HSSC Gram Sachiv Canal Patwari 50 Question answer in hindi – जो उम्मीदवार ग्राम सचिवा, नहर पटवारी की तैयारी कर रहा है. उनके लिए आज इस पोस्ट में HSSC Gram Sachiv Canal Patwari 50 Question answer in hindi प्रश्न और उत्तर दिए गए हैं यह प्रश्न Haryana परीक्षा में पूछे जाते हैं यह प्रश्न पिछले वर्षों ग्राम सचिवा परीक्षा में पूछे गए थे. इसलिए आप इन प्रश्नों को ध्यान पूर्वक पढ़ें अगर आपको यह पोस्ट फ़ायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें. नहर पटवारी ग्राम साचिव नहर पटवारी hssc gram sachiv canal patwari 2019 hssc gram sachiv gk ग्राम साचिव gram sachiv canal patwari gram sachiv canal patwari exam date hssc patwari gk
1. राज्यवर्द्धन प्रथम की पत्नी का का नाम क्या था?
(A) अप्सरा देवी
(B) गोमती देवी
(C) सरस्वती देवी
(D) परमा देवी
उत्तर. A
2. मोहम्मद तुगलक की मृत्यु के बाद शासक कौन बना?
(A) अमीर खुसरो
(B) फिरोजशाह तुगल
(C) रजिया सुल्तान
(D) मुहम्मद गौरी
उत्तर. B
3. हरियाणा में सिंधु घाटी सभ्यता के निम्न में से कौन से उत्खनन स्थल सही सुमेलित हैं?
(A) मीताथल-भिवानी ।
(B) राखीगढ़ी-फतेहाबाद ।
(C) बानावली-यमुनानगर
(D) कुणाल-कुरुक्षेत्र ।
उत्तर. A
4. मिलान कीजिए: सूची-I
सूची-II
(a) सुमन कुन्डु 1. कुश्ती
(b) मनोज कुमार 2. हॉकी
(c) सुमन बाला 3. बॉक्सिंग
(d) दलेल सिंह रोर 1. वॉलीबॉल
कूट : A B CD
(A) 1 2
(B) 1 3 2 . 4
(C) 3. 2 4 1
(D) 4322
उत्तर. B
5. देवीशंकर प्रभाकर निम्न में से किस क्षेत्र से संबंधित है?
(A) नृत्य
(B) संगीत
(C) थियेटर
(D) सिनेमा
उत्तर. D
6. 8 अप्रैल, 1919 के दिन गाँधीजी हरियाणा में कहाँ से गिरफ्तार हुए थे?
(A) कैथल
(B) पलवल
(C) गुहला
(D) अम्बाला
उत्तर. B
7. अनकाई दलदल पाया जाता है
(A) सिरसा जिले में
(B) अम्बाला जिले में
(C) कैथल जिले में
(D) पंचकूला जिले में
उत्तर. A
8. राज्य के किन जिलों को संयुक्त रूप से धान का कटोरा कहा जाता है?
(A) रोहतक, हिसार, सिरसा, भिवानी
(B) यमुनानगर, अम्बाला, पंचकूला, करनाल
(C) कैथल, कुरुक्षेत्र, करनाल, जींद
(D) रेवाड़ी, महेन्द्रगढ़, गुड़गाँव, मेवात
उत्तर. C
9. हरियाणा कौशल विकास मिशन कब शुरू हुआ।
(A) 15 जुलाई, 2015
(B) 14 जून, 2015
(C) 15 जून, 2015 ..
(D) 14 जुलाई, 2015
उत्तर. D
10. हरियाणवी भाषा का प्रथम उपन्यास ‘झाडूफिरी” किसने लिखा था?
(A) बाबू बालमुकुन्द गुप्त
(B) राजाराम शास्त्री
(C) तुलसीदास शर्मा ‘दिनेश’
(D) विशम्भरनाथ कौशिक
उत्तर. B
11. हरियाणा राज्य में किस वर्ष ‘डॉ. अम्बेडकर मेधावी छात्र योजना’ आरम्भ की गई?
(A) वर्ष 2003-04
(B) वर्ष 2004-05
(C) वर्ष 2005-06
(D) वर्ष 2008-09
उत्तर. C
12. हरियाणा का अधिकतम भाग निम्न में से किस मृदा प्राधान्य का है?
(A) कछारी मृदा
(B) मरुस्थली मृदा
(C) रेतीली-दुम्मटी मिट्टी
(D) दुम्मटी मृदा
उत्तर. C
13. निम्न में से कौन-सा लोकनृत्य हरियाणा राज्य का
(A) बाऊल
(B) यक्षगान
(C) धमाल
(D) बिहू
उत्तर. C
14. भिवानी बॉक्सिंग क्लब की स्थापना किसने की थी?
(A) जगदीश सिंह
(B) मनोज कुमार
(C) बिजेन्द्र सिंह
(D) जसजीत कौर
उत्तर. A
15. परिणिती चोपड़ा का जन्म किस जिले में हुआ था?
