HSSC Canal Patwari Gram Sachiv Exam GK 100 MCQ

एचएसएससी नहर पटवारी ग्राम सचिवा परीक्षा जीके 100 एमसीक्यू – एचएसएससी नहर पटवारी की तैयारी कर रहे हैं. उन विद्यार्थी को महत्वपूर्ण स्टडी मैटेरियल चाहिए होता है. ताकि उन विद्यार्थियों की  तैयारी सही से हो सके इसलिए आज हमने HSSC Canal Patwari Gram Sachiv Exam GK 100 MCQ  दिए हैं. जिस से आप की तैयारी अच्छे से हो सके.

 

प्रश्न. Gurugram में बनने वाले राजीव गांधी अक्षय ऊर्जा पार्क की लागत कितनी है?
(A) 1.75 करोड़
(B) 1.85 करोड़
(C) 1.70 करोड़
(D) 1.87 करोड़
उत्तर. D

प्रश्न. हरियाणा में सबसे अधिक फल व सब्जियाँ किस जिले में उत्पादित की जाती है?
(A) पलवल
(B) पंचकूला
(C) सिरसा
(D) भिवानी
उत्तर. C

प्रश्न. हरियाणा में सेनेटरी उद्योग किस स्थान पर विकसित हुआ है?
(A) बहादुरगढ़
(B) कुण्डली
(C) समालखा
(D) होडल
उत्तर. A

प्रश्न. संगमरमर मुख्यत: हरियाणा के किस जिले में पाया जाता है?
(A) गुड़गाँव
(B) महेन्द्रगढ़
(C) रोहतक
(D) हिसार
उत्तर. B

प्रश्न. वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार,हरियाणा के किस जिले की जनसंख्या सर्वाधिक है।
(A) फरीदाबाद
(B) हिसार
(C) भिवानी
(D) गुड़गाँव
उत्तर. A

प्रश्न. राज्यवर्द्धन द्वितीय की माता का नाम क्या था?
(A) यशोमती
(B) चन्द्रप्रभा
(C)अप्सरा देवी
(D) महासेन गुप्ता
उत्तर. A

प्रश्न. विभाजन के पश्चात् पंजाब का पूर्वी न्यायालय स्थापित किया गया था?
(A) दिल्ली में
(B) चंडीगढ़ में
(C) शिमला में
(D) लाहौर में
उत्तर. D

प्रश्न. हरियाणा राज्य में विविध प्रवासी पक्षियों के दर्शन हेतु निम्न में से कौन-सी झील प्रसिद्ध है?
(A) कोटला
(B) खालीपुर
(C) सुल्तानपुर
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. C

प्रश्न. पेहोवा मेला हरियाणा के किस जिले में आयोजित होता है?
(A) सिरसा
(B) कुरुक्षेत्र
(C) करनाल
(D) पानीपत
उत्तर. B

प्रश्न. निम्न में से हरियाणा का कौन-सा लोक नृत्य प्राचीनतम है? 
(A) घूमर
(B) सांग
(C) खोरिया
(D) धमाल
उत्तर. B

प्रश्न. चौधरी छोटूराम एक ‘
(A) किसान नेता थे।
(B) कवि थे।
(C) स्वतंत्रता सेनानी थे।
(D) खिलाड़ी थे।
उत्तर. A

प्रश्न. फतेहाबाद नाम किस के नाम पर पड़ा?
(A) बाबा फतेहचन्द के नाम पर
(B) राजा भवानी सिंह के नाम
(C) तारावती राजनी के पुत्र रोहताश के नाम पर
(D) छजू नामक किसान के नाम पर
उत्तर. A

प्रश्न. रेवाड़ी नगर के संस्थापक का नाम क्या था?
(A) राजा रोहताश भ्रमू
(B) राजा भवानी सिंह
(C) झजु जाट
(D) करमपाल
उत्तर. D

प्रश्न. तिलपत का प्रथम युद्ध किसके मध्य हुआ?
(A) औरंगजेब और गोकुला जाट
(B) औरंगजेब और हेमचन्द्र (हेमू)
(C) मोहम्मद गौरी व पृथ्वीराज चौहान
(D) मुहम्मद गौरी व गयासुद्दीन तुगलक
उत्तर. A

प्रश्न. हरियाणा की सीमा कितने राज्यों को स्पर्श करती है?
(A)5
(B) 4
(C)3
(D)6
उत्तर. A

प्रश्न. महान ग्रन्थ भगवत्गीता का अवतरण किस युद्ध मैदान में हुआ?
(A) कुरुक्षेत्र
(B) सोनीपत
(C) पानीपत
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. A

