Hr gk by Gk in Hindi MCQ

Hr gk by Gk in Hindi MCQ – जो विद्यार्थी Haryana GK की तैयारी कर रहे हैं. उन्हें महत्वपूर्ण स्टडी मैटेरियल चाहिए होता है, ताकि आप की तैयारी सही ढंग से हो सके इसलिए आज हमने HSSC Haryana GK प्रश्न और उत्तर दिए गए हैं इन प्रश्नों को आप ध्यानपूर्वक पढ़ें और यह प्रश्न HSSC कई अन्य परीक्षाओं में पूछे गये हैं।

 

1. हरियाणा की मनुषी छिल्लर द्वारा महिलाओं और लड़कियों के लिए कौन सा अभियान प्रारंभ किया गया? 
(A) बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ
(B) बेटी समृद्धि योजना
(C) प्रोजेक्ट शक्ति
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. (C)

2. हरियाणा का क्षेत्र जो दिल्ली एनसीआर के अधीन आता है?
(A) हिसार, झज्जर, गुडगांव
(B) रोहतक, झज्जर, सिरसा
(C) रोहतक, जींद, करनाल
(D) रोहतक, सोनीपत, फतेहाबाद
उत्तर. (C)

3. हरियाणा का शाब्दिक अर्थ है?
(A) दूध दही का खाना
(B) भगवान का आना
(C) श्री कृष्ण का जन्म
(D) हरियाली
उत्तर. (B)

4. हरियाणा में कॉलेजों की संख्या कितनी है?
(A) 654
(B) 250
(C) 305
(D) 410
उत्तर. (A)

5.  23 अक्टूबर, 1857 को लाल किले के सामने किस को फाँसी पर लटका दिया गया?
(A) अब्दुलर्रहमान खां
(B) मुनीर बेग
(C) समंद खां
(D) गुलाम खाँ
उत्तर. (A)

6. हरियाणा राज्य में कितने नवोदय विद्यालय मौजूद है?
(A) 20
(B) 30
(C) 50
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. (A)

7. स्वतंत्रता सेनानी, जो बाद में हरियाणा राज्य के मुख्यमंत्री बन गए?
(A) किशन लाल भट्ट
(B) रणबीर सिंह हुड्डा
(C) ओम प्रकाश चौटाला
(D) चौधरी देवीलाल
उत्तर. (D)

8. हरियाणा के निम्न जिलों को जनगणना 2011 के अनुसार उनके जनसंख्या के घटते क्रम के आधार पर व्यवस्थित कीजिए?
(A) फरीदाबाद, हिसार, गुरुग्राम, पानीपत
(B) फरीदाबाद, पानीपत, गुरुग्राम, हिसार
(C) हिसार, पानीपत, गुरुग्राम, फरीदाबाद
(D) गुरुग्राम, फरीदाबाद, हिसार, पानीपत
उत्तर. (A)

9. 31वें सूरजकुंड मेला 2017 में थीम राज्य निम्नलिखित में से कौन सा राज्य था ?
(A) सिक्किम
(B) बिहार
(C) झारखंड
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. (C)

10. राष्ट्रीय मस्तिष्क अनुसंधान केंद्र जो न्यूरोविज्ञान और शिक्षा को समर्पित है कहाँ है ?
(A) सोनीपत
(B) फरीदाबाद
(C) मानेसर
(D) पानीपत
उत्तर. (C)

11. हरियाणा में राज्य योजना बोर्ड का चेयरमैन कौन है?
(A) मुख्यमंत्री
(B) मुख्य सचिव
(C) वित्त मंत्री
(D) राज्यपाल
उत्तर. (A)

12.”महर्षि दयानन्द विश्व विद्यालय “हरियाणा के किस नगर में स्थित है?
(A) रोहतक
(B) हिसार
(C) फरीदाबाद
(D) रेवाड़ी
उत्तर. (A)

13. स्वामी दयानन्द सरस्वती ने किस स्थान पर आर्य समाज की स्थापना की?
(A) पलवल
(B) सोनीपत
(C) रेवाड़ी
(D) करनाल
उत्तर. (C)

14. ज्ञानोदय का प्रकाशन शुरू किया था ?
(A) प्यारेलाल
(B) जगदीश शर्मा
(C) ब्रह्मानंद
(D) आत्माराम जेन
उत्तर. (C)

15. हरियाणा राज्य का कितना वन क्षेत्र से घिरा है ?
(A) 2.5%
(B) 3.5%
(C) 4.5%
(D) 5.5%
उत्तर. (D)

16. अंग्रेजों ने तीसरा मैसूर युद्ध किसके साथ लड़ा ?
(A) निजाम
(B) टीपू सुल्तान
(C) हैदर अली
(D) मराठों
उत्तर. (B)

17. लोक सभा के पहले अध्यक्ष कौन थे?
(A) जी.वी. मावलंकर
(B) डॉ. राजेंद्र प्रसाद
(C) भीमराव अंबेडकर
(D) जवाहरलाल नेहरू
उत्तर. (A)

18. बाबा शाह कमाल की मजार प्रदेश में कहाँ पर स्थित है ?
(A) गोहाना में
(B) फतेहाबाद में
(C) कैथल में
(D) रोहतक में
उत्तर. (C)

19. भारतीय संविधान के कौन से अनुच्छेद के तहत हरियाणा लोक सेवा आयोग का गठन हुआ है ?
(A) अनुच्छेद 323,
(B) अनुच्छेद 315
(C) अनुच्छेद 317
(D) अनुच्छेद 319
उत्तर. (B)

20. नाहर सिंह स्टेडियम (मयूर) हरियाणा के किस जिले में स्थित है?
(A) फरीदाबाद
(B) अंबाला
(C) कुरुक्षेत्र
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. (A)

21. हरियाणा का सर्वाधिक शुष्क क्षेत्र है?
(A) महेंद्रगढ़
(B) रेवाड़ी
(C) रोहतक
(D) भिवानी
उत्तर. (A)

22. हरियाणवी फिल्म चंद्रावल में अभिनय करने वाले अभिनेता का नाम क्या था ?
(A) सूरज
(B) जगत सिंह जाखड़
(C) मास्टर चंदगीराम
(D) हिमांशु
उत्तर. (B)

23. राज्य में घंटेश्वर मंदिर कहाँ स्थित है ?
(A) रेवाड़ी
(B) गुरुग्राम
(C) भिवानी’
(D) कैथल
उत्तर. (A)

24. रोहतक के अस्थल बोहर मठ में फरवरी-मार्च के महीने में कौन-सा मेला लगता है?
(A) बाबा मस्त नाथ का मेला
(B) कपाल मोचन का मेला
(C) देवी मेला
(D) पाथरी माता का मेला
उत्तर. (A)

25. भारी मृदा कौन -सी फसल के लिए उत्तम मानी जाती है?
(A) मोटे अनाज
(B) चावल
(C) कपास
(D) उपर्युक्त सभी
उत्तर. (D)

 

Tag:-  Hr gk by Gk in Hindi MCQ haryana gk pdf download in hindi 2021 हरियाणा सामान्य ज्ञान 2020 pdf हरियाणा सामान्य ज्ञान 2021 haryana gk 1500 questions pdf हरियाणा सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर हरियाणा सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर पीडीऍफ़ haryana gk for hssc haryana gk mock test haryana gk haryana gk 1000 questions in hindi

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*