(A) फरीदाबाद
(B) पंचकूला
(C) चंडीगढ़
(D) अंबाला
उत्तर. D
16. हरियाणा के निम्नलिखित दूरिस्ट कॉम्पलेक्स का मिलान कीजिए और सही विकल्प का चयन कीजिए
टूरिस्ट कॉम्पलेक्स शहर
(A) दबचिक 1. धारूहेड़ा
(B) जंगल वबलर 2. हिसार
(C) ब्ल्यू बर्ड 3. होडल
(D) मैगपाई 4. रोहतक
कूट:
A B C . D
(A) 1 5 3 2
(B) 3 1 2 5
(C) 4 3 2 1
(D) 2 1 5 3
उत्तर. B
17. जनगणना 2011 के अनुसार, हरियाणा की कुल जनसंख्या है?
(A) 1,91,72,483 व्यक्ति
(B) 2,53,51,462 व्यक्ति
(C) 2,40,82,988 व्यक्ति |
(D) 2,64,44,271 व्यक्ति
उत्तर. B
18. हरियाणा को कितने प्रशासनिक संभागों में बाँटा गया है?
(A) तीन संभाग
(B) चार संभाग
(C) छ: संभाग
(D) आठ संभाग
उत्तर. B
19. निम्न सभी का अवतरण शिवालिक पर्वतमालाओं में हुआ है, सिवाय
(A) घग्घर
(B) मरकण्डा
(C) यमुना
(D) तंगारी
उत्तर. D
20. सत कुम्भ मेला किस जिले में होता है?
(A) पिंजोर
(B) बिलासपुर
(C) कुरुक्षेत्र
(D) सोनीपत
उत्तर. D
21. राज्य में इलेक्ट्रॉनिक नगर नामक कॉम्पलेक्स की स्थापना कहाँ की जा रही है?
(A) गुड़गाँव
(B) फरीदाबाद
(C) पानीपत
(D) करनाल
उत्तर. A
22. हरियाणा को कौन सा जिला किसी भी राष्ट्रीय राजमार्ग से नहीं जुड़ा है?
(A) पानीपत
(B) यमुनानगर
(C) महेन्द्रगढ़
(D) रोहतक
उत्तर. C
23. ग्राम सेवक नामक समाचार पत्र निकाला था
(A) रविन्द्रनाथ वशिष्ठ
(B) लाल हरदेव सहाय
(C) श्यामा प्रसाद गुप्त
(D) वैशीलाल जैन
उत्तर. B
24. 11वीं योजना में राजस्व उगाही लक्ष्य का कितना प्रतिशत रहा?
(A) 88%
(B) 99%
(C) 154.3%
(D) 192.1%
उत्तर. D
25. हरियाणा राज्य की स्थापना निम्न में से किसकी सिफारिश पर की गई थी?
(A). लाल बहादुर शास्त्री
(B) इन्दिरा गांधी
(C) सरदार हुकमसिंह
(D) सर छोटूराम
उत्तर. C
26. हरियाणा विकास पार्टी के संस्थापक कौन थे?
(A) चौधरी देवी लाल
(B)चौधरी बंसी लाल
(C) चौधरी भजन लाल
(D) उपर्युक्त सभी
उत्तर. B
27. राज्य के महाधिवक्ता को कौन नियक्त करता है?
(A) राज्यपाल की सहमति पर राष्ट्रपति
(B) मुख्यमंत्री की सहमति पर राज्यपाल
(C) राज्यपाल
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. C
28. हरियाणा के निम्न में से किस जिले में बन्यीकरण हेतु विशेष ध्यान दिया जा रहा है?
(A) हिसार
(B) भिवानी
(C) जींद
(D) कुरुक्षेत्र
उत्तर. D
29. जनसंख्या घनत्व के आधार पर हरियाणा का भारत में कौन-सा स्थान है?
(A) 9वाँ
(B) 10वाँ.
(C) 11वाँ
(D) 12वाँ
उत्तर. C
30. हरियाणा की ग्रामीण मृत्यु दर प्रति हजार कितनी है?
(A) 6.6
(B) 6.7
(C) 6.8
(D) 6.9
उत्तर. B
31. हरियाणा प्रदेश का पूर्वी देशान्तर किसके मध्य स्थित है?
(A) 60°20’6″ से 80°336″
(B) 72°296″ से 73°32’1″
(C) 76°286″ से 79°35’3″..
(D) 74°278″ से 77°36’5″
उत्तर. D
32. थानेसर का प्राचीन नाम क्या था?
(A) वाराह
(B) शालुकिनी
(C) फलकीवन
(D) स्थाणुवत
उत्तर. D
33. महेन्द्रगढ़ जिले में कृषि की उन्नति के लिए कौन-सी सिंचाई परियोजना चलाई गई?
(A) लोहारू लिफ्ट सिंचाई परियोजना
(B) पश्चिमी यमुना नहर योजना
(C) जे एल एन उत्थापक सिंचाई परियोजना
(D) हथनीकुण्ड बैराज परियोजना
उत्तर. C
34. भिवानी जिले के किस स्थान पर हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड द्वारा बहुमूल्य खनिज की खोज की जा रही है?
