HSSC GK Group D, Police, Gram Sachiv, Clerk, Canal Patwari 2021

जो उम्मीदवार ग्रुप डी, पुलिस, ग्राम सचीव, क्लर्क, नहर पटवारी की तैयारी कर रहा है. उन के लिए आज इस पोस्ट में HSSC GK Group D, Police, Gram Sachiv, Clerk, Canal Patwari प्रश्न और उत्तर दिए गए हैं यह प्रश्न HSSC GK कंपटीशन परीक्षा में पूछे जाते हैं यह प्रश्न  पिछले वर्षों हरियाणा परीक्षा में पूछे गए थे. इसलिए आप इन प्रश्नों को ध्यान पूर्वक पढ़ें अगर आपको यह पोस्ट फ़ायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें. नहर पटवारी HSSC Gram Sachiv Haryana Current GK 2019 in Hindi HSSC Junior Engineer, Patwari haryana gram sachiv gk हरियाण ग्राम साचीव youtube haryana gk for canal patwari patwari gk hssc haryana gk pdf 

 

प्रश्न. म्हारा गाँव जगमग गाँव योजना की शुरूआत कब हुई?
(A) 31 जुलाई, 2015
(B) 1 जुलाई, 20
(C) जुलाई, 2015
(D) 3 जुलाई, 2012
उत्तर. B

प्रश्न. क्षेत्रफल की दृष्टि से हरियाणा का भारत में में कौन स्थान है?
(A) 19वाँ
(B) 21वाँ
(C) 20वाँ
(D) 22वाँ
उत्तर. C

प्रश्न. पुरुष साक्षरता दर की दृष्टि से राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में हरियाणा का कौन सा स्थान है?
(A) 19वां
(B) 20वाँ
(C) 21वाँ
(D) 22वाँ
उत्तर. A

प्रश्न. निम्नलिखित में से कौन सा संस्थान हिसार में स्थित है?
(A) लाला लाजपत राय पशु विज्ञान विश्वविद्यालय
(B) भारतीय प्रबंधन संस्थान
(C) महर्षि दयानन्द विश्वविद्यालय
(D) महाराजा अग्रसेन चिकित्सा महाविद्यालय
उत्तर. A

प्रश्न. राष्ट्रीय दुग्ध अनुसंधान संस्थान हरियाणा के किस शहर में है?
(A) हिसार
(B) सोनीपत
(C) झज्जर
(D) करनाल
उत्तर. D

प्रश्न. कौन-से सिक्ख गुरु स्वयं को सच्चा बादशाह के नाम से पुकारते थे?
(A) गुरु अर्जुन देव
(B) गुरु तेग बहादुर
(C) गुरु हरगोविंद
(D) गुरु गोबिंद सिंह ‘
उत्तर. C

प्रश्न. हरियाणा से सरकार ने ‘बांझ मुक्त पशुधन’ योजना किस कार्यक्रम के तहत शुरू की?
(A) नेशनल एनिमल हसबेंडरी प्रोजेक्ट
(B) राष्ट्रीय कृषि विकास योजना
(C) गऊ सेवा आयोग
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर. B

प्रश्न. हरियाणा के हिसार जिले के अग्रोहा एवं बरवाला से प्राप्त सिक्कों से हरियाणा के किस गणराज्य के सम्बन्ध में जानकारी मिलती है?
(A) यौधेय गणराज्य
(B) अग्र गणराज्य
(C)अर्जुनायन गणराज्य
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. B

प्रश्न. कुणिन्द गणराज्य का क्षेत्र वर्तमान हरियाणा के किस जिले में विस्तृत था?
(A) हिसार
(B) रोहतक
(C) भिवानी
(D) अम्बाला
उत्तर. D

प्रश्न. सबसे कम फल व सब्जियों का उत्पादन हरियाणा के किस जिले में होता है?
(A) पलवल
(B) पंचकूला .
(C) हिसार
(D) महेन्द्रगढ़
उत्तर. D

प्रश्न. तिलपत के प्रथम युद्ध में कौन विजयी रहा।
(A) औरंगजेब की.सेना
(B) गोकुला जाट
(C) मुहम्मद गौरी की सेना
(D) महमुद गजनवी की सेना
उत्तर. A

प्रश्न. अहीर सैनिकों का विद्रोह कब हुआ?
(A) 1937 ई.
(B) 1938 ई.
(C) 1939 ई.
(D) 1940 ई.
उत्तर. D

प्रश्न. 1857 की क्रांति में तुलाराम मुख्य सामंती नेता का ‘, संबंध हरियाणा के किस क्षेत्र से है?
(A) अहीरवाल
(B) पटौदी
(C) रोपड़
(D) चौपटा
उत्तर. A

प्रश्न. पटियाला में उपलब्ध हरियाणा से संबंधित ऐतिहासिक सामग्री का विभाजन कब हुआ?
(A) सन् 1972 में
(B) सन् 1973 में
(C) सन् 1974 में
(D) सन् 1975 में
उत्तर. D