प्रश्न. हरियाणवी रामायण की रचना की थी?  
(A) खुदाबक्श अहमद ने
(B) मोहम्मद अफजल ने
(C) नूर मोहम्मद ने
(D) गुलाम-नलिनी नेहै।
उत्तर. A

प्रश्न. हरियाणा राज्य सरकार ने भू.पू. सैनिकों अथवा बहादुर शहीदों, जिन्होंने प्रथम तथा द्वितीय विश्व युद्ध में भाग लिया था, की विधवाओं के लिए। पेंशन राशि में बढ़ोतरी 23 सितम्बर, 2015 को की है। पेंशन में बढ़ोतरी की यह राशि है?
(A) रु. 1,500
(B) रु. 1,000
(C) रु. 2,000
(D) रु. 2,500
उत्तर. A

प्रश्न. पंचायती राज संस्थान में चुनाव के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता निर्धारित करने के लिए हरियाणा राज्य विधानसभा ने हरियाणा पंचायती राज संशोधन विधेयक 2015 पारित किया?
(A) 10 सितम्बर, 2015 को
(B) 1 सितम्बर, 2015 को
(C) 10 अक्टूबर, 2015 को
(D) 7 सितम्बर, 2015 को
उत्तर. D

प्रश्न. निम्नलिखित में से कौन-से जिले में कॉपर की प्रचुरता है?
(A) महेन्द्रगढ़ ।
(B) करनाल
(C) हिसार
(D) रेवाड़ी
उत्तर. A

प्रश्न. हरियाणा का उच्च न्यायालय कहाँ कार्यरत है?
(A) पटियाला
(B) चण्डीगढ़
(C) सिरसा
(D) गुड़गाँव
उत्तर. B

प्रश्न. खेलों के क्षेत्र में बहादुर सिंह का नाम संबंधित है ?
(A) कुश्ती
(B) शोट-पुट’
(C) बॉक्सिंग
(D) पॉल-वोल्ट
उत्तर. B

प्रश्न. भारत की किस दिशा में हरियाणा राज्य स्थित है?
(A) उत्तर-पूर्व
(B) उत्तर-पश्चिम
(C) दक्षिण-पूर्व
(D) दक्षिण-पश्चिम
उत्तर. B

प्रश्न. चिलचिला वन्यजीव अभयारण्य किस जिले में स्थित है? 
(A) गुड़गाँव
(B) हिसार
(C) पानीपत
(D) कुरुक्षेत्र
उत्तर. D

प्रश्न. सरस्वती वन्य जीव अभयारण्य का दूसरा नाम क्या है?
(A) बीर शिकारगाह
(B) कालेसर जंगल
(C) भूरसैयदिया
(D) सिओनसर
उत्तर. D

प्रश्न. अग्रोहा हरियाणा में कहाँ स्थित है?
(A) दिल्ली
(B) दिल्ली-हिसार राज मार्ग
(C) दिल्ली-हिसार राष्ट्रीय राजमार्ग
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. C

प्रश्न. हरियाणा को प्रशासनिक रूप से चार खंडों में बाँटा हुआ है निम्न में से कौन-सा खंड नहीं है?
(A) पानीपत
(B) गुड़गाँव
(C) रोहतक
(D) अंबाला
उत्तर. A

प्रश्न. जाट-गजट समाचार-पत्र प्रकाशित किया था?
(A) कन्हैया लाल
(B) पं. शर्मा
(C) बालमुकुन्द गुप्त
(D) छोटूराम
उत्तर. D

प्रश्न. निम्न का मिलान कीजिए?
सूची-1 सूची-II संस्थास्थान
(A) राष्ट्रीय खाद्य प्रौद्योगिकी संस्थान 1. रोहतक
(B) भारतीय कॉर्पोरेट मामलों का संस्थान 2. मुरथल
(C) राज्य फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान 3. IMT, मानेसर
(D) केन्द्रीय प्लास्टिक अभियांत्रिकी , 4. कुन्डली एवं तकनीकी संस्थान

कूट:  A   B   C    D
(A)   2    4   1    3
(B)  4    1   3    2
(C)  1    1    4     3
(D) 4   3    1     2
उत्तर. D

प्रश्न. निम्न में से कौन-सा कथन बॉक्सर बिजेन्द्र कुमार बेनीवाल के संबंध में सत्य है?
(A) 2010 कॉमनवेल्थ में रजत पदक जीता
(B) 2010 कॉमनवेल्थ गेम्स में विश्व रिकॉर्ड बनाया
(C) बीजिंग ओलम्पिक 2008 में कांस्य पदक जीता
(D) 2012 ओलम्पिक में कांस्य पदक जीता
उत्तर. C