(A) तोशाम
(B) दादरी
(C) लोहारु
(D) बवानी खेड़ा
उत्तर. A
35. निम्न में से कौन सा संस्थान कुण्डली में स्थापित किया जा रहा है?
(A) पेट्रो-केमिकल अनुसन्धान
(B) राष्ट्रीय खाद्य प्रौद्योगिकी तथा प्रबन्ध संस्थान
(C) राष्ट्रीय बॉक्सिंग संस्थान
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर. B
36. बड़खल झील किस जिले में स्थित है ?
(A) गुड़गाँव
(B) भिवानी
(C) फरीदाबाद
(D) रोहतक
उत्तर. C
37. निम्न में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?
1. DMIC (दिल्ली-मुंबई इंडस्ट्रीयल कॉरीडोर) राज्य का 66% से अधिक क्षेत्रफल आवरित करेगा।
2. लगभग 13 जिले DMIC के प्रभाव क्षेत्र में आते हैं।
3. यह हरियाणा को शामिल करते हुए चार राज्यों से गुजरता है।
(A) 1 और 3
(B)1 और 2
(C) 2 और 3
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर. A
38. निम्न में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?
1. हरियाणा की क्रुड जन्म दर 21.3 है।
2. हरियाणा की कुड मृत्यु दर 6.3 है।
कूट:
(A) केवल 1
(B) केवल दो
(C) 1 तथा 2 दोनों
(D) न तो 1 न ही 2
उत्तर. C
39. ‘नियम 134-ए’ के सम्बन्ध में क्या सही है?
1. यह गरीब छात्रों की स्कूल फीस से सम्बन्धित है।
2. इसे राज्य उच्च न्यायालय ने वैध ठहराया है।
(A) केवल 1
(B) केवल 2
(C) 1 तथा 2 दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. C
40. हरियाणा राज्य के लिए वर्ष 2015-16 के समय बजट का आकार —— करोड है।
(A) रु. 78985.87
(B) रु. 779858
(C) रु. 68985.87
(D) रु. 8898587
उत्तर. C
41. प्रसिद्ध पुस्तक पृथ्वीराज रासो किसने लिखी
(A) चंदरबरदाई
(B) सूरदास
(C) दोनों
(D) इनमें से कोई
उत्तर. A
42. थानेसर नामक नगर प्राचीन भारत के किस राजा की राजधानी था?
(A) हर्षवर्धन
(B) अशोक
(C) चन्द्रगुप्त विक्रमादित्य
(D) कनिष्क
उत्तर. A
43. समुदगुप्तकालीन सिक्के कहाँ प्राप्त हुए?
(A) तरावड़ी
(B) राखीगढ़ी
(C) मौत्ताथल
(D) बनांवली
उत्तर. C
44. सबसे पहले आर्य समाज की स्थापना हरियाणा किस जिले में हुई?
(A) सिरसा
(B) नारनौल
(C) फतेहाबाद
(D) रेवाड़ी
उत्तर. D
45. सिरसा का युद्ध कब हुआ?
(A) 22 अगस्त, 1320 ई.
(B) 22 दिसम्बर, 1320 ई.
(C) 22 अगस्त, 1319 ई.
(D) 22 दिसम्बर, 1319 ई.
उत्तर. A
46. महाभारत में नकुल द्वारा जीते गए किन क्षेत्रों का उल्लेख है?
(A) रोहतक, सिरसा
(B) मेवात, पंचकूला
(C) यमुनानगर, पलवल
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर. C
47. किस ग्रन्थ के अनुसार प्रभाकरवर्द्धन की मृत्यु होने पर रानी यशोमती राजा की चिता में स्वयं को समर्पित कर सती हो गई?
(A) मेघदूतम्
(B) हर्षचरितम्
(C) मालविकाग्निमित्रम्
(D) राजतरंगिणी
उत्तर. B
48. भिवानी जिले के किस स्थान पर हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड द्वारा बहुमूल्य खनिज की खोज की जा रही है?
(A) तोशाम
(B) दादरी
(C) लोहारु
(D) बवानी खेड़ा
उत्तर. A
49. निम्न में से कौन सा संस्थान कुण्डली में स्थापित किया जा रहा है?
(A) पेट्रो-केमिकल अनुसन्धान
(B) राष्ट्रीय खाद्य प्रौद्योगिकी तथा प्रबन्ध संस्थान
(C) राष्ट्रीय बॉक्सिंग संस्थान
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर. B
50. बड़खल झील किस जिले में स्थित है ?
(A) गुड़गाँव
(B) भिवानी
(C) फरीदाबाद
(D) रोहतक
उत्तर. C
Tag:- hssc gram sachiv study material, HSSC Gram Sachiv Canal Patwari 50 Question, mock test canal patwari, and gram sachiv 2019,hssc gram sachiv book pdf download, Haryana current affairs 2019 pdf in Hindi, HSSC Gram Sachiv Canal Patwari 50 Question, hssc patwari gk, Haryana magazine daily quiz, Haryana gk for hssc in English, Haryana current affairs 2020 in English, HSSC Gram Sachiv Canal Patwari 50 Question
Leave a Reply