प्रश्न. 2016-17 के बजट में सिंचाई के लिए कितना बजट – आवंटित किया गया है? .
(A) 2621.92 करोड़
(B) 6189 करोड़
(C) 16824.70 करोड़
(D) 3916 करोड़
उत्तर. A

प्रश्न. निम्न में से कौन-सा खिलाड़ी हरियाणा से संबधित नहीं है?
A) बिजेन्द्रसिंह
(B) कपिल देव
C) सुशील कुमार
(D) अभिनव बिन्द्रा
उत्तर. C

प्रश्न. भाखड़ा नहर किसके निकट से हरियाणा में प्रवेश करती है?
(A) टोहाना
(B) रेवाड़ी
(C) फतेहाबाद
(D) बरवाला
उत्तर. A

प्रश्न. ‘अन्धा सफर’ उपन्यास के लेखक कौन हैं?
(A) मोहन चोपड़ा
(B) मालदेव
(C) कवि सुधारू
(D) कृष्ण मदहोश
उत्तर. D

प्रश्न. वीर घटोत्कच फिल्म कौन-से वर्ष में प्रदर्शित हुई?
(A) 1974
(B) 1975
(C) 1976
(D) 1977
उत्तर. A

प्रश्न. कांग्रेस के नागपुर में हुए वार्षिक अधिवेशन में हरियाणा प्रान्त का प्रतिनिधित्व किसने किया था ?
(A) सरदार बूटासिंह
(B) लाला उग्रसेन
(C) बाबू श्यामलाल
(D) पण्डित नेकीराम शर्मा
उत्तर. B

प्रश्न. पटौदी के निकट कौन-सी नदी साहिबी नदी में मिल जाती है?
(A) कृष्णावती
(B) दोहन
(C) इन्दौरी
(D) मारकण्डा
उत्तर. C

प्रश्न. हांसी और तरारी किला 12वीं शताब्दी में किस शासक ने बनवाया?
(A) शेरशाह
(B) अहमद शाह दुर्रानी
(C) हेमू
(D) पृथ्वीराज चौहान
उत्तर. D

प्रश्न. एशिया की सबसे बड़ी पेपर मिल BILT हरियाणा में कहाँ स्थित है?
(A) अंबाला
(B) यमुनानगर
(C) सोनीपत
(D) करनाल
उत्तर. B

प्रश्न. निम्न में से कौन-सा नृत्य स्त्रियों द्वारा किया जाता है?
(A) मंजीरा नृत्य
(B) लूर नृत्य
(C) डमरी नृत्य
(D) तीज डांस
उत्तर. D

प्रश्न. हरियाणा में कितने उपमंडल है?
(A) 62
(B) 58
(C) 55
(D) 52
उत्तर. A

प्रश्न. पानीपत की दूसरी लड़ाई कौन से सन् में लड़ी गई?
(A) 15006
(B) 1526
(C) 1536
(D) 1556
उत्तर. D

प्रश्न. राज्य के किस जिले में बाजरा का सर्वाधिक उत्पादन होता है?
(A) झज्जर
(B) भिवानी
(C) रोहतक
(D) हिसार
उत्तर. B

प्रश्न. निम्न में से किसे ‘वीरेन्द्र नारायण चक्रवर्ती नहर भी कहा जाता है?
(A) जुई नहर योजना
(B) लोहारू उत्थान योजना
(C) भिवानी उत्थान योजना
(D) नरवाना परियोजना
उत्तर. B

प्रश्न. करण के किले के अवशेष किस स्थान से प्राप्त हुए हैं?
(A) मीताथल
(B) थानेसर .
(C) कालायत
(D) पिंजौर
उत्तर. B

प्रश्न. किस काव्य के अनुसार कन्नौज शासक यशोवर्मा ने दिग्विजय अभियान चलाया तथा कुरुक्षेत्र का दर्शन कर अयोध्या चला गया?
(A) गउडवहो
(B) राजतरंगिणी
(C) हर्षचरित
(D) हेनसांग की पुस्तक सी यू की
उत्तर. A

प्रश्न. हरियाणा राज्य बीज प्रमाणीकरण संस्था का मुख्यालय कहाँ स्थित है?
(A) पंचकूला
(B) करनाल
(C) हिसार
(D) रोहतक
उत्तर. A

प्रश्न. हरियाणा सरकार द्वारा चलाई गई ‘लैम्प सेविंग स्कीम’ है
(A) बीपीएल परिवारों के बीच सी एफ एल वितरित करना
(B) सौर ऊर्जा उपकरणों का प्रयोग
(C) पवन ऊर्जा संयन्त्र लगाना
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर. A

प्रश्न. हर्षवर्द्धन की मृत्यु कब हुई थी?
(A) 647 ई
(B) 648 ई.
(C) 649 ई.
(D) 650 ई.
उत्तर. A

प्रश्न. ज्वार उत्पादन में जिलों के घटते क्रम को दर्शाएं?
(1) रोहतक
(2) झजर
(3) पलवल
(4) सोनीपत
(A) 1243 (B) 4321
(C) 2413 (D) 4 123
उत्तर. A

