Hr Gk Questions in Hindi MCQ

Hr Gk Questions in Hindi MCQ – जो विद्यार्थी Haryana GK की तैयारी कर रहे हैं. उन्हें महत्वपूर्ण स्टडी मैटेरियल चाहिए होता है, ताकि आप की तैयारी सही ढंग से हो सके इसलिए आज हमने HSSC Haryana GK प्रश्न और उत्तर दिए गए हैं इन प्रश्नों को आप ध्यानपूर्वक पढ़ें और यह प्रश्न HSSC कई अन्य परीक्षाओं में पूछे गये हैं।

 

 

प्रश्न. सतकुंभा तीर्थ किस जिले में है
(A) जींद
(B) सोनीपत
(C) कैथल
(D) कुरक्षेत्र
उत्तर. (B)

प्रश्न. वाई.एम.सी.ए. विश्व विद्यालय किस नगर में स्थित
(A) गुरगाव
(B) फरीदाबाद
(C) भिवानी
(D) कुरुक्षेत्र
उत्तर. (B)

प्रश्न. सोनीपत नगर किस उद्योग के लिए प्रसिद्ध है
(A) सीमेन्ट
(B) सूती वस्त्र
(C) साईकल
(D) कार
उत्तर. (C)

प्रश्न. लाहौर में उच्च न्यायालय वर्ष में स्थापित किया गया
(A) 1919
(B) 1915
(C) 1918
(D) 1916
उत्तर. (A)

प्रश्न. वायु पुराण के अनुसार निम्नलिखित में से कौन सा स्थान भगवान हनुमान का जन्म स्थल है
(A) करनाल
(B) हिसार
(C) कुरुक्षेत्र
(D) कैथल
उत्तर. (D)

प्रश्न. नारनौल के क्षेत्र में सतनामी सैनिकों ने किस मुगल सम्राट की सेना से भयंकर युद्ध किया
(A) औरंगजेब
(B) बाबर
(C) अकबर
(D) हुमायु
उत्तर. (A)

प्रश्न. मिंडावास वन्यजीव अभ्यारण किस जिले में स्थित है
(A) गुरुगांव
(B) फरीदाबाद
(C) झज्जर
(D) रेवाड़ी
उत्तर. (C)

प्रश्न. पश्चिमी यमुना किस स्थान में यमुना नदी से निकाली गयी है
(A) ताजेवाला
(B) भांखड़ा-नांगल
(C) साल्हावास
(D) करनाल
उत्तर. (A)

प्रश्न. बालमुकुंद की कौन सी रचना है
(A) एक लिपि की जरूरत
(B) टूटते बन्धन
(C) विवाह पद्धति
(D) मेहंदी रचे हाथ
उत्तर. (A)

प्रश्न. हरियाणा की सबसे पुरानी नहर कौन सी है
(A) जवाहरलाल नेहरू नहर
(B) भिवानी नहर
(C) पश्चिमी यमुना नहर
(D) पूर्वी यनुना नहर
उत्तर. (C)

प्रश्न. हरियाणा पुलिस का मुख्यालय कहाँ स्थित है
(A) पंचकूला
(B) अम्बाला
(C) रोहतक
(D) करनाल
उत्तर. (A)

प्रश्न. पवित्र शहर होने वाला जिला है
(A) हिसार
(B) पंचकूला
(C) अम्बाला
(D) कुरुक्षेत्र
उत्तर. (D)

प्रश्न. दाहिने हाथ का शंख’ किसकी रचना है
(A) सादुल्ला
(B) कृष्ण गोस्वामी
(C) गुलाम हुसैन शाह
(D) जैतराम
उत्तर. (C)

प्रश्न. हरियाणा नाटक सांझा सीर किसकी रचना है
(A) श्रीधर
(B) रामफल चहल
(C) राजाराम
(D) गुलाम हुसैन शाह
उत्तर. (B)

प्रश्न. हरियाणा में पहला कागज का कारखाना किस वर्ष लगाया गया था
(A) 1949
(B) 1959
(C) 1929
(D) 1939
उत्तर. (C)

प्रश्न. हरियाणा में कपड़ा कालीन और कालीन का शहर कौन सा है
(A) सिरसा
(B) हिसार
(C) सूरत
(D) पानीपत
उत्तर. (D)

प्रश्न. उर्दू साहित्य अकादमी द्वारा उर्दू साहित्य में विशिष्टता के लिए कौन सा पुरस्कार दिया जाता है
(A) हाली पुरस्कार
(B) उर्दू साहित्य रत्न
(C) मिर्जा गालिब पुरस्कार
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. (A)

प्रश्न. कवि पुष्पदंत किस वंश से संबंधित है
(A) जैन
(B) आर्य समाज
(C) सूफी पंथ
(D) बौद्ध
उत्तर. (A)

प्रश्न.1937 में हरियाणा मे किस स्थान पर पहला कपड़ा मिल स्थापित की गयी थी
(A) सिरसा
(B) गुरुग्राम
(C) करनाल
(D) भिवानी
उत्तर. (D)

प्रश्न. हरियाणा की वाणिज्य फसल कौन सी है
(A) सुरजमुखी
(B) आलू
(C) कपास
(D) गन्ना
उत्तर. (C)

 

Tag:-  Hr Gk Questions in Hindi MCQ हरियाणा सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर पीडीऍफ़ haryana gk 1500 questions हरियाणा सामान्य ज्ञान 2021 हरियाणा सामान्य ज्ञान 2020 pdf हरियाणा सामान्य ज्ञान 2021 pdf हरियाणा के किस जिले में कॉपर की प्रचुरता है हरियाणा जीके डी ग्रुप haryana gk for hssc haryana gk 1000 questions in hindi haryana gk questions in hindi

1 Comment on Hr Gk Questions in Hindi MCQ

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*