प्रश्न. हरियाणा नागरिक उड्डयन एवं पर्यटन मंत्री कौन है?
(A) नरबीर सिंह
(B) कविता जैन
(C) मनोहर लाल खट्टर
(D) रामबिलास शर्मा
उत्तर. D

प्रश्न. तिलियार झील कहाँ स्थित है? 
(A) हिसार
(B) जींद
(C) रोहतक
(D) सोनीपत
उत्तर. C

प्रश्न. करनाल युद्ध कौन-सी इस्वी में हुआ?
(A) 12 सितम्बर, 1723
(B) 11 नवंबर, 1789
(C) 24 मार्च, 1756
(D). 24 फरवरी, 1739
उत्तर. D

प्रश्न. निम्न में से कौन-सा कथन गलत है?
(A) हिसार का संस्थापक -फिरोजशाह तुगलक
(B) फरीदाबाद का संस्थापक – शेख फरीट
(C) रेवाड़ी का संस्थापक- राजा रेवात
(D) सिरसा का संस्थापक- राजा सरस
उत्तर. C

प्रश्न. हरियाणा के वर्तमान मुख्यमंत्री कौन हैं?
(A) मनोहर लाल खट्टर
(B) बंशीलाल
(C) भजनलाल
(D) देवीलाल
उत्तर. A

प्रश्न. ख्वाजा अल्ताफ हुसैन हाली, सुप्रसिद्ध कर जन्म वर्ष है?
(A) 1914
(B) 1937
(C) 1737
(D) 1837
उत्तर. D

प्रश्न. हांसी का युद्ध कब हुआ?
(A) 1191 ई.
(B) 1192 ई.
(C) 1193 ई.
(D) 1194 ई.
उत्तर. C

प्रश्न. जाट सैनिकों का विद्रोह कब हुआ? 
(A) 1905 ई.
(B) 1907 ई.
(C) 1909 ई.
(D) 1908 ई.
उत्तर. C

प्रश्न. हरियाणा में 1857 की क्रांति के नेता सदरूद्दीन हरियाणा के किस जिले से संबंधित थे?
(A) अहीरवाल
(B) पलवल
(C) दादरी
(D) मेवात
उत्तर. D

प्रश्न. पृथ्वीराज द्वितीय का अभिलेख कहाँ से प्राप्त हुआ?
‘(A) हिसार
(B) पेहोवा
(C) बेरी
(D) हांसी
उत्तर. D

प्रश्न. पश्चिमी यमुना नहर विद्युत परियोजना की स्थापना कब की गई?
(A) 1976
(B) 1975
(C) 1977
(D) 1978
उत्तर. C

प्रश्न. अमीनुद्दीन मुख्य सामंती नेता का संबंध हरियाणा मेंकिस क्षेत्र से है?
(A) रोपड़
(B) दादरी
(C) दुजाना
(D) लौहारू
उत्तर. D

प्रश्न. वर्ष 2016-17 के बजट में कितने राजकोषीय का अनुमान है?
(A) 12,280.35
(B) 25,115.96
(C) 88,781.96
(D) 25,243.46
उत्तर. B

प्रश्न. हरियाणा में ज्वार उत्पादन में प्रथम जिला कौन-सा है?
(A) पानीपत
(B) झज्जर
(C) रोहतक
(D) भिवानी
उत्तर. C

प्रश्न. ईस्ट इंडिया कंपनी के विरूद्ध जींद के विद्रोह का नेतृत्व किसने किया?
(A) जोधासिंह
(B) जाबित खाँ
(C) सूरजमल
(D) प्रताप सिंह
उत्तर. D

प्रश्न. हरियाणा के न्यूनतम महिला जनसंख्या वाले चार जिले बढ़ते क्रम में?
(1) पंचकूला (2) रेवाड़ी
(3) महेंद्रगढ़ (4) झज्जर
(A).12341
(B) 4321
(C) 24.13..
(D) 1324
उत्तर. A

प्रश्न. कौन-सा जिला रोहतक डिविजन में स्थित नहीं है?
(A) करनाल
(B) जींद
(C) पानीपत
(D) सोनीपत
उत्तर. B

प्रश्न. हरियाणा की सबसे पुरानी नहर है?
(A) पश्चिमी यमुना नहर
(B) पूर्वी यमुना नहर
(C) जवाहर लाल नहर
(D). भिवानी नहर
उत्तर. A

प्रश्न. जनगणना 2011 के अनुसार, हरियाणा जनसंख्या की दशकीय वृद्धि दर कितनी है?
(A) 18.90 प्रतिशत
(B) 17.90 प्रतिशत
(C) 19.90 प्रतिशत
(D) 21.5 प्रतिशत
उत्तर. C

