Hssc Gk Questions In Hindi Mcq Haryana

Hssc Gk Questions In Hindi Mcq Haryana – Haryana GK In Hindi with Quiz Haryana gk in Hindi download Haryana Current Affairs and download the Haryana GK PDF HARYANA POLI E | HTET | ALL HSSC EXAMS Haryana Current Affairs for HSSC, Haryana Current GK 

 

1. भोजराज का अभिलेख कहाँ पर प्राप्त हुआ?
(A) पेहोवा
(B) महम
(C) करनाल
(D) अम्बाला
उत्तर. A

2. वह कौन-सा शहर है जहाँ श्रवण ने अपने माता-पिता . से किराया मांग लिया था?
(A) पानीपत
(B) सोनीपत
(C) यमुनानगर
(D) भिवानी
उत्तर. C

3. समुदगुप्त के समय सोने का सिक्का कहाँ प्राप्त हुआ?
(A) जगाधरी
(B) रोहतक
(C) असन्ध
(D) कोई नहीं
उत्तर. A

4. डयूबोजन को जागीर में कौन-सा क्षेत्र मिला?
(A) पलवल
(B) महम
(C) झज्जर
(D) भिवानी
उत्तर. A

5. नाथपंथी संप्रदाय का प्रमुख स्थल कौन-सा है?
(A) अस्थल बोहर
(B) रोहतक
(C) झज्जर
(D) कोई नहीं
उत्तर. A

6. हरियाणा के कौन-से मुख्यमंत्री आदमपुर (हिसार) के रहने वाले थे?
( A) बंसीलाल
(B) देवीलाल
(C) भजनलाल
(D) मनोहरलाल
उत्तर. C

7. भिवानी में रेल लाइन बिछाने का कार्य कब शुरू किया गया?
( A) 1880
(B) 1881
(C) 1882
(D) 1893
उत्तर. B

8. कानोंट दरवाजे का निर्माण किसने करवाया?
( A) राव तुलाराम
(B) राव तेज सिंह
(C) राव नन्दराम
(D) राव वीरेंद्र सिंह
उत्तर. C

9. हिसार जिले में स्थित जहाज कोठी किसने बनवाई?
( A) जॉर्ज थॉमस
(B) जॉर्ज टॉमस रॉ
(C) जॉर्ज फर्नाडीस
(D) जॉर्ज बुश
उत्तर. A

10. हरियाणा के विभिन्न पुरातात्विक स्थलों की खुदाई में प्राप्त मुद्रांक में से अधिकांश मुद्रांक किस जिले के संग्रहालय में हैं?
( A) रोहतक
(B) हिसार
(C) झज्जर
(D) सोनीपत
उत्तर. C

11. चिट्य मंदिर को किसकी तपोस्थली होने का गौरव भी प्राप्त?
(A) गंगानंद गिरी
(B) मस्तनाथ
(C) गोपाल गिरि
(D) कपिल पुरी सहगल
उत्तर. A

12. पेपर मिल्स कहाँ पर स्थित है?
(A) खाड़ी
(B) धारूहेड़ा
(C) फरीदाबाद
(D) गुरुग्राम
उत्तर. B

13. मातूराम का जन्म कहाँ पर हुआ था?
(A) हांसी (हिसार)
(B) टोहाना (फतेहाबाद)
(C) सांघी (रोहतक)
(D) उचाना (जींद)’
उत्तर. C

14. जैनेन्द्र जैन गुरुकुल की स्थापना कब हुई?
(A) 21 फरवरी, 1926
(B) 21 फरवरी, 1927
(C) 21 फरवरी, 1928
(D) 21 फरवरी, 1929
उत्तर. D

15. दूसरा यक्ष कौन-सा है?
(A) कपिल यक्ष
(B) बहर यक्ष
(C) तरन्तुक यक्ष
(D) व्यूह अरन्तुक
उत्तर. C

16. हरियाणा सरकार द्वारा…..के समीप स्थित काला अम्ब (काला आम वृक्ष ) स्थान को युद्ध नायक स्मारक के रूप में विकसित किया जा रहा है?
(A) सोनीपत
(B) कुरुक्षेत्र
(C) पानीपत
(D) करनाल
उत्तर. C

17. हड़प्पा सभ्यता स्थल बनावली को फतेहाबाद, हरियाणा से खुदाई में किसने निकाला?
(A) डी. आर. साहनी
(B) आर. एस. विष्ट
(C) आर. डी. बैनर्जी
(D) जेपी जोशी
उत्तर. B

18. किस भू-गर्भित काल में हरियाणा राज्य में नदी, नाले, पहाड़ आदि का सुचारु रूप से निर्माण हुआ?
(A) ओजोइक काल
(B) पेलेजोइक काल
(C) मेसोजोइक काल
(D) केनेजोइक काल
उत्तर. C

19. अरावली की पहाड़ियां हरियाणा के किस क्षेत्र में स्थित हैं?
(A) मेवात
(B) कुरुक्षेत्र
(C) सिरसा
(D) हिसार
उत्तर. A

20. डॉ. जसवीर सिंह ने अपनी किस पुस्तक में हरियाणा – को मुख्य रूप से आठ भागों में विभाजित किया है?
(A) एन एग्रीकल्चर ज्योग्राफी ऑफ हरियाणा
(B) क्लाइमेट ऑफ हरियाणा
(C) ग्रीन हरियाणा
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. A

