Hr Gk in Hindi MCQ

Hr Gk in Hindi MCQ – जो विद्यार्थी Haryana GK की तैयारी कर रहे हैं. उन्हें महत्वपूर्ण स्टडी मैटेरियल चाहिए होता है, ताकि आप की तैयारी सही ढंग से हो सके इसलिए आज हमने HSSC Haryana GK प्रश्न और उत्तर दिए गए हैं इन प्रश्नों को आप ध्यानपूर्वक पढ़ें और यह प्रश्न HSSC कई अन्य परीक्षाओं में पूछे गये हैं।

 

 

1. भूमि सुधार के विषय संविधान की सातवीं अनुसूची किस सूची से संबंधित है?
(A) संघ सूची
(B) समवर्ती सूची
(C) राज्य सूची
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. (C)

2. बाबर और इब्राहिम लोदी के बीच 1526 में प्रसिद्ध लड़ाई कहाँ लड़ी गई ?
(A) पानीपत
(B) रेवाड़ी
(C) कुरुक्षेत्र
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. (A)

3. सीताराम पंचाल ने निम्न सभी बॉलीवुड मूवी में अदाकारी की है, सिवाय?
(A) पान सिंह तोमर
(B) बैंडित क्वीन
(C) पीपली लाइव
(D) दंगल
उत्तर. (D)

4. निम्नलिखित में से हरियाणा का कौन सा खिलाड़ी कुश्ती से नहीं जुड़ा हुआ है ?
(A) योगेश्वर दत्त ।
(B) सुमन कुंडू
(C) साक्षी मलिक
(D) चांदराम
उत्तर. (D)

5. चैतन्य महाप्रभु का संबंध किस तीर्थ से है ?
(A) कमलनाथ तीर्थ
(B) आपगा तीर्थ
(C) मारकण्डेय तीर्थ
(D) कुबेर तीर्थ
उत्तर. (D)

6. सिंघपुरा साहिब गुरुद्वारा कहाँ स्थित है ?
(A) जींद
(B) गोहाना
(C) कैथल
(D) सफीदों
उत्तर. (D)

7. प्रदेश में प्रचलित लोक नृत्यों में से कौन सा नृत्य स्त्रियों द्वारा किया जाता है ?
(A) तीज नृत्य
(B) थमाल नृत्य
(C) डमरू नृत्य
(D) मंजीरा नृत्य
उत्तर. (A)

8. हरियाणा में सर्वाधिक ठंडा महीना होता है?
(A) नवम्बर
(B) जनवरी
(C) फरवरी
(D) दिसम्बर
उत्तर. (B)

9. शाहबाद कौन सी नदी के किनारे बसा हुआ है ?
(A) मारकंडा नदी
(B) नालंदा नदी
(C) गोमती नदी
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. (A)

10. कोयल नामक पर्यटक स्थल कहाँ स्थित है ?
(A) महेंद्रगढ़
(B) सोनीपत
(C) पंचकूला
(D) कैथल
उत्तर. (D)

11. पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय का प्रथम मुख्य न्यायाधीश कौन था ?
(A) न्यायाधीश रामलाल
(B) न्यायाधीश हरबंस सिंह
(C) न्यायाधीश सुधी रंजन दास
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. (A)

12. सुप्रसिद्ध मनसा देवी का मंदिर हरियाणा के किस जिले में है?
(A) फरीदाबाद
(B) रोहतक
(C) पंचकूला
(D) झज्जर
उत्तर. (C)

13. श्री धर्मवीर जो हरियाणा राज्य के पहले राज्यपाल थे, का कार्यकाल कितने दिनों का रहा ?
(A) लगभग 5 दिन
(B) लगभग 7 दिन
(C) लगभग 10 महीने
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans. (C)

14. हरियाणा के निम्नलिखित में से किस जिले में लाल चेस्टनट मिट्टी पाई जाती है?
(A) रोहतक
(B) सिरसा
(C) यमुनानगर
(D) भिवानी
उत्तर. (C)

15. सन् 1809-10 में समस्त हरियाणा किसके अधिकार में था ?
(A) मराठों के
(B) सत्नानियों के
(C) मुगलो
(D) अंग्रेजों के
उत्तर. (D)

16. सलारगंज गेट हरियाणा के किस नगर में स्थित है?
(A) रोहतक
(B) पानीपत
(C) हिसार
(D) अम्बाला
उत्तर. (B)

17. पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने राजीव गांधी चंडीगढ़ टेक्नोलॉजी पार्क का उद्घाटन कब किया था?
(A) 25, सितंबर, 2005
(B) 28, मई, 2009
(C) 28, दिसंबर, 2008
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. (A)

18. भिवानी में ‘नौजवान भारत सभा’ की स्थापना किसने की थी ?
(A) दौलतराम गुप्त
(B) राधाकृष्ण वर्मा
(C) बलदेव सिंह
(D) बाबू दयाल शर्मा
उत्तर. (B)

19. भारतीय फिल्म जगत के प्रसिद्ध पाश्व गायक सोनू निगम है ?
(A) पानीपत
(B) करनाल
(C) महेंद्रगढ़
(D) फरीदाबाद
उत्तर. (D)

20. जगाधरी समीप बिलासपुर नामक स्थान पर कार्तिक के दिन कौन सा मेला लगता है ?
(A) आदि बद्री मेला
(B) मेला काली माई
(C) कपाल मोचन का मेला
(D) पंचमुखी मेला
उत्तर. (C)

21. परमवीर चक्र प्राप्त मेजर होशियार सिंह का संबंध कहाँ से है?
(A) सिसाना सोनीपत
(B) खरखोदा सोनीपत
(C) झज्जर
(D) करनाल
उत्तर. (C)

22. किस वर्ष हरियाणा प्रदेश का पंजाब राज्य में विलय किया गया था ?
(A) 1858
(B) 1958
(C) 1757
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. (A)

23. प्रसिद्ध भारतीय राजनीतिज्ञ श्रीमती सुषमा स्वराज का जन्म हरियाणा किस जिले में हुआ था ?
(A) अंबाला
(B) रोहतक
(C) पंचकूला
(D) हिसार
उत्तर. (A)

24. रेवाड़ी का पुराना नाम क्या था ?
(A) रेवतवाड़ी
(B) पनप्रस्थ
(C) सोनप्रस्थ
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. (A)

25. लाहौर उच्च न्यायालय की स्थापना किस अधिनियम के तहत हुई थी?
(A) GOI अधिनियम 1919
(B) GOI अधिनियम 1915
(C) GOI अधिनियम 1935
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. (B)

 

 

Tag:-  Hr Gk in Hindi MCQ haryana gk pdf download in hindi 2020 हरियाणा सामान्य ज्ञान 2021 हरियाणा सामान्य ज्ञान 2021 pdf हरियाणा सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर पीडीऍफ़ haryana gk 1500 questions pdf haryana gk for hssc haryana gk mock test हरियाणा जीके डी ग्रुप haryana gk haryana gk mcq

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*