प्रश्न. हरियाणा के पहले हिंदी समाचार-पत्र ‘जैन प्रकाश के संपादक कौन थे?
(A) सावरमल जैन
(B) हरबंस लाल जैन
(C) उदयभान जैन
(D) जियालाल जैन
उत्तर. D

प्रश्न. श्रीमद्भागवत टीका के रचयिता कौन थे?
(A) रामचन्द्र
(B) दत्तं कवि
(C) श्रीधर
(D) हरद्वारी लाल
उत्तर. C

प्रश्न. महाभारत का प्रसिद्ध युद्ध प्रदेश में किस स्थान पर लड़ा गया?
(A) पानीपत
(B) कुरुक्षेत्र
(C) झज्जर
(D) बल्लभगढ़
उत्तर. B

प्रश्न. घग्घर द्वारा निर्मित बाढ़ का मैदान कहलाता है?
(A) नैली
(B) बेट
(C) वैली
(D) जेली
उत्तर. A

प्रश्न. कलेसर को किस वर्ष राष्ट्रीय पार्क घोषित किया गया?
(A) वर्ष 2000 में
(B) वर्ष 2002 में
(C) वर्ष 2003 में
(D) वर्ष 2004 में
उत्तर. C

प्रश्न. निम्नलिखित में से 1857 के भारतीय विद्रोह के हरियाणा से प्रमुख नेता कौन थे?
(A) लाला श्याम लाल
(B) हीरा सिंह
(C) बाबू दयाल शर्मा
(D) राव तुलाराम
उत्तर. D

प्रश्न. निम्नलिखित में से कौन सा जिला हरियाणा में सबसे बड़ा है?
(A) अंबाला
(B) पानीपत
(C)करनाल
(D) भिवानी.
उत्तर. D

प्रश्न. हरियाणा की किस नदी के तट पर रेणुका, किशाऊ और लखवार व्यासी बाँध का निर्माण किया गया?
(A) यमुना
(C) घग्गर
(C) तंगरी
(D) कोई नहीं
उत्तर. A

प्रश्न. हरियाणा के वर्तमान राज्यपाल का नाम बताएं।
(A) भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ।
(B) जगन्नाथ पहाड़िया
C) नजीब जंग
(D) श्री कप्तान सिंह सोलंकी
उत्तर. D

प्रश्न. किस पुरस्कार के विजेता को हरियाणा राज्य परिवहन की बसो में निःशुल्क यात्रा की सुविधा प्रदान की गई है?
(A) भीम पुरस्कार
(B) हरियाणा साहित्य रत्न
(C) जननायक देवीलाल पुरस्कार ।
(D) मुख्यमंत्री पुरस्कार
उत्तर. A

प्रश्न. हरियाणा के किस जिले में महिला जनसंख्या सर्वाधिक है?
(A) फरीदाबाद
(B) हिसार
(C) करनाल
(D) महेन्द्रगढ़
उत्तर. A

प्रश्न. निम्नलिखित में से किस योजना का संबंध महिल महिलाओं से है।
(A) वन्दे मातरम योजना
(B) फेयर प्ले स्कॉलरशिप
(C) अम्बेडकर सुरक्षा योजना
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर. A

प्रश्न. वर्ष 2016-17 में हरियाणा का प्लान बजट कितना है।
(A) 25,243,46.
(B) 69,140.29
(C) 88,781.96
(D) 40,256.21
उत्तर. C

प्रश्न. करनाल में कैम्प कोर्ट की शुरूआत कब हुई?
(A) नवम्बर, 1998
(B) दिसम्बर, 1998
(C) नवम्बर, 1997
(D) जनवरी, 1998
उत्तर. A

प्रश्न. हरियाणा में अनुसूचित जातियों में स्त्रियों की साक्षरता दर क्या है?
(A) 58.65 प्रतिशत
(B) 57.65 प्रतिशत
(C) 59.65 प्रतिशत.
(D) 56.65 प्रतिशत
उत्तर. D

प्रश्न. रामरा को प्राचीन काल में किस नाम से पुकारा जाता था?
(A) रामहृय
(B) वाराह
(C) कुलुमपुन
(D) कपिला
उत्तर. A

प्रश्न. नरवर्द्धन के पश्चात इस वंश का शासक कौन बना?
(A) आदित्यवर्द्धन
(B) राज्यवर्द्धन प्रथम
(C) हर्षवर्द्धन
(D) प्रभाकरवर्द्धन
उत्तर. B

प्रश्न. मोहम्मद तुगलक की मृत्यु कब हुई?
(A) 1351 ई.
(B) 1355 ई.
(C) 1352 ई.
(D) 1353 ई.
उत्तर. A

 

HTET PRT Solved Paper 2018-19 Pdf

Tag:- HSSC GK Group D, Police, HSSC GK, Gram Sachiv, Clerk, Canal Patwari, Haryana Questions, gram sachiv use sambandhit question, Haryana  for hssc exam, India gk for hssc exam,hssc Haryana mcq, HSSC GK, Haryana objective questions, Haryana ke gk question,

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*