21. हरियाणा में किस सब्जी का सर्वाधिक उत्पादन होता है?
(A) फूलगोभी
(B) प्याज
(C) आलू
(D) टमाटर
उत्तर. C

22. मुर्रा भैंसों को हरियाणा में क्या कहा जाता है?
(A) ताँबा
(B) चांदी
(C) ‘A’ और ‘B’ दोनों
(D) काला सोना
उत्तर. D

23. निम्नलिखित में से कौन-सा खनिज हरियाणा में नहीं पाया जाता?
(A) अभ्रक ‘
(B) मैंगनीज
(C) मोनाजाइट
(D) कायनाइट
उत्तर. C

24. निम्न में से कहाँ शाहबाद सहकारी चीनी मिल स्थापित है?
(A) जीन्द
(B) कुरुक्षेत्र
(C) कैथल
(D) हिसार
उत्तर. B

25. भूपिन्द्रा सीमेंट फैक्ट्री सूरजपुर स्थित है?
(A) फरीदाबाद
(B) सोनीपत
(C) अम्बाला
(D) पलवल
उत्तर. C

26. हरियाणा में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर फूड स्थित है?
(A) बल्लभगढ़ (फरीदाबाद)
(B) मंजियाना (सिरसा)
(C) सेमल (पलवल)
(D) गोहाना (अम्बाला)
उत्तर. B

27. हरियाणा में कितने ‘मत्स्य स्वास्थ्य सुरक्षा केन्द्र’ हैं ?
(A) 10
(B) 15
(C) 20
(D) 25
उत्तर. C

28. हिसार की राजीव गाँधी तापीय विद्युत परियोजना किसके द्वारा निर्मित है?
(A) रिलायंस ऊर्जा लिमिटेड
(B) एच पी जी सी एल.
(C) जिन्दल ग्रुप
(D) विजेन प्राइवेट लिमिटेड
उत्तर. A

29. रेल कार्यशाला एवं कई अन्य उद्योगों हेतु प्रसिद्ध जगाधारी शहर हरियाणा के किस जिले में स्थित है?
(A) रोहतक
(B) यमुनानगर
(C) फरीदाबाद
(D) रेवाड़ी
उत्तर. B

30. हरियाणा के किस जिले से भारतीय सेना हेतु 75% कम्बलों की आपूर्ति की जाती है?
(A) रेवाड़ी
(B) फरीदाबाद
(C) पानीपत
(D) जीन्द
उत्तर. C

31. मदीना पुरास्थल का उत्खनन किसके नेतृत्व में हुआ था?
(A) डॉ. मनमोहन कुमार
(B) डॉ. उदयवीर सिंह
(C) डॉ. सूरजभान
(D) एल.एस.राव
उत्तर. A

32. हर्ष राज्याभिषेक, उपाधि ‘राजपुत्र’ व उपनाम शीलादित्य धारण करके थानेसर-कन्नौज का राजा कब बना?
(A) 610 ई
(B) 611 ई.
(C) 613 ई.
(D) 612 ई.
उत्तर. D

33. कपिल आश्रम कहाँ स्थित है?
(A) वस्थली, कुरुक्षेत्र
(B) दुबलधन, रोहतक
(C) कलायत, जीन्द
(D) बाघोत महेन्द्रगढ़
उत्तर. C

34. रेवाड़ी का नाम किसके नाम पर पड़ा?
(A) राजा महेन्द्र सिंह के नाम पर
(B) पाँच कूप (झरने) के नाम पर
(C) जयंती देवी के नाम पर
(D) राजा रेवत ने रेवती को दान दिया
उत्तर. D

35. बहादुरगढ़ शहर की स्थापना किसके द्वारा की गई?
(A) राठी जाटों द्वारा
(B) अनंगपाल
(C) झजु जाट
(D) छजू नामक किसान
उत्तर. A

36. बौद्ध धर्म का प्रसिद्ध केन्द्र कौन-सा है?
(A) जगाधरी
(B) सुध
(C) चरखी दादरी
(D) A और B
उत्तर. B

37. लाहौर षड्यंत्र केस में क्रांतिकारियों का वकील कौन ‘था?
(A) लाला श्याम लाल एडवोकेट
(B) लाल रामकिशन गुप्त
(C) श्यामलाल सत्याग्रही
(D) बाबू आनंदस्वरूप
उत्तर. A

38. वह योगी कौन-सा है जिसने क्षमादान को ठुकरा दिया?
(A) महेशनाथ
(B) योगी चंद्रनाथ
(C) पूर्णनाथ
(D) कोई नहीं
उत्तर. B

39. वह कौन-सा कामरेड है जिसने लॉर्ड इरविन को मारने वाले बम्ब के निर्माण में सहयोग दिया?
(A) लछमनदास
(B) मांगेराम वत्स
(C) लेखराम
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. A

40. जाट हाई स्कूल के संस्थापक कौन हैं?
(A) बलदेव सिंह
(B) देवीलाल
(C) भरत सिंह
(D) मानसिंह
उत्तर. A

 

 

 

Tag:- हरियाणा सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर haryana gk 1500 questions in hindi haryana gk for hssc हरियाणा सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर pdf हरियाणा सामान्य ज्ञान 2021 haryana gk pdf download in hindi 2020 हरियाणा सामान्य ज्ञान 2020 haryana gk online test Hssc Gk Questions In Hindi Mcq Haryana