प्रश्न. राजधानी सिटी चण्डीगढ़ का नाम व्युत्पन किया गया है?
(A) चण्डी नदी से
(B) चण्डीदास के किले
(C) चण्डी पर्वत से
(D) चण्डी मन्दिर से
उत्तर. D

प्रश्न. कौन-सा प्रसिद्ध नृत्य पुरुष-स्त्रियों दोनों द्वारा किया जाता है? 
(A) लूर नृत्य
(B) फाग नृत्य
(C) तीज नृत्य
(D) ‘खोडिया नृत्य
उत्तर. B

प्रश्न. प्रसिद्ध ज्योतिसर की लम्बाई कितनी है?
(A) 2500 फीट
(B) 1500 फीट
(C) ‘ 2000 फीट
(D) 1000 फीट
उत्तर. B

प्रश्न. मृदभाण्ड के लिए कौन-सा जिला प्रसिद्ध है?
(A) रोहतक
(B) हिसार
(C) भिवानी
D) पानीपत
उत्तर. A

प्रश्न. निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन गलत?
1. पिंजोर विरासत (हेरिटेज) उत्सव 2006 से प्रारंभ किया गया।
2. पिंजोर विरासत उत्सव का प्रबंधन भारत सरकार के पर्यटन विभाग द्वारा किया जाता है।
कूट:
(A) केवल 1
(B) केवल 2
(C) 1 और 2 दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. D

प्रश्न. हरियाणा राज्य से राज्य सभा के सदस्यों के लिए कितनी सीटों का आबंटन है?
(A) 5
(B) 8
(C) 10
(D) 12
उत्तर. A

प्रश्न. हरियाणा के सतीश कुमार किस खेल से संबंधित है?
(A) हॉकी
(B) हैण्डबाल
(C) क्रिकेट
(D) जूडो
उत्तर. D

प्रश्न. प्रसिद्ध लेखक विशम्भरनाथ कौशिक का जन्म हरियाणा के किस जिले में हुआ?
(A) सिरसा
(B) अम्बाला
(C) रोहतक ..
(D) पंचकूला
उत्तर. B

प्रश्न. हरियाणा राज्य में किस प्रकार की जलवायु अनुभवित होती है?
(A) महाद्वीपीय
(B) भू-मध्यवर्ती
(C) उष्णकटिबन्धीय
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. A

प्रश्न. मोरनी पहाड़ी का उच्चतम बिंदु कहलाता है?
(A) करोह चोटी
(B) गरोह चोटी
(C) तोसा चोटी
(D) ग्रेशर चोटी
उत्तर. A

प्रश्न. 1 जुलाई, 1996 को शराबबंदी पर अध्यादेश पारित किया गया था। बाद में इस तिथि को इसे वापस ले लिया गया?
(A) 1 अप्रैल, 1998
(B) 1 अप्रैल, 1997
(C) 1 जून, 1998
(D) 1 अगस्त, 1997,
उत्तर. A

प्रश्न. हरियाणा शतरंज संघ का गठन किस वर्ष हुआ था?
(A) 1983 :
(B) 2005
(C) 2008
(D) 2010
उत्तर. A

प्रश्न. गूजरी महल का निर्माण किस शासक ने करवाया?
(A) कुरु वंश
(B) मोहम्मद तुगलक
(C) चौहान वंश
(D) चंद्रगुप्त मौर्य
उत्तर. B

प्रश्न. निम्न में से हरियाणा में जवाहर नवोदय विद्यालय कहाँ-कहाँ पर स्थित है?
(A) कुरुक्षेत्र (निवारसी)
(B) गुड़गाँव (फरुर्खनगर)
(C) महेंद्रगढ़ (खरखेड़ा)
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर. D

प्रश्न. निम्न में से हरियाणा में जवाहर नवोदय विद्यालय कहाँ कहाँ पर स्थित है?
(A) रेवाड़ी (निचाना)
(B) रोहतक (गुस्खानी)
(C) सिरसा (ओढ़ान)
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर. D

प्रश्न. निम्न में से कौन-सी रचनाएँ श्रीधर रचित हैं?
(A) चन्द्रप्रभा
(B) शान्तिनाथ
(C) पार्श्वनाथ
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर. D

 

 

Haryana Gk Questions in Hindi Quiz MCQ HSSC GK

Tag:- HSSC Canal Patwari Gram Sachiv Current Affairs, HSSC Canal Patwari Gram Sachiv Exam GK 100, HSSC Canal Patwari Gram Sachiv Syllabus, HSSC Canal Patwari Gram Sachiv pdf Download, HSSC Canal Patwari Gram Sachiv Exam Dates, HSSC Canal Patwari Gram Sachiv Pattern Check, Haryana Gk Quiz  HSSC Canal Patwari Gram Sachiv Exam GK 100

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*