरियाणा में पवन चक्की के विकास में कौन-सा देश सहयोग करता है?
(A) नार्वे व रूस
(B) हॉलैण्ड व जर्मनी
(C) ब्रिटेन व नीदरलैण्ड
(D) नार्वे व नीदरलैण्ड
उत्तर. B

प्रश्न. धारूहेड़ा तथा बावल औद्योगिक स्थल स्थित है
(A) सोनीपत
(B) पानीपत
(C) रेवाड़ी
(D) पलवल
उत्तर. C

प्रश्न. जैन प्रकाश नामक समाचार पत्र कब और किसके द्वारा निकाला गया?
(A) वर्ष 1985 में जियालाल जैन द्वारा
(B) वर्ष 1955 में रघुवरदास द्वारा ।
(C) वर्ष 1995 में बनारसी दास द्वारा
(D) वर्ष 1977 में राय विजयानन्द द्वारा
उत्तर. A

प्रश्न. कौल का प्राचीन नाम क्या था?
(A) कुलुमपुन
(B) वाराह
(C) जंयत्या
(D) लोकधार
उत्तर. A

प्रश्न. राज्यवर्द्धन प्रथम के बाद इस वंश के शासन बने?
(A) नरवर्द्धन
(B) आदित्यवर्द्धन
(C) प्रभाकरवर्द्धन
(D) राज्यवर्द्धन द्वितीय
उत्तर. B

प्रश्न. हरियाणा में आर्य समाज की स्थापना कब हुई।
(A) 1877 ई. में
(B) 1878 ई. में
(C) 1880 ई. में
(D) 1879 ई. में
उत्तर. C

प्रश्न. सतनामी विद्रोह कब हुआ?
(A) 1670 ई.
(B) 1671 ई.
(C) 1673 ई.
(D) 1672 ई.
उत्तर. D

प्रश्न. बन्दा बैरागी का किसान विद्रोह कब हुआ?
(A) 1709-1712 ई.
(B) 1708-1710 ई.
(C) 1707-1709 ई.
(D) 1706-1708 ई.
उत्तर. A

प्रश्न. निम्न में से हरियाणा के किस गणराज्य का उल्लेख महाभारत के दोण पर्व में मिलता है?
(A) अग्र गणराज्य
(B) कुणिन्द गणराज्य
(C) अर्जनायन गणराज्य
(D) यौधेय गणराज्य
उत्तर. D

प्रश्न. राज्य के वर्तमान महेन्द्रगढ़ जिले में कौन सा गणराज्य विस्तृत था?
(A) अर्जुनायन गणराज्य
(B) अग्र गणराज्य
(C) कुणिन्द गणराज्य
(D) ये सभी
उत्तर. A

प्रश्न. किस भरतवंशी शासक ने हरियाणा प्रदेश से अपना विजय अभियान शुरू किया था?
(A) सूरदास
(B) अर्जुन
(C) भरत
(D) भीष्म
उत्तर. A

प्रश्न. हरियाणा के किस जिले के निकट मोरनी पहाड़ियाँ स्थित हैं?
(A) अम्बाला
(B) करनाल
(C) यमुनानगर
(D) पंचकूला
उत्तर. D

 

Haryana GK in Hindi – Objective Question Answer Mcq Pdf

Tag:- HSSC Gram Sachiv Multiple Choice Objective Questions In Hindi MCQ, hssc gram sachiv book pdf download, sample paper of gram sachiv in hssc in 2017,hssc gram sachiv previous question papers,hssc gram sachiv and canal patwari previous paper,hssc gram sachiv cut off,hssc gram sachiv syllabus,hssc gram sachiv pdf, Haryana gram sachiv practice set, HSSC Gram Sachiv Multiple Choice Objective